आज हम जानेंगे मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है और कैसे करें पूरी जानकारी (MCA Course Details in Hindi) के बारे में क्योंकि आज का युग Computer का युग है। आज ज्यादातर काम कंप्यूटर द्वारा किया जाता है। Computer के कई applications हैं जो इन सभी कार्यों को करते हैं। इन सभी applications की जानकारी MCA में दी जाती है। यह Course आपके Computer knowledge को बहुत बढ़ाता है।
और आपके IT (Information Technology) क्षेत्र के करियर को मजबूत करता है। अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप MCA Course कर सकते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि MCA Course Kya Hota Hai, MCA Course Details in Hindi के लिए Qualifications, MCA Course Kaise Kare, MCA Course Details in Hindi के लिए Eligibility, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
एमसीए क्या होता है? – What is MCA (Master of Computer Application) Course Information in Hindi
MCA यानि Master of Computer Application जो 3 साल का एक post-graduate प्रोग्राम है। MCA की degree students के लिए बेहतर और तेज़ application विकसित करने के साधनों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है। यह students को IT sector में भी job प्रदान करने का अवसर देती हैं।
एमसीए computer application development की दुनिया का जानकारी प्रदान करती है। MCA में theoretical और practical knowledge सामिल है। MCA डिग्री छात्रों को better और faster applications Developed करने के साधनों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है।
MCA का फुल फॉर्म – What is MCA Full Form in Hindi
MCA का Full Form Master of Computer Application होता है। हिंदी में MCA का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है।
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in MCA (Master of Computer Application) Course Details in Hindi
MCA एक स्नातकोत्तर यानि postgraduate कोर्स है। आप सभी जानते हैं कि किसी भी postgraduate course में admission लेने के लिए, आपको पहले Undergraduate courses पूरा करना होगा। आप इस कोर्स को BCA (Bachelor of Computer Application) के बाद कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे BA / BSc / BCOM के बाद भी कर सकते हैं। लेकिन इन डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50% अंकों के साथ आपके गणित का विषय होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें : B.Ed (Bachelor of Education) Course in Hindi
MCA में admission से पहले entrance exam भी पास करनी होती है। कोई भी उम्मीदवार जो बिना प्रवेश परीक्षा यानि entrance exam के Master of Computer Application में प्रवेश लेना चाहता है, वह सीधे किसी भी private colleges में जा सकता है या सीधे उन कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर भी admission के लिए register कर सकता है। कभी-कभी ये admission cut-off marks के आधार पर भी हो सकते हैं।
एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for MCA (Master of Computer Application) in Hindi
MCA में admission के लिए कुछ entrance exam हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है।
- NIMCET
- All India MCA Common Entrance Test (AIMCET)
- Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Exam(BHU PET MCA)
- Joint Entrance for Masters of Computer Applications (JECA)
- HPCET
- OJEE
- IPU CET
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के लिए योग्यता – Qualification/Eligibility For Master of Computer Application (MCA) Course Details in Hindi
MCA एक master degree course है। इसमें admission के लिए, आपको पहले अपना bachelor degree course पूरा करना होगा। AICTE (All India Council for Technical Education) के अनुसार, MCA course के लिए, उम्मीदवार को पहले गणित विषय के साथ mathematics subject के साथ BCA / BSc / BCOM / BA की डिग्री प्राप्त करनी होती है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हों।
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीसीए या समकक्ष में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार को परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना चाहिए।
- जो उम्मीदवार अपनी अंतिम वर्ष की डिग्री में हैं, वे भी admission के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स की फीस – MCA (Master of Computer Application) Course Fees
MCA course की औसत fees प्रति वर्ष Rs.30,000 से 2.4 लाख तक होती है। ये फीस आपके Colleges पर निर्भर करती है, सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होता है।
ये भी पढ़ें : Bachelor Of Science in Nursing Course Details in Hindi
एमसीए कोर्स के विषय और सिलेबस – Master of Computer Application (MCA) Course Syllabus & Subjects
एमसीए प्रोग्राम के सिलेबस में बहुत सारे विषय शामिल होंगे, MCA 3 साल का Course है जिसमें आपके कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। इन सभी सेमेस्टर में आपका सिलेबस कुछ इस तरह होता है।
MCA Syllabus (First Year) –
- Fundamentals of IT
- Object Oriented Programming in C++
- Computer Organization
- Operating Systems
- Programming in C
- Database Management Systems
- Data and File Structures
