Application in Hindi? आज इस लेख के द्वारा हम आपको बताएँगे हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे जाते हैं| क्यों की अभी भी बहुत सरे ऐसे लोग है जिसे सही ढंग से हिंदी में आवेदन पत्र लिखना नहीं आता है| तो हमने सोचा क्यों ना उन सभी लोगो को हिंदी में आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका बता दिया जाये, जिससे उन्हें आगे से आबेदन लिखने में कोए परेशानी न आये|
यहाँ पर मै आपको how to write application in hindi को फोटो और टेक्स्ट दोनों के द्वारा बिलकुल सही तरीके से लिखना सिखाऊंगा| तो चलिए जानते है हिंदी में आवेदन कैसे लिखें?
हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें? – How to Write Application in Hindi?
विषय-सूची

चलिए पहले application in hindi को हम फोटो के द्वारा समझने की कोसिस करते है फिर हम टेक्स्ट के द्वारा समझेंगे| तो चलिए हिंदी में application लिखने का format क्या है देख लेते है(application format in hindi)|
हिंदी में आवेदन लिखने की प्रक्रिया – Application writing process in Hindi

- English में Application कैसे लिखे
- Bonafide Certificate के लिए Application कैसे लिखे
- Net Banking Apply करने के लिए Application कैसे लिखे?
1 पहले अभिवादन/Salutation लिखें-
आबेदन पत्र लिखने से पहले सुरु में ही अभिवादन/Salutation लिखें, जब भी आप अपनों से बड़े लोगो को मिलते है तो उनको इज्ज़त देने के लिए आप अस्सलाम वालेकुम/नमस्ते करते है| ठीक उसी तरह जब आप application in hindi लिखते है तो अभिवादन लिख कर जिसे आबेदन दे रहे है उनकी इज्ज़त करे
1 . अब आपको सबसे पहले सेवा में, लिखें
2 . फिर जिसको आप आबेदन देना चाहते है उसका नाम और पता निचे लिखें
जैसे :- शाखा प्रबंधन,प्राचार्य महोदय ,स्वास्थ मंत्री,नगर निगम, प्रिय बॉस इत्यादि
3 . नाम के निचे ही पता(address) लिखें जैसा की आप ऊपर फोटो में देख पा रहे होंगे|
4 . अब विषय(Subject) के बारे में लिखना है, अबेदन क्यों और किस लिए दे रहे है इस बात को विषय में लिखना होता है|
जैसे- चेक बुक बंद कराने के लिए, नौकरी के लिए ,छुट्टी के लिए इत्यादि।
5 . अब अंत में महोदय या महाशय लिखना होता है
2 अब सूचना/Message लिखें-
अब आपको जो कहना चाहते है बह यहाँ पर लिखये लेकिन याद रहे आपका संदेश साफ़ सुथरा और कम सब्दों में समझाने कि कोसिस करे इससे पढ़ने वालो के नजर में आपका अच्छा Impression बनेगा|
संदेश लिखने से पहले “सविनय निवेदन है कि “ शब्द का जरुर इस्तेमाल करें, इसका शब्द का मतलब पढ़ने वाले को सम्मान देना
3 धन्यवाद संदेश दे-
अपना संदेश लिखने के बाद उसके निचे वाले अनुच्छेद(paragraph) में आपका आभारी रहूँगा जरुर लिखें
4 दिनांक/Date लिखें
यहाँ पर आपको जिस दिन application लिख रहे है उस दिन की तारीख लिखी है| दिनांक आप दायाँ और बयां कही भी लिख सकते है, इसमें कोए दिक्कत वाली बात नहीं है|
5 यहाँ पर अपना Name, Mobile No. , Signature लिखें-
ये सब कुछ लिखने के बाद दायाँ तरफ सबसे पहले आपका विश्वाशी जरुर लिखें फिर अपना नाम ,पता ,मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर इत्यादि अपने अनुसार लिखें
Application के लिए जरूरी बातें।
- application लिखते समय application पर Over-write न करे….
- आवेदन कम सब्दो में अच्छे से समझाने की कोसिस करे
तो ये थी हमारी हिंदी में एप्लीकेशन लिखने की जानकारी उम्मीद है आपको समझ में आया होगा|
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आपको हिंदी में application कैसे लिखतेहै? जानकारी पसंद आई होगे| अगर कोई सुझाब हो हिंदी में application कैसे लिखें से संभंधित तो हम comment box में comment करके जरुर बताये|अगर यह जानकारी write application in hindi format अच्छी लगी हो तो social media पर जरुर साझा करे..
धन्यबाद…..
आपकी टिप्पणी मुझे अच्छी लगी पर मुझे इस बात का पता करना है कि आप अगर जो इसकी रुप रेखा भेज दें तो ठीक है