आज हम जानेंगे एसपी अधिकारी क्या होता है और कैसे बने? की पूरी जानकारी (How To Become Superintendent of Police Officer in Hindi) के बारे में क्यों की पुलिस ऑफिसर को हमारे समाज में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित पेशा माना जाता है। यदि आप में अपने समाज की सेवा करने का जोश है तो आपको जरूर एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहिए। पुलिस ऑफिसर में विभिन्न प्रतिष्ठित पद आते हैं। उन पदों में से एक पद है SP जिसका फुल फॉर्म Superintendent of Police होता है।
आज के इस लेख में जानेंगे कि SP Officer Kya Hota Hai, एसपी अधिकारी के कार्य, SP Officer Kaise Bane, SP Officer बनने के लिए Qualifications, एसपी अधिकारी बनने के लिए Exam, एसपी अधिकारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें, SP Officer के लिए Skills, SP Officer में Career, SP Officer की Salary आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
पुलिस अधीक्षक क्या होता है? – What is Superintendent of Police Information in Hindi
SP officer भारतीय पुलिस विभाग की एक पोस्ट है। हम किसी भी जिले के main पुलिस स्टेशन को Superintendent of Police के द्वारा हैंडल किया जाता है। SP officer के अधीन उस जिले के सभी लोग आते हैं। साथ ही साथ जिले के छोटी-छोटी चौकियाँ SP officer के under आती है। वह किसी भी समय चौकी के head को कोई भी आदेश दे सकता है। Superintendent of Police की वर्दी पर 2 स्टार लगे होते हैं।
एसपी का फुल फॉर्म – SP Full Form in Hindi
SP का Full Form Superintendent of Police होता है। हिंदी में SP का फुल फॉर्म सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है।
एसपी अधिकारी कैसे बनें? – How to become SP Officer
एसपी अधिकारी बनने के 4 तरीके निम्नलिखित दिए गए हैं।
1. पहला तरीका है UPSC की परीक्षा को पास करना। UPSC में आपको आईपीएस की परीक्षा को पास करना होगा। यदि आपके नंबर उचित होंगे तो आपको direct Superintendent of Police नियुक्त किया जाएगा। IPS Officer बनकर प्रमोशन के द्वारा एसपी बन सकते हैं.
2. आप Sub Inspector का पेपर भी दे सकते हैं। यदि आप Sub Inspector बन जाते हैं और कुछ सालों तक बहुत अच्छा काम करते हैं तो आपको Superintendent of Police तक की प्रमोशन आसानी से मिल जाएगी।
3.SP officer बनने के लिए आप इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जा रहे courses को join कर सकते हैं। यह courses कोचिंग की तरह होते हैं जो कि 1 महीने से लेकर 1 साल तक चलते हैं।
4. तीसरा तरीका है सीबीआई ऑफिसर। यदि आप सीबीआई में सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और अच्छा काम करते हैं तो आप SP रिटायर हो सकते हैं।
5. IPS Officer या DSP बनकर प्रमोशन के द्वारा एसपी बन सकते हैं.
एसपी अधिकारी का कोर्स – SP Officer Course
आजकल लगभग हर एक शहर में SP officer course के लिए institutes उपलब्ध है। आप इनमें से किसी भी institute को join करके Superintendent of Police का कोर्स ले सकते हैं। इस कोर्स में आपको preliminary और mains टेस्ट की तैयारी करवाई जाएगी इसके साथ-साथ आपको इंटरव्यू के लिए भी prepare कराया जाएगा। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ तथा हैदराबाद कुछ ऐसे famous शहर है जहां पर SP officers के top institute उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : Journalist Information in Hindi
एसपी अधिकारी बनने के लिए जरूरी योग्यता – Qualification to Become SP Officer
एसपी अधिकारी बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता की जरूरत पड़ती है:
- आपके पास दसवीं तथा बारहवीं का बोर्ड सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके बाद एक ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आप BSC, BBA, BA किसी भी प्रकार की डिग्री कर सकते हैं।
- ग्रेजुएशन के बाद आईपीएस का टेस्ट clear होना बहुत जरूरी है। टेस्ट की तीनों stages clear करके ही आप SP officer बन सकते हैं।
- आपके शरीर का एक-एक अंग सही से काम करता होना चाहिए। यहां तक की आंखों की रोशनी भी 100% सही होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक की नौकरियां और रिक्तियां – Superintendent of Police Jobs and Vacancies
यदि आप UPSC का टेस्ट देकर सीधा Superintendent of Police बनना चाहते हैं तो, आपको केंद्र सरकार द्वारा आयोजित UPSC (IPS) का टेस्ट पार करना पड़ेगा। यह टेस्ट केंद्र सरकार द्वारा साल में एक बार लिया जाता है। प्रत्येक वर्ष टेस्ट के लिए 500 से 1000 vacancies निकाली जाती है। आप यह टेस्ट clear करके direct SP की job हासिल कर सकते हैं। अन्य दोनों तरीकों से SP बनने के लिए आपको अच्छा प्रदर्शन करते हुए wait करना पड़ेगा।
एसपी अधिकारी का वेतन – SP Officer Salary
एक SP की सैलरी 56100 होती है। भारत में प्रत्येक SP को इसी राशि के बीच सैलरी मिलती है, चुकी एसपी एक बड़ा अफसर होता है इसलिए सरकार की तरह से इन्हे चलने के लिए एक गाड़ी मिलता है, साथ पुलिस सुरक्षा मिलता है।