- Software Engineering
- Discrete Mathematics
MCA Syllabus (Second Year) –
- Theory of Computation
- Data Warehousing and Data Mining
- Data Communications and Networking
- Object Oriented Analysis and Design
- Computer Graphics
- Web Technologies
- Design and Analysis of Algorithms
- Computer Networks
- Java Programming
MCA Syllabus (Third Year) –
- Linux Programming
- Enterprise Computing with Java
- Software Testing
- Electives
- 6-month Internship
एमसीए की कोर्स अवधि – MCA Course Duration
MCA course की duration 3 साल तक की होती है। इसमें कुल 6 semester होते है। अगर candidate के पास BCA या BSc की degree है तो, यह कोर्स उनके लिए 2 साल का होता हैं।
MCA (Master of Computer Application) Course के Specializations
- Systems Management
- Management Information Systems (MIS)
- Systems Development
- Systems Engineering
- Networking
- Internet working
- Application Software
- Software Development
- Troubleshooting
- Hardware Technology
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के बाद वेतन – Salary after MCA (Master of Computer Application)
MCA की degree के बाद की average salary package 4.5 से 6.5 lakh per year होती हैं। MCA graduate की minimum starting salary Rs. 15,000 – Rs. 36,000 per month तक होती हैं। ये आपके experience और skill के आधार पे बढ़ते ही रहती हैं। अगर आप भी अपना career Computer के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं आपको जरूर ये course करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course in Hindi
एमसीए कोर्स करने के फायदे – Advantages or Benefits of MCA (Master of Computer Application) Degree
- आपको अच्छा salary मिलेगा।
- इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर का ज्ञान काफी बढ़ जाता है।
- विदेशों में भी नौकरी के बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे।
- नौकरी के ढेर सारे अवसर मिलेंगे।
एमसीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for MCA Course Details in Hindi
- एक अच्छा प्रोग्रामर बनने के लिए, आपको C, C++, Java, .Net, ASP.NET जैसे आदि programming languages में अच्छी कमांड होनी चाहिए।
- यदि आप वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो आपको PHP, CSS, HTML, JavaScript आदि भाषाओं पर ज्यादा focus करना होगा।
- यदि आप networking field में जाना चाहते हैं, तो आपको SQL, LINUX, आदि में अच्छा होना होगा।
एमसीए के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After MCA (Master of Computer Application) Course Details in Hindi
MCA graduate के लिए नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं है। उनके लिए jobs के कई ऑफर आते रहते हैं. IT sectors में इनकी काफी डिमांड है। एक MCA graduate के लिए job कुछ इस प्रकार से है। जैसे – App developer, Business Analyst, Database Engineer, Ethical Hacker, Hardware Engineer, Technical Writers etc.
ये भी पढ़ें : M.Phil Course in Hindi
MCA की degree हासिल करने के बाद कई जॉब प्रोफाइल हैं जिनमें आप अपना खुद का जॉब प्रोफाइल बना सकते हैं। जैसे – Network Engineer, Project Manager, Software Consultant आदि। MCA graduate के कुछ high profile job – Hardware Engineer, Data Scientist, IT Architect, Web Designer & Developer, Software Consultant etc.
Top 5 Best Colleges For MCA (Master of Computer Application) Course in India
निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको MCA Course करने में मदद करेंगे
- Amity University, Noida
- LPU – Lovely Professional University, Jalandhar
- Christ University, Bengaluru
- JIMS Rohini – Jagan Institute of Management Studies, Delhi
- KJ Somaiya Institute of Management, Mumbai
MCA Course के बाद Salary
इस Course को पूरा करने के बाद, आप आसानी से 4.5 से 6.5 लाख प्रति वर्ष तक कमा सकते है।
BHM कोर्स के लिए क्या क्वालिफिकेशन है?
MCA course के लिए, उम्मीदवार को पहले गणित विषय के साथ mathematics subject के साथ BCA / BSc / BCOM / BA की डिग्री प्राप्त करनी होती है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हों।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Master of Computer Application in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में MCA Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा MCA Course Details In Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Sir mera bca final year h chuka to ky mca 2 year ka hoga
Very fine awareness about MCA…
Sir ! Maine DCA (private computer center) se complete kiya hai . Kya mai MCA kar sakta hu ?
bhut hi badiya likha hai apne MCA ke bare me thanks
sir mene b.a kar rkhi h m mca kar skti hu ya nhu
Sir me mca karna chahta hu me ug b.sc iT se kr rha hu to me iske baad mca kar sakta hu
Sir 10th,me 50 ke upar Marks hai or bcom kar raha hu to kya me mca kar sakta hu please reply karna sir
Sir ya nhi ho sakta ki hm 12th Science graduation math sa nhi hai
Kya MCA 12th maths and it ke bad kar sakte bai
Sir main m.c.a karna chahta hu or maine 12th arts strem se ki Hai. Is ley main b.a. Mein kon se Subject lu jise mein m.c.a kar saku