आज हम जानेंगे डीएसपी अधिकारी क्या होता है और कैसे बने? की पूरी जानकारी How To Become (Deputy Superintendent of Police) DSP Details in Hindi के बारे में क्योंकि हर छात्र का अपनी जिंदगी में अच्छी पढ़ाई लिखाई करके कुछ ना कुछ बनने का सपना होता है, क्योंकि पढ़ाई लिखाई का उद्देश्य ही यही होता है कि व्यक्ति अपनी जिंदगी में आगे चलकर एक अच्छे भविष्य का निर्माण करें और एक अच्छी जिंदगी गुजारे। आपने भी अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ बनने का सपना अवश्य देखा होगा।
अक्सर पढ़ाई करके गवर्नमेंट जॉब पाने की ही इच्छा रखते हैं। इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी गवर्नमेंट जॉब के बारे में इंफॉर्मेशन दे रहे हैं, जो काफी हाई-फाई पोस्ट मानी जाती है। आज के इस लेख में जानेंगे कि DSP Officer Kaise Bane, डीएसपी बनने के लिए क्या करे, DSP Meaning in Hindi, DSP Kya Hota Hai, डीएसपी बनने का तरीका, DSP Officer Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
डीएसपी क्या है? – What is DSP (Deputy Superintendent of Police) Information in Hindi

DSP यानि Deputy Superintendent of Police इंडियन पुलिस डिपार्टमेंट में एक गवर्नमेंट पद होता है। जो व्यक्ति DSP का काम करता है उसकी वर्दी का रंग खाकी होता है और उसकी वर्दी के कंधे पर तीन स्टार होते हैं। डीएसपी का पद पुलिस डिपार्टमेंट में बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद माना जाता है, क्योंकि इनका काम काफी जिम्मेदारी वाला होता है। डीएसपी की रैंक पुलिस डिपार्टमेंट में सबसे उच्च अधिकारी की रैंक मानी जाती है।
इंडिया के लगभग सभी राज्यों के हर जिले में एक डीएसपी पोस्टेड होता है। डीएसपी ऑफिसर अपने जिले में अपराधों को रोकने का काम करता है और अपने से नीचे काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देता है। एक डीएसपी ऑफिसर के पास अपने से नीचे काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने का अधिकार भी होता है। डीएसपी की पोस्टिंग स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा की जाती है।
डीएसपी का फुल फॉर्म – DSP Full Form in Hindi
DSP का Full Form Deputy Superintendent of Police होता है। हिंदी में DSP का का फुल फॉर्म उप पुलिस अधीक्षक होता हैं।
डीएसपी अधिकारी बनने के लिए योग्यता – Qualification to Become DSP Officer in Hindi
डीएसपी बनने की एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए अथवा डीएसपी बनने के लिए उम्मीदवार को इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट करना जरूरी है। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन के अंतिम साल में है, वह भी इसकी एग्जाम में शामिल हो सकते हैं, परंतु ग्रेजुएशन के अंतिम साल में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ग्रेजुएशन एग्जाम को क्लियर करने का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है।
डीएसपी अधिकारी बनने के लिए पात्रता – Eligibility to Become DSP Officer in Hindi
डीएसपी ऑफिसर बनने के लिए अथवा डीएसपी की पोस्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के अंदर नीचे बताई गई योग्यता होनी चाहिए।
उम्र सीमा
- सामान्य वर्ग: कम से कम 21 साल अधिक से अधिक 30 साल
- ओबीसी वर्ग: कम से कम 21 साल अधिक से अधिक 33 साल
- एससी-एसटी वर्ग: कम से कम 21 साल अधिक से अधिक 35 साल
शारीरिक योग्यता
- डीएसपी बनने के लिए महिला उम्मीदवार की लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- डीएसपी बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुषों का सीना 84 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
- डीएसपी बनने के लिए पुरुष और महिला का वजन 50 किलो से ज्यादा होना चाहिए।
- उन्हें कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए
- उनकी आंखों का भी विजन 6/6 होना चाहिए।
- शारीरिक और मानसिक रूप से कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए।
डीएसपी कैसे बने? – How to Become DSP (Deputy Superintendent of Police) Information in Hindi
डीएसपी की पोस्ट इंडियन पुलिस डिपार्टमेंट के अंतर्गत आती है और यह एक ऐसी पोस्ट होती है, जो इंडियन पुलिस डिपार्टमेंट में काफी हाई पोस्ट मानी जाती है। डीएसपी बनने के लिए विद्यार्थियों को एक रणनीति के तहत अपने कदम आगे बढ़ाने पड़ते हैं, क्योंकि डीएसपी की पोस्ट प्राप्त करना इतना आसान नहीं है जितना कि उम्मीदवार को लगता है, बल्कि इसके लिए एक सिस्टमैटिक तरीके से अपनी स्टडी और डीएसपी बनने की तैयारी करनी पड़ती है, तभी आगे चलकर वह इस पोस्ट को प्राप्त करने में कामयाब हो पाते हैं।
