EWS Certificate(ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट) क्या है? आज एक बार फिर से हमारे ब्लॉग Supporting Ainain पर आपका स्वागत है। इंडिया में आज तक न जाने कितनी योजना आती होगी लेकिन देश के कुछ अंतरियाल विस्तार है| वहां तक बहुत से कम लोग है जो इसका फायदा उठाते होगे। क्योंकि बहोत से लोगो को योजना के बारे में पूरी जानकारी ही नहीं होती है और इसी कारण वे सही योजना का सही लाभ नहीं उठा पाते है।
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की EWS सर्टिफिकेट क्या है? EWS full form क्या है? Ews सर्टिफिकेट के लिए क्या योग्यता होती है? EWS Certificate के लिए आवेदन कैसे करें? EWS Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? ews certificate meaning in hindi और आखिर में आप जानेंगे कुछ सवाल जवाब जो EWS सर्टिफिकेट से जुड़े है। तो चलिए शुरुआत करते है….
Query Solved
ews certificate क्या है?
ews reservation certificate क्या है?
ews certificate online in hindi
ews application form in hindi
ews प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें
ews reservation eligibility in hindi
EWS प्रमाण पत्र क्या है? (What is EWS Certificate)
EWS Certificate को आर्थिक रूप से कमजोर समान्य वर्ग के लिए बनाया वह सर्टिफिकेट है। अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी जो नई योजना है। जिसमे इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को भी केंद्र को जॉब और राज्य की नौकरी में भी 10% आरक्षण दिया जायेगा।
EWS Full Form क्या है?
EWS full form in English – “Economically Weaker Sections”
EWS full form in Hindi: “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग”
EWS full form in Hindi: “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग”
EWS Certificate बनबाने के लिए eligibility criteria क्या है
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कौन बनबा सकता है?(ews reservation eligibility) इस नई ews category के तहत आरक्षण(reservation) का दावा करने में सक्षम उम्मीदवारों के लिए सरकार ने कुछ पात्रता शर्तें रखी हैं।
आपको नीचे बताई गई सभी शर्तों को पूरा करना होगा:
1 . आप एक ‘सामान्य’ केटेगरी के उम्मीदवार होना चाहिए (एससी, एसटी या ओबीसी के लिए आरक्षण के अंतर्गत नहीं)।
2 . आपके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
3 . इसमें आवेदन करने से पहले आपके लिए कृषि, सेलरी, व्यवसाय जैसे सभी तरीको की कमाई शामिल है।
EWS Certificate कौन नहीं बनबा सकता है?
ऐसे बहुत सरे लोगो है जिनके मन में यह सवाल आता है की कौन लोग नहीं बनबा सकते| आपको नीचे बताई गई
1 . आपके परिवार के पास 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।
2 . आपके परिवार के पास 1000 स्क्वायर फुट(Square Feet) या उससे अधिक क्षेत्रफल का residential plot नहीं होना चाहिए।
EWS सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें
आप अपने स्थानीय सरकारी authority से EWS प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं, जिसे 10 percent reservation certificate भी कहा जाता है। प्रमाणपत्र को वास्तव में ‘Income and Assets Certificate’ कहा जाता है और यह वह प्रमाण है जो ews reservation के लिए आवश्यक है।
EWS प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई ऑनलाइन process नहीं है। आपको अपनी स्थानीय तहसील या किसी अन्य स्थानीय सरकारी ऑफिस में जाने की आवश्यकता है।
आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। साथ ही साथ आपको Income and Assets Certificate भी साथ रखना जरूरी है।
EWS Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- पैन कार्ड
- बी.पी.ल कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
EWS Certificate Form Download करे
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको EWS Certificate form की जरुरत होती है| वैसे तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का फॉर्म दुकानों से भी खरीद सकते है और साथ ही साथ ऑफिस से निशुल्क फॉर्म ले सकते है| लेकिन हम आपको यहाँ पर Download ews form pdf hindi करने के लिए PDF की लिंक पर्दान करेंगे जिससे आप बड़े आसानी से Download PDF of ews certificate form कर सकते है उसके बाद आप प्रिंट आउट निकलबा सकते है|
ews certificate form / 10 Percent Reservation Certificate form Download करने के लिए यहाँ क्लीक करें।
EWS और OBC के बीच में क्या अंतर है?
