आज हम जानेंगे आईआरसीटीसी एजेंट (IRCTC Agent) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become IRCTC Agent In Hindi) के बारे में क्योंकि जैसा कि आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारी इंडियन रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। इंडियन रेलवे में तकरीबन 9000000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को इंडियन रेलवे के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिल जाता है तो समझ लो यह उसकी किस्मत की बात होती है। इंडियन रेलवे में ऐसे कई पोस्ट होते हैं, जिन पर अगर व्यक्ति को काम करने का मौका मिलता है तो उसकी अच्छी कमाई होने लगती है।
ऐसी ही एक पोस्ट है आईआरसीटीसी एजेंट की। अगर आप आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन नहीं पता आईआरसीटीसी एजेंट बनने की प्रक्रिया तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। आज के इस लेख में जानेंगे कि IRCTC Agent Kaise Bane, आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए क्या करे, IRCTC Agent Meaning In Hindi, IRCTC Agent Kya Hota Hai, आईआरसीटीसी एजेंट बनने का तरीका, IRCTC Agent Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
आईआरसीटीसी एजेंट क्या होता है? – What is IRCTC Agent Information in Hindi?
ऐसा व्यक्ति जो आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आईआरसीटीसी के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाता है और सक्सेसफुली सभी प्रोसेस को कंप्लीट करके आईआरसीटीसी का एजेंट बनकर के टिकट बुकिंग का काम करता है उसे आईआरसीटीसी एजेंट कहा जाता है। आईआरसीटीसी एजेंट आईआरसीटीसी की तरफ से वेरीफाइड एजेंट होता है और यह अधिकतर टिकट बुकिंग का काम करते हैं और टिकट बुकिंग का काम करके कमीशन के तौर पर अच्छी इनकम प्राप्त करते हैं।आईआरसीटीसी एजेंट इंडियन रेलवे से संबंधित होता है।
आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बने? – How to Become an IRCTC Agent?
अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी गवर्नमेंट एजेंसी के साथ जुड़कर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एजेंट बनना लाभदायक साबित हो सकता है। इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी कि irctc एजेंट बनकर आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। वैसे तो आईआरसीटीसी डिफरेंट टाइप की सर्विस उपलब्ध कराती है परंतु इसकी टिकट बुकिंग करने की सर्विस काफी ज्यादा सरल और फेमस सर्विस मानी जाती है। आप चाहे तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग का काम करके मंथली अच्छे रुपए कमा सकते हैं।
IRCTC एजेंट बनने के लिए क्या करें? – What to do to become IRCTC Agent?
आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग करने के लिए कमीशन के रेट पहले से ही फिक्स करके रखे हैं। जो व्यक्ति आईआरसीटीसी के साथ जुड़कर आईआरसीटीसी का एजेंट बनता है और टिकट बुक करता है उसे हर टिकट की बुकिंग पर अच्छा कमीशन मिलता है और जैसा कि आप जानते हैं कि रोजाना लाखों पैसेंजर इंडियन रेलवे से ट्रेवल करते हैं, ऐसे में आप जितना अधिक क्वांटिटी में टिकट की बुकिंग करेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी, चलिए जानते हैं आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बना जाता है
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए कितनी फीस लगती है? – What is Registration Fee for Irctc Agent?
जो भी व्यक्ति आईआरसीटीसी का एजेंट बनना चाहता है उसे कुछ रुपए फीस के तौर पर आईआरसीटीसी को भरने पड़ते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी के एजेंट के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति को ₹30,000 का पेमेंट आईआरसीटीसी को ट्रांसफर करना पड़ता है। इसमें से ₹20,000 की रकम सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा की जाती है और यह आपको तब वापस मिल जाती है,जब आईआरसीटीसी के एजेंट के काम को आप छोड़ देते हैं।
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required to become IRCTC Agent
आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।इसलिए आईआरसीटीसी के एजेंट के लिए अप्लाई करने से पहले निम्न डॉक्यूमेंट को रेडी कर ले, ताकि आप सरलता के साथ अपना आवेदन कर सकें।
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो
- सिग्नेचर अथवा अंगूठे का निशान
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- लेटेस्ट टेलीफोन बिल
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- गैस कनेक्शन डॉक्यूमेंट
- नगर पालिका की रसीद
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
आईआरसीटीसी एजेंट का काम क्या होता है? – What is the Work of IRCTC Agent
आईआरसीटीसी का एजेंट बन जाने के बाद व्यक्ति रेलवे के टिकट की बुकिंग कर सकता है।इसके अलावा भी उसे अन्य कई सर्विस मिलती है, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।
- आईआरसीटीसी का एजेंट बन जाने के बाद व्यक्ति को एक आईडी और पासवर्ड मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके वह ग्राहकों के रेलवे के टिकट की बुकिंग कर सकता है।
- आईआरसीटीसी एजेंट यात्रा टिकट की बुकिंग, हॉलिडे टिकट की बुकिंग, हनीमून टिकट की बुकिंग और इंटरनेशनल बुकिंग भी कर सकता है।
- यह लोग होटल की बुकिंग भी घर बैठे ही कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी एजेंट घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई जहाज के टिकटो की भी बुकिंग कर सकता है।
- आईआरसीटीसी एजेंट, आईआरसीटीसी एजेंट बन जाने के बाद बस के टिकट की भी बुकिंग घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकता है।
- यह इंडिया में कहीं पर भी टैक्सी की बुकिंग अथवा कैब की बुकिंग कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी एजेंट क्यों बने?
