आज हम जानेंगे सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर (Software Programmer) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Software Programmer Details In Hindi) के बारे में क्योंकि जो लोग कंप्यूटर की फील्ड से संबंधित विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर को क्रिएट करते हैं उन्हें सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कहा जाता है। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनना लगभग कई लोगों का सपना होता है, हालांकि इसके लिए उन्हें सही गाइडेंस की आवश्यकता होती है। अगर आप सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनना चाहते हैं, तो आपको इस दिशा में अपना कदम आगे बढ़ने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए, ताकि आप मेहनत के साथ अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके।
आज के इस लेख में जानेंगे कि Software Programmer Kaise Bane, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए क्या करे, Software Programming Meaning In Hindi, Software Programming Kya Hota Hai, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने का तरीका, Software Programmer Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर क्या होता है? – What is Software Programmer Information in Hindi?
ऐसे लोगों के लिए Software Programmer शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जो कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रकार की फील्ड के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर क्रिएट करते हैं। सॉफ्टवेयर एक या फिर एक से ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को मिलाकर बनाया जाता है, जो बाद में आगे चलकर किसी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या फिर हार्डवेयर को ऑपरेट करता है।
सॉफ्टवेयर क्रिएट करने के लिए कुछ स्टैंडर्ड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज किया जाता है। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कोड क्रिएट करता है। एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के द्वारा कंप्यूटर के प्रोग्राम को डिजाइन करने के बाद सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर के द्वारा उसे लिखा जाता है, जो उस डिजाइन को एक ऐसे इंस्ट्रक्शन में चेंज कर देता है, जिसका अनुसरण कंप्यूटर को करना पड़ता है।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कैसे बने? – How to Become Software Programmer Information in Hindi?
कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसी अवस्था में अगर कोई व्यक्ति कंप्यूटर और लैपटॉप से संबंधित कामों को सीख लेता है तो उसे इस फील्ड में काफी अच्छा काम प्राप्त हो सकता है और इस फील्ड में काम करके वह काफी अच्छी कमाई भी कर सकता है। अगर आप कंप्यूटर की फील्ड में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बन जाते हैं, तो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बन जाने के बाद आपके पास कैरियर के तौर पर कई ऑप्शन खुल जाते हैं, साथ ही आपको इस क्षेत्र में अच्छी सैलरी भी प्राप्त होती है।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए योग्यता – Qualification to Become Software Programmer
अगर आप सॉफ्टवेर प्रोग्रामर के तहत Diploma का कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा में साइंस के विषयों के साथ आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए, वही बैचलर डिग्री कोर्स जैसे की बीई और बीटेक के लिए साइंस के भौतिक विज्ञान, केमिस्ट्री और गणित विषय में 50% अंकों के साथ आपको 12वीं कक्षा को पास करना जरूरी है।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए क्या करें? – What to do to Become Software Programmer?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर को क्रिएट करते हैं। अगर आप सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनना चाहते हैं, तो आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है। नीचे हम आपको सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा, उसकी पूरी डिटेल दे रहे हैं।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए कोर्स – Course to Become Software Programmer
- सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए आप निम्न कोर्स कर सकते हैं।बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कोर्स की फीस – Software Programmer Course Fees
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने में कितना पैसा लगता है, यह इस बात पर आधारित होता है कि आप सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग का कोर्स प्राइवेट संस्थान से कर रहे हैं या फिर गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से कर रहे हैं। प्राइवेट इंस्टिट्यूट में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए आपको तकरीबन पूरे कोर्स के लिए ₹3,50,000 से लेकर 9 लाख तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं,वहीं सरकारी इंस्टीट्यूट से सॉफ्टवेयर डेवलपर का कोर्स करने के लिए आपको ₹3,00000 से लेकर ₹6,50,000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कोर्स के पाठ्यक्रम और विषय – Syllabus and Subjects of Software Programmer Course
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कोर्स के सिलेबस और सब्जेक्ट निम्नानुसार हैं।
- वेब डेवलपमेंट
- डेटाबेस डिजाइन
- कोडिंग
- हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर
- डीबगिंग
- सी लैंग्वेज
- सी प्लस प्लस
- जावा
- पाइथन
- सी शार्प
- मशीन लैंग्वेज
- सिस्टम डिजाइन
- सिस्टम बिल्ड टूल्स
- रीफेक्टरिंग
- विंडोज
- लिनक्स
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- वर्चुअल मेमोरी
- पेजिंग
- डिवाइसेज
- सिक्योरिटी
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कोर्स की अवधि – Duration of Software Programmer Course
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स मौजूद है। उन सभी कोर्स को करने के लिए अलग-अलग समय लगता है, इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
- बीटेक इन इन कंप्यूटर साइंस: 4 साल
- बीटेक इन आईटी: 4 साल
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन: 3 से 4 साल
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस: 3 साल
- मास्टर इन कंप्यूटर साइंस: 2 साल
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर का वेतन – Salary of Software Programmer
