आज के इस लेख में हम बात करेंगे ATM Card Renewal Karne Ke Liye Application कैसे लिखें? कई बार ऐसा होता है की पहले वाला ATM CARD ख़राब होजाता है या आपका ATM CARD EXPIRE होजाता है तो ऐसे में आपको new ATM card चाहिए होता है| इसलिए मै आपको आज इस लेख के माध्यम से ATM Card Renewal Karne Ke Liye Application लिखना सिखाऊंगा|
इस application को सही से समझने और लिखने का कोसिस करें| तो चलिए हम ATM Card Renewal Karne Ke Liye Application
ATM Card Renewal Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – ATM फिर से चालू करने के लिए आवेदन।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मेरा पुराना ATM कार्ड बंद/ख़राब/अवधि समाप्त हो गया है इसीलिए मुझे अपना atm कार्ड फिर से चालू कराना है।
जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे atm कार्ड को फिर से चालू करवा दे या हमें नया atm कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल नंबर )
दिनांक – ………………..
(Sign करें)
Application to Renewal ATM Card
To,
The Branch Manager,
State Bank Of India, Delhi
Subject – To renewal my ATM card
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a customer of your bank, My atm card has blocked/expired. So, I want to renewal my atm card.
So, please give me ( Rupay, Master Card, Visa) atm card. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Md Ainain Hassan
A/c
Mobile No –
Date –
Sign-
ध्यान दे :
- आपका atm card expire होने से 2 महीने पहले ही बैंक की तरफ से जानकारी आपके registerd mobile number पर दे दिया जाता है|
- यदि आपका atm बंद हो गया हो या किसी कारन ख़राब हो गया हो तो आप उसके लिए नए atm के लिए भी आवेदन कर सकते है।
- यह आप online /offline दोनों तरीकों से कर सकते है।
- आपको नया atm card 7 दिनों के अंदर दे दिया जाता है और इसके लिए 300 रुपये तक charge किया जा सकता है।
ये भी जाने :-
- बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें? Application For Changing Signature in Bank
-
हिंदी में Application कैसे लिखें – how to write application in hindi
-
बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे लिखे पूरी जानकारी
-
नई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे लिखे और एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको ATM Card Renewal Karne Ke Liye Application (Application to Renewal ATM Card) लिखना आगया होगा अगर अभी भी कोई सवाल हो तो निचे comment box में comment कर पुच सकते है
धन्यवाद…..
sir,
atm validation end hone ke bad bhi bank ke dwara charge kata jata hai kya?charges cutting hone ke sare condition par lekh mil jata to ham sab readers bahut hi labhanwit hote hi sath me sir G aapka na ham bade shukragujar hote sir G…..agar time aur possibility ho to ish topic par bhi ek blog ban sakta hai na sir….nahi ban sakta kya……
जी Amit जी वक्त निकाल कर लिखने का कोसिस करते है।
4592 0000 5534 ***9 ATM Card no-