आज हम कंप्यूटर विज्ञान कोर्स क्या है और कैसे करें (CS) Computer Science Course Details in Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे। आज विश्व के ज्यादातर काम computer के द्वारा ही हो रहे हैं। आज किसी भी job के लिए computer की knowledge होना बहुत ज़रूरी है। Computer कैसे काम करता है, इसमें क्या क्या function होते है इसकी जानकारी भी होना चाहिए। ये सारी जानकारी आपको Computer Science course के अंदर मिलती है।
यह पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए अच्छी तरह से अनुकूल है जो कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में प्रोग्रामर या इंजीनियर के रूप में काम करने के इच्छुक हैं आज के इस लेख में जानेंगे कि CS Course Kya Hota Hai, CS Course details in Hindi के लिए Qualifications, Computer Science Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
कंप्यूटर विज्ञान क्या है? – What is Computer Science Course in Hindi
Computer Science को हम CS भी कहते है और यह एक undergraduate course है जो basically science stream के students करते हैं। इसके अंदर आपको computer से जुड़े हुए सारी जानकारी मिलती हैं। जैसे computer की hardware, software संबंधित जानकारियां और साथ ही data structures, algorithm और programming language जैसे सारी जानकारी आपको यहां से मिल जाती हैं।
सीएस फुल फॉर्म – CS Full Form in Hindi
CS का Full Form “Computer Science” होता है। हिंदी में CS का फुल फॉर्म “कंप्यूटर विज्ञान” होता है।
कंप्यूटर विज्ञान कैसे करें? – How to do Computer Science Course
CS एक science stream का course है। इसकी शुरुआत आप 12वी pass के बाद शुरू कर सकते हैं। यह पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए अच्छी तरह से अनुकूल है जो कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में प्रोग्रामर या इंजीनियर के रूप में काम करने के इच्छुक हैं। आपका stream science होना चाहिए। भारत के कुछ Computer Science कराने वाले University है – College of engineering, Anna University, BIT Mesra, Lovely Professional University, etc.
ये भी पढ़ें : BBA (Bachelor of Business Administration) Course Information in Hindi
सीएस कोर्स के लिए योग्यता – Qualification for (CS) Computer Science Course in Hindi
सीएस कोर्स के लिए योग्यता नीचे बता दिया गया हैं
- Computer Science course के लिए आपकी minimum qualification 10+2 होनी चाहिए।
- 12th में आपके subjects Physics, Chemistry और Mathematics होने चाहिए।
- आपके 12th के marks minimum 50-60% होने चाहिए।
सीएस कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for (CS) Computer Science Course
सीएस कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिया गया हैं।
- Aadhar card
- Birth certificate
- Domicile certificate
- Bona-fide certificate
- marksheet + passing certificates of X
- marksheet + passing certificates of XII
- CET scorecard
- JEE Mains scorecard (if applicable)
- Facilitation centre (FC) letter
- Admission Reporting Center (ARC) letter (received against the exchange of FC letter)
- Demand Draft (amount differs as per college) / Net banking
सीएस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for (CS) Computer Science Course in Hndi
किसी भी इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और ज्ञात परीक्षाओं में से कुछ नीचे दिए गेए हैं।
- JEE Mains
- JEE Advanced
- BITSAT
- SRMJEEE
- VITJEEE
सीएस कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in CS Course in Hindi
Computer Science में admission लेने के लिए आपको सबसे पहले 12वी की परीक्षा 50-60% marks के साथ pass करनी होती है।
- इसके बाद आपको B.Sc में admission लेना होता है। ज्यादातर colleges और University merit basis पे ही B.Sc computer science में admission देती हैं।
- कंप्यूटर विज्ञान के application form हर साल May और June के time पे ही available होते हैं।
- Computer Science admission के form fill up करने के बाद college से आपके 12th के result के basis पे merit list निकलती है फिर जो भी merit list को fulfill करते हैं उनका ही admission कंप्यूटर विज्ञान में होता है।
सीएस कोर्स की अवधि – Duration of (CS) Computer Science Course in Hindi
CS की course duration 3 साल तक की होती हैं। अगर आप 12 वीं करने के बाद CS करना चाहते है तो आपको Science से 12th करना होता हैं जिसके लिए आपको 2 साल का समय लगता है। अगर आप 12th के बाद CS में admission लेते है तो आपको 3 साल का समय मिलता है। इन 3 सालो में आपके 6 semester होते हैं। Students को CS की degree तभी मिलती हैं जब वो सारे semester complete करते हैं।