ये भी पढ़ें : Scientist Information in Hindi
डीएसपी अधिकारी चयन प्रक्रिया – DSP Officer Selection Process in Hindi
स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा डीएसपी की पोस्ट के लिए एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है। इस एग्जाम को टोटल तीन भागों में बांटा गया है, जो इस प्रकार है
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
1. प्रारम्भिक परीक्षा
डीएसपी बनने के लिए यह पहला स्टेप है। इसमें सभी उम्मीदवार को शामिल होना पड़ता है। डीएसपी बनने की इस प्रारंभिक एग्जाम में विद्यार्थियों से जनरल स्टडी से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं। यह क्वेश्चन पेपर टोटल 150 अंकों का होता है और इसमें ऑप्शनल सब्जेक्ट 300 अंकों के होते हैं।
2. मुख्य परीक्षा
डीएसपी बनने का यह दूसरा स्टेप है। जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं, वही इस एग्जाम में शामिल होते हैं। इस एग्जाम के अंतर्गत उम्मीदवार से 200 अंकों की भारतीय भाषा, 300 अंकों की अंग्रेजी भाषा, 200 अंकों का निबंध और जनरल स्टडी से संबंधित टीम 300 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं।
3. इंटरव्यू
डीएसपी बनने की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को सबसे आखिरी राउंड यानी की इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू का आयोजन एक कमेटी के द्वारा निश्चित दिन किया जाता है। इस इंटरव्यू के अंदर विद्यार्थियों की मेंटल एबिलिटी का टेस्ट किया जाता है और जो उम्मीदवार इस इंटरव्यू को क्लियर कर लेते हैं, उन्हें फिर डीएसपी के पद पर पोस्टिंग प्रदान कर दी जाती है।
ये भी पढ़ें : Junior Engineer Information in Hindi
डीएसपी ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें? – How to Prepare to Become DSP Officer in Hindi
आप निम्न प्रकार से डीएसपी ऑफिसर बनने की तैयारी कर सकते हैं।
1. डीएसपी की एग्जाम के पुराने क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको इस बात की इंफॉर्मेशन प्राप्त हो जाएगी कि डीएसपी की एग्जाम में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
2. आपको डीएसपी की एग्जाम की तैयारी सिलेबस के अनुसार ही करनी चाहिए।
3. फिजिकल एग्जाम के लिए आपको 6 महीने पहले से ही इसकी तैयारी स्टार्ट कर देनी चाहिए। इसके लिए आपको जल्दी सुबह उठना चाहिए और कसरत तथा दौड़ लगानी चाहिए।
4. डीएसपी के एग्जाम को पास करने के लिए आप कोचिंग इंस्टिट्यूट का सहारा भी ले सकते हैं।
5. डीएसपी के एग्जाम को पास करने के लिए आपको अपनी जनरल नॉलेज को बढ़ाना होगा, क्योंकि डीएसपी के एग्जाम में अधिकतर क्वेश्चन जनरल नॉलेज से ही आते हैं।
6. आपको करंट अफेयर पर भी विशेष तौर पर ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको रोजाना न्यूज़ पेपर, टीवी चैनल और इंटरनेट पर मौजूद न्यूज़ वेबसाइट पढ़नी होगी।
डीएसपी अधिकारी बनने के फायदे – Benefits of Becoming a DSP Officer in Hindi
डीएसपी ऑफिसर बनने के फायदे निम्नानुसार है।
- यह एक गवर्नमेंट जॉब होती है।
- डीएसपी ऑफिसर को अच्छी सैलरी मिलती है।
- इन्हें गवर्नमेंट पावर मिलती है।
- समाज में रिस्पेक्ट और इज्जत मिलती है।
- रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती है।
- डीएसपी ऑफिसर अपने से नीचे काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का उच्च अधिकारी माना जाता है।
- इन्हें समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सेमिनार में भी बुलाया जाता है।
- डीएसपी ऑफिसर बनने के बाद आदमी के संपर्क बड़े बड़े अधिकारियों से हो जाते हैं।
- यह जब चाहे तब राज्य के मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं।
- इनके पास अपने से नीचे काम करने वाले किसी भी पुलिस ऑफिसर को उसकी गलती पर सस्पेंड करने का अधिकार होता है।
डीएसपी अधिकारी बनने के लिए कौशल – Skills to Become DSP Officer in Hindi
इंडियन पुलिस डिपार्टमेंट में डीएसपी ऑफिसर बनने के लिए व्यक्ति के अंदर निम्न कौशल होने चाहिए।
- डीएसपी ऑफिसर बनने के लिए व्यक्ति को पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर इंटरेस्ट होना चाहिए।
- उसे भारतीय कानून के नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- वह ईमानदार होना चाहिए।
- उसके अंदर सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए।
