आज हम जानेंगे बीए कोर्स क्या है और कैसे करें की पूरी जानकारी BA Course Details in Hindi के बारे में क्योंकि अगर आपने भी 12 वीं में आर्ट्स लिया है और अब आपको उच्च शिक्षा के कोर्स को चुनने में परेशानी आरही है, तो बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। ज्यादातर बच्चे 12 वीं आर्ट्स के बाद बीए करना पसंद करते हैं। क्योंकि पहले के मुकाबले में अभी BA Course में जादा स्कोप है, इस लिए अभी के छात्र कला स्नातक करना पसंद करते है।
BA यानि Bachelor Of Arts करने के दौरान बहुत से Life Skills भी सीखते है जैसे की पैसे को मैनेज, समय को मैनेज, काम को संतुलित करना और जीबन में जिम्मेदारी उठाना सामिल है। आज के इस लेख में जानेंगे कि BA Course Kya Hota Hai, BA Course Details in Hindi के लिए Qualifications, BA Course Kaise Karen, Bachelor of Arts Course kaise kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
कला स्नातक क्या होता है? – What is BA (Bachelor Of Arts) Course in Hindi

BA यानि Bachelor of Arts एक 3 साल का एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। BA course को 6 सेमेस्टर में समान रूप से विभाजित किया गया है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। BA के course में बहुत सरे specializations मौजूद है जिसे आप अपने अनुसार कर सकते है।
भारत में बीए कोर्स करने वालों की संख्या 9 लाख से अधिक है और भारत में सबसे अधिक किये जाने वाला कोर्स Bachelor of Arts है। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास नौकरी के अवसर बहुत सरे खुल जाते है जैसे की; लॉ, पब्लिक प्लानिंग, ग्राफिक्स और प्रिंटिंग इंडस्ट्री, जर्नलिज्म आदि।
BA का फुल फॉर्म – BA Full Form In Hindi
BA का Full Form Bachelor Of Arts होता है। हिंदी में B.A का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For Bachelor Of Arts in Hindi
अगर आप BA यानि Bachelor Of Arts की डिग्री हासिल करने के इच्छुक हैं तो आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपना 12 वीं पूरा कीया होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को अपने कक्षा 12 वीं के स्तर पर न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए।
- कुछ कॉलेज में SC/ST के candidates को 5% की छूट भी दी जाती हैं।
- उम्मीदवारों को 12 वीं Science, Arts और Commerce के साथ पास होना चाहिए।
बीए कोर्स कैसे करें? How to do BA Course Details in Hindi
सभी के मनमें सवाल होगा की हम बैचलर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन कैसे ले? अगर आप Bachelor of Arts course के साथ बैचलर डिग्री करना चाहते हैं तो आपको बस 12 वीं आर्ट्स पास करनी होगी। यही नहीं, अगर आपने 12 वीं कक्षा में science या commerce किया है, तो आप इसमें admission ले सकते हैं। लेकिन हम आपको सुझाव देते है कि यदि आपको आर्ट्स का कोर्स करना है तो आप 12 आर्ट्स ही में पढ़ाई करे तो आपको काफी आसानी हो जाती है क्योंकि 12 वीं में आपको उन्हीं विषयों को पढ़ाया जाता है जिन्हें आपको बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में पढ़ना होता है।
ये भी पढ़ें : CCC Computer Course in Hindi
बीए में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in Bachelor Of Arts (B.A) in Hindi
Bachelor of Arts की डिग्री के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको 12वी कक्षा में कम से कम 40% मार्क्स के पास होना जरूरी है। उसके बाद बहुत से ऐसे कॉलेज है जो मेरिट के हिसाब से कॉलेज में एडमिशन दे देते है लेकिन जो अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज होते है उसमे एडमिशन के लिए आपको उनकी एंट्रेंस एग्जाम को पास करना जरूरी होता है। जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हो इसके बाद आप एंट्रेंस एग्जाम में आपका जो भी मार्क्स आया है उसी के आधार पर आपको कॉलेज दिया जाता है।
बीए के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for BA (Bachelor Of Arts) in Hindi
नीचे, मैं कुछ लोकप्रिय entrance exams की सूची दे रहा हूं जिनकी आप तैयार कर सकते हैं। लेकिन कुछ कॉलेजों अपनी खुद का entrance exams लेते हैं, आप उस कॉलेज से पता कर सकें है।
- DUET
- BHU UET
- IPU CET
- JSAT
- TISS NET
- CUCET
- MDU CEE
आदि जैसे प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से Bachelor Of Arts में Admission लिया जाता है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स पाठ्यक्रम की अवधि – B.A (Bachelor Of Arts) Course Duration in Hindi
बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) आम तौर पर 3 साल का course होता है। लेकिन कुछ विश्वविद्यालय आपके बीए को पूरा करने पर एक डिप्लोमा प्रदान करते हैं, जो इसे 4 साल का बनाता है। बीए कोर्स में admission लेने वाले व्यक्ति को कम से कम 5 विषयों की पढ़ाई करनी होती है।
ये भी पढ़ें : PhD Course in Hindi
बीए कोर्स के सिलेबस – BA (Bachelor Of Arts) Course Syllabus
यदि आप बीए करना चाहते हैं तो आप नीचे विषय कि लिस्ट दी है और इनमें से जिस में भी आपकी रूचि है आप उसे चुन सकते हैं। अंग्रेजी मुख्य भाषा है आप हिंदी और अपने राज्य की भाषा के अनुसार विषय चुन सकते है।, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, तर्क, अर्थशास्त्र जैसे और भी आप अपने अनुसार विषय में बैचलर की डिग्री हासिल कर सकते है।
BA Course के Specializations
मैंने निचे कुछ popular specialization बताये है जिसमे आप BA course कर सकते है।
- BA English
- BA in Political Science
- BA History
- BA Psychology
- BA Social Work