ये भी पढ़ें : Anganwadi Information in Hindi
एसपी अधिकारी की परीक्षा और पैटर्न – Superintendent of police Exam and Pattern
SP officer बनने के लिए UPSC(IPS) के एग्जाम को clear करना पड़ता है जिसका Pattern निम्नलिखित दिया गया है:
1. UPSC आईपीएस में दो तरह के टेस्ट लिए जाते हैं। पहले टेस्ट को preliminary test कहा जाता है। इस टेस्ट में केवल objective type questions पूछे जाते हैं। Preliminary test में भी 2 question पेपर दिए जाते हैं। प्रतेक पेपर में 200 questions होते हैं और प्रत्येक question पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे का टाइम दिया जाता है।
2. जो व्यक्ति preliminary exam को qualify कर लेता है उसे main test देना पड़ता है। Main test में descriptive type questions पूछे जाते हैं।
3. यदि आप main test को clear कर लेते हैं तो आपका इंटरव्यू दिया जाता है, जिसके लिए 250 अंक समिति द्वारा निर्धारित किये जाते है, जिसमे उम्मीदवार की योग्यता का आकलन का पता लगाया जाता है, इंटरव्यू qualify करने वाले अभ्यर्थियों को ही SP officer चुना जाता है।
4. Main test में इंग्लिश के question papers दिए जाते हैं, और इस मुख्य परीक्षा मे कुल 6 प्रश्न पत्र होते है, जिनमे भारतीय भाषा 300 अंक, अंग्रेजी 300 अंक, निबंध 200 अंक, जनरल स्टडी 300 अंक, इन विषयों के अंतर्गत वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित किये गए है।
एसपी अधिकारी का सिलेबस – Superintendent of Police Syllabus
- जनरल अवेर्नेस
- सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
- सामयिकी (Current Affairs)
- भारतीय इतिहास (Indian History)
- अँग्रेजी (English)
- विज्ञान (Science)
- आंतरिक सुरक्षा (Internal Security)
- भारतीय राजनीतिक इतिहास (Indian Political History)
- पुलिस नेतृत्व और प्रबंधन (Police Leadership And Management)
- नैतिकता और मानवाधिकार (Ethics And Human Rights)
Top 5 Colleges to Become SP Officer
- Hindu College, Delhi
- St. Stephen’s College, Delhi
- Miranda House, Delhi
- Lady Shri Ram College for Women, Delhi
ये भी पढ़ें : Software Developer Information in Hindi
एसपी अधिकारी बनने के लिए कौशल – Skills to Become a SP Officer
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बनने के लिए निम्नलिखित skills का होना जरूरी है:
- कैंडिडेट बहुत ज्यादा फुर्ती से भरा हुआ होना चाहिए।
- आपको self-defense आना चाहिए। कभी-कभी अपराधी से लड़ते हुए self defense की बहुत अधिक जरूरत पड़ती है
- आप के अंदर समाज की सेवा करने का जोश होना चाहिए।
- आपका स्वास्थ्य तथा आंखों की रोशनी बिल्कुल perfect होनी चाहिए। इस field में थोड़े से भी defect वाले लोगों को भी नहीं लिया जाता है।
एसपी अधिकारी का काम और जिम्मेदारियां – Work and Responsibilities of a SP Officer
SP officer की निम्नलिखित work and responsibilities होती है:
- SP ऑफिसर की पहली जिम्मेवारी हो है कि वह अपने डिस्ट्रिक्ट में शांति बनाए रखें और criminal रेट को लगभग 0 कर दे।
- जिले के शरारती तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा देना।
- यह ध्यान रखना कि क्या जिले के सभी पुलिस थाने सही से काम कर रहे हैं या नहीं। कहीं कोई पुलिस अधिकारी रिश्वत तो नहीं लेता है।
- अपने जिले के लोगों की समस्याओं को सुनना और दोषियों को सजा देना।
एसपी अधिकारी बनने के लिए किताबें – Books to Become a SP Officer
SP Officer बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें हैं जैसे की M. Laxmikanth की Indian Polity 5th Edition, की Geography of India, Ramesh Singh की Indian Economy, Spectrum Books Pvt.Ltd की A Brief History of Modern India किताबें हैं जो आपको Superintendent of Police के Syllabus को Cover करने में सहायता करेगी।
ये भी पढ़ें : Film Director Information in Hindi
एसपी अधिकारी के रूप में करियर की गुंजाइश – Career Scope as a SP Officer
एक पुलिस ऑफिसर से अच्छा करियर और हो ही नहीं सकता है। यदि आप इस career में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको निश्चित रूप से SP officer बनने के लिए तैयारी करनी चाहिए। इसे समाज में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित पद माना जाता है। इस पद की सबसे खास बात यह है कि इसमें बहुत अधिक प्रमोशन होती है। यदि आप अच्छा काम करते हैं तो आप एक पुलिस कमिश्नर भी बन सकते हैं। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि SP officer करियर के लिए best option है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना एसपी अधिकारी क्या होता है और कैसे बने? (How To Become SP Officer in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में SP Officer Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Superintendent of Police Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Iska liye kon sa subject padhna hota ha
Awesome