आज जानेंगे बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स की पूरी जानकारी (Bachelor Of Dental Surgery in Hindi) के बारे में क्योंकि यदि आपने 12 वीं Science में biology लिया है और अभी आप एमबीबीएस के अलावा अन्य कोर्स की तलाश कर रहे हैं तो, आज के इस लेख में, मैं आपको BDS Course के बारे में जानकारी दूंगा। क्या आप डेंटिस्ट बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं और अगर आप एमबीबीएस डॉक्टर नहीं बन पाए लेकिन डॉक्टर बनकर लोगों की मदद करना चाहते हैं तो यह लेख आज आपके लिए है।
कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपना करियर बनाने की सोचते हैं। और एक अच्छा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि BDS Course Kya Hota Hai, Bachelor Of Dental Surgery Course के लिए Qualifications, (Bachelor Of Dental Surgery in Hindi) बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी क्या है?, BDS Meaning In Hindi, आदि की जानकारीयां पूरा डिटेल्स में जानने को मिलेगा इसलिये इस लेख को सुरू से अंत तक जरूर पढे़ं।
बीडीएस क्या होता है? – What is BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Course in Hindi
BDS का मतलब Bachelor Of Dental Surgery होता है। बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी 5 साल की अवधि का एक professional स्नातक कोर्स है जो डेंटल सर्जरी के बारे में सिखाता है, इस कोर्स को करने के बाद आप Dentists बन सकते हैं। अगर भारत में एमबीबीएस के बाद कोई सबसे लोकप्रिय कोर्स है, तो वह बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी है।
इस कोर्स में आपको 1 साल की इंटर्नशिप भी करनी होती है। इस इंटर्नशिप के दौरान, आपको विभिन्न विभागों में 2 से 3 रोटेशन भी लगाने होंगे। BDS को Dental Council of India द्वारा संचालित किया जाता है, जहां सभी दंत चिकित्सकों को अपने अध्ययन के पूरा होने के बाद अभ्यास करने में सक्षम होने के लिए पंजीकरण करना पड़ता है।
BDS का फुल फॉर्म – BDS Full Form In Hindi
BDS का Full Form Bachelor Of Dental Surgery होता है। हिंदी में BDS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है।
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in Bachelor Of Dental Surgery (BDS) Course in Hindi
Bachelor Of Dental Surgery Course में Admission लेने के लिए सबसे पहले आपको NEET परीक्षा देना जरूरी है। NEET परीक्षा देने के बाद ही एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल कोर्स में आप Admission ले सकते है। आपको बता दें कि Bachelor Of Dental Surgery Course में प्रवेश लेने के लिए, आपको केवल NEET परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और बाद में आपको इस परिणाम के आधार पर Admission दिया जाएगा। लेकिन कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में, उनकी प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें : B.Com (Bachelor Of Commerce) Course in Hindi
बीडीएस के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Bachelor Of Dental Surgery (BDS)
बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होगे जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। जैसे-
- राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट)
- मध्य प्रदेश डेंटल/मेडिकल एसोसिएशन टेस्ट [MPDAT]
- ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी [एआईसीईटी बीडीएस]
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट [IPU CET]
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च [JIPMER]
- गोवा कॉमन प्रवेश परीक्षा [GCET]
- शिक्षा ओ अनुसंधान यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा [एसएएटी]
- राम विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा [RUET]
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के लिए योग्यता – Qualification/Eligibility For Bachelor Of Dental Surgery (BDS) Course
- BDS Course करने के लिए, छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं में Physics, Chemistry और Biology के साथ कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- BDS के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक: 50% सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए और 40% आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए है।
- BDS के लिए न्यूनतम Age Limit 17 वर्ष है।
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स की फीस – BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Course Fees
Bachelor of Dental Surgery (BDS) की average Course fee 50 हजार रुपये से लेकर 4 लाख तक हो सकता है। यदि आप एक सरकारी कॉलेज में दाखिला लेते हैं, तो आपको प्रति वर्ष लगभग Rs.6,000 से Rs.10,000 रुपये का भुगतान करना होगा और यदि आप एक Private College में Admission लेते हैं, तो आपको लगभग 10 लाख तक देना पढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें : MCM (Masters of Computer Management) Course in Hindi
बीडीएस कोर्स के विषय और सिलेबस – Bachelor Of Dental Surgery Course Syllabus & Subjects
BDS Syllabus (Semester I) – General Human Anatomy including Embryology and Histology, General Human Physiology and Biochemistry, Nutrition and Dietetics, Dental Anatomy, embryology, and Oral Histology, Dental Materials, Preclinical Prosthodontics and Crown and Bridge
BDS Syllabus (Semester II) – General Pathology and Microbiology, General and Dental Pharmacology and Therapeutics, Preclinical Conservative Dentistry, Preclinical Prosthodontics and Crown & Bridge, Oral Pathology & Oral Microbiology
