आज हम जानेंगे सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी में (All Bank Application in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी क्योंकि बहुत लोग है जिसे हिंदी में आबेदन लिखने नहीं आता है तो आज हम आपको यहाँ पर बैंक के लिए आबेदन पत्र लिखना सिखायेंगे। जब आप बैंक जाते हैं तो कई बार बैंक के अधिकारी आपसे बैंक की किसी समस्या के समाधान के लिए आपसे आवेदन पत्र लिखने के लिए कहते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर आपको नया बैंक खाता खोलना है, एटीएम कार्ड बंद करना हो, आपका पैसा गलत बैंक में चला गया है तो उसे दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए, बैंक पासबुक खो जाने, आदि के लिए आवेदन लिख सकते हैं। इतना ही नहीं और भी कई तरह की समस्याएं हैं जिनके लिए हम बैंकों को आवेदन या पत्र लिख सकते हैं।
सभी बैंक एप्लीकेशन हिंदी में – All Bank Application in Hindi
इस लेख में हम बैंक के लिए एप्लिकेशन लिखने से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। बैंक एप्लिकेशन कई प्रकार के हो सकते हैं। अगर आप नया खाता खोलना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक को आवेदन पत्र लिख सकते हैं। अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलना चाहते हैं, तो उसके लिए भी बैंक को आवेदन लिख सकते हैं।
अगर आपने गलती से अपना पैसा किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया है, तो आप इसके लिए भी बैंक को आवेदन लिख सकते हैं, अन्यथा ऐसी कई समस्याएं होती हैं। इसके लिए आप बैंकों को आवेदन लिख सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ प्रसिद्ध समस्याओं के समाधान के लिए बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आपको हिंदी में बैंक को एप्लीकेशन लिखने में आसानी होगी।
1. बैंक में मोबाइल नंबर पंजीकरण के लिए आवेदन – Application for add Mobile Number in Bank
नीचे हम आपको बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़े उसके लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बता रहे हैं। नीचे हम आपको एप्लीकेशन का एक इमेज फॉर्मेट प्रोवाइड कर रहे हैं और दूसरा टेक्स्ट फॉरमैट प्रोवाइड कर रहे हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम, पता )
विषय – मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने हेतु|
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं मोहम्मद ऐनैन हसन (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा पिछला नंबर गुम होजाने के कारन मै नया नंबर पंजीकरण करवाना चाहता हूँ| जिससे मै अपने खाता से सम्बंधित सभी लेन-देन की जानकारी घर बैठे जान सकू।
अतः आपसे निवेदन है किआप मेरे नए नंबर को खाते से पंजीकरण करने का कस्ट करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
2. बंद बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन – Application for Opening a Closed Bank Account
कई बार ऐसा होता है कि आपका बैंक खाता बंद हो जाता है और आप उसे दोबारा खोलना चाहते हैं। इस संबंध में, बंद बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन कैसे लिखें, इसकी जानकारी हमने नीचे दी है। नीचे आपको एप्लिकेशन के दो फॉर्मेट मिलेंगे, पहला फॉर्मेट इमेज होगा और दूसरा टेक्स्ट फॉर्मेट होगा।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – बंद खाते को चालु कराने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं मोहम्मद ऐनैन हसन (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी था । किसी कठिनाई के कारन मुझे अपना बैंक खाता बंद करना पड़ा। अब मैं फिर से अपने खाते को चालू करवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूँ ।
अतः आपसे निवेदन है कि हमारे खाता को द्वारा से चालू करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
ये भी पढ़ें : हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें?
