आज हम जानेंगे आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) कैसे करें पूरी जानकारी (how to do rscit computer course details in hindi) के बारे में क्यों की जैसा कि आप जानते हैं, अब कंप्यूटर युग आ गया है। अब कंप्यूटर के बिना काम करना असंभव लगता है, इसलिए आजकल कंप्यूटर का ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। आजकल आप Food Online Order कर सकते हैं, आप Online taxi बुक कर सकते हैं, स्कूल की क्लासेस Online attend कर सकते हैं, आदि धीरे-धिरे सब कुछ ऑनलाइन होता जारहा है। ऐसे में आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
आज के इस लेख में जानेंगे कि RSCIT Kya Hota Hai, आरएससीआईटी के कार्य, RSCIT Computer Course Kaise Karen, RSCIT Computer Course के लिए Qualifications, आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, RSCIT Computer Course करने के बाद Career, rscit course fees, rscit full form, rscit admit card, rscit का result कैसे देखे, rscit exam date कब है, rscit admission कैसे कराएं, rscit mock test आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
आरएससीआईटी क्या होता है? – What is Rscit Computer Course Details in Hindi
RSCIT का पूरा नाम Rajasthan State Certificate course in Information Technology है और यह एक बेसिक डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है, जो कि राजस्थान सरकार द्वारा सुरु किया गया है। RS-CIT ने जागरूकता बढ़ाने के लिए इस कंप्यूटर कोर्स को शुरू किया है। इस कोर्स को Department of Information Technology and Communication (DoIT&C) के तहत मान्यता प्राप्त है। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के लोगों के बीच IT sector में जागरूकता लाना है।
RS-CIT राजस्थान के लोगों के लिए High quality और low cost वाली IT literacy program है। इस कोर्स को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सीख सकते हैं। इस कोर्स में आपको Microsoft Office से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि Ms-word, Ms-excel, Ms-PowerPoint आदि मिलेंगी। सरकारी नौकरियों के लिए RSCIT कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट rkcl.in है जो राजस्थान के कोटा शहर में स्थित है।
RSCIT का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is RSCIT Full Form In Hindi?
RSCIT का Full Form Rajasthan State Certificate In Information Technology होता है। हिंदी में RSCIT का फुल फॉर्म राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी प्रमाणपत्र होता है।
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स कैसे करें? – How to do RSCIT Computer Course?
अगर आप आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीका है जो निम्नलिखित है
- Internal Exam
- Main Exam
Internal Exam
यह परीक्षा 30 नंबर का होता है जिसमें आप आसानी से 30 नंबर ला सकते हैं। क्योंकि आप इस exam में बुक से देखकर परीक्षा दे रहे होते हैं, इसका मतलब है बड़े ही आसानी से 30 से 30 नंबर ला सकते हैं।
Main Exam
Main Exam को पास करने के लिए आपको 70 में से 28 नंबर लाना होता है इसमें 35 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता है। जिसमें से आपको 14 प्रश्न उत्तर सही तरीके से देने होते है पास करने के लिए।
आरएससीआईटी परीक्षा पाठ्यक्रम – RSCIT Exam Syllabus
RSCIT के लिए कुछ basic syllabus है जैसे की :-
- कंप्यूटर का परिचय
- कंप्यूटर प्रणाली
- अपने कंप्यूटर की खोज
- इंटरनेट
- डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्मों
- इंटरनेट अनुप्रयोगों का परिचय
- राजस्थान के नागरिकों के लिए डिजिटल सेवा
- राजस्थान में नागरिक सेवा तक पहुँचना
- सामान्य नागरिक केंद्र सेवाओं की खोज करना
- मोबाइल उपकरणों / स्मार्टफोन के साथ काम करना
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- Microsoft Powerpoint
- साइबर सुरक्षा
- आपके कंप्यूटर का प्रबंधन
- Getting More from your Computer
आरएससीआईटी कोर्स करने के लिए जरूरी योग्यता – Qualification/Eligibility to do RSCIT Course
यदि आप नीचे दिए गए Criteria का पालन नहीं करते हैं, तो आप RSCIT में admission नहीं ले पाएंगे। इसलिए ध्यान से बताये गए criteria को पढ़ें और उनका पालन करें। RSCIT के लिए कुछ पात्रता नीचे दी गई है:-
- RSCIT Course करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर सीखने में रुचि होनी चाहिए।
- RSCIT में Apply करने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- RSCIT course में admission लेने के लिए बुनियादी knowledge और qualification आवश्यक है।
