आज हम जानेंगे मोबाइल इंजीनियर क्या होता है और कैसे बने? की पूरी जानकारी (How To Become Mobile Engineer in Hindi) के बारे में क्यों की भारतीय समाज में इंजीनियरिंग को सबसे ज्यादा लाभप्रद पेशों में से एक पेशा माना जाता है। अक्सर बच्चों को यह कहा जाता है कि बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना। इसी के चलते आज के युग में इंजीनियरिंग की बहुत सा branches आ गया है। ऐसा कोई भी subject नहीं बचा होगा जिसमें इंजीनियरिंग ना की जा सके।
यदि आप भी इस field में अपना करियर बनाना चाहते हैं परंतु इसके बारे में कुछ नहीं जानते तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि Mobile Engineer Kya Hota Hai, Mobile Engineer Kaise Bane, Mobile Engineer बनने के लिए Qualifications, मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए Exam, मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए तैयारी कैसे करें, Mobile Engineer में Career, Mobile Engineer की Salary आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
मोबाइल इंजीनियर क्या होता है? – What is Mobile Engineer Information in Hindi
किसी भी मोबाइल फोन का सबसे ज्यादा attractive part होता है उसके apps. जिसके बिना मोबाइल फोन कचरे के डब्बे के समान है। एक मोबाइल इंजीनियर का काम विभिन्न मोबाइल के लिए apps बनाना होता है। इसे software development of apps के नाम से भी जाना जाता है। एक ऐप के बनने के पीछे software में जितनी भी coding और program languages use होते हैं।
वह सब एक मोबाइल इंजीनियरिंग के द्वारा use किए जाते हैं। ऐप बनाने के साथ-साथ उसके विभिन्न versions बनाना भी मोबाइल इंजीनियर का काम है। विभिन्न versions इसलिए बनाए जाते हैं ताकि एक ऐप अलग-अलग मोबाइल devices में use किया जा सके।
मोबाइल इंजीनियर कैसे बनें? – How to become Mobile Engineer
मोबाइल इंजीनियर बनने के दो तरीके हैं। दोनों ही तरीके निम्नलिखित दिए गए हैं:
1. मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा।
2. सबसे पहला तरीका है कंप्यूटर साइंस का कंप्यूटर programming field में इंजीनियरिंग करना। ग्रेजुएशन में आपको सब चीजों का बेसिक नॉलेज दिया जाएगा इसलिए जरूरी है पोस्ट ग्रेजुएशन करना। पोस्ट ग्रेजुएशन में आप मोबाइल इंजीनियरिंग को अपना main subject चुन सकते हैं और इसमें specialization हासिल कर सकते हैं।
3. दूसरा तरीका है मोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर कोर्स करना। यदि आप इस तरीके को चुनना चाहते हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपको coding बहुत अच्छे से आए। इसके साथ-साथ आपको programming languages जैसे कि java script, SQL में मास्टरी हासिल हो। किसी ऐसे course को चुनें जो android application के साथ-साथ IOS application का भी knowledge आपको दे।
4. इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद किसी कम्पनी में मोबाइल इंजीनियर की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए कोर्स – Course to become a Mobile Engineer
मोबाइल इंजीनियर courses के लिए विभिन्न इंस्टीट्यूट available है। आप उन इंस्टीट्यूट को चुनिए जो कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर programming field में कोर्स उपलब्ध कराएं। आप वह institutes भी चुन सकते हैं जो coding और programming languages के बारे में सिखाएं। आप किसी government यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने के लिए courses का सहारा ले सकते हैं।
- डिप्लोमा इन मोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- मोबाइल हार्डवेयर इंजीनियरिंग
- बीटेक इन आईटी
- बीटेक इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
ये भी पढ़ें : SDO (Sub Divisional Officer) in Hindi
मोबाइल इंजीनियर का सिलेबस – Mobile Engineer Syllabus
मोबाइल इंजीनियर का सिलेबस निम्नलिखित दिए गए हैं:
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- डिजाइन इन एल्गोरिदम
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
- मोबाइल कम्यूनिकेशन
- कोडिंग
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
- क्रिप्टोग्राफी एण्ड नेटवर्क सिक्युरिटी
- परफॉरमेंस एवलुयसन
मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता – Qualification to Become a Mobile Engineer
मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता के बारे मे नीचे बताया गया हैं।
- मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा पास करने के बाद Diploma in Mobile Engineering कोर्स करना होगा।
- मोबाइल इंजीनियर करने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा।
- मोबाइल इंजीनियरिंग Degree course करना होगा।
- डिग्री कोर्स करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Facility में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में बारहवीं कक्षा पास करना होगा।
- 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Photography Information in Hindi
मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए कौशल – Skills to Become a Mobile Engineer
मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए निम्नलिखित skills का होना बहुत जरूरी है:
- आपको मोबाइल फोन के बारे में छोटी-छोटी जानकारी होनी चाहिए। हम यह कह सकते हैं कि आपको मोबाइल फोन के पीछे की science जानने का कीड़ा होना चाहिए।
- आपको Coding तथा programming बहुत अच्छे से आनी चाहिए और इस field में अच्छा इंटरेस्ट होना चाहिए।
- मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए घंटों तक बैठकर काम करने की आदत होनी चाहिए। कई बार कोई App बहुत ज्यादा complex होते हैं जिनकी coding और programming करने में पूरा-पूरा दिन लग जाता है।
- कभी भी हार ना मानने वाली भावना होनी चाहिए। कुछ app बनाना बहुत ज्यादा complex होता है। उन्हें देखकर back off नहीं करना चाहिए।
- कम्युनिकेशन स्किल्स,
- ऐनालिटिकल थिंकिंग,
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- पेशेंस
मोबाइल इंजीनियर का काम और जिम्मेदारियां – Work and Responsibilities of a Mobile Engineer
मोबाइल इंजीनियरिंग का एक काम और responsibility होती है वह है client को सही मोबाइल app डिजाइन करके देना। मोबाइल ऐप में किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा नहीं होनी चाहिए और वह app smoothly चलना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Superintendent of Police Information in Hindi
मोबाइल इंजीनियर बनने की तैयारी कैसे करें? – How to Prepare for Becoming a Mobile Engineer
मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए आप कोचिंग का सहारा ले सकते हैं। कोचिंग में आपको टेस्ट qualify करने की सभी तरीके बताए जाएंगे। यदि आप कोचिंग join नहीं करना चाहते हैं तो आप घर बैठकर भी मोबाइल इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आप या तो किसी app की subscriptions ले सकते हैं या फिर यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। यदि आपने निम्नलिखित दी गई किताबों को पढ़ते हैं तो आप घर बैठकर भी आराम से मोबाइल इंजीनियर बन सकते हैं।
मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए किताबें – Books for Becoming Mobile Engineer
Mobile Engineer बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें हैं जिसे आपको पढ़नी चाहिए जैसे की Swift Programming: The Big Nerd Ranch Guide, 4 Mastering Xamarin UI Development 1st, 3 Android Programming: The Big Nerd Ranch Guide (3rd Edition) किताबें हैं जो आपको Mobile Engineer के Syllabus को Cover करने में सहायता करेगी।
मोबाइल इंजीनियर की नौकरियां और रिक्तियां – Mobile Engineer Jobs and Vacancies
मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए छोटी-मोटी कंपनी से लेकर बहुत ज्यादा high profile कंपनी में vacancy खाली होती है। आप अपने नॉलेज और experience के हिसाब से किसी भी कंपनी में इंटरव्यू दे सकते हैं। यदि आप किसी अच्छे campus से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपकी placement बहुत ज्यादा high profile कंपनी में भी हो सकती है। यदि आपको मोबाइल इंजीनियरिंग का अच्छा नॉलेज है तो यह बात पक्की है कि आप कभी भी बिना job के नहीं रहेंगे।
मोबाइल इंजीनियर का वेतन – Mobile Engineer Salary
एक fresher मोबाइल इंजीनियर को शुरुआत में ₹3,50,000 लाख तक का सालाना package दिया जाता है। जैसे-जैसे experience के साथ प्रमोशन मिलती जाती है वैसे यह package बढ़ता जाता है। यदि आप किसी कंपनी में बहुत समय से काम कर रहे हैं और आप सीनियर management की पोस्ट तक पहुंच गए हैं तो आपको साल का ₹10 lakh से ₹12 lakh का package भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : Judge Information in Hindi
मोबाइल इंजीनियर के रूप में करियर की गुंजाइश – Career Scope as a Mobile Engineer
करियर के नजरिये से मोबाइल इंजीनियरिंग बहुत अच्छा विकल्प है। अभी लोगों में स्मार्टफोन तथा IOS फोन का बहुत अधिक craze है। आने वाले समय में यह craze और भी ज्यादा बढ़ता जाएगा। इसलिए मोबाइल इंजीनियरिंग की demand भी double हो जाएगी। Overall हम यह कह सकते हैं कि मोबाइल इंजीनियरिंग का करियर scope से भरा हुआ है। इस career में पैसे के साथ-साथ बहुत अधिक काम भी है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना मोबाइल इंजीनियर क्या होता है और कैसे बने? (How To Become Mobile Engineer in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Mobile Engineer Officer Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Mobile Engineer Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
नमस्कार सर मैं आपका सेवक प्रमोद कुमार मेरा व्हाट्सएप बंद हो गया है व्हाट्सएप हमारे चालू कर दे बहुत प्रॉब्लम है सर कृपया करके मेरा व्हाट्सएप चालू कर दो मैं आपका आभारी रहूंगा आपका सेवक प्रमोद कुमार
Sirf Android aur UI Ke bare mein padhaai karna hoga ki iphone k baare me bhi.please reply me.