आज हम जानेंगे फुटबॉल खिलाड़ी कैसे बने की पूरी जानकारी (How To Become Football Player in Hindi) के बारे में क्योंकि इंडिया में पिछले कुछ सालों से लोगों का क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के खेल में भी इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है, जिसके पीछे सबसे मुख्य वजह है फुटबॉल में मिलने वाले इनाम और फुटबॉल की फील्ड में प्राप्त होने वाला अच्छा कैरियर। अगर लगातार इसी प्रकार लोगों का फुटबॉल के खेल में इंटरेस्ट बना रहेगा़, तो आने वाले टाइम में बिल्कुल क्रिकेट की तरह ही भारत में फुटबॉल भी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स की कैटेगरी में आ जाएगा।
एक इंटरेस्टिंग फैक्ट यह भी है कि दुनिया में क्रिकेट के बाद फुटबॉल ही एक ऐसा खेल है जिसे लोग सबसे ज्यादा देखना और खेलना पसंद करते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि Football Player Kaise Bane, फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए क्या करे, Football Player Kya Hota Hai, फुटबॉल खिलाड़ी बनने का तरीका, Football Player Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
फुटबॉल खिलाड़ी कैसे बने? – How to become Football Player in Hindi?
क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल की फील्ड में भी बहुत सारे इनाम और पैसे मिलते हैं, इसलिए लोग अब फुटबॉल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और फुटबॉल में अपना करियर बनाने के रास्ते तलाश रहे हैं। इंफॉर्मेशन ना होने के अभाव में हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें यह लगता है कि फुटबाल के खेल में अच्छा करियर नहीं है, परंतु हम आपको बता दें कि, आपका सोचना गलत है। जिस प्रकार क्रिकेट में व्यक्ति को नाम, पैसा और प्रसिद्धि मिलती है, उसी प्रकार फुटबॉल के खेल में भी उसे यह सब प्राप्त होता है।
फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए क्या करें? – What to do to Become Football Player?
आने वाले समय में क्रिकेट की तरह ही भारत का हर बच्चा फुटबॉल के क्षेत्र में करियर बनाने की सोचेगा और फुटबॉलर बनने की कोशिश करेगा। अगर आप भी फ़ुटबॉल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और फ़ुटबॉलर बनना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको फ़ुटबॉल प्लेयर कैसे बनें और फ़ुटबॉल प्लेयर बनने के लिए क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी मिलेगी।
1. फुटबॉल खेल के प्रति जुनून पैदा करें
अगर आप फुटबॉल की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और फुटबॉलर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको, जो चीज सबसे ज्यादा आवश्यक है वह यह है कि आपको अनुशासन का पालन करना होगा। अगर आप कोई ऐसा खेल खेलते हैं, जिसमें आपको बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है, तो शुरुआत में तो आपको उस खेल को खेलने में मजा आएगा,
ये भी पढ़ें : क्रिकेट अंपायर क्या होता है? Cricket Umpire कैसे बने?
परंतु लंबे समय के बाद आपको यह महसूस होगा कि अब आपको उस खेल में पहले जैसा इंटरेस्ट नहीं रहा है, जिसके कारण आप थक जाएंगे और हार मान लेंगे। इसलिए सबसे पहले आपको फुटबॉल के प्रति अपने अंदर जुनून पैदा करना है। एक सक्सेसफुल फुटबॉल प्लेयर बनने के लिए यह पहला और सबसे इंपोर्टेंट स्टेप माना जाता है।
2. फुटबॉल खेल को समझें
