आज हम जानेंगे बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स कोर्स क्या है और कैसे करें पूरी जानकारी (Bachelor of Pharmacy) B.Pharma Course Details in Hindi के बारे में क्योंकि जब कोई स्टूडेंट 10वी पास करता है तो आज ज्यादातर लोग एक दूसरे को देखकर 11वीं और 12 वीं साइंस में एडमिशन ले लेते है। लेकिन साइंस के बाद कौन से कोर्स को करना चाहिए, कौन सा कोर्स बेहतर होगा? इस बात को लेकर बहुत सारे स्टूडेंट Confuse हो जाते है।फिर भी उन में से कई लोग मेडिकल में अपना कैरियर बनाना चाहते है।
वो सबसे ज्यादा परेशान हो जाते है। क्योंकि आज के मौजूदा दौर में बहुत सारे मेडिकल कोर्स और कॉलेज उपलब्ध हो गए है, जिससे उनका कन्फ्यूजन होना तय है। आज के इस लेख में जानेंगे कि B.Pharma Course Kya Hota Hai, B.Pharma Course details in Hindi के लिए Qualifications, Bachelor of Pharmacy Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
बी.फार्मा क्या होता है? – What is B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course Information in Hindi

B.Pharm यानी Bachelor of Pharmacy 4 साल का स्नातक (Bachelor) डिग्री कोर्स है। बी.फार्मा में दवा कैसे बनाई जाती है, दवा बनाने की प्रक्रिया क्या है, किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और कब, आदि इन सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता है। बैचलर ऑफ फार्मेसी के नाम से पता चलता है कि चिकित्सा से संबंधित चीजें इस कोर्स में सिखाई जाती होंगी।
इस कोर्स को मुख्य रूप से 6-8 सेमेस्टर में divide किया गया है। यदि आप चिकित्सा, दवाओं आदि के बारे में जानना पसंद करते हैं और आप चिकित्सा में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो बैचलर ऑफ फार्मेसी आपके लिए एक बेहतर कोर्स है। जिसे आप निश्चित रूप से चुन सकते हैं। Pharmacy Council of India (PCI) बी.फार्मा कोर्स के नियम और कानून बनाता है।
बी.फार्मा का फुल फॉर्म – B.Pharm Full Form In Hindi
B.Pharm का Full Form Bachelor of Pharmacy होता है। हिंदी में B.Pharma का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है।
बी.फार्मा में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in (Bachelor of Pharmacy) B.Pharma Course in Hindi
कुछ कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट या मेरिट लिस्ट के आधार पर भी सीधे B.Pharma यानी Bachelor of Pharmacy में admission देते हैं। कुछ निजी और सरकारी कॉलेज / विश्वविद्यालय हैं जिनमें आपको admission के लिए entrance Exam देनी होता है, जिसमे आपको अच्छे मार्क्स लाने होंगे।। किसी अन्य entrance examination के मुकाबले B.Pharm का entrance examination सख्ती से होता है। बाद में मेरिट सूची जारी की जाएगी और उसके बाद उस कॉलेज में admission होगा।
ये भी पढ़ें : PGDCA (Post graduate Diploma in Computer Applications) Course in Hindi
बी.फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Bachelor of Pharmacy (B.Pharmacy)
B.Pharmacy के प्रवेश परीक्षा का नाम निम्नलिखित है जिसके लिए छात्र तैयारी कर सकते हैं।
- MHT-CET Maharashtra Entrance Test
- BHU-B Entrance Exam
- NIPER JEE
- PU CET
- BITSAT
- MET
- KCET
- GPAT (Graduate Pharmacy Aptitude Test)
- UPSEE-Pharmacy (Uttar Pradesh State Entrance Examination)
बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता – Qualification/Eligibility For (Bachelor of Pharmacy) B.Pharma Course in Hindi
बैचलर ऑफ फार्मेसी में प्रवेश पाने के लिए, कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आवश्यक योग्यता पूरी करनी होती है, जो नीचे दी गई है।
- बैचलर ऑफ फार्मेसी डिग्री कोर्स में admission लेने के लिए, आपको विषय के रूप में Physics, Chemistry, Biology/Mathematics और English के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- B.Pharmacy में admission के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
- कक्षा 12th में, आपको कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इस कोर्स में admission पाने के लिए, कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में Entrance Exam की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे पास करना भी जरूरी है।
