क्या आपको पता है प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojana) क्या है अगर नहीं तो हम आज Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojana से जुडी सभी जानकारी इस लेख में जानने वाले है, पूरी जानकारी हासिल करने क लिए इस लेख को पूरा पढ़े|
Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojana क्या है? What is National Pension Scheme for Traders and Self Employed Persons Yojana?

भारत सरकार द्वारा चलाया गए कई योजनाओ में से एक योजना प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना जिसे अंग्रजी में हम National Pension Scheme for Traders and Self Employed कहते है| यह एक पेंशन योजना है, जिसके तहत छोटे खुदरा विक्रेताओं,दुकानदारों, चावल मिल मालिकों, तेल मिल जैसे स्वरोजगार को पेंशन दिया जाता है| इस योजना के माध्यम से भारत के दुकानदारो/व्यापारियों लगभग 5 करोड़ का फायदा मिलेगा|
Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana का शुभारंभ 22 जुलाई 2019 को किया गया था, सबसे पहले यह योजना झारखंड की राजधानी राँची में शुभारंभ किया गया था| इसके सफल होने के बाद पुरे झारखंड और फिर पुरे भारत में शुभारंभ कर दिया गया| Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojana के तहत स्वरोजगार(self employ) को 60 साल की उम्र होने के बाद 3000 का मासिक पेंशन दिया जायेगा
- [सूचि] शौचालय योजना लिस्ट कैसे देखे एवं इसके फायदे 2020 पूरी जानकारी हिंदी में
- bhamashah yojana क्या है? भामाशाह कार्ड योजना पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए योग्यता?
- आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- सालाना आय 40 लाख से जादा और 1.5 करोड़ से कम होना चाहिए, अपनी आय की पुष्टि GSTIN दिखा कर करनी होगी
- आपके पास आधार कार्ड और बचत बैंक खाता(savings bank account) होनी चाहिए
- अगर आप राष्ट्रीय पेंशन योजना केंद्र सरकार या कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 (1948 का 34) या कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1952 (19) के तहत कर्मचारी निधि योजना में योगदान करती है (1952) या है और अगर आप एक आयकर-निर्धारिती है तो योजना में शामिल होने के पात्र नहीं हैं
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना के लाभ
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना के कई लाभ है. जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।
1 . ऐसे दुकानदार जिसकी उम्र 60 साल हो गई है उसे प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना के अंतर्गत ₹30,000 सालाना पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा
2 . pradhan mantri laghu vyapari maandhan yojana के तहत आपका पैसा सीधे आपके बैंक खातों में आएगा
3 . प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मंधन योजना के तहत बूढ़े दुकानदारों को बहुत फायदा मिलेगा जिसकी उम्र 60 वर्ष से आधिक हो क्यों की उम्र होने के बाद बूढ़े लोग काम नहीं कर पाते हैं| लेकिन इस योजना के तहत उन्हें पैसा मिलते रहेगा |
4 . अगर आपकी मौत हो जाती हैं, तो ऐसे में आपका पैसा आपके पत्नी/पति को मिलेगा, लेकिन इस योजना के तहत दिये जाने वाले पैसा का 50% यानी ₹1500 की धनराशि ही मिल पायेगी
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
pradhan mantri laghu vyapari maan-dhan yojana का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है| मै आपको यहाँ पर दोनों तरीका बताऊंगा| पहले हम pradhan mantri laghu vyapari maandhan yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जान लेते है सबसे पहले आपको National Scheme for Traders & Self Employed Persons की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
वेबसाइट लिंक – https://maandhan.in/
ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) पर जाना ओगा.वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-Dhan Yojana से जुडी जानकारी पसंद आई होगी| अगर इससे संभंधित कुछ पूछना हो तो हमे निचे comment box में comment कर पुच सकते है
धन्यवाद…..