अपने अंदर फुटबॉल के प्रति जुनून पैदा करने के बाद आपको अगले स्टेप में जो काम करना है, वह यह है कि आपको फुटबॉल के खेल को अच्छी तरह से समझना है और इसके बारे में पूरी इंफॉर्मेशन हासिल करनी है। हमें पता है कि आप शायद ही किसी ऐसे खेल में शामिल होना चाहते होंगे, जिसके बारे में आपको जानकारी ना हो।
इसीलिए एक अच्छा और सफल फुटबॉलर बनने के लिए आपके पास फुटबॉल के खेल की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपके पास फुटबॉल के खेल की बेसिक इनफार्मेशन रहेगी, तो यह आपके लिए ही आगे चलकर फायदेमंद साबित होगी और एक Successful Football Player बनने में आपको सहायता प्रदान करेगी।
3. छोटी उम्र से शुरुआत करें
जब आप यह समझने लायक हो जाए कि, आगे चलकर आपको फुटबॉल की फील्ड में ही अपना करियर बनाना है और एक सक्सेसफुल फुटबॉलर बनना है, तो इसके लिए आपको 5 या 6 साल की उम्र से ही अपने स्टार्टिंग कर देनी चाहिए। शुरुआत में आपको फुटबॉल खेल के बारे में ज्यादा टेंशन नहीं लेनी चाहिए, आपको बस इसे मनोरंजन के तहत खेलना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Olympic Games से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में
जब आप 5 या फिर 6 साल के हो, तो आपको किसी एकेडमी में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। आप गली के बच्चों के साथ या फिर अपने माता-पिता के साथ भी फुटबॉल का खेल खेल सकते हैं। ऐसा करने से छोटी उम्र से ही आपके अंदर फुटबॉल के प्रति लगाव पैदा हो जाएगा और लगातार फुटबॉल खेलने के कारण आपको फुटबॉल के खेल की काफी इंफॉर्मेशन हासिल हो जाएगी।
4. रोजाना प्रैक्टिस करें
सफल फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। दरअसल जब आप रोजाना किसी चीज की प्रैक्टिस करते हैं, तो धीरे-धीरे आप उस चीज में पारंगत हो जाते हैं। प्रेक्टिस करने से आप अपनी फुटबॉल खेलने की स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं, जो आगे चलकर एक सक्सेसफुल और अच्छा फुटबॉल प्लेयर बनने में आपकी काफी हेल्प करेगी।
आप अपना जितना अधिक समय फुटबॉल के मैदान के ऊपर बिताएंगे, आप लगातार उतने ही निखरते जाएंगे। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि, आपको किसी भी प्रैक्टिस सेशन को छोड़ना नहीं है।
5. स्कूल टीम में भाग लें
ऐसे कई स्कूल होते हैं, जहां पर स्पोर्ट से संबंधित एक्टिविटी करवाई जाती है। अगर आप किसी ऐसे स्कूल में पढ़ते हैं, जहां पर खेलने के लिए कम से कम इतना बड़ा ग्राउंड हो कि, वहां पर फुटबॉल का खेल खेला जा सके, तो आपको स्कूल में भी फुटबॉल का खेल अवश्य खेलना चाहिए और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना चाहिए।
आप जितना अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे, उतनी ही इस बात की संभावना है कि आपके स्कूल के टीचरों के द्वारा आपकी प्रतिभा को पहचाना जाए, जो आगे बढ़ने के लिए आपको प्रेरित करें। अगर आप स्कूल में अच्छा फुटबॉल खेलते हैं, तो हो सकता है कि, आपको आपकी स्कूल की तरफ से विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटी में खेलने के लिए भी भेजा जाए, जो आपके राज्य फिर किसी दूसरे राज्य में भी आयोजित होती है।
6. फुटबॉल एकेडमी ज्वाइन करें
अगर आपके पास फुटबॉल एकेडमी की फीस भरने का प्रबंध है, तो आपको फुटबॉल एकेडमी बिना देरी किए हुए ज्वाइन कर लेनी चाहिए, क्योंकि फुटबॉल अकैडमी में आपको अनुभवी लोगों और ट्रेनर के द्वारा एक Successful Football Player कैसे बना जाता है, इसकी बारीकियों के बारे में बताया तथा प्रैक्टिकल तौर पर सिखाया जाता है।
ये भी पढ़ें : शतरंज क्या होता है? शतरंज का खेल कैसे खेला जाता है?
