आज हम जानेंगे हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें पूरी जानकारी (Application For Leave in Hindi) के बारे में क्योंकि अभी भी बहुत सरे ऐसे लोग है जिसे सही ढंग से हिंदी में आवेदन पत्र लिखना नहीं आता है। तो हमने सोचा क्यों ना उन सभी लोगो को हिंदी में आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका बता दिया जाये, जिससे उन्हें आगे से आबेदन लिखने में कोए परेशानी न आये। यहाँ पर मै आपको How to Write Application in Hindi को फोटो और टेक्स्ट दोनों के द्वारा बिलकुल सही तरीके से लिखना सिखाऊंगा। तो चलिए जानते है
आज के इस लेख में जानेंगे कि Hindi me Application Kaise Likhe, हिंदी में आवेदन कैसे लिखें, हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का तरीका, Write Application in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें? – How to Write Application in Hindi?
आज के समय में खुद से एप्लीकेशन लिखना बहुत जरूरी हो गया है। मन लिजीए, आप स्कूल के क्लास में पढ़ रहे हैं और अचानक आपकी तबीयत खराब हो जाती है और आपको एक Application लिखनी है कि मुझे छुट्टी चाहिए क्योंकि मेरा पेट दर्द कर रहा है। ऐसे में अगर आपको हिंदी में एप्लीकेशन लिखना नहीं आता हो तो क्या करेंगे? बेशक आप किसी और की मदद से एप्लीकेशन को लिखेंगे। लेकिन आप कब तक किसी और से आवेदन पत्र लिखाते रहेंगे? एक समय आएगा जब आपको अपने स्ए आवेदन लिखना होगा।
लेकिन उस समय आपके पास आवेदन लिखने के लिए आपके अलावा कोई नहीं होगा। इसलिए यदि आप एप्लिकेशन लिखना सिख जानते हैं, तो आप आसानी से सभी प्रकार के हिंदी में एप्लिकेशन खुद से लिख पाएंगे। आइए पहले फोटो के माध्यम से एप्लिकेशन को हिंदी में समझने की कोशिश करते हैं, फिर हम टेक्स्ट के माध्यम से समझेंगे। तो आइए देखते हैं कि हिंदी में आवेदन पत्र लिखने का प्रारूप क्या है (Application Format in Hindi)।
हिंदी में आवेदन लिखने की प्रक्रिया – Application Writing Process in Hindi
1 पहले अभिवादन/Salutation लिखें-
आबेदन पत्र लिखने से पहले सुरु में ही अभिवादन/Salutation लिखें, जब भी आप अपनों से बड़े लोगो को मिलते है तो उनको इज्ज़त देने के लिए आप अस्सलाम वालेकुम/नमस्ते करते है। ठीक उसी तरह जब आप Application in Hindi लिखते है तो अभिवादन लिख कर जिसे आबेदन दे रहे है उनकी इज्ज़त करे
1 . अब आपको सबसे पहले सेवा में, लिखें
2 . फिर जिसको आप आबेदन देना चाहते है उसका नाम और पता निचे लिखें
जैसे :- शाखा प्रबंधन,प्राचार्य महोदय ,स्वास्थ मंत्री,नगर निगम, प्रिय बॉस इत्यादि
3 . नाम के निचे ही पता (address) लिखें जैसा की आप ऊपर फोटो में देख पा रहे होंगे।
4 . अब विषय(Subject) के बारे में लिखना है, अबेदन क्यों और किस लिए दे रहे है इस बात को विषय में लिखना होता है।
जैसे- चेक बुक बंद कराने के लिए, नौकरी के लिए ,छुट्टी के लिए इत्यादि।
5 . अब अंत में महोदय या महाशय लिखना होता है
2 अब सूचना/Message लिखें-
अब आपको जो कहना चाहते है बह यहाँ पर लिखये लेकिन याद रहे आपका संदेश साफ़ सुथरा और कम सब्दों में समझाने कि कोसिस करे इससे पढ़ने वालो के नजर में आपका अच्छा Impression बनेगा।
संदेश लिखने से पहले “सविनय निवेदन है कि” शब्द का जरुर इस्तेमाल करें, इसका शब्द का मतलब पढ़ने वाले को सम्मान देना
3 धन्यवाद संदेश दे-
अपना संदेश लिखने के बाद उसके निचे वाले अनुच्छेद(paragraph) में आपका आभारी रहूँगा जरुर लिखें
4 दिनांक/Date लिखें
यहाँ पर आपको जिस दिन application लिख रहे है उस दिन की तारीख लिखी है। दिनांक आप दायाँ और बयां कही भी लिख सकते है, इसमें कोए दिक्कत वाली बात नहीं है।
5 यहाँ पर अपना Name, Mobile No. , Signature लिखें-
ये सब कुछ लिखने के बाद दायाँ तरफ सबसे पहले आपका विश्वाशी जरुर लिखें फिर अपना नाम ,पता ,मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर इत्यादि अपने अनुसार लिखें
Application के लिए जरूरी बातें।
- Application लिखते समय Application पर Overwrite न करे
- आवेदन कम सब्दो में अच्छे से समझाने की कोसिस करे
तो ये थी हमारी हिंदी में एप्लीकेशन लिखने की जानकारी उम्मीद है आपको समझ में आया होगा।
- English में Application कैसे लिखे
- Bonafide Certificate के लिए Application कैसे लिखे
- Net Banking Apply करने के लिए Application कैसे लिखे?
