Cricket player Kaise Bane? हेलो क्रिकेट खेलने वाले दोस्तों कैसे हैं आप मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे ही होंगे, क्या आप बचपन से ही अच्छा क्रिकेट खेलते हैं और क्या आपका सपना है कि आप बड़े होकर एक अच्छा क्रिकेट प्लेयर बने यदि हां तो, आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं| आज आप क्रिकेट प्लेयर कैसे बने से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले है|
तो आइये जानते है की क्रिकेट प्लेयर कैसे बने? (How to Become a Cricket Player in India), क्रिकेटर बनने की उम्र क्या है?(What is the Age to Become a Cricketer), Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare?, क्रिकेट में करियर कैसे बनाएं? (How to Make a Career in Cricket), क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कैसे ले?, इंडिया नेशनल क्रिकेट टीम में कैसे जाये? (How to get into India national cricket team) और Cricket player kaise Bane से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी…. आइये जानते है|
क्रिकेटर कैसे बने? – Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare In Hindi
विषय-सूची
- 1 क्रिकेटर कैसे बने? – Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare In Hindi
- 2 क्रिकेट में अपना करियर कैसे बनाये? – Cricket me Career Kaise Banaye in Hindi
- 3 क्रिकेटर बनने की उम्र क्या है?- What is the age to Become a Cricketer?
- 4 क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कैसे ले? – Cricket Academy में Admission लेते समय इन बातों का खास ध्यान रखनी चाहिए
- 5 इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में कैसे जाये? – Indian National Cricket Team Me Kaise Jaye?
- 6 क्रिकेट में अपना करियर कैसे बनाएं? – Cricket में Career बनाने का Tips?

अगर आप बचपन से ही क्रिकेट खेल रहे हैं और आपके अंदर अच्छी तरीके से क्रिकेट खेलने का talent हैं तभी आप एक अच्छा क्रिकेट प्लेयर बन पाएंगे और अन्यथा अगर आप क्रिकेट खेलना नहीं जानते या आप सिर्फ अपने शौक के लिए क्रिकेट प्लेयर बनना चाहते हैं तब आप क्रिकेट प्लेयर नहीं बन सकते क्योंकि क्रिकेट प्लेयर बनने के लिए आपको अच्छा क्रिकेट खेलने के साथ बहुत मेहनत भी करना होता है|
यदि आप अच्छे तरीके से क्रिकेट खेलना चाहते हैं और क्रिकेट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तब आप को ज्यादा देर नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप 18 साल के नीचे कि उम्र से ही क्रिकेट अकादमी से सीखना शुरू करते हैं तब आप बहुत ही जल्दी एक बेहतरीन प्लेयर बन सकते हैं अगर हम Best Indian Cricket Player “सचिन तेंदुलकर” के बारे में बात करें तो सचिन तेंदुलकर 6 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना और सीखना शुरू करें हैं.
क्रिकेट में अपना करियर कैसे बनाये? – Cricket me Career Kaise Banaye in Hindi
यदि आप क्रिकेट में अपना करियर बनना चाहते हैं तब आपको काफी मेहनत करना होगा और सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है अगर हम उन बातों के बारे में बात करें तो वह है-
1. आप ऐसे ही घर बैठे क्रिकेटर बन नहीं सकते आप को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए किसी अच्छे अकादमी में जाकर क्रिकेट का कोचिंग लेना होगा|
2. क्रिकेट मैं आप को बहुत सारे महंगे equipment का जरूरत पड़ता है, यदि आपका आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रहा है तो, ऐसे में आप सरकार का मदद ले सकते हैं|
3. अगर हम क्रिकेट में education qualification के बारे में बात करें तो, Cricket में कोई भी education qualification का जरूरत तो नहीं पड़ता परंतु आपको क्रिकेट कोचिंग के साथ पढ़ाई को भी Balance करना चाहिए|
4. क्रिकेट प्लेयर बनने के लिए क्रिकेटर को अपने फिटनेस के बारे में भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि क्रिकेट में फिटनेस बहुत ज्यादा Matter करता है|
5. अगर आप सच में क्रिकेट प्लेयर बनना चाहते हैं तब आपको पौष्टिक भोजन करना जरूरी है और अगर आप बहुत ज्यादा बाहर के खाने खाते हैं तो ऐसे में आपको बहार के खाने को Avoid करना चाहिए।
6. क्रिकेट कोचिंग के साथ जिम भी जा सकते हैं क्योंकि Cricketer बन्ने के लिए fitness बहुत जरुरी है|
7. क्रिकेट में आप को यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आप कैसे खेल रहे हैं यदि आप अच्छे खेल रहे हैं तब आपको अपना गेम को आगे ले जाना चाहिए परंतु यदि आप क्रिकेट सिर्फ शौक के लिए खेल रहे हैं और आपको अच्छे तरीके से क्रिकेट खेलना नहीं आता तब मैं आप को recommend करूंगा कि आप क्रिकेट कोचिंग मत लीजिए.
8. सिर्फ आपके अच्छे खेलने से ही आप अच्छे क्रिकेट प्लेयर नहीं बन सकते हैं आपको एक अच्छे अकेडमी में भी निवेश करना जरूरी है और आपको यह भी देख लेना चाहिए कि आपका cricket coach आपको कितना बेहतर तरीके से क्रिकेट सिखा रहा है.
क्रिकेटर बनने की उम्र क्या है?- What is the age to Become a Cricketer?
ऐसे में तो क्रिकेट में कोचिंग लेने का कोई specific उम्र नहीं है परंतु अगर आप कम उम्र से क्रिकेट कोचिंग लेते हैं| तब आप बहुत बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर बन सकते हैं और यदि आपका उम्र अभी 18 साल है या आप 18 साल के नीचे हैं तब आप अभी से क्रिकेट कोचिंग ले सकते हैं क्योंकि यह एक क्रिकेट सीखने का महत्वपूर्ण समय है|
ऐसे में तो क्रिकेट सीखने का जो सही उम्र है वह है 8 साल, परंतु यदि आप 17 से 18 साल के बीच में है तब आप भी cricket coaching Join कर एक बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर बन सकते हैं|
क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कैसे ले? – Cricket Academy में Admission लेते समय इन बातों का खास ध्यान रखनी चाहिए

एक अच्छा cricket coach और cricket academy से ही एक प्लेयर तैयार होता है| यदि आप भी एक अच्छे कोचिंग में जाकर Best cricket Player बनना चाहते हैं तो, कोचिंग लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है और यदि हम उन बातों के बारे में बात करें तो वह है –
1. सबसे पहले आप को यह देखना जरूरी है कि आपके निकट में कौन सा क्रिकेट कोचिंग सेंटर सबसे अच्छा है और साथ ही यह भी देखना जरूरी है कि वह क्लब DDCA (Delhi & District Cricket Association) के साथ संबंधित है या नहीं यदि है तब यह अच्छा है|
2. सिर्फ कोई अच्छे अकेडमी में निवेश करने से ही कोई अच्छा प्लेयर बन नहीं जाता उस अकादमी का cricket coach कितना अच्छा सिखा रहा है उस पर भी निर्धारित होता है|
3. क्रिकेट में ऐसा बहुत सारा धोखेबाज़ अकादमी है जो कि बड़े-बड़े क्रिकेट प्लेयर का नाम लेकर क्रिकेट सिखाता है और ऐसे दाबे अक्सर झूटे साबित होते है| ऐसे क्रिकेट अकादमी में दाखिला लेने से बचना चाहिए|
4. किसी भी क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लेने से पहले उस क्रिकेट अकादमी का अच्छे से जाँच प्रतल कर ही एडमिशन ले|
इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में कैसे जाये? – Indian National Cricket Team Me Kaise Jaye?
क्या आप Indian National Cricket Team में जाना चाहते हैं यदि हां तब आपको बहुत मेहनत करना होगा क्योंकि एक क्रिकेट प्लेयर बनने का सफर आपको जितना आसान लगता है असल में उतना आसान नहीं है| इसमें आपको बहुत सारा मेहनत करना होता है सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि आपके पास cricket खेलने का talent भी होना जरूरी है| National cricket में अगर आप जाना चाहते हैं तब आप को DDCA club मे से ही क्रिकेट सीखना जरूरी है क्योंकि यह एक अच्छा नेशनल क्रिकेटर बनने का शुरुआत DDCA club से ही होता है.
यदि आप क्रिकेट में अंडर 15 टीम में है तब तो यह बहुत ही अच्छा है आपके लिए और यदि आप अंडर 15 टीम में सिलेक्ट नहीं होते हैं तो, आप under 16 17 या फिर 18 टीम में जाने का कोशिश कर सकते हैं और यह सभी हो जाने के बाद आप जब अंडर 19, रणजी ट्रॉफी, आईपीएल या फिर और अन्य मैच खेलने के बाद आप धीरे-धीरे नेशनल पर जा सकते हैं.
क्रिकेट में अपना करियर कैसे बनाएं? – Cricket में Career बनाने का Tips?
1. क्रिकेट में बेहतर कैरियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे अकादमी का चुनाब करना होगा इसके लिए आप Delhi & District Cricket Association क्लब को चुन सकते हैं.
2. जब आप अपने क्रिकेट करियर का शुरुआत करेंगे तब आप को सबसे पहले स्टेट लेवल और डिस्टिक लेवल के मैच को खेलना होगा अगर आप वहां पर अपना अच्छा परफॉर्मेंस दे पाते हैं तब आप और भी आगे जा सकते हैं.
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का यह बेहतरीन आर्टिकल “Cricketer Kaise Bane” पसंद आया होगा, आज के इस आर्टिकल पर हम ने आप को Cricket प्लेयर कैसे बने?, क्रिकेट में अपना कैरियर कैसे बनाएं?, Indian National Cricket Team Me Kaise Jaye? के बारे में बताया है.
यदि आप के मन में हमारे आज के इस आर्टिकल “Cricketer Kaise Bane” को लेकर या फिर “Cricket में अपना Career कैसे बनाये” इसको लेकर कोई सवाल है तब आप हमसे नीचे कमेंट सेक्शन पर कॉमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आप को लगे कि हमारा आज का यह आर्टिकल useful है तो अपने दोस्तों को हमारा आज का यह आर्टिकल Share कर दीजिए.
Cricketer ka kitna paisa milta hain?? Aur cricketer retire kab hote hain?
क्रिकेटर बनने के लिए मेहनत के साथ साथ पैसों की भी आवश्यकता होती है यहाँ पर क्रिकेटर बनने के लिए बताई जानकारी काफी अच्छी लगी। धन्यवाद