इसके अलावा आपको फुटबॉल एकेडमी में शामिल होने से यह भी फायदा होता है कि, अक्सर फुटबॉल अकैडमी में फुटबॉल के खेल से संबंधित खिलाड़ी आते ही रहते हैं, जिनके द्वारा आपको फुटबॉल खेल के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त हो सकती है, जो एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी बनने में आपकी सहायता कर सकती है।
7. संयम रखें
जब आप Football Player बनने की कोशिश करते हैं तो कई बार आपको यह जानकर भी हताशा हो सकती है कि काफी लोग पहले से ही इस फील्ड में प्रयासरत हैं, परंतु उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली। ऐसे में आपको निराश नहीं होना है, क्योंकि कई बार हम जो चाहते हैं, वह हमें आसानी से और जल्दी से प्राप्त नहीं होता है,
परंतु एक ना एक दिन हमें अपनी मंजिल अवश्य मिलती है। इसीलिए आपको ना तो हताश होना है ना ही निराश होना है। आपको बस लगातार अपनी मंजिल को प्राप्त करने की कोशिश करने के लिए आगे बढ़ना है। कोई भी चीज रातो रात नहीं होती है, इसलिए संयम रखें और आगे बढ़ते रहें।
8. अपने आप को परखें
लगातार कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस करने के बाद आपको बीच-बीच में खुद का आकलन भी करना चाहिए और आपको यह पता लगाने की कोशिश करनी है कि आपके अंदर क्या सुधार हुआ है और आपकी परफॉर्मेंस में कौन से डेवलपमेंट हुए हैं। इसके अलावा आपको इस बात की भी जानकारी हासिल करनी चाहिए कि, लगातार प्रेक्टिस करने के बाद आपकी क्षमता में क्या बढ़ोतरी हुई है और आपके अंदर क्या कमी मौजूद है। इस प्रकार अपनी क्षमता से आपको खुश होना है और अपनी कमजोरियों को आपको दूर करने का प्रयास करना है और अपनी कमजोरियों पर काम करना है।
9. अपनी प्रैक्टिस का वीडियो क्रिएट करें
अगर आप बार-बार दोहराने वाली गलतियों से बचना चाहते हैं, तो आपको अपनी गलतियों पर ध्यान देकर उसे सुधारने की आवश्यकता पड़ेगी। इसीलिए इस बात की जानकारी हासिल करने के लिए कि आप प्रैक्टिस के दरमियान कौन सी गलतियां कर रहे हैं, आपको प्रैक्टिस के दरमिया अपने आपकी रिकॉर्डिंग करनी चाहिए।
यानी कि अपनी प्रैक्टिस का वीडियो रिकॉर्ड करना चाहिए और प्रैक्टिस करने के बाद आपको उस वीडियो को देखना चाहिए और इसका एनालिसिस करना चाहिए कि, आप कौन सी गलतियां कर रहे हैं, जो एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी बनने में बाधा पहुंचा रही है।
10. ग्रुप के तौर पर खेलें
जब आप फुटबॉल के मैदान में उतरते हैं, तो वहां पर आप अकेले नहीं खेलते हैं, बल्कि आपकी एक पूरी टीम होती है, जिसमें 10 या 11 खिलाड़ी होते हैं, वही सामने वाली टीम के अंदर भी 10 या फिर 11 खिलाड़ी होते हैं। ऐसे में फुटबॉल के खेल को जीतने के लिए आपको अपनी परफॉर्मेंस पर तो ध्यान देना ही है, साथ ही आपको अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने की भी आवश्यकता होती है और उनके साथ एक मजबूत कम्युनिकेशन बनाने की आवश्यकता होती है। ऐसा करने से आप मैदान में Strong बन सकेंगे।
11. अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें
फुटबॉल के खेल में लंबे समय तक टिके रहने के लिए आपका शारीरिक तौर पर फिट होना भी आवश्यक है। फिट होने से हमारा मतलब यह नहीं है कि आप एकदम हेवी बॉडी बनाएं। बस आपको इतना करना है कि आपके अंदर इतनी एनर्जी होनी चाहिए कि, आप आसानी से दिन भर चुस्त रह सके, क्योंकि फुटबॉल के खेल में वही व्यक्ति एक अच्छा और सफल फुटबॉलर बन सकता है, जो चुस्त और दुरुस्त रहता है।
आप फिट रहने के लिए किसी अच्छे जिम को ज्वाइन कर सकते हैं या फिर घर पर ही थोड़ा-थोड़ा वजन उठा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी बॉडी की मांसपेशियां एक्टिव होती हैं। इसके बाद आप जो भी खाना खाते हैं, वह आपकी बॉडी को लगता है और आपका स्टैमिना इंक्रीज होता है, साथ ही आपके अंदर एनर्जी का लेवल भी बना रहता है, जो लंबे समय तक फुटबॉल खेलने में आपको सहायता प्रदान करता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना फुटबॉल खिलाड़ी क्या होता है और कैसे बने? (How To Become Football Player in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Football Player Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Football Player Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Sir aapka post bahut achchha hai.
Main bhi duniya ka sabse best football player ban na chahta hun main apna desh bharat ka name pure vishwa (world) me karna chahta hun mera name Narendra Kumar Vishwakarma hai.
Sir m 11 yrs ki hu or mera dream h ki m football m championship lena chahti hu to iske liye kya krna hoga
Sir mera age16 years hai kya mai football player ban shakata hu
Football player banne ke liya kounsi club ko join Kate jisme hamara selection ho MERI age hai 13
Sir me 13 saal Ka hi me footballer banna chahata hu
सर मे17साल का हू ओर मे apna career football मे बनाना चाहता हू क्या मे यह कर पहुंगा बहुत ही let ho gaya sir मे पर फिर भी कर पाऊगा क्या
Bilkul , aap kr sktee h , aap lgatar pryaas kree