- BA Economics
- BA Archaeology
- BA Sociology
- BA Geography
- BA Hindi, BA Bengali
- BA Tamil
- BA Marathi
- BA Telugu
- BA Education
- BA Punjabi
- BA Gujarati
बीए कोर्स की फीस – BA Course Fees
बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स की औसत फीस ₹4,000 से लेकर ₹65,000 प्रति वर्ष है। बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स के लिए अलग-अलग आवंटन के साथ और अलग-अलग स्पेशलाइजेशन के साथ अलग-अलग हो सकता है।
ये भी पढ़ें : GNM Course in Hindi
बीए कोर्स के फायदे – Advantages or Benefits of BA (Bachelor Of Arts) Degree in Hindi
मैं आपको BA (Bachelor Of Arts) करने के कुछ फायदों के बारे में बता रहा हूँ जिन्हें पढ़ने के बाद आपको कुछ मदद मिलेगा।
- Bachelor Of Arts करने के बाद आपके अंदर एक ऐसी कला आजाती है जिससे आप किसी से भी clearly communicate कर सकते है, ज्यादातर लोगों से अपने आप को relate कर सकते है, किसी भी जानकारी को अच्छे से Analysis कर सकते है, आदि।
- इस कोर्स में कोई specific limit नहीं है, इस पाठ्यक्रम में आप अपने अनुसार के विषय का अध्ययन और चयन कर सकते हैं।
- पोस्ट-ग्रेजुएट करने के बाद बहुत सारे career opportunities के दरबजे खुल जाते है।
- BA की Degree लेने के बाद अच्छे जॉब के साथ Higher salary भी मिलती है।
- BA course करने के दौरान बहुत से Life Skills भी सीखते है जैसे की managing money, managing time, balancing work और life और जिम्मेदारी उठाना।
बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स के बाद वेतन – Salary after BA (Bachelor Of Arts)
बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) करने के बाद Average Salary 2.5 लाख प्रति वर्ष होता है, जो व्यक्ति के Skills और अनुभ के साथ बढ़ता जाता है। BA Course करने के बाद आपकी सैलरी आपके Specializations और companies पर भी निर्भर करता है। यदि आप Executive Assistant के लिए काम करते हैं, तो आपका वेतन प्रति वर्ष 3.7 लाख होगा। अगर आप कंटेंट राइटर का काम करते हैं, तो आपकी सैलरी 2.6 लाख प्रति वर्ष होगी।
ये भी पढ़ें : MPT (Master of Physiotherapy) Course in Hindi
डिस्टेंस से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री कैसे करें?
यदि किसी कारण से आप नियमित कॉलेज नहीं जा सकते हैं, तो तभी डिस्टेंस कोर्स करें। बैचलर ऑफ आर्ट्स के distance education program में प्रवेश लेने के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ लोकप्रिय Distance Education Course प्रदाता कॉलेज इस प्रकार हैं; इग्नू, अन्नामलाई ओपन यूनिवर्सिटी और कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी आदि।
बीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for BA Course in Hindi
- जब आप कुछ बोले तो आपकी बातों मे तर्क होनी चाहिए
- अपने छेत्र के समस्या को हल करने आना चाहिए
- आपकी सोचने की क्षमता creative होनी चाहिए
- अपने कामों को करने के लिए Teamwork skills अच्छी होनी चाहिए
- लिखित और बोलने की प्रस्तुति सही से करने आनी चाहिए
- जिम्मेदारी और नेतृत्व करने की क्षमता आपके अंदर होनी चाहिए
- आप जिस भाषा में BA कर रहे है, उस भाषा में Fluent होना चाहिए
Top 5 Best Colleges For BA (Bachelor Of Arts) Course in India
कुछ कॉलेज नीचे निम्नलिखित है, जो आपको BA Course करने मे मदद कारेगे
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
- गीतम विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम
- इग्नू – इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
बीए के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Job and Career Opportunity After B.A (Bachelor Of Arts)
बीए कोर्स करने के बाद कई तरह के जॉब अवसर उपलब्ध है। बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब , बैंक जॉब और दूसरे कॉम्पटेटिव परीक्षा की तैयारी कर सकते है और पब्लिक सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते है। सिर्फ यही नहीं आप प्राइवेट क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते है। उसके लिए आप Counselor, Consultant, Political Analyst, Content Writer and Editor, Air Hostess जैसे और भी जॉब है जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है।
बीए कोर्स के बाद क्या करें? – What to do after Ba Course
Ba course को करने के बाद आपके सामने बहुत से कैरियर होते हैं, यदि कोई आगे पढ़ाई करना चाहता है तो वो Bachelor of Arts के बाद आगे पढ़ाई भी कर सकता है। Bachelor of Arts स्नातक डिग्री करने के बाद आप मास्टर ऑफ आर्ट्स, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमनिस्ट्रेशन और साथ ही साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन में आगे की पढ़ाई कर सकत
बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद med kaise kare, एमएससी आईटी, गवर्नमेंट जॉब की तैयारी, एनडीए, आईटी सेक्टर में पढ़ाई, एलएलबी, एमबीए कोर्स, बीएड, डिप्लोमा कोर्स, ma kaise karen, होटल मैनेजमेंट के साथ साथ फैशन डिजाइनर का कोर्स भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Bachelor Of Arts in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में BA Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा BA Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
sir BA aur BSC me se koun sa course krna badiya hai
Kya ba karne Ke baad aap jis college me study karte hai usme Aapko job dene ke liye bahar Se log aayenge
यदि आप अच्छा कॉलेज से BA यानि Bachelor Of Arts करते है तो जरूर आएंगे।
thank you sir