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर की सैलरी उसके काम करने की जगह पर और वह किस कंपनी में काम करता है, इसके ऊपर का अलग अलग हो सकती है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर को शुरुआती सैलरी के तौर पर ₹25,000 से लेकर ₹30,000 प्राप्त होते हैं।हालांकि अगर वह विदेशों में यही काम करता है,तो उसकी शुरुआती सैलरी मासिक तौर पर ₹60,000 से लेकर ₹80,000 के आसपास हो सकती है।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कोर्स करने के फायदे – Benefits of Doing Software Programmer Course
अगर आप सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर का कोर्स कर लेते हैं तो आप चाहे तो बिना कंपनी में शामिल हुए भी ऑनलाइन Freelancing के जरिए घर बैठे ही काम कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी खुद का कंप्यूटर इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं। और उसमें लोगों को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर से संबंधित बातें सिखा सकते हैं। आप चाहे तो कंप्यूटर और लैपटॉप में जो भी सॉफ्टवेयर से संबंधित खराबी होती हैं, उसकी रिपेयरिंग कर सकते हैं और उसके बदले में लोगों से अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बन जाने के बाद आपको समाज में लोग इज्जत की नजरों से देखने लगते हैं।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए कौशल – Skills to Become Software Programmer
एक successful software programmer बनने के लिए आपको हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए तैयार होना चाहिए,साथ ही आपको इसके अंदर पूरा पूरा इंटरेस्ट होना चाहिए। आपको हमेशा नई चीजों को स्वीकार करने की क्षमता रखनी चाहिए और टेक्नोलॉजी के बारे में हमेशा अपडेटेड रहना चाहिए।
इसके साथ ही एक अच्छा सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए आपको लगातार प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, साथ ही कोडिंग तथा नई-नई एप्लीकेशन की जानकारियों के बारे में भी इंफॉर्मेशन प्राप्त करते रहनी चाहिए। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने का मूल मंत्र है टेक्निकल माइंड और हार्ड वर्क,जो आपको इस फील्ड में सक्सेस बनाता है।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर का काम और जिम्मेदारी – Work and Responsibility of Software Programmer
एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर का काम और जिम्मेदारी निम्नानुसार है।
- सॉफ्टवेयर की प्रोग्रामिंग करना।
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करना।
- कंप्यूटर लैपटॉप और विभिन्न प्रकार के •इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए नए सॉफ्टवेयर का निर्माण करना।
- क्रिएट किए गए सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करना।
- सॉफ्टवेयर की एल्गोरिथम डिजाइन और उसका एनालिसिस करना।
- मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण करना। •सॉफ्टवेयर में आने वाली खराबी को दूर करना।
- सॉफ्टवेयर को ठीक करना।
- डिमांड के अनुसार सॉफ्टवेयर को इंस्ट्रक्शंस प्रदान करना।
एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर का करियर स्कोप और जॉब
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बन जाने के बाद व्यक्ति के पास कैरियर के तौर पर और नौकरी के तौर पर बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग का कोर्स कर लेने के बाद व्यक्ति के पास निम्न क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं और नौकरी उपलब्ध होती हैं।
- गूगल
- Capgemini India Pvt ltd
- Accenture
- HData System
- माइक्रोसॉफ्ट
- अमेजॉन
- फ्लिपकार्ट
- टीसीएस
- इंफोसिस
- एचसीएल
- TCL
- Dell
- लेनोवो
- आईबॉल
- हाइपरलिंक इंफोसिस्टम
- विप्रो
- एमफसिस
- टेक महिंद्रा
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए क्या सीखने की जरूरत है? – What do I need to Learn to Become Software Programmer?
एक अच्छा और successful software programmer बनने के लिए आपके अंदर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। इसलिए आपको अच्छा सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को प्रैक्टिकली सीखना होगा और अपनी प्रोग्रामिंग स्किल्स को डिवेलप करना होगा। अच्छा सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए आपको निम्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना होगा।
- C Language
- C++ Language
- Java Language
- Python
- scala
- .Net
- SQL
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 कॉलेज / संस्थान – Best 5 Colleges/Institutions for Software Programmer Course?
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर का कोर्स करने के लिए बेस्ट 13 कॉलेज/इंस्टीट्यूट निम्नानुसार है।
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- चित्रक यूनिवर्सिटी
- दयानंद सागर कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bangalore)
- वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- PSG College of Technology
- गीतम यूनिवर्सिटी
- जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- केआईटी
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT Bombay)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT Bombay)
- मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT Manipal)
- कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (COEP Pune)
- SRM Institute of Science and Technology (Chennai)
एक सफल सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के टिप्स – Tips to Become a Successful Software Programmer
एक successful software programmer बनने के लिए आपको कंप्यूटर की सभी लैंग्वेज की अच्छे इंफॉर्मेशन प्राप्त करनी चाहिए।
- एक अच्छा सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए आपके अंदर डिसीजन लेने की अच्छी समझ होनी चाहिए।
- आपको इंग्लिश भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए,क्योंकि कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा में ही होता है और उसके सारे प्रोग्राम भी अंग्रेजी लैंग्वेज में ही होते हैं।
- successful software programmer बनने के लिए आपको लॉजिक और रिजनिंग का अच्छा ज्ञान अपने पास रखना चाहिए और अधिक से अधिक लॉजिक और रिजनिंग की इनफार्मेशन प्राप्त करनी चाहिए।
- सफल सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने के लिए आपको कंप्यूटर फ्लोचार्ट की जानकारी रखनी चाहिए।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Software Programmer Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Software Programmer Kaise Bane (How To Become Software Programmer In Hindi) और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Insurance Agent Kya Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Very informative article on how to become a software programmer.