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Write Application Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Hindi me Application Kaise Likhe (How To Write Application In Hindi) और हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं। अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Hindi me Application Likhne Ka Tarika बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
सेवा में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय (अररिया )
विषय –
जमीन विवाद के संबंध मे, मकान बनाने नहीं दे रहा है मोटेशन भी नहीं कर कर रहा है एवं इसी खाता खैसडा़ में ऄोर लोगो को मोटेशन कर के दिया है मेरा नही कर रहा है के संबंध में,
महाशय
नसविनय निवेदन है की मैं मो० सरफराज आलम पुत्र स्वर्गीय फारुक ग्राम बोकडा़ वार्ड न० 8 पो० डोरिया सोना पूर थाना सिमराह प्रखण्ड फारबिसगंज जिला अररिया का निवासी हूँ आप श्रीमान को इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूँ की मौजा डोरिया सोना पूर थाना न० 29 खाता न० 978( 104( 108(109 (110 ( 2041 ( ऄोर मौजा रहिकपूर ठिलामोहन थाना न० 30 खाता न० 34 ( 35 ( खतियान है ईस में मेरा दादा स्वर्गीय मोहसीन वो हेलाल पिता स्वर्गीय ईनजार अली का नाम दर्ज है मेरा पिता स्वर्गीय फारुक पिता स्वर्गीय मोहसीन का म्रत्यु सन०1981 ई० को हुआ था ईस वक्त मेरा उम्र1 वर्ष था किसी तरह मेरे माँ मजदूरी कर के अपना मेरा भरन पोषन किए हम ईनलोगो से बार बार स्वर्गीय दादा मोहसीन पिता स्वर्गीय ईनजार अली का हिस्सा का जमीन माँग करते है तो यह लोग मेरा साथ मार पीट करता है गाली गलोज करने लगता है
( फरीक)
(1) मो० जाफर पिता पिता स्वर्गीय मोलवी मोबीन
(2) मो० अख्तर पिता स्वर्गीय हेफाजउद्दीन
(3) मो० मुस्ताक पिता स्वर्गीय सोएब
(4) कासीम पिता स्वर्गीय ईद्रीस
(5) मो० हसन पिता स्वर्गीय अमीनुद्दीन
(6) मो० आरीफ पिता स्वर्गीय ईसलाम
( 7) मेहरुण निशा पति स्वर्गीय ईसलाम
* पता सभी ग्राम बोकडा़ न० वार्ड न० 8 *
पूर्व से कब्जा कर रखा है ईन लोगो का कहना है कि तुम्हारा पिता स्वर्गीय फारुक ने हम लोगो का पास अपना हिस्सा का शारे जमीन बैच लिया है हम 2012 से लगातार अब तक ईन लोगो से जमीन खरीद करने का साक्ष्य एवं केवाला दिखाने के लिए बोलता हूँ। तो नहीं दिखलाता है मेरा जमीन को हड़पना चाहते है। मेरा पिता स्वर्गीय फारुक ने मोखिक पूर्व में जमीन बदलेन किया था बसोबास का जमीन ले कर धनहर जमीन दिया था लग भग 50 वर्ष पूर्व में मेरा पिता ईस जमीन पर मकान बनाया था बास का दिवार उपर टिन तभी से मेरा माँ मुझे ले कर इस मकान मे़ रह रही थी अब तक हूँ। मकान अधिक पूराना होने का कारण 2/ 08/ 2019 में बरसात में दो 2 दिवार गिर गया है में मजदूर लाए मकान बनाने तो मेरा खन्दान