आज के इस लेख में हम बात करेंगे बैंक खाते में हस्ताक्षर कैसे बदलें?(Application For Changing Signature). कई बार ऐसा होता है की आपका पुराना signature(हस्ताक्षर) नए हस्ताक्षर से मेल नहीं खाता है और जब आप बैंकों में पैसा निकलने जातें है तो आपका अलग-अलग हस्ताक्षर देख कर बैंक करमचारियों को कई बार आपके ऊपर सक होता है की कही आप गलत तरीके से तो पैसा नहीं निकल रहे और कई बार तो पैसा भी नहीं निकलने देते
इसलिए हमें अपने बैंक खाते में पुराने के जगह नया हस्ताक्षर बदलना पड़ता है| जिससे बाद में बैंक से पैसा निकलते समय कोई परेशानी न हो, तो चलिए हम हिंदी भाषा का पर्योग कर बैंक खाते में हस्ताक्षर कैसे बदलें सिख लेतें है|
यहाँ पर हम आपको TEXT और image के द्वारा बैंक मैनेजर को signature change करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सिखायेंगे| जिससे आपको सुभिदा मिल सकेगी| बैंक खाते में हस्ताक्षर कैसे बदलें जानने से पहले आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखें
कोई भी Application लिखने से पहले जरूरी बातें
1. कभी भी application ज्यादा लम्बा ना लिखे।
2. हमेशा application सरल और कम शब्दों का प्रयोग करें जिससे लोगों को समझ में आये।
3. आवेदन हमेशा साफ सुथरा लिखें
4. application में 2 -3 शब्द ऐसे होने चाहिए कि पढ़ने वाला आपके तरफ आकर्षित हो जाये।
Bank में Signature Change कारने के लिए क्या करें?
यदि आप अपने बैंक खाते का signature change(हस्ताक्षर बदलना) चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप का पालन करें|
बैंक में Signature Change करने के लिए 4 चीजों की जरुरत पड़ती है।
1 . Passbook
2 . एप्लीकेशन
3. Signature Change Form (जो की बैंक जाने पर आपको दी जाएगी। )
4. फोटो
तो चलिए अब हम जानते है बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें
ध्यान दे:- सभी बैंकों में signature change करने के लिए यही प्रकिर्या है|
बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन | बैंक खाते में हस्ताक्षर कैसे बदलें?
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम, पता )
विषय – हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं मोहम्मद ऐनैन हसन (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने खाते से संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ| जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।
अतः आपसे निवेदन है किआप मेरे खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
पुराना हस्ताक्षर : …………..
नया हस्ताक्षर : ……………..
आपका विश्वासी
नाम- (अपना नाम लिखे )
A/c no. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंबर – (मोबाइल नंबर लिखें)
दिनांक – ………………..
हस्ताक्षर : …………….
- Bank Application in Hindi-बैंक के सभी एप्लीकेशन
- Net Banking Apply करने के लिए Application कैसे लिखे?
Application For Signature Change in Bank
Old signature-
New Signature-
Kindly change my signature, I will be highly thankful to you.
Yours Faithfully
A/C No – ……………………
Mobile No – ……………….
Date – …………………………
निष्कर्ष
आज हमने जाना की बैंक खाते में हस्ताक्षर कैसे बदलें| उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखते है ?पसंद आई होगी अगार इस application से संभंधित कुछ पूछना हु तो हमे comment box में comment कर के पुच सकते है| अगर आपको बैंक खाते में हस्ताक्षर कैसे बदलें पसंद आया है तो अपने दोस्तों social media पर साझा करें या परिवार के सह साझा करें|
धन्यबाद……
Sir me apna (pnb) me sign bhul gaya hu kya kyc krne pr sign b change ho skte h plz answer my qstn
अपने बैंक अकाउंट का सिग्नेचर भूल गया हूं मुझे सिग्नेचर बदलवाने के लिए किस टाइप का एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा और मेरा जॉइंट खाता है प्लीज मैसेज जरूर करें अपने बैंक अकाउंट नाम कैसे चेंज करें प्लीज रिप्लाई मेरा जॉइंट खाता है किस तरीके से लिखना पड़ेगा मुझे एप्लीकेशन प्लीज रिप्लाई भाई
मैं आपका मैसेज का इंतजार करूंगा
कृपया मुझे मैसेज जरूर करें
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया
मैं नितिन कुमार अपने बैंक अकाउंट का सिग्नेचर भूल गया हूं मुझे सिग्नेचर बदलवाने के लिए किस टाइप का एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा और मेरा जॉइंट खाता है प्लीज मैसेज जरूर करें अपने बैंक अकाउंट नाम कैसे चेंज करें प्लीज रिप्लाई मेरा जॉइंट खाता है किस तरीके से लिखना पड़ेगा मुझे एप्लीकेशन प्लीज रिप्लाई भाई
नितिन कुमार जी हमने ऊपर सभी चीजे बता राखी है बैंक में हस्ताक्षर बदलने से जुड़े
आपसे अनुरोध है की आप एक बार सही से पड़े और साथ ही साथ अपने नजदीकी बैंक से पूछ ताछ करे… जिसे आपको सटीक जानकारी मिल पाए