3. नया बैंक खाता खोलने हेतु आवेदन – Application To Open a New Bank Account
अगर आप बैंक में नया खाता खोलना चाहते हैं और इसके लिए बैंक को आवेदन लिखना चाहते हैं तो हम आपको नीचे इसकी जानकारी दे रहे हैं।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – नए बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन / नया बैंक अकाउंट खोलने हेतु आवेदन
महाशय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहता हूँ, जिससे मैं कई बैंक लाभ और सुविधाओं का लाभ उठा सकूं। मैंने बैंक खाता खोलने के लिए संलग्न आवेदन पत्र में सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं।
अतः श्रीमान से निवेदन यह है कि शीघ्र ही बैंक खाता खुलवाने में मदद करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
4. चेक बुक जारी करने के लिए आवेदन – Application to issue Check Book
क्या आपकी चेकबुक खो गया है या किसी कारण से आपको नई चेकबुक की जरूरत है और आप नहीं जानते कि इसके लिए आवेदन कैसे लिखें? तो चलिए हम आपको नीचे चेकबुक जारी करने के लिए आवेदन कैसे लिखना है इसकी जानकारी दी है। नीचे हमने आपको दो फॉर्मेट दिए हैं, पहला इमेज और दूसरा टेक्स्ट फॉर्मेट।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – चेक बुक के लिए आवेदन
महाशय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसे के लेन-देन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए मुझे नया चेक बुक चाहिए जिससे मैं चेक बुक का फायदा उठा सकूं, चेकबुक 100 पन्नो की होनी चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का चेक बुक प्रदान करने का कस्ट करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
5. नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन – Application For New ATM Card
अगर आप भी नया एटीएम कार्ड चाहते हैं और आपको नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना है तो हमने आपको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसका प्रारूप नीचे दिया है। नीचे हमने आपको दो प्रकार के फॉर्मेट बताए हैं, पहला फॉर्मेट है इमेज और दूसरा है टेक्स्ट फॉर्मेट।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता)
विषय – नए एटीएम कार्ड के लिए
महाशय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसे के लेन-देन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए मुझे अपने बैंक अकाउंट का ATM card चाहिए। जिससे मैं ATM card का फायदा उठा सकूं। इस आधुनिक समय में पैसों की जरूरत कभी भी पड़ जाती है ऐसे में एटीएम कार्ड का होना मेरे लिए बेहद जरूरी है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का ATM Card प्रदान करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
6. एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन – Application for close ATM Card in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम, पता )
विषय – ATM की सुविधा बंद करने हेतु
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। ATM गुम होजाने के कारन मैं अपने खाते से ATM की सुविधा को को बंद कराना चाहता हूँ।
अत: आपसे अनुरोध है कि आप अपने खाते का एटीएम बंद करा दें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
7. गलती से पैसा किसी गलत बैंक में चला जाए तो बैंक को आवेदन कैसे लिखें
यदि गलती से आपका पैसा गलत खाते में चला गया है और इसके लिए आपको अपने बैंक को एक आवेदन पत्र लिखना है, तो आप नीचे दिए गए प्रारूप का पालन करके अपने बैंक को एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
सेवा में ,
श्रीमान, शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- गलत खाते में गया हुआ पैसा वापस मिलने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] गलती से मैंने किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं।
जिस गलत अकाउंट नंबर में आपने पैसे ट्रांसफर किए हैं उसकी पूरी जानकारी।
[ बैंक का नाम ]
[ खाता संख्या ]
[ तारीख ]
[ ट्रांजैक्शन नं ]
आपसे अनुरोध है कि पैसे वापस मेरे बैंक खाते में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी करें। और कृपया मेरे पैसे जल्द से जल्द मेरे खाते में ट्रांसफर करने का कष्ट करे, इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
8. बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
कई बार ऐसा होता है कि आपने अपना फोन नंबर बदल लिया है और आपने अभी तक नया फोन नंबर को अपने बैंक खाते में अपडेट नहीं किया है, या आपका पुराना फोन नंबर बंद हो गया है जिसके कारण आप नया नंबर जोड़ना चाहते हैं। यदि हां, तो इसके लिए हमने आपको मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करने के लिए आवेदन कैसे लिखना है, इसका प्रारूप नीचे दिया है।
