आज हम जानेंगे बीसीए कोर्स (BCA Course) कैसे करें पूरी जानकारी (How To Do BCA Course Details In Hindi) के बारे में क्यों की आज के ज़माने में भारत डिजिटल होते जा रहा है और ऐसे में computer से जुड़ी जानकारी होना बेहद जरुरी हो गया है। क्यों की bca में computer से जुड़ी Programming की जानकारी दी जाती है। आज कल bca course करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाता है।
आज के इस लेख में जानेंगे कि BCA Course Kya Hota Hai, BCA Course के लिए Qualifications, BCA Meaning In Hindi, BCA Course Kaise Karen, BCA Course के लिए Eligibility, BCA Course के लिए Admission Process, बीसीए कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, BCA Entrance Exams, BCA Course की Fees, BCA Course करने के बाद Career & Scope, BCA Course के बाद Salary, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
बीसीए क्या है? – What is BCA (Bachelor of Computer Applications) Course Information in Hindi?

BCA 3 साल का Undergraduate Bachelor Degree है। कंप्यूटर भाषाओं की दुनिया में रूचि रखने वाले लोगों के लिए BCA सबसे बेहतर course साबित हो सकता है। 3 साल के Bca course में, हरेक साल में 2 सेमेस्टर होते है यानी टोटल 6 सेमेस्टर। हरेक सेमेस्टर में स्टूडेंट को थियरी के साथ साथ प्रैक्टिकल भी आता है।
Information Technology के क्षेत्र में करियर शुरू करने के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक BCA (Bachelor of Computer Applications) कोर्स है। यहाँ पर आपको कंप्यूटर की दुनिया से जुड़ी सभी प्रकार के बारे में जानकारी दी जाती है। कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में BTech/BE की डिग्री के साथ BCA की डिग्री भी बराबर ही मानी जाती है।
BCA का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is BCA Full Form In Hindi?
BCA का Full Form Bachelor of Computer Applications होता है। हिंदी में BCA का फुल फॉर्म कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक होता है।
बी.सी.ए. के लिए योग्यता – Qualification For BCA
बीसीए कोर्स करने के लिए कुछ योग्यता होना आवश्यक है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- उम्मीदवार को 12 वी कक्षा में 50% अंकों के साथ passed होना जरुरी है।
- गणित से 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
- bca course करने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 22-25 वर्ष के बीच है।
- institutes/universities में admission लेने के लिए छात्रों को interview या written examination देने होते है।
- कुछ संस्थान/विश्वविद्यालय student को merit basis पर भी admission देते है।
- आपके 12th के result के आधार पर merit लिस्ट बनाया जाता है।
बीसीए में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in BCA
बीसीए कोर्स में admission दो तरह से होता है, पहला merit जिसमें आपका 12 वीं के आधार पर प्रवेश होता है, दूसरी ओर कुछ कॉलेज entrance exams ले कर admission लेते हैं। BCA में एडमिशन Online तथा Offline दोनों तरीकों से ले सकते है। ऑनलाइन एडमिशन के लिए आपको अपने कॉलेज के website पर जाकर आपली करना होगा और offline के लिए कॉलेज जा कर एडमिशन लेना होगा।
बीसीए प्रवेश परीक्षा – BCA Entrance Exam
मै कुछ popular BCA Entrance Exams का लिस्ट नीचे बता रहा हूँ।
- KIITEE
- IPU CET
- SHIATS
- BVP BUMAT
- IUET
- DSAT
- SUAT
- SAJEE
- CET (GGSIPU)
- AIMA UGAT
- LUCSAT
बीसीए पाठ्यक्रम की अवधि – BCA Course Duration
Bachelor of Computer Applications में 6 सेमेस्टर होता है जो 3 साल Course होता है। course की टाइम आपके Specialization courses पर निर्भर करती है।
बीसीए पाठ्यक्रम के विषय – BCA Course Subjects
बीसीए कोर्स में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:
- Computer Fundamentals
- C-Programming
- System Analysis & Design
- In-depth Working of Computer Sub-system
- Organizational Behaviour
- Visual Basic
- Computer Laboratory & Practical work
बीसीए परीक्षा के सिलेबस – BCA Course Syllabus
बीसीए कोर्स के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।
BCA Syllabus (Semester I) – Modern Operating Environment, Financial Accounting, Principles of Management, Business Communication, Laboratory Course – Tally / MS Office, Mathematics I
BCA Syllabus (Semester II) – C Programming, Database Management System, Organisational Behavior, Statistics, E-Commerce, Laboratory Course – C/SQL, Data Structures, Object-Oriented Programming and UML with C++, Business Accounting, Communication Skills, Digital Electronics, Problem-Solving in Programming
BCA Syllabus (Semester III) – Data Structure using C, Relational Database Management System, Business Mathematics, Software Engineering, Operating System, Laboratory Course – C/SQL, Computer Network (CISCO Track), Computer Organization and Architect
BCA Syllabus (Semester IV) – Object-Oriented Programming in C++, Human Resource Management, Enterprise Resource Planning, Visual Basic, Computer Networking, Laboratory Course – VB / C++, Agile Systems, Web Technology with PHP, Python Scripting, Program Elective I, Open Elective I
