आज हम बात करेंगे की टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखें (How to write application for tc in hindi)। अगर आप भी School, College या office से transfer certificate लेना चाहते है तो निचे हम आपको बताएँगे application for tc from school, application for tc from college, कैसे लिख सकते है|
हम Application for tc in Hindi और Application for Transfer Certificate in English दोनों भाषा में लिखना सीखेंगे, फिर आप खुद चयन कर लेना आपको किस Language में आपको लिखना है Application for tc.
Query Solve
transfer certificate ke liye aavedan patra
tc ke liye application hindi me
ट्रांसफर सर्टिफिकेट की एप्लीकेशन
transfer certificate ke liye application
transfer certificate ke liye application kaise likhe
tc lene ke liye aavedan patra
Application for Transfer Certificate (tc) in Hindi
सेवा में , दिनांक – …..
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
नवयुग विद्यालय स्कूल ,
(धनबाद)
विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए ।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी सरकारी अध्यापक हैं। लेकिन अब मेरे पिताजी को दिल्ली ट्रांसफर कर रहे हैं| अब से हमारा सभी परिबार के सदस्य अब दिल्ली में रहेंगे, मेरी पढ़ाई भी अब वही से होगी। इसीलिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरूरत है।
मैंने स्कूल के सभी शुल्क(fee) को पूरा कर दिया है और अग्रसर पढ़ाई के लिए शिक्षकों से सलाह ले ली है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपया करे, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
मोहम्मद ऐनैन हसन
10वीं – ‘A’
ध्यान दें :- नाम और तारीख, आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं। आशा करता हूँ की ये काम करेगा
How To Write Application for TC(Transfer Certificate) in English
Tc Application for School/College Transfer
To, Date-
The Principal,
School Name
Place, State
Subject: Application for School Leaving Certificate
Respected Sir,
The humble request is that I am a Class X student of your school. My father is a government teacher. But now my father is transferring to Delhi. From now on, all our family members will now live in Delhi, my studies will also be from the same . That is why I need a transfer certificate.
I have completed all the school fees and consulted the teachers for further studies.
So please kindly give me school leaving certificate. I shall be thankful to you for this.
Yours Truly,
Md Ainain Hassan
Class : 10 ‘A’
Note : Name and date, You can change according to your convenience. Hope it helps
- PSC में एडमिशन, करियर, स्कोप, नौकरियां और सैलरी की पूरी जानकारी
- B.Sc. Nursing Details 2020 in Hindi – बी.एस.सी. नर्सिंग क्या हैं कैसे करे की पूरी जानकारी हिंदी में
Company/Office से Transfer Certificate के लिए Application हिंदी में
सेवा में , दिनांक –
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मोहम्मद ऐनैन हसन आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। हाल ही में मुझे पता चला है, इस कंपनी का शाखा दिल्ली में भी खुला है| दिल्ली में मेरा पूरा परिवार रहता है इसलिए मै चाहता हूँ मेरा तबादला कर मुझे दिल्ली ही शिफ्ट कर दिया जाये, जिससे मैं अपने माता-पिता की भी सेवा कर सकूंगा।
इससे नए स्टाफ को मेरे अनुभव से मदद भी मिलेगी, और मैं अपने परिवार के साथ भी वक़्त गुज़ार पाऊँगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
मोहम्मद ऐनैन हसन
जूनियर इंजीनियर।
ध्यान दें :- नाम और तारीख, आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं। आशा करता हूँ की ये काम करेगा
Application For TC(Transfer Certificate) from Company/Office
To Date-
The Manager,
TATA Steel (Jamshedpur),
Sub:- For Transfer Certificate.
Sir,
I humbly request that I am Mohammed Ainain Hassan, Junior Engineer of your company. Recently I came to know, the branch of this company has also opened in Delhi. My whole family lives in Delhi, so I want me to be transferred and shifted to Delhi, so that I can serve my parents too.
My experience will help new staff. And I will also be able to spend time with my family.
So, Please give me the transfer certificate to Delhi. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Mohammed Ainain Hassan
Junior Engineer
Note : Name and date, You can change according to your convenience. Hope it helps
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आपको हमारा ये पोस्ट Application For Transfer Certificate in Hindi पढ़ कर मदद मिला होगा| अगर आपको ये पोस्ट school transfer certificate से जुदा जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर से share करे, इस पोस्ट application for tc from college में कही कोए गलती नजर आये तो आप हमे comment box में comment करके जरुर बताये|
Please may application in 11th in tc please my application kamlited
School se tc nikalvana ha collage ke liye
Gjlbfx