एक बार फिर से Supporting Ainain पर स्वागत है| आज हम सीखेंगे की chutti ke liye application in hindi कैसे लिखते है| कई बार क्या होता की लोग सही से एप्लीकेशन नहीं लिख पते है| और ऐसे में बह गूगल का सहारा ले कर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखते है|
जिसे छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है, उन्हें आज हम chutti ke liye application लिखना सिखायेंगे| जिसे उन्हें holiday application in hindi लिखने में आगे कोई दिक्क न हो| आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि school chutti ke liye application, company se chutti ke liye application,office se chutti ke liye application, college mein chutti ke liye application कैसे लिखें|
छुट्टी के लिए आवेदन कैसे लिखें – How to Write an Application For Leave in Hindi
विषय-सूची
हम निचे छुट्टी के लिए एप्लीकेशन टेक्स्ट और फोटो के द्वारा सिखायेंगे| a चाहते हो फोटो को अपने mobile में save कर रख सकते है|
Application For Leave in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
नवयुग विद्यालय (भागलपुर)
विषय :- 1 सप्ताह की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें) कक्षा 10वी का छात्र हूँ। अचानक मुझे बुखार आगया है जिसकी वजह से मै लगभग 1 सप्ताह तक स्कूल आने में असमर्थ रहूँगा|
अतः मुझे 22 /09 /2020 से 28 /09/2020 तक छुट्टी देने का कस्ट करें| इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम – (अपना नाम लिखे )
कक्षा – (अपने क्लास का नाम लिखे )
अनुक्रमांक – ……………….
दिनांक – …………………
Application For Leave in Hindi

अंग्रेजी में छुट्टी का आवेदन कैसे लिखें? – How to Write Leave Application in English?
To,
The Principal Sir,
Navyug Vidyalaya (Bhagalpur)
Sub:- Application For 1 week leave.
Sir,
I humbly request that, (write your name) I am a student of class 10. Suddenly I have been fever, due to which I will be unable to come to school for about 1 week.
So, please grant me leave for 1 week from 22 /09 /2020 से 28 /09/2020. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Class-
Roll no-
अंग्रेजी में छुट्टी का आवेदन कैसे लिखें?

ऑफिस में छुटि के लिए एप्लीकेशन – Application for leave in office in Hindi
सेवा में,
श्रीमान (मैनेजर सर)
सपोर्टिंग ऐनैन प्राइवेट लिमिटेड (भागलपुर)
विषय – 1 सप्ताह की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके कंपनी का कर्मचारी हूँ। कल मेरी बहन का सादी है जिसमे मै अगले 1 सप्ताह तक व्यस्त रहूँगा जिसके कारन मै दफ्तर आने में असमर्थ रहूँगा|
अतः मुझे दिनांक 22 /09 /2020 से 28 /09/2020 तक की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम : मोहम्मद ऐनैन हसन
Batch ID : __________
Date : ___/____/_____
Application for leave in office in Hindi

ध्यान दे:- हमने जो दिनांक लिखा है उसे आप अपने अनुसार बदल ले और यदि आपको किसी और कारन से छुट्टी लेना चाह रहे हो तो ऐसे में आप बुखार(fever) को हटा कर आप अपने अनुसार लिख सकते है| हमने यहाँ पर सिर्फ नमूना (Model) बताया है| जिसकी मदद से आप खुद से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं इंग्लिश और हिंदी दोनों में|
इसे भी पढ़े:-
- Bank Account Hold Hone Par Application Kaise Likhe?
- Bank Manager Ko Application kaise Likhe
- Application to Change Name in Bank Account in Hindi
- How to Change Name in Pan Card Online in Hindi?
- What is PPF Account In Hindi? ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खोले? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपको chutti ke liye application in hindi, sadi ke liye chutti ka application, office chutti ke liye application,leave application in hindi की जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको इसके अलावा और किसी विषय पर application चाहिए तो हमें बताये। हम जरूर आपके लिए लिखेंगे। मैंने नीचे कुछ application दिया है आप अपनी जरूरत के अनुसार देख सकते है।
To
The head master
P d k j collage Andhra tharhi
Sub- to leave
By- the class teacher
Sir
Most humble requestfully
I say that. I am suffering
From Fever. So,I Can
Attending class. I there fore
Request you grant me to
Leave for five days.i Shall
Be abliged you for this etc
Your most obedient students
Name-sonu jha
Class – 12th
Roll no.- 1
Company se chhuti