- डीएसपी ऑफिसर बनने के लिए व्यक्ति को पक्षपाती नहीं होना चाहिए।
- उसे बिना किसी दबाव के काम करने आना चाहिए।
- डीएसपी ऑफिसर बनने के लिए व्यक्ति को परिश्रम करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
- व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आपको फिट रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Train/Railway Driver Information in Hindi
डीएसपी अधिकारी के काम और जिम्मेदारियां – Work and Responsibilities of DSP Officer in Hindi
एक डीएसपी ऑफिसर को जो काम करने पड़ते हैं, उसकी जानकारी इस प्रकार है।
- एक डीएसपी ऑफिसर को अपने इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है।
- डीएसपी ऑफिसर का काम एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर दोनों प्रकार का होता है।
- डीएसपी ऑफिसर को विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट पावर मिलती है जिसका इस्तेमाल वह कानून व्यवस्था का सुचारू ढंग से पालन करवाने के लिए करता है।
- डीएसपी की पोस्ट के अंतर्गत उसके इलाके के 3 से लेकर 4 पुलिस थाने उसके अंडर होते हैं।
- डीएसपी ऑफिसर अपने से उच्च अधिकारियों को अपने थाने से रिलेटेड रिपोर्ट और इंफॉर्मेशन टाइम टू टाइम देते रहते हैं।
- एक डीएसपी ऑफिसर को किसी केस की इन्वेस्टिगेशन की जिम्मेदारी या फिर किसी वीआईपी व्यक्ति की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है।
डीएसपी परीक्षा को पास करने के टिप्स – Tips to Crack DSP Exam in Hindi
नीचे हम आपको डीएसपी के एग्जाम को पास करने के लिए कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिसका पालन अगर आप करते हैं तो आप डीएसपी की एग्जाम को क्रैक करने में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
- सबसे पहले तो एक टाइम टेबल बनाएं और टाइम टेबल के अनुसार ही डीएसपी बनने के लिए अपनी स्टडी करें।
- डीएसपी की एग्जाम के पुराने क्वेश्चन पेपर को इकट्ठा करें और उनके परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस को समझ करके अपनी तैयारी करें।
- डीएसपी एग्जाम में कौन से क्वेश्चन किस सब्जेक्ट से पूछे जाते हैं इस पर विशेष तौर पर ध्यान दें और इस प्रकार अपनी तैयारी करें।
- जो लोग डीएसपी की एग्जाम दे चुके हैं उनसे मिले और उनसे इस एग्जाम के बारे में टिप्स ले।
- यूट्यूब पर डीएसपी की एग्जाम से संबंधित कई एजुकेशन चैनल मौजूद हैं, आप उन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं और वहां से अपनी डीएसपी बनने की एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
डीएसपी का वेतन – Salary of DSP in Hindi
इंडिया में डीएसपी की अधिकतम महीने की सैलरी ₹59,246 है। अलग-अलग राज्यों में डीएसपी के पद पर काम करने वाले व्यक्ति की सैलरी अलग-अलग हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Government Teacher Information in Hindi
डीएसपी अधिकारी का करियर एवं अवसर – Career and Scope of DSP Officer in Hindi
डीएसपी का कैरियर काफी उज्जवल होता है, क्योंकि एक तो यह गवर्नमेंट जॉब होती है जिसके अंतर्गत व्यक्ति को अच्छी सैलरी मिलती है ऊपर से उसे पावर भी मिलती है। इसके अलावा जब एक डीएसपी अधिकारी रिटायर हो जाता है तो वह चाहे तो विद्यार्थियों को डीएसपी की एग्जाम को क्रैक करने से संबंधित टिप्स दे सकता है और इसके बदले में पैसे भी कमा सकता है।
इसके अलावा वह चाहे तो किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में डीएसपी की एग्जाम Crack करने से संबंधित स्टडी करवा सकता है। इसके अलावा डीएसपी ऑफिसर चाहे तो अपना खुद का मिनी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी खोल सकता है, जहां पर वह विभिन्न विद्यार्थियों को पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती होने के लिए तैयारियां करवा सकता है।
डीएसपी बनने के लिए क्या-क्या पढ़ाई करनी पड़ती है? – What are the Studies Required to Become DSP
डीएसपी बनने के लिए आपको इसके सिलेबस की पढ़ाई करनी पड़ती है, जो इस प्रकार है।
- General Knowledge
- Reasoning
- General English
- Quantitative Aptitude
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना डीएसपी अधिकारी क्या होता है और कैसे बने? (How To Become DSP Officer in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में DSP Officer Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Deputy Superintendent of Police Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।