BDS Syllabus (Semester III) – General Medicine, General Surgery, Oral Pathology & Microbiology, Conservative Dentistry And Endodontics, Oral And Maxillofacial Surgery, Oral Medicine And Radiology, Orthodontics & Dentofacial Orthopaedics, Pediatric & Preventive Dentistry, Periodontology
BDS Syllabus (Semester IV) – Orthodontics and Dentofacial Orthopaedics, Oral Medicine and Radiology, Pediatric and Preventive Dentistry, Periodontology, Oral and Maxillofacial Surgery, Prosthodontics and Crown & Bridge, Conservative Dentistry And Endodontics, Conservative Dentistry And Endodontics, Public Health Dentistry
बीडीएस कोर्स की अवधि – BDS Course Duration
बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी जो 5 साल का कोर्स है। अगर आप इंटर्नशिप के बिना बीडीएस कोर्स करते हैं तो 4 साल लगेंगे और अगर आप 1 साल की इंटर्नशिप करते हैं तो 5 साल लगेंगे।
ये भी पढ़ें : BHM (Bachelor of Hotel Management) Course in Hindi
BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Course के Specializations
Bachelor Of Dental Surgery [BDS] के कुछ लोकप्रिय Specialization जो नीचे दिए गए हैं।
- कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स
- प्रोस्थोडोंटिक्स
- पीरियोडोंटोलॉजी
- पेडोडोंटिक्स
- ऑर्थोडोंटिक्स
- ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेसियल सर्जरी
- ओरल मेडिकल और रेडियोलॉजी
- पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री
- ओरल पैथोलॉजी
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स करने के फायदे – Advantages or Benefits of BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Degree
- BDS Course करने के बाद आप private और government दोनों अस्पतालों में काम कर सकते है।
- दुनिया भर में खाने की आदत में बदलाव के कारन हर अगले व्यक्ति को एक oral और dental problem है। इस प्रकार बड़ी संख्या में लोगों को ठीक करने की गुंजाइश है।
- एक डॉक्टर का काम हमेशा मनुष्यों द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा काम होता है और वे हमेशा उसी के लिए सम्मानित होते हैं। उन्हें मिलने वाली सामाजिक वह वही उल्लेखनीय है।
बीडीएस कोर्स के बाद वेतन – Salary after BDS (Bachelor Of Dental Surgery)
BDS यानी Bachelor Of Dental Surgery की सैलेरी तय नहीं है, लेकिन फिर भी बीडीएस की शुरुआती Salary 15 हज़ार से 30 हज़ार प्रति माह हो सकती है। यह Salary नौकरियों के प्रकार पर भी निर्भर करता है। यदि आप BDS करने के बाद MDS करते हैं, तो आपका वेतन 4 से 6 लाख प्रतिवर्ष होगा।
बीडीएस के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Course
BDS Course सबसे ज्यादा किया जानेवाला कोर्स है और उसके बाद ज्यादातर छात्र अस्पताल या क्लिनिक में एक सामान्य डेंटल चिकित्सक बनने सोचते है। अधिकांश छात्र या तो जॉब की तलाश में जाते हैं या अपनी 1 साल की इंटर्नशिप के बाद आगे की पढ़ाई करते हैं। यदि बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के बाद Job की बात करे तो आप गवर्नमेंट सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें : MCA (Master of Computer Application) Course in Hindi
जैसे की इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में डेंटल सर्जन बनकर आप इसमें अपना कैरियर बना सकते है। इसके अलवा स्टूडेंट अपने कैरियर को प्राइवेट अस्पताल और इंस्टीट्यूट या फिर अपना खुद का क्लिनिक बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते है। बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के बाद गवर्नमेंट के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर में भी अपना कैरियर बना सकते हैं।
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी के बाद आगे का पढ़ाई – Further Study After BDS (Bachelor Of Dental Surgery)
Bachelor Of Dental Surgery Course के बाद, ज्यादातर स्टूडेंट अस्पताल या क्लिनिक में एक डेंटल चिकित्सक बनना पसंद करते हैं। लेकिन यदि कोई स्टूडेंट आगे पढ़ाई करना चाहता है तो वो आगे बेहतर कैरियर के MDS (Master of Dental Surgery) और उसके बाद PHD की पढ़ाई कर सकते हैं।
BDS Course करना क्यों जरूरी है?
यदि आप एक डेंटिस्ट डॉक्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स सबसे पहला स्टेप है। इसके बाद आप मास्टर और पीएचडी डिग्री भी कर सकते है। तो एक डेंटिस्ट डॉक्टर बनने के लिए BDS Course बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
BDS Course कितने साल को कोर्स है?
बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स 5 साल का कोर्स है और साथ ही साथ 1 साल की इंटर्नशिप भी करनी होती हैं।
BDS कोर्स कब कर सकते है?
बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स को 12th Science के बाद कर सकते है। लेकिन 12th साइंस में आपको Biology विषय और कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। उसके बाद आपको NEET परीक्षा भी पास करनी होगी।
BDS कोर्स की फीस कितनी होती है?
बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की फीस सब कुछ मिलाकर 10 लाख तक होती है। फिर भी यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर आधारित है।
BDS कोर्स के बाद क्या आगे पढ़ाई कर सकते है?
BDS कोर्स करने के बाद कितनी सेलरी मिल सकती हैं?
BDS course के बाद आप आसानी से 2 से 3 Lack Per Annually कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में BDS Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा BDS Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Very nice info 👍
Bds course ko Hindi medium ke student Hindi me Kar sakte h