Computer Science के Syllabus
कंप्यूटर विज्ञान के course में पाठ्यक्रम कक्षा प्रशिक्षण, प्रयोगशाला कक्षाएं(Lab classes), व्यावहारिक प्रशिक्षण(practical training), seminar, आदि का एक व्यापक मिश्रण है। अधिकांश college आमतौर पर क्रेडिट-आधारित प्रणाली का पालन करते हैं और 2-6 क्रेडिट से लेकर विशिष्ट क्रेडिट के विषयों की पेशकश करते हैं।
B.Sc computer science के syllabus में core subjects, Ability Enhancement Compulsory Course, Software engineering, programming in Java, Internet technologies, HTML programming, Android programming, Computer system architecture जैसे subjects शामिल है।
कंप्यूटर साइंस कोर्स की फीस – Computer Science Course fees
कंप्यूटर साइंस कोर्स का वार्षिक शिक्षण शुल्क अलग अलग संस्थान में अलग अलग होता है। आमतौर पर, सरकारी संस्थान निजी की तुलना में कम शिक्षण शुल्क लेते हैं। और निजी कॉलेजों में शिक्षण शुल्क कॉलेज की प्रतिष्ठा, परिसर के स्थान आदि पर निर्भर करता है। आमतौर पर, भारत में बीएचएमएस का औसत वार्षिक शिक्षण शुल्क लगभग Rs. 80000 से Rs. 150,000 तक होती हैं। यदि आप इस कोर्स को विदेश में करना चाहते हैं, तो यह आपको बहुत अधिक महंगा पड़ेगा
ये भी पढ़ें : CA (Chartered Accountant) Course Information in Hindi
कंप्यूटर साइंस कोर्स के बाद वेतन – Salary after Computer Science Course in Hindi
Computer Science एक ऐसी course जो students को सबसे ज्यादा salary package offer करती हैं। यदि आप इस course को complete कर लेते है तो आपकी starting की salary Rs. 200,000 से लेकर Rs. 400,000 तक yearly होती हैं।
Computer Science कर लेने के बाद आपको अधिकतर job IT sector से आते हैं। आप इस line में Computer hardware engineer, software engineer, Information security Analyst जैसे department में अपना career बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें : ITI (Industrial Training Institute) Course Information in Hindi
कंप्यूटर साइंस कोर्स के बाद करियर के अवसर – Career Opportunities after Computer Science Course
Computer Science कर लेने के बाद आपको हर एक sector से offer आने शुरू हो जाते है। आज पूरे भारत में इसकी बहुत ज्यादा demand हैं। आज हर एक corporate sector में इसकी जरूरत है। यहां आपके पास कई सारे अवसर आते रहती हैं। यहां आप software engineer, Database administrator, Web developer जैसे कई सारे job में अपना career बना सकते है। इस course की सबसे अच्छी बात ये है कि आपके पास बहुत सारे options रहती हैं।
आप अपने हिसाब से अपने job & opportunity को select कर सकते हैं। जैसा कि आपको पहले ही बता दिया गया है कि Computer Science वाले की demand बहुत ही ज्यादा है और इसकी salary package भी किसी भी शुरुआती job से सबसे अधिक होती हैं। तो अगर आप एक 12वी pass student है और आपका stream science है तो इस course लिए preparation अभी से शुरू कर दे।
कंप्यूटर कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies after Computer Course in Hindi
आजकल कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। कंप्यूटर का उपयोग हमारे चारों ओर हर जगह किया जाता है, एक छोटे कैलकुलेटर से लेकर एक हवाई जहाज में एक ऑटोपायलट सिस्टम तक, एक साधारण रोबोट टॉय कार से लेकर एक उन्नत रक्षा प्रणाली तक। हर जगह कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग की वजह से कंप्यूटर इंजीनियर की मांग भी बढ़ रही है। प्रतियोगिता में वृद्धि के कारण केवल स्नातक डिग्री होना ही पर्याप्त नहीं है। इस लिए आपको नीचे कंप्यूटर कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई बताए गया हैं।
- M-Tech:
- M.Sc. or M.S.:
- MBA and PGDM:
- Engineering Management:
- Training and Certification Courses:
- Online Courses:
Top 5 Colleges for CS Course in India
- ICSI Delhi – Institute of Company Secretaries of India
- Navkar Institute
- ATM Global Business School (ATM-GBS)
- Elite IIT
- Shiksha Guru.
Top 5 Universities for CS Course in World
- Tsinghua University.
- Stanford University.
- Massachusetts Institute of Technology (MIT)
- Carnegie Mellon University.
- University of California Berkeley.
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना कंप्यूटर विज्ञान कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Computer Science in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में CS Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा CS Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।