BCA Syllabus (Semester V) – Web Technologies, Core Java, .net, Object-Oriented Software Engineering, Project (C++ / VB), Laboratory Course – Java / Web Technologies / VB.net, Digital Marketing, Android Development, Computer Graphics and Animation, Program Elective II, Open Elective II
BCA Syllabus (Semester VI) – Advanced Web Technologies, Advanced Java, Recent Trends in IT, Software Testing, Project ( Java / VB .net), Laboratory Course – Advanced Web Technologies / Advanced Java, Information Security, Program Elective III, Program Elective IV
BCA Course के Specializations
Bachelor of Computer Applications में कुछ Specializations है जो नीचे दिया गया हैं।
- Computer Graphics
- Programming Languages
- Database Management
- Systems Analysis
- Word Processing
- Internet Technologies
- Animation
- Cyber Law
- Software Testing
- Music and Video Processing
- Personal Information Management
बीसीए कोर्स की फीस – BCA Course Fees
बीसीए के लिए औसत कोर्स शुल्क ₹15,000 से 2 लाख प्रति वर्ष हो सकता है। यह फीस अलग-अलग कॉलेज या विश्वविद्यालय पर अलग-अलग हो सकता है। यदि आप एक सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, तो आपकी फीस कम होगी, दूसरी ओर, निजी कॉलेजों में फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में अधिक होती है।
बीसीए कोर्स के फायदे – Benefits of BCA Course
- आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री मिल जाती हैं।
- बीसीए कोर्स करने के बाद नौकरी आसानी से मिल जाती है।
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का ज्ञान होने पर, आप अपने दम पर सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, ऐप आदि बना सकते हैं।
- बीसीए कोर्स करने के बाद MCA, MBA जैसी उच्च शिक्षा के लिए आगे भी पढ़ सकते है।
- बीसीए करने के बाद आपको अच्छा वेतन मिलता है।
- अपनी खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं।
बीसीए के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Job and Career Opportunity After BCA
बीसीए कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजिनियर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, डाटा मैनेजमेंट प्रोफेशनल, प्रोजेक्ट मैनेजर, इनफार्मेशन सिक्यूरिटी प्रोफेशनल, इनफार्मेशन मैनेजमेंट प्रोफेशनल, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम सिक्यूरिटी ऑफिसर, सॉफ्टवेर आर्किटेक्ट, अस्सोसिएते सॉफ्टवेर इंजिनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर में नौकरी करने के साथ-साथ खुद का बिजनेस भी कर सकते है।
Bca कोर्स करने के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते है तो भी आप पढ़ाई कर सकते है और नौकरी करना चाहते है तो आप नौकरी भी कर सकते है। यदि कोई आगे पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए मास्टर डिग्री करने के लिए MCA Course उपलब्ध है। जिसका फूल फॉर्म है Master of Computer Application होता है।
MCA के बाद, कोई भी सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या शिक्षण में जॉब कर सकता है! MCA कोर्स पूरा करने के बाद पीएचडी कोर्स भी होता है। पीएचडी के बाद, आप इस क्षेत्र से जुड़े R&D sector में कैरियर बना सकते है।
बीसीए कोर्स के बाद वेतन – Salary after BCA Course
BCA यानि Bachelor of Computer Application कोर्स करने के बाद सुरुआत में monthly salary ₹15,000 से ₹20,000 तक मिलता है। यह वेतन आपके अनुभव के साथ बढ़ता जाता है।
बीसीए करने के बाद, आप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग वेतन मिलता हैं। मैंने निचे कुछ क्षेत्रों के नाम के साथ उसके वेतन के बारे में बताया हुआ है, जिसे देखने के बाद आप salary का अंदाजा लगा पाएंगे।
Job Title | Average Salary Range (Per Month) |
Software Developer Trainee | ₹17333 |
Trainee Programmer | ₹17833 |
E-commerce Executive | ₹21000 |
Technical Support | ₹22200 |
Server Monitoring | ₹18500 |
Networking Trainee | ₹16500 |
System Administrator-Computer | ₹20500 |
Server Administrator | ₹21560 |
Software Engineer Trainee | ₹19500 |
Bank Operations | ₹22250 |
Top 5 Best Colleges For BCA Course in India
बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बहुत सारे कॉलेज उपलब्ध है जहां से आप बीसीए कोर्स कर सकते है। लेकिन हम यहाँ पर कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के नाम बता रहे है| जहाँ से आप कर सके और अच्छे सलेरी भी मिले|
- Indira Gandhi National Open University, (Delhi)
- National Institute Of Management (Mumbai)
- The Oxford Institute Of Science, (Bangalore)
- Symbiosis Institute Of Computer Studies And Research (Pune)
- Devi Ahilya University, (Indore)
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको BCA Course Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में BCA Course Kya Hota Hai? (What Is Bachelor of Computer Application In Hindi) और बीसीए कोर्स कैसे करे? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि BCA Course Kaise Kare बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Sir BCA course offline kar sakte hai
Kya 12vi arts ke bad bca kar sakte hai
Who is the best college in up bca +mca