सब बनाने से रोक दिया कि तुम्हारा जमीन नहीं है जब ईन लोगो से बोले कि ईस जमीन का बदला आप लोग धनहर जमीन 2½ ढाई बिघा जो लिये है जबकि आप लोग बसने के लिये 1½ बिघा दिये थे फिर भी मेरा कब्जा में 6 कट्टा ही जमीन है यह भी जमीन नही दिजएगा तो फिर हम कहा जाए ना तो आप लोग मेरा जमीन वापस कर रहे है तो यह लोग बोल रहे कि मेरा मकान से कुछ दूरी पर एक गट्टे है वह भी बिहार सरकार सड़क था जो बंद हो गया है वही बना लो जबकि मेरा बसोबास का जमीन किसी ऄोर का है फिर भी यह लोग मकान बनाने से रोग रहा है गाँव के कुछ लोग दबी जुबान से बोल रहे है यह भी जमीन का मालिक स्वर्गीय वजीर पिता स्वर्गीय कमर अली का है मौजा बोकड़ा खाता 334 खैसडा़ 76<78 कुल रक्बा 9 = 70 डी० है उनसे मेरा खन्दान सब 3 ऐ०खरीद किया था जो ईनलोगो का कब्जा में मजूद है कुछ जमीन जमीनदार का बचा हुआ है जमीन्दार को चार 4 लड़की था लड़का नही था जिसका कारण बचा जमीन का कोई खौज करने वाला नहीं है यह लोग अपना जमीन बोल कर मेरा पिता चाचा सब से जमीन बदलेन कर लिया था अब इसे भी हरपना चाहता है मेरा खन्दान जीतना खरीदा था उतना जमीन ईन लोगो का कब्जा में मजूद है फिर भी हम ईनलोगो से बोले कि आप लोग मेरा जमीन को वापस कर दिजए हम अपना जमीन पर मकान बना लेंगे तो यह लोग मेरा भी जमीन वापस कर ने से मुखर गया !
ऄोर मेरा खन्दान लोग मुझे मार पीट भी किया था एक बार जान लेवा हमला भी किया है जीसमें हम बुडी तरह से खायल हो गये थे ऄोर हम कैश भी किए जीसमे थाना वाला भी ईन्ही लोगो का साथ दिया मेरा कैश को दबाने का काम किया जिस वजह से यह लोग बार बार बोलते है की कैश किए तो किया हुआ मेरा कुछ बिगार नही सकता थाना पूलिस कोर्ट सब मेरा पाकेट में रखता हूँ। रुपया वाले के लिये है तुम्हारा लिए नहीं ऄोर जय्दा बोलो गै तो तुम को दुनिया से उटादूंगा जहा बाप है वही भेज देगें !जीस वजह से मेरा परिवार सब हर वक्त घबराए रहते है हम अपने परिवार में 7 महिला 1 एक पूरुष है मुझे चार 4 बैटी 1बैठा है जो बहुत छोटा है एक 1वर्ष का शारे परिवार का भरण पोषन मेहनत मजदूरी कर के किसी तरह से जुगर कर रहा हूँ। मेरा खन्दान लोग मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहा है गावो वाले को पंचायत करने के लिए कहता हूँ। तो वह लोग कहता है कि तुम्हरा खन्दान में पंचायत करने हम लोग नही जाएगे कियोकि मेरा खन्दान दबंग है अला अधिकारी तक पोहच रखते है हर तरह से भरा पूरा है काफी बल वाला है हम कोर्ट में भी नहीं जा सकते है कियोकि हम कमजोड़ बैसहरा गरीब हूँ। मेरा पास रुपया भी नही है मजदूरी कर के किसी तरह गुजर कर रहे है 2021 में अपना पत्नी का नाम से मोटेशन के लिये कैबाला ऄोनलाईन किया वह रद्द कर दिया रद्द करने का कारण यह बताया की खैसड़ा वार रक्बा का मीलान नही हो रहा है जबकि ईसी खाता ईसी खैसडा़ का मोटेशन ऄोर लोगो का कर दिया है जबकि खाता 978 खैसडा़ 250 रक्बा 59 डी० मात्र ईस खैसडा़ में जमीन है लेकिन 3 लोगो का नाम से जो मोटेशन कर के दिया 97.½अगर खैसडां वार रक्बा नही था तो कैसे किया 59 डी०जमीन खैसडा़ में मात्र है ऄोर नौ 9 हिस्सादार है तो 3 लोगो का ही नाम 97;½डी० मौटेशन कैसे हुआ 6 लोगो का हिस्सा जमीन किया हुआ
