आज हम जानेंगे फिजियोथेरेपिस्ट क्या होता है और कैसे बने? की पूरी जानकारी (How To Become Physiotherapist in Hindi) के बारे में क्यों की यदि आप एक physiotherapist बनना चाहते हैं और इस पेशे के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है। लेख को शुरू करने से पहले आपको यह जानना होगा कि physiotherapy क्या होती है? Physiotherapy एक ऐसी क्रिया है जिसमें शरीर के अंगों की movement करा कर चोट या फिर विकलांगपन का इलाज किया जाता है।
Physical therapy में कभी भी दवाई देकर चोट को ठीक नहीं किया जाता है। आज के इस लेख में जानेंगे कि फिजियोथेरेपी क्या होता हैं, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के कार्य, Physiotherapist Kaise Bane, Physiotherapist बनने के लिए Qualifications, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनने के लिए Exam, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनने के लिए तैयारी कैसे करें, Physiotherapy के लिए Skills, Physiotherapy में Career, Physiotherapist की Salary आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
शारीरिक चिकित्सा क्या होता है? – What is Physiotherapy Information in Hindi

फिजियोथेरेपी कराने वाले व्यक्ति को फ़िज़ियोथेरेपिस्ट कहा जाता है। एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट का काम मरीज को शारीरिक exercise कराना, मशीनों के माध्यम से exercise कराना और बोलचाल से उनका मानसिक प्रेशर कम करना होता है। आप अस्पताल या sports विभाग में भी कार्य कर सकते हैं या फिर freelance physiotherapist भी बन सकते हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट कैसे बनें? – How to Become a Physiotherapist
आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजियोथेरेपी की डिग्री प्राप्त करके एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बन सकते हैं। आप इस पेशे में डिप्लोमा भी कर सकते हैं। परंतु दोनों ही चीजें करने के बाद आपको इस field में हाइयर स्टडी करनी पड़ेगी। इस डिग्री के अंतर्गत आपको फिजियोथेरेपी, मानव शरीर, cardiovascular जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ने पड़ते हैं। अपनी डिग्री हासिल करने के बाद आप केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा निकाले गए टेस्टों को दे सकते हैं। इसके साथ-साथ आप स्वयं की फिजियोथेरेपी की दुकान भी खोल सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Scientist Information in Hindi
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए जरूरी योग्यता – Qualification to Become a Physiotherapist
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:
- सबसे पहले आपके पास दसवीं तथा बारहवीं का बोर्ड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आपके पास किसी affiliated यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए। आप BSc physiotherapy करके भी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बन सकते हैं।
- यदि आप स्वयं की फिजियोथेरेपी lab खोलना चाहते हैं तब आपके पास एक लाइसेंस भी होना चाहिए।
फिजियोथेरेपिस्ट की प्रवेश परीक्षा – Physiotherapist Entrance Exam
फिजियोथेरेपी का Entrance exams हैं CET, LPUNEST, CPNET, NILD CET यदि आप डिग्री हासिल करके सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम देना चाहते हैं तो प्रत्येक अस्पताल अपनी requirements के अनुसार सीटें निकालता है। नौकरी के लिए कोई भी common एग्जाम नहीं होता है।
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए कौशल – Skills to Become a Physiotherapist
एक फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए निम्नलिखित skills का होना जरूरी है:
1. सबसे पहली skill तो यह है कि आपका व्यवहार बहुत अच्छा होना चाहिए। फिजियोथेरेपिस्ट के पास लोग अपनी चोटें ठीक कराने आते हैं। यदि आप एक परेशान मरीज से अच्छे से बात नहीं कर पाएंगे तो आपके पास बहुत कम मरीज आएंगे।
2. कई बार एक फिजियोथेरेपिस्ट को छोटे बच्चों की फिजियोथेरेपी भी करनी पड़ती है। इसलिए आपका बच्चों के प्रति बहुत अच्छा व्यवहार होना चाहिए और आप को बच्चों को हैंडल करने की स्किल्स आनी चाहिए।
3. फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनने के लिए आप में धैर्य होना बहुत जरूरी है। कई बार मरीज दर्द के कारण चीखने-चिल्लाने लगते हैं। आपको उस सिचूऐशन को बहुत धैर्य के साथ handle करना आना चाहिए।
4. यदि आप एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको फिजियोथेरेपी के उपकरणों का नॉलेज अच्छा होना चाहिए।
फिजियोथेरेपी की नौकरियां – Physiotherapy Jobs
प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दवाइयों का सेवन करके अपनी चोटें या विकलांगपन को हटाना चाहता है। इसलिए इस पेशे में बहुत सी जॉब्स उपलब्ध है। आप यदि अस्पतालों में नौकरी करना चाहते हैं तो आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी अस्पताल का एग्जाम दे सकते हैं। यदि आपको जॉब्स नहीं मिल रही है तो आप अपनी एक लैब खोल सकते हैं। जिसके लिए आपको licence की जरुरत होगी।
ये भी पढ़ें : Income Tax Officer Information in Hindi
फिजियोथेरेपिस्ट का वेतन – Physiotherapist Salary
