Application For Bonafide Certificate(मूल निवास प्रमाण पत्र)? हमने पिछले पोस्ट में ही आपको बिस्तर से बताया था की bonafide certificate क्या है आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की Bonafide Certificate के लिए application कैसे लिखे। यहाँ पर हम hindi और english दोनों भाषा में application लिखना सीखेंगे|
आमतौर पर bonafide certificate की जरूरत नौकरी के लिए apply करने पर , higher studies के लिए , बैंक account खोलने पर, इत्यादि जगहों पर होती है।
बैंक खाता खोलने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
Application For Bonafide Certificate To Open a Bank Account in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
नवयुग विद्यालय,भागलपुर,बिहार
विषय :- मूल निवास प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate) हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय (अपना कक्षा लिखे) कक्षा का छात्र हूँ। मुझे बैंक में एक बचत खाता खोलनी है इसके लिए मुझे मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत है। क्यूंकि मेरे पास अभी कोई प्रमाण पत्र नहीं है।
अतः मुझे मूल निवास प्रमाण पत्र देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम – (अपना नाम लिखे)
कक्षा – (अपने कक्षा का नाम लिखे)
अनुक्रमांक – (अपने roll number लिखे)
दिनांक – ……………………
ध्यान दें :- वैसे तो बैंक में खाता खुलवाने के लिए हम आधार कार्ड का इस्तेमाल करते है| लेकिन बच्चों को सरकारी की तरफ से स्कूलों में पैसे दिए जाते है तो बैंक खाता की जरुरत पढ़ती है| ऐसे में वाच्चो के पेरेंट्स बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करते है, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए|
जिसकी बच्चें का उम्र 10 बर्ष से कम हो उसका आधार कार्ड नहीं बनबाना चाहिए| क्यों की बचपन में बनाये गए आधार कार्ड में उनकी लकीरों में परिवर्तन हो जाता है और बाद में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है| इसलिए आप बचपन में बच्चो का आधार कार्ड न बना कर मूल निबास परमं पत्र का उपयोग करे बैंकों में|
Application For Bonafide Certificate to Open a Bank Account
To,
The Principal,
Navyug Vidyalaya School,Bhagalpur, Bihar
Subject :- For Bonafide Certificate.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a class (type your class name) student of your school. I have to open a savings bank account in SBI bank. For this, I need a bonafide certificate. As I have no identity certificate till now.
So, Please give me a bonafide certificate. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name – (type your name)
Class – (type your class)
Roll no – (type your roll number)
Date – ………………..
- Net Banking Apply करने के लिए Application कैसे लिखे?
- बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे लिखे पूरी जानकारी
उच्च शिक्षा के लिए मूल निबास परमं पत्र के लिए आवेदन
Application For Bonafide Certificate for higher education in hindi
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
नवयुग विद्यालय,भागलपुर,बिहार
विषय :- मूल निवास प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate) हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में 8वी से लेखर 12 वी कक्षा तक का विद्यार्थी रहा । जिसका सत्र है 2010 से 2015 तक। अब मैं उच्च शिक्षा के लिए भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान ( IIT ) में दाखिला ले रहा हूँ। जिसके लिए मुझे वास्तविक प्रमाणपत्र की जरूरत है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मूल निवास प्रमाण पत्र की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम – (अपना नाम लिखे)
कक्षा – (अपने कक्षा का नाम लिखे)
दिनांक – ……………………
Application For Bonafide Certificate For Higher Studies
To,
The Principal,
Navyug Vidyalaya School,Bhagalpur, Bihar
Sub:- Bonafide Certificate for higher studies.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I have been a student from 7th to 12th class in your school. Whose session is from 2010 to 2015. Now, I am taking admission in Indian Institute of Technology (IIT). For this, I need a bonafide certificate.
So, Please give me a bonafide certificate. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Date-
Note – जब भी आप Bonafide Certificate के लिए आवेदन लिख रहे हो, तो इस बात का जरुर ध्यान रखे की आपने किस session में पढ़ाई की है और कौन से class तक।
निष्कर्ष
उम्मी करता हु आपको यह जानकारी how to write Application For Bonafide Certificate in hindi and english अच्छी लगी होगे| अगर अभी भी आपके मन में Application For Bonafide Certificate के जुड़ी कोई सवाल है तो हमे निचे comment box में comment करके जरुर बताये जिसे हम आपकी मदद कर सके|
धन्यबाद ……
कॉलेज मे जाती ओर मूलनिवास बाखी रखनें के लिए पत्र