सेवा में,
श्रीमान, शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] मुझे अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना है।और मोबाइल के माध्यम से जो भी बैंकिंग की सुविधा होती है उसका में लाभ ले सकूं।
आपसे निवेदन है कि , मेरे बैंक खाते से मेरा मोबाइल नंबर जल्द से जल्द जोड़ने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
9. अपना बैंक अकाउंट दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन
कई बार ऐसा होता है कि जब कोई व्यक्ति अपना निवास स्थान एक स्थान से दूसरे स्थान पर बदलता है, तो वह अपनी पुरानी शाखा को छोड़कर अपने खाते को अपने घर के निकटतम शाखा में स्थानांतरित करना चाहता है, जिससे उसे सुविधा मिलती है।
सेवा में,
श्रीमान, शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का नाम व पता)
विषय :- बैंक अकाउंट अन्य शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा खाता नंबर [यहां खाता नंबर दर्ज करें] है, लेकिन कुछ कारणों से, मैं किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो गया हूँ। इसलिए मुझे अपना खाता [अपनी बैंक शाखा, पता और आईएफएससी कोड यहां डालें] में स्थानांतरित करना होगा। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा खाता उस नई शाखा में स्थानांतरित कर दें जिसके बारे में मैंने आपको बताया है, मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
10. बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
कई बार लोगों को अपने बैंक खाते का नाम बदलने या उनमें सुधार करवाने की आवश्यकता पड़ जाती है। इसलिए हमने आपको नीचे बैंक खाते में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट बताया हुआ है
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का नाम व पता)
विषय :- पासबुक के नाम में बदलाव करने हेतु आवेदन
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा खाता नंबर [यहां खाता नंबर दर्ज करें] है, मैं अपने पासबुक में अपना नाम बदलबाना चाहता हूँ। जो नाम मेरे आधार कार्ड पर है वही नाम मुझे मेरे बैंक पासबुक पर भी चाहिए। इसलिए कृपया करके नाम बदलने का कष्ट करें, इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
नाम – (अपना नाम लिखे)
A /C No. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ________
दिनांक – ________
Signature – _______
निष्कर्ष
आशा करते है आपको हमारा All Bank Application in Hindi का लेख आपके लिये मददगार साबित हुआ होगा। यदि आपको लगता है कि All Bank Application in Hindi लेख में कुछ कमी है तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सूचित करें, ताकि हम इस पोस्ट को बेहतर बना सकें।
यदि आपके पास All Bank Application in Hindi आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको यह लुक पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकती हैं।
Thank you so much sir
Hii
908418**43
Bank of baroda ka csp lene ke liye application kaise likhe
Hello sir
hi
Paise katne ka application
खाते को psp krbame ke liye application
छोटे खाते को बड़ा खाता बनाने हेतु आवेदन-पत्र
Kya karu
शामिल खाते में बिना दोनों की मौजूदगी के पैसे निकालने पर आपत्ति
Chhotu जी आपकी बातें समझ नहीं आई मुझे
क्या आप दुबारा सही से सवाल पूछ सकते है?
Maine atm se paisa nikala tha Aur paise nhi nikle khate se paisa kat gaye paisa wapis nahi mila kaise Paisa wapas return kaise aayega
Mere bhi paise nhi mile. Complain karwayi hai bank ne paise nhi diye. Kaise karu
मैंने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की थी और ट्रांजैक्शन फेल हो गई लेकिन पैसे कट गए इसके लिए क्या करना है
Dhanewad sir
आपको हमारा यह जानकारी Bank Application in Hindi-बैंक के सभी एप्लीकेशन पसंद आई ये मेरे लिए बहुत खुसी की बात है|
ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे website रेगुलर पढ़ा करे धन्यबाद
Account bada karne ke liye application
Join khata se ek ko hata kr dusra ko dalne ke liye …bank ko application kaise likhenge
Sewa Sriman prabandhak
Mera ac 35690527280 Men baranch me transfar Kiya Jay sahadtpur
ATM APLY KIYA JA
MOBILE BANKING
INTARNET BANKING
SAKHA CHAHIYE
ये बात आपको अपने बैंक के ब्रांच में जा कर बताना बढेगा| तभी आपके पपरेशानी का समाधान किया जायेगा|