यदि आप भारत के top अस्पतालों में नौकरी पाते हैं जैसे कि max, PIG इत्यादि तो आपकी सैलरी एक लाख से ऊपर होगी। अन्य राज्य अस्पतालों में भी फिजियोथेरेपिस्ट को ₹50,000 से ₹1,00,000 के बीच सैलरी दी जाती है। यदि आप प्राइवेट अस्पतालों में भी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट है तो आपको ₹50,000 से ₹70,000 तक की सैलरी दी जाएगी। दूसरी तरफ यदि आप स्वयं की lab खोलते हैं तब आप इससे भी अधिक पैसा कमा सकते हैं। यदि आपकी lab successful हो जाती है तो आपको महीने का दो से तीन लाख का मुनाफा भी हो सकता है।
फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स और शुल्क – Physiotherapist Course & Fee
भारत में प्रत्येक यूनिवर्सिटी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट का कोर्स कराती है। यह 4 साल का कोर्स होता है जिसमें internship भी शामिल होती है। यदि आप एक ऐव्रिज यूनिवर्सिटी से फिजियोथेरेपी करते हैं तो आपका 1 Lakh से 5 Lakh का खर्चा आ सकता है। यदि आप एक महंगी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से फिजियोथेरेपी के डिग्री करते हैं तो आपका 9 Lakh से 10 Lakh का खर्चा आ सकता है। दूसरी तरफ यदि आप किसी सरकारी यूनिवर्सिटी से फिजियोथेरेपी की डिग्री करते हैं तो ₹50,000 से ₹1,00,000 के बीच आपकी सारी डिग्री हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : Wedding Planner Information in Hindi
फिजियोथेरेपिस्ट के लिए पाठ्यक्रम – Syllabus for Physiotherapist
एक फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए आपको निम्नलिखित विषयों पढ़ने पढ़ेंगे और यह विषय फिजियोथैरेपिस्ट के सीलेब्स के अंदर आते हैं।
- फार्मकालॉजी
- फिजियोथेरेपी
- अनाटोमी
- पाथोलॉजी
- ऑर्थडाक्सी
इन सब विषयों में से फिजियोथेरेपी आपका मेन विषय होगा।
Top 5 College to Become a Physiotherapist
- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर।
- हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नई दिल्ली।
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई।
- श्री गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव।
फिजियोथैरेपिस्ट का काम और जिम्मेदारियां – Work and Responsibilities of a Physiotherapist
फिजियोथेरेपिस्ट के केवल दो काम होते हैं। यह काम निम्नलिखित दिए गए हैं:
1. जब भी physiotherapist के पास कोई मरीज आता है तो फ़िज़ियोथेरेपिस्ट का काम यह होता है कि वह उस मरीज को ऐसी exercises कराए जिन्हें करने में उसे बहुत कम दर्द हो। साथ ही साथ मरीज को सांत्वना भी देना पड़ता है ताकि वह शांत मन से आपके द्वारा कराए जाने वाली exercises को करें।
2. फ़िज़ियोथेरेपिस्ट का दूसरा काम यह होता है कि किसी भी मरीज के मस्तिष्क को शांत रखना। Physiotherapist को कई बार ऐसे शब्द प्रयोग करने पड़ते हैं जिससे मरीज के दिमाग को शांति पहुंचे। इसके साथ-साथ physiotherapist का सबसे बड़ा काम यह होता है कि वह maximum patients को exercises और उपकरणों के माध्यम से ठीक करें।
फिजियोथेरेपी के प्रकार – Types of Physiotherapy
फिजियोथेरेपी चार प्रकार के होते हैं। यह चारों प्रकार निम्नलिखित दी गई है। एक फिजियोथेरेपिस्ट इन चारों में से किसी एक therapy का expert हो सकता है।
- स्पोर्ट्स फिजिकल थेरेपी
- आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी
- जेरीयट्रिक फिज़िकल थेरेपी
- पीडीऐट्रिक फिज़िकल थेरेपी
Books to Become a Physiotherapist
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें हैं जैसे की Val Robertson PhD की Electrotherapy Explained: Principles and Practice, Essential Pathology for Physiotherapy, Jagmohan Singh की Textbook Of Electrotherapy किताबें हैं जो आपको फिजियोथेरेपी के Syllabus को Cover करने में सहायता करेगी।
कीये भी पढ़ें : CBI Officer Information in Hindi
फिजियोथेरेपी के रूप में करियर की गुंजाइश – Career Scope as a Physiotherapist
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट को एक डॉक्टर की तरह ही treat किया जाता है। फर्क इतना होता है एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट कभी भी दवाई की सहायता नहीं लेता है। फिजियोथेरेपी एक ऐसा पेशा है जिसमें पैसे के साथ-साथ इज्जत भी मिलती है। इसलिए यदि आप फिजियोथेरेपी में दिलचस्पी रखते हैं तो आप जरूर इस पेशे को अपना करियर बनाएं। फिजियोथेरेपी करियर के लिए लिए बहुत अच्छा विकल्प है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना फिजियोथेरेपिस्ट क्या होता है और कैसे बने? (How To Become Physiotherapist in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Physical Therapy Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Physiotherapist Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
May this physiotherapy be done by arts side students also,please tell me sir
Vgu university is korss ke leye kesa hi
Physiotherapy krne ke bad apne name ke aage Dr. Lga skte hai ya nhi ….Ye legal hai ya un legal
English jaruri hai kya Sir
Thank you sir
+2 complete hogi ab main aage kaise start krungi plz tell me sir
Thanku
esme career kesa rhega
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है क्या ?
Bpt karne k liy English aana jaruri hai kya
Arts 12th pass karne wali ka physiotherapy mein ja sakte hain