अत: श्रीमान से निवेदन है की मेरा बातो को गमभीरता से लेकर प्रतिवादी के खिलाफ त्वरित कड़ी कारवाई करे,हम गरीब कमजोड़ बेशहरा परिवार आप श्रीमान का सदा आभारी रहेंगे
(बार बार जान से मारने का धमकी देता है मुझे यह लोग
मो०जाफर पिता मोलवी मोबीन (सरकारी टिचर भी है )2021 में ईनका पत्नी पंचायत समिति भी थी जिसका करण थाना वाले मेरा सहयोग नही किया
मो० आहमद राजी पिता मुफती अलीमुद्दीन
मो० मेराज पिता अख्तर होसैन
मो० यसीर पिता स्वर्गीय मंजूर
पता सभी बोकडा़ वार्ड न० 8
ईनलोगो के उपर 2021 में हम कैश भी किए है जो रुपया का कारण गवाही नही करा सके है इस वजह कैश पैंन्डीग है कैश न० 44/ 21 है
हम शारा साक्ष्य फोटो कोपी संलग्न कर रहे है
1)खतियान का फोटो कोपी
(2) वंशावली
(3) अंचल में जीतना आवेदन दिये है वह फोटो कपी (4) ऄोनलाईन वाला रसीद
(5) जमीन का रसीद
आवेदक
मो० सरफराज आलम
पिता स्वर्गीय फारुक
ग्राम बोकडा़ वार्ड न० 8
पो० डोरिया सोना पूर
थाना सिमराह
प्रखण्ड फारबिसगंज
जीला अररिया
मोबाइल न० 9931059487
mujhe my WhatsApp no par bheje 82108318**
सर आपसे अनुरोध हे आप एक फोटो अपलोड करे
Sir bsc 2nd year ka result nahi per application kaise likhe
सेवा मे श्रीमान शाखा प्रबन्धक इण्डियम बैंक रूपैडिहा केवल पुर जिला- बहराइच, महोदय, मै धनी राम पुत्र बाबू लाल पता-राम पुर हुसैन बक्स(नरैना पुर) पोस्ट-केवल पुर रूपैडिहा,सर हमारी खाता सख्यां-502459**517 हैं,एवं हमारी आधार कार्ड सख्यां-7024 8741 **61 ।सर मै घर पे ज्यादा रहता नही हूँ, मजदूरी करने के वास्ते अयोध्या मे परमानेन्ट रहता हूँ,अतः सर हमारे खाता मे मो0 न0-951998***1 पन्जीकरण करने की कृपा करें। आपकी अति महान् कृपा होगी।सर हमारा सी आई एफ नम्बर-3013577***-8 है।श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि हमारी खाता नम्बर मो0 न0-951998***1 लिंक करने की कृपा करें धन्यबाद
🤔🤔🤔Manish Kumar 🤔🤔🤔
सर, अनुरोध करना है कि एक लिखे गए पत्र की फोटो भी होती तो ज्यादा अच्छा होता।
Hamare Lakshmi dhaakad meri Jaan se jyada meri pyari beti I am Lakshmi Taka Ko main letter dekar dil se I love u bolkar main unka aabhari rahunga Kalyan Dhakad ji dakshin dhaakad ji Lakshmi dhaakad Ji
Yes
जिला खाद्य नागरिक अधिकारी
आपकी टिप्पणी मुझे अच्छी लगी पर मुझे इस बात का पता करना है कि आप अगर जो इसकी रुप रेखा भेज दें तो ठीक है