RSCIT Computer Course Details in Hindi
RSCIT Course की Fees ₹3,350 प्रति उम्मीदवार और सरकारी कर्मचारी के लिए ₹2,700 प्रति उम्मीदवार है। इस course को हिंदी और english दोनों में कर सकते है। RS-CIT कोर्स की अवधि 3 महीने या 132 घंटे होती है, अगर प्रति दिन के हिसाब से देखे तो 2 घंटे रोज होगा जिसमे 1 घंटा Practical और 1 घंटा Theory होता है। RSCIT कंप्यूटर Course पास करने के लिए, आपको Total 100 में से 40 Number लाना होगा।
आरएससीआईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड – RSCIT Admit Card Download
अगर आप RSCIT का Admit Card देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको RSCIT के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा क्यों की RSCIT का Admit Card का announcement उसे Official website पर ही होता है
- अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आरएससीआईटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको वेबसाइट पर जाकर “Admit card download” ढूंढना होगा यह आपको तब दिखेगा जब RSCIT Officially एडमिट कार्ड के लिए Date announced करेगा, उससे पहले आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
- आरएससीआईटी एडमिट कार्ड दिखने के बाद आप उस लिंक पर क्लिक करें और फिर आपके सामने एक लॉगइन का स्क्रीन दिखाई देगा जहा पर आपसे आपका रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि पूछा जाएगा जिसे आपको सही-सही भर देना है।
- सभी चीजें सही-सही भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
RSCIT का Result कैसे देखें? – How to Check RSCIT Result
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि “rscit ka result kaise dekhe” तो नीचे दिए गए सभी चरणों का सही तरीके से पालन करें।
RSCIT Result दो प्रकार से चेक कर सकते है-
- Roll Number के अनुसार RSCIT RKCL Exam का Result check कैसे करें?
- Name और Date of Birth के अनुसार RSCIT RKCL Exam Result कैसे check करें?
Step 1) : अगर आप अपना RSCIT Exam Result Download करना चाहते है तो सबसे पहले http://rkcl.vmou.ac.in/ पर जाना होगा। अब आपके सामने एक new पेज खुल गया होगा जैसा की निचे मैंने image में दर्शाया हुआ है.
Step 2) : अब आपको View Result पर क्लिक कर आगे बढ़ना है, अब आपके सामने Select District और Select Searching Option दिखेगा जिसमे से आपको अपने अनुसार select कर लेना है, जैसा की निचे फोटो में देख सकते है।
Step 3) : सारा details भरने के बाद View Result पर क्लिक करें, फिर आपके सामने आपका result show होजायेगा।
इन सरल Step का पालन करके, आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना RSCIT Result देख सकते हैं।
आरएससीआईटी के लिए किताबें – Download Free RSCIT Latest Official Book in PDF File
अगर आप RSCIT का Book download करना चाहते हैं, तो आप free में RSCIT का official book download कर सकते है इसके लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे। PDF file का link नीचे दिया गया है, सभी chapters उस book में शामिल हैं। यदि आपको paperback book चाहिए हो तो, आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। नीचे उसके लिए भी लिंक दिया गया है और मैंने यह भी बताया है कि इस Book में कौन-कौन से Topic शामिल होंगे।
RSCIT Computer Course के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें हैं जैसे की RAKESH SANGWAN का RS-CIT Question Bank, Rani Ahilya की Computer, आदि किताबें हैं जो आपको RSCIT के Computer Course को Cover करने में सहायता करेगी।
अभी तुरंत RSCIT Designer बनने के लिए Online Book ख़रीदे : CHECK BOOK LIST,
BUY BOOK, CHECK PRICE
RSCIT Contacts Details
Vardhman Mahaveer Open University, Kota
Rawatbhata Road Kota-324021 (Rajasthan)
Website: https://rkcl.vmou.ac.in/
Phone No: 0744-2797313
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको RSCIT Computer Course Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में rscit Kya Hota Hai?(What Is RSCIT Course In Hindi) और आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स कैसे करें? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि RSCIT Computer Course Kaise Karen बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Rscit course ki value (CCC or CCC+) ke brabr he kya
Mene july 2018 me rscit me admission liya tha,par pas nhi kr paya ! To abhi usi fees par me dobara exam fees deke kar skta hu ya mujhe dobara total fees bhar ke admission lena padega
Rscit me Career options Kiya he