- जिन छात्रों ने NIOS और state based open schooling जैसे स्कूलों से 12 वीं पास किया है, वे इस कोर्स के लिए पात्र नहीं हैं।
- B.Pharm के लिए आरक्षित वर्ग के लिए 20 वर्ष से 22 वर्ष है।
- वह छात्र, जो Diploma in Pharmacy (D.Pharm) में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण हैं, वे भी इस कोर्स को करने के लिए पात्र हैं।
बी.फार्मा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Document Required for B.Pharma Course in Hindi
बी.फार्मा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे बताया गया हैं।
- पासपोर्ट साइज फोटो (5 प्रतियां)
- एस.एस.सी. (10वीं) का मार्कशीट
- एस.एस.सी. (10वीं) का बोर्ड का प्रमाण पत्र
- एच.एस.सी. (12वीं) का मार्कशीट
- डिप्लोमा मार्कशीट
- एल.सी./टी.सी
- राष्ट्रीयता / अधिवास प्रमाण पत्र
- कास्ट सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
बी.फार्मा कोर्स की अवधि – B.Pharma Course Duration
आप B.Pharm करने के बाद B.Pharm करना चाहते है तो आपको B.Pharm करना होता हैं जिसके लिए आपको 2 साल का समय लगता है। इन 4 सालो में आपके 8 semester होते हैं। Students को B.Pharm की degree तभी मिलती हैं जब वो सारे semester complete करते हैं।
ये भी पढ़ें : (Bachelor of Computer Applications) BCA Course in Hindi
बी.फार्मा पाठ्यक्रम के विषय – Subjects or Topics in B.Pharma Course in Hindi
बी.फार्मा पाठ्यक्रम के विषय नीचे बताया गया हैं।
- Human Anatomy & Physiology
- Biochemistry
- Pharmaceutical Maths & Biostatistics
- Pharmaceutical Biotechnology
बी.फार्मा कोर्स के सिलेबस – B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course Syllabus
B.Pharma First Year Syllabus
Semester I | Semester II |
---|---|
Pharmaceutical Analysis 1 | Pharmacognosy 2 |
Pharmaceutical Chemistry | Pharmaceutical Chemistry 2 |
Advanced Mathematics | Pharmaceutics |
Computer Applications | Pharmaceutical Analysis 2 |
Biology | Organic Chemistry 2 |
Anatomy & Physiology | AP HE-1 |
Anatomy & Physiology | Pharmacognosy 3 |
Organic Chemistry | AP HE- 2 |
Pharmacognosy 1 | Dispensing & Community Pharmacy |
Basic Electronics |
B.Pharma First Year Syllabus
Semester III | Semester IV |
---|---|
Biochemistry | Pharmaceutical Biotechnology |
Pharmacology 2 | Pharmaceutics |
Medicinal Chemistry 1 | Medicinal Chemistry 3 |
Pharmaceutical Jurisprudence Ethics | Electives |
Chemistry of Natural Products | Clinical Pharmacy |
Medicinal Chemistry 2 | Chemistry of Natural Products |
Pharmacology 1 | Projected Related to Elective |
Hospital Pharmacy | Pharmacognosy |
Biopharmaceutics | Drug Interactions |
बी.फार्मा कोर्स की फीस – B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course Fees
B.Pharmacy Course की Average Fees ₹30,000 से ₹1.5 लाख के बीच होती है। अलग-अलग कॉलेज मे फीस भिन्न हो सकती है। सरकारी कॉलेज में, आप कम फीस पर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, जबकि private college में आपको अधिक fees देना होगा।
ये भी पढ़ें : B.Sc (Bachelor of Science) Course in Hindi
B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course के Specializations
- Pharmacy Practice
- Ayurved
- Pharmaceutical
- Pharmacognosy
- Pharmacology
बी.फार्मा कोर्स के फायदे – Advantages or Benefits of B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Degree
- B.Pharmacy Course करने के बाद आप medical shop या chemists shop खोल सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद chemistry professor, lab assistant या laboratory expert बन सकते हैं।
- इस कोर्स को करते समय दवाओं के पीछे के रहस्यों को जानेंगे।
- आप दवा निर्माता के लिए एक सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं
- आप दवाओं के थोक विक्रेता बन सकते हैं
- इस कोर्स को करने के बाद आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद 99 प्रतिशत नौकरी की गारंटी होती है।
बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स के बाद वेतन – Salary after (Bachelor of Pharmacy) B.Pharma Course in Hindi
एक pharmacist की average salary ₹2,00,000 से ₹5,00,000 प्रति वर्ष के बीच हो सकता है। यदि आप M.Pharm (Master of Pharmacy) course करते हैं तो आपको वेतन और अधिक मिलेगा।आपका वेतन आपके skills, Knowledge, Job posts और आपके काम करने के तरीके पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें : BA (Bachelor Of Arts) Course in Hindi
Top 5 Best Colleges For B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course in India
- Jamia Millia Islamia(JMI)
- Panjab University, Chandigarh
- National Institute of Pharmaceutical Education and Research Mohali
- Institute of Chemical Technology (ICT), Mumbai
- CHANDIGARH UNIVERSITY – (CU), CHANDIGARH
Top 5 Universities in the world for B.Pharma Course in Hindi
- University of Oxford, UK
- Monash University, Australia
- Harvard University, US
- University of Cambridge, UK
- University of Nottingham, UK
बी.फार्मा कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for B.Pharma Course in Hindi
- आपके अंदर Medicinal और scientific research की skills होनी चाहिए।
- Business skills भी होना चाहिए जैसे marketing, organizing आदि।
- आपकी याद दास तेज़ और ज्ञान दोनों होना चाहिए।
- खराब स्थितियों में Situation को संभालने आना चाहिए।
- निर्धारक और स्थिरता को समझने की skills होनी चाहिए।
- संबंध-निर्माण और संचार की skill होनी बेहद जरूरी है।
- टीम वर्क मे काम करने आना चाहिए।
- दबाव को संभालने की क्षमता होनी चाहिए।
- कंप्यूटर की बुनियादी ज्ञान होनी चाहिए।
बी.फार्मा के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After (Bachelor of Pharmacy) B.Pharma Course in Hindi
बेचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के बाद कैरियर अच्छा ही रहेगा यदि आप कोर्स को अच्छे से पढ़ते है, अच्छे से सीखते है। इस कोर्स को करने के बाद बहुत सारे कैरियर ऑप्शन है, जॉब ऑप्शन है जैसे कि आप खुद का मेडिकल दवाइयां का स्टोर खोल सकते है, गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है, किसी अस्पताल में आप मेडिकल जॉब कर सकते है, ड्रग्स, दवा बनाने वाली कंपनी में आप एक फार्मासिस्ट कि जॉब कर सकते है। इसके अलावा आप एजुकेशन सेक्टर में जाना चाहते है तो आप किसी कॉलेज में Pharmacist teacher की जॉब कर सकते है।
ये भी पढ़ें : MED (Master Of Education) Course in Hindi
बी.फार्मा कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After B.Pharm Course in Hindi
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने skills को बढ़ाना चाहते हैं और यदि आप नौकरियों के बजाय study करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप M.pharm, PhD, PharmD कर सकते हैं, ताकि विषय में आपका Knowledge बढ़ें। जो आने वाले समय में बहुत उपयोगी हो सकता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Bachelor Of Pharmacy in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में B.Pharma Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा B.Pharma Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Kya b bharma Karne ke bad sarkari job Mila Kitna % chansh hota ha aur
B bharma course Shahi h kya iski mang h Bihar ya other state me 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir kya B pharma me only English chalti hai ya Hindi me bhi ye padai ki sakti hai
12th history political And Geography se ki ho
Tho B pharma
Kar Sakte he ya nhi
Sir Maine B.sc Final year complete kar liya hai kya mai B. Pharma kar sakta hu
Sir is m age kitni hone chahiya
Sir ek jagah age ka jikr hua h mtlb 22+ age wale log ise kese handle kare?????
Listen sir b pharma mai kitne license milte hai aur ye kya kaam aate hai tell me…? Plz sir
Sir best college in rajasthan : for b.pharm
Thanks for information
Communication kitane time tk rahta h b pharma me