अगर आप आईआरसीटीसी एजेंट बन जाते हैं तो आपको नीचे बताई गई सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
- आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के बाद आपको 24 घंटे फास्ट और क्विक कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
- आईआरसीटीसी एजेंट बनने के बाद आपके कस्टमर की संख्या में इजाफा होता है, जिसके कारण आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होती है।
- आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के लिए आपसे एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाती है,जो लीगल फीस है, वही आपसे ली जाती है।
- इसके अलावा आपको फ्री में कस्टमर मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर दिया जाता है।
- जब आप आईआरसीटीसी का एजेंट बन जाते हैं तो इसके पोर्टल पर आपका बिजनेस रजिस्टर्ड हो जाता है, जिसके कारण आपके बिजनेस की तरक्की होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के फायदे – Benefits of Becoming an IRCTC Agent
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के फायदे निम्नानुसार है।
- आप आईआरसीटीसी का एजेंट बनकर बिना लिमिट की टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी का एजेंट, इसके पोर्टल पर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन क्रिएट कर सकता है।
- आईआरसीटीसी का एजेंट टिकट की बुकिंग करते समय पेमेंट Wallet से करता है, इसके कारण पेमेंट जल्दी हो जाती है और उसके समय की बचत होती है।
- आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के बाद आपके द्वारा बुक किए गए टिकट के कैंसिल होने की संभावना काफी ज्यादा कम होती है।
- आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
- आप जो भी टिकट बुक करते हैं उस पर आपकी एजेंसी की इंफॉर्मेशन प्रिंट होती है।
आईआरसीटीसी एजेंट को प्रति टिकट कितना कमीशन मिलता है? – What is the Commission for IRCTC Agent?
आईआरसीटीसी एजेंट को प्रति टिकट की बुकिंग पर कितना कमीशन मिलता है, इसकी जानकारी निम्नानुसार है।
- Non AC Class (SL, 2S): Rs 20 per PNR
- Additional PG Commission: Up to 1% Of Ticket Fare
- AC Class (1A, 2A, 3A, CC): Rs 40 per PNR
आईआरसीटीसी एजेंट बनने की प्रक्रिया क्या है? – Process to become an authorized IRCTC agent?
अगर आप आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं और टिकट बुकिंग का काम करके अपनी इनकम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Erail.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप आईआरसीटीसी एजेंट बनने की प्रोसेस बता रहे हैं।
1. सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें
आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको erail.in पोर्टल पर जाकर अपने आपको रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आपको तय फीस और प्रोसेस का पालन करना होगा। सभी प्रक्रिया को पूरा करके आप आईआरसीटीसी एजेंट बन सकते हैं और अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
2. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के लिए आपको इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहें ।
आईआरसीटीसी एजेंट अप्लाई पोर्टल लिंक: http://erail.in/IRCTC-Agent-Registration-Enquiry.aspx
पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करना होगा, उसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी सभी जानकारियों को आपको बिल्कुल सही सही भरना है,वह जानकारी निम्नानुसार होगी।
- Name: यहां पर आपको अपना खुद का नाम डालना है
- Shop / Business Name: यहां पर आपको अपने बिजनेस अथवा अपनी दुकान का नाम डालना है।
- Business Name: यहां पर आपको अपने बिजनेस का नाम डालना है।
- Mobile: अपना फोन नंबर यहां पर इंटर करें,जो वर्किंग कंडीशन में हो।
- Email: अपनी वर्किंग की ईमेल आईडी यहां पर इंटर करें।
- PAN Number: अपने पैन कार्ड का नंबर यहां पर इंटर करें।
- Shop / Business Address: आपके बिजनेस अथवा आपकी दुकान का पता यहां पर इंटर करें।
- City: आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का नाम लिखें।
- Pincode: आपके एरिया का पिन कोड एंटर करें।
- State: जिस राज्य में आप रहते हैं, उस राज्य का नाम लिखें।
इस प्रकार जब आप सभी जानकारियों को भर लेते हैं तो आपको उसके बाद सबमिट वाली बटन पर क्लिक करना होता है। सबमिट वाली बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाता है।
3. आईआरसीटीसी एजेंट बन जाए
जब आप अपनी रजिस्ट्रेशन फीस और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा कर लेते हैं, तो उसके बाद आईआरसीटीसी की टीम के द्वारा आपके साथ संपर्क किया जाता है और वो टीम आपकी केवाईसी की प्रोसेस को पूरा करती है। केवाईसी की प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद एक टोकन नंबर क्रिएट किया जाता है और उसके बाद मोबाइल नंबर, ई-मेल और दुकान के एड्रेस का वेरिफिकेशन किया जाता है।इतनी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपके फोन नंबर पर आईआरसीटीसी की तरफ से एक ओटीपी आता है।
इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आप आईआरसीटीसी के पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं। पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आप को ट्रेनिंग दी जाती है, साथ ही आपको एक वेलकम फिट भी प्रदान की जाती है। इस प्रकार आप आईआरसीटीसी का एजेंट बन सकते हैं और फिर काम करके अपनी इनकम प्राप्त करना चालू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको IRCTC Agent Details In Hindiकी पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में IRCTC Agent Kaise Bane (How To Become IRCTC Agent In Hindi) और आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं। अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि IRCTC Agent Kya Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।