आज हम जानेंगे चार्टर्ड एकाउंटेंट क्या है और कैसे करें की पूरी जानकारी CA Course Details in Hindi के बारे में क्योंकि आज भारत का हर commerce student आगे बढ़ने और एक अच्छा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का सपना देखता है। हर साल लाखों बच्चे Chartered Accountant बन जाते हैं, लेकिन क्या सभी लोग सीए बन पाते हैं? नहीं, क्योंकि ज्यादातर मामलों में उन्हें CA Kaise Bante Hain के बारे में सही जानकारी नहीं होता है।
अकाउंटेंसी के इस कोर्स में आपको बजट प्लानिंग, मार्केट रिसर्च, पॉलिसी प्लानिंग, मैनेजमेंट जैसे विषयों के बारे में बताया जाता है। आज के इस लेख में जानेंगे कि CA Course Kya Hota Hai, सीए कोर्स के लिए योग्यता, Chartered Accountant Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
चार्टर्ड एकाउंटेंट क्या है? – What is CA (Chartered Accountant) Course in Hindi
CA का मतलब Chartered Accountant होता है जो 5 साल का कोर्स है। इस कोर्स मे आपको Financial Guide, Financial Advice, Business Accounting, Bank Audit, Tax Planning, Accountancy, Credit Analysis, आदि से संबंधित चीजें CA यानि Chartered Accountant करता है। सिर्फ यही नहीं financial sector से जुड़ा हर एक चीज CA करता है जैसे की किसी भी कंपनी का टैक्स रिटर्न भरना, बैलेंस सीट बनाना आदि।
भारत में, CA कोर्स ICAI (Indian Chartered Accountants Institute) द्वारा संचालित किया जाता है। अकाउंटेंसी के इस कोर्स में आपको बजट प्लानिंग, मार्केट रिसर्च, पॉलिसी प्लानिंग, मैनेजमेंट जैसे विषयों के बारे में बताया जाता है। अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई तीनों लेवल के परीक्षाओं को पास करना होगा।
CPT (Common Proficiency Test) : यह एक एंट्री लेवल फाउंडेशन कोर्स है जिसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल इकोनॉमिक्स, मर्केंटाइल लॉ, अकाउंटिंग जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है।
IPCC (Integrated Professional Competence Course) : आईपीसीसी के दो समूह हैं। जिसमें मुख्य विषय में working knowledge शामिल है। बाकी दूसरे groups में accounting standards के ज्ञान में सुधार पर अधिक ध्यान दिया है।
CA FC (Chartered Accountant Final Course) : सीए फाइनल कोर्स में Financial reporting, management accounting, financial management, professional ethics, information systems control और advanced auditing जैसे विषय का उच्च ज्ञान शामिल है।
जिन छात्रों ने अपनी 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की, वे ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा आयोजित Foundation level exam के लिए आगे बढ़ सकते हैं। समूह 1 पास करने के बाद, छात्र एक लेखा परीक्षा या लेखा फर्म के साथ 3 साल के ऑन-जॉब प्रशिक्षण से गुजरता है, जिसे “Articleship” के रूप में जाना जाता है।
Articleship पूरा होने के बाद, छात्र को अंतिम कोर्स के लिए जाना पड़ता है जिसमें छात्र को 15 दिनों के प्रशिक्षण सत्र के लिए GMCS (General Management and Communication Skills Course) में शामिल होना होता है।
CA का फुल फॉर्म – CA Full Form in Hindi
CA का Full Form Chartered Accountant होता है। हिंदी में CA का फुल फॉर्म चार्टर्ड एकाउंटेंट होता है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required For CA Course
चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स करने के लिए आवश्यक कुछ दस्तावेजों के नाम निम्नलिखित हैं।
- स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सत्यापन / मार्कशीट के साथ एडमिट कार्ड।
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो।
- एनआरआई छात्रों के लिए राष्ट्रीयता का प्रमाण।
- विशेष श्रेणी के लिए विशेष प्रमाण पत्र का प्रमाण पत्र।
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट।
चार्टर्ड एकाउंटेंट में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in CA (Chartered Accountant)
चार्टर्ड एकाउंटेंट में दाखिला लेने के लिए आपको Commerce, Arts या Science stream में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, इसके अलावा आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। 12 वीं कॉमर्स पास करने के बाद, छात्र CPT यानी Common proficiency test की मदद से CA में एडमिशन ले सकते हैं। यदि सीए के लिए पहले से ही रुचि है, तो आप इसे 10 वी पास करने के बाद सीधे रजिस्टर कर सकते हैं।
लेकिन आप 12 वीं के बाद यह परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपने कॉमर्स नहीं किया है और आप नॉन कॉमर्स फील्ड से हैं, तो 12 वीं के बाद आपको अपने गणित में 55% अंक पास करने चाहिए। बाद में आप CPT के लिए जा सकते हैं। यदि आप CPT पास करते हैं, तो आप ICAI में प्रवेश ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course in Hindi
चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for CA (Chartered Accountant)
सभी कॉलेजों की अपनी प्रवेश परीक्षा है। मैंने कुछ Entrance examinations के नाम नीचे सूचीबद्ध किए हैं। बाकी आप अपने कॉलेज के अनुसार Entrance Exam की तैयारी कर सकते हैं।
- ICAI and it’s branches
- CPT
- Adruka Institute of Professional Studies, Kachiguda (A.P.)
- J.G. College of Commerce, Ahmedabad
- Allahabad Degree College, UP
- Agrawal P.G. College, Haryana
- A.V.S. College of Arts and Commerce, Salem
चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के लिए योग्यता – Qualification/Eligibility For CA in Hindi
- 10वीं कक्षा के बाद छात्र CPT के लिए register कर सकते हैं। हालांकि, वे 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही CPT exam देने के लिए पात्र हैं।
- 12 वीं कक्षा में Arts, Science और Commerce स्ट्रीम के छात्