EWS And OBC के बीच अंतर के बारे में अगर कम शब्दों में बताए तो
EWS | OBC |
जैसा आपको उपर बताया कि EWS है वो सामान्य केटेगरी में आने वाले और जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से कम है उनके लिए है। उनके लिए केंद्र और राज्य सरकार की नौकरी में 10% का रिजर्वेशन होता है। | बात करे तो OBC रिजर्वेशन है उनमें जो पछात वर्ग है उनके लिए ओबीसी है। जिसमे 27% रिजर्वेशन होता है। |
EWS आरक्षण के मामले में उनकी आय शामिल है। | रक्षण के लिए परिवार की वार्षिक आय का निश्चित करने में, ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में, पति / पत्नी की आय शामिल नहीं है |
EWS Certificate से जुड़े सवाल जवाब [ FAQ ]
Q-1. EWS सर्टिफिकेट का फूल फॉर्म क्या है?
जबाब : Economically Weaker Sections
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
Q-2. क्या ओबीसी के लोग EWS के लिए आवेदन कर सकते है?
जबाब :- नहीं
Q-3. EWS Certificate कि validity कितनी है?
जबाब :- 1 साल
Q-4. EWS Certificate apply online?
जबाब :- Ews सर्टिफिकेट के अभी सिर्फ कुछ ही राज्यो में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप अपने राज्य में चेक कर सकते है को ews सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं। अभी आंध्रप्रदेश राज्य में EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q-5. क्या EWS Certificate के तहत उम्मीदवारों को उम्र में और परीक्षा के प्रयासों की संख्या में कोई छूट मिल जाएगी?
जबाब :- नहीं, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को सीटों में केवल 10% कोटा मिलेगा। परीक्षा की अन्य शर्तें जैसे आयु सीमा और प्रयासों की संख्या किसी भी ‘सामान्य’ उम्मीदवार के लिए समान रहेगी।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना EWS सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारी। उम्मीद करता हूँ, आपको यह आर्टिकल ews full form पसंद आया होगा और काफी कुछ नया जानने को मिला होगा| अगर यह लेख ews meaning in hindi पसंद आया है तो social media पर जरुर साझा करे इससे और भी लोगो को मदद मिलपयेगा| अगर अभी भी आपके मन में कोए सवाल है तो comment box में comment करके पुच सकते है|
Ews ki validity date se date hoti h ya financial year March se March tak hoti h
सर मेरे पिताजी के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है लेकिन उनकी इनकम 800000 से कम है तो क्या ईडब्ल्यूएस बन सकता है ?
Very nice of your post
Air mara pass ghar nhi ha mara niwas parman patr asthae nhi ha to kya bna gya ga
Bhai Isme Income Certificate ki Jrurt Hoti Hai
What should be transection limit in our account to make EWS certificate
Ews k liye rent agreement bhi lagta hai kya.?
हाँ
Ews Certificate Obc Ka Bnega Ki Nahi haryana me
haryana me
Sir iski veledity 1 saal ke baad khtam ho Jayegi uske Baad iska use nhi kr skte?
ji jitendar ji ap haryana me bhi bana sakte hai
Ews Certificate kya obc ka bnega ki nahi
Bihar me bnta hai ki nahi
Please reeply sir
JI Bilkul banega
Financial year 31march ko ktam ho jata h
Chaha tm January me he banwaya ho..March me katam ho jaega usi saal
April mr bnwaoge to next jb March aaega next year to uska 31ko ktam hoga
I am a resident of Pratapgarh U.P. but last 30 years I am living in Delhi/ nCR on ranted room. At present I am living in Bhopura Ghaziabad. But my aadhar card is on delhi based addressed. I want to know how i can get eWS certificate.
how i can get eWS certificate
EWS प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई ऑनलाइन process नहीं है। आपको अपनी स्थानीय तहसील या किसी अन्य स्थानीय सरकारी ऑफिस में जाने की आवश्यकता है।
आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। साथ ही साथ आपको Income and Assets Certificate भी साथ रखना जरूरी है।
Sir इसकी समय सीमा समप्त हो जाने पर फिर से बनवाना पड़ेगा या री न्यू हो जाएगा कृपया हमें बताएं
HI
I am resident of jhunjhunu rajasthan and my father is in government occupation whose salary is less than 8lac am i eligible for this