आज हम पर बात करेंगे शौचालय योजना क्या है, शौचालय योजना लिस्ट कैसे देखे, इसके क्या फायदे है और Shauchalay Yojna का form कैसे भरे, Shauchalay Yojna के फॉर्म को online और offline दोनों तरीको से भर सकते है| इन सभी चीजो के बारे में हम आज बात करने वाले हैं सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर शौचालय योजना है क्या, यह कहां और किस राज्य में लागू होती है
तो हम यहाँ पर शौचालय, शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शौचालय सूची उत्तर प्रदेश, शौचालय योजना लिस्ट, शौचालय ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश, शौचालय योजना online form, sochalay yojana, ग्रामीण फ्री शौचालय निर्माण योजना ये सभी चीजो की जानकारी हम यहां पर बताने वाले हैं तो आप निम्न प्रकार से जान सकते हैं।
शौचालय योजना क्या है
यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है| जिसके अंतर्गत ग्रामीण छेत्रो के घरो में शौचालय नहीं बना है उन लोगों के लिए मुफ्त में यह सेवा प्रदान की जा रही है| जिसके अंतर्गत उन्हें शौचालय में खर्च होने वाले पैसे दिए जा रहे हैं| साथ ही शौचालय निर्माण करवाए जा रहे हैं| जिसका सबूत भी एकत्र एकत्रित किया जा रहा है और इसकी गणना भी की जा रही है
शौचालय निर्माण योजना के तहत ग्रामीण छेत्रो के हर ब्यक्ति को 12000 रूपया उनके खाते में दिये जायेंगे इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेज या form भरना पड़ता है| अगर यह नहीं करते हैं तो उन्हें यह पैसे नहीं मिलते हैं इस योजना का लाभ आप किसी भी राज्य से ले सकते हैं।
शौचालय योजना क्यों जरुरी है?
अगर आप ग्रामीण निवासी है या फिर आप कभी गांव में गए हो तो आपका पता होगा कि गांव में शौचालय नहीं होने की वजह से सभी ग्रामीण वासी खुले में शौच जाते हैं इससे बीमारियां उत्पन्न होती है और ग्रामीण वासी अधिकतर बिमार होते हैं इसकी वजह से और भी गरीबी लोगो में बीमारी फैल जाते हैं और उनका पैसा इलाज में खर्च हो जाता है
इसीलिए सरकार ने शौचालय योजना की शुरुआत की है ताकि वह शौचालय का निर्माण करवाए और इन बीमारियों को दूर कर पाए और वह ज्यादा गरीब ना हो वह देश का विकास हो।
शौचालय निर्माण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें करने के लिए निचे बताये गए स्टेप का अनुसरण करे|
1 . सबसे पहेले Swachh Bharat Abhiyan के Official Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
2 . अब आपके सामने “Applicant Registration” Form खुलेगा, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, E-mail address भर के “Register” पर क्लिक करे
3 . अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के बाद अपना Applicant लॉग इन Id प्राप्त करे
5 . पासवर्ड के लिए “Applicant Get OTP” पर क्लिक कर के अपना नाम और e-mail Id लिखिके Send पर क्लिक करे
6 . अब आपके E-mail और मोबाइल नंबर पर आपका password आगया होगा|
7 . अब आप लॉग इन id और password के साथ लॉग इन करें
8 . अब आपके स्क्रीन पर Swachh Bharat Mission Toilet Application Form खुलगया है जिसमे आपको दो फॉर्म A और B में डिटेल फिल करना है|
9 . Form A में आपका स्टेट, डिस्ट्रिक्ट/जिला, तालुका और अपना वार्ड नंबर लिखना होगा और Form B में अपना नाम, पति या पिता का नाम,पता, आधार नंबर, बैंक अकाउंट के डिटेल्स, और फोटोग्राफ
11. ये सभी जानकारी भरने के बाद निचे दिए गएं “I Agree” पर मार्क करे और आखिर में Apply ऑप्शन पर क्लिक करे|
12 . उसके बाद आपकी एप्लीकेशन सही से Submit हो गयी है तो, आपके Acknowledgement स्लिप दिखाई देगी जिसका नंबर आपको प्रिंट करना है|
ध्यान दें : Acknowledgement स्लिप के आधार पर अपनी आवेदन की स्थिति के बारे में जान सकते है| यहा पर यदि आप Login करना चाहते है लेकिन अपना Password भूल गए हटो तो आप Applicant One Time Password का इस्तेमाल कर सकते है
शौचालय निर्माण ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप शौचालाय निर्माण के लिए Offline आवेदन करना चाहते है तो आपको आपकी ग्राम पंचायत में जाकर शौचालय निर्माण का form लेना है|फ़इर उसे भरकर ग्राम पंचायत में जमा करवा देना है| इसके पश्चात आपको कुछ समय बाद संपर्क करना है लेकिन अगर बेहतर होगा आप इसे ऑनलाइन करवाए इसमें क्योंकि आपका समय भी बच जाएगा और आपका काम जल्दी हो जाएगा
बिहार शौचालय निर्माण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- वोटर कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बीपीएल सर्टिफिकेट
- बैंक खाता
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ?
अगर आप अपना form का लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप निम्न बताई गई विधि का अनुसरण कर देख सकते है
1 . सबसे पहले आप पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रायल के Official Website http://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx पर जाना है| website पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
2 . आपके सामने कुछ ऐसा खुलेगा, अब आप reports पर जाएं और [A03] पर click करें जैस निचे फोटो में देख सकते है
- शौचालय योजना लिस्ट
4 . अब आप जिस राज्य का शौचालय सूची देखना चाहते है, उस राज्य का चयन करे, फिर जिला और ब्लॉक का चयन करे| फिर View Report पर क्लिक करे
5 . View Report पर क्लिक करने के बाद चयन किये गए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की सूची खुल जायेगा अब आप सूचि लिस्ट देख सकते है
ग्राम पंचायत शौचालय सूची
अगर आप ग्रामवासी है तो ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं वरना नहीं आप
आंध्र प्रदेश | असम | अरुणांचल प्रदेश |
बिहार | छत्तीसगढ़ | चंडीगढ़ |
झारखण्ड | हिमांचल प्रदेश | जम्मू & कश्मीर |
केरल | कर्नाटक | मध्य प्रदेश |
मणिपुर | महाराष्ट्र | मेघालय |
नागालैंड | मिज़ोरम | उड़ीसा |
राजस्थान | पंजाब | सिक्किम |
तेलंगाना | उत्तर प्रदेश | त्रिपुरा |
उत्तराखंड | तमिलनाडु | पश्चिम बंगाल |
,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,बिहार ,झारखंड इन सब राज्यों में ग्रामीण क्षेत्र पर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं जो कि लगभग सभी राज्य में इस योजना को शुरू कर दिया गया है किंतु आप कुछ राज्य में इसका लाभ नहीं ले सकते हैं क्योंकि यह सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत ही आती है
निष्कर्ष
मुझे पूरा विशवास है की मैंने आप लोगों को शौचालय योजना का लाभ? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को शौचालय योजना कि सुचि के बारे में समझ आ गया होगा यदि आपका मन में इस लेख को लेकर कोई संदेह है या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप नीचे टिप्पणी लिख सकते हैं आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा अगर आपको मेरा यह लेख शौचालय निर्माण के लिए online आवेदन कैसे करें अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो अपना प्यार और हमारे प्रति लगाव को दिखाने के लिए इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे के फेसबुक, व्हाट्सप्प और ट्विटर इत्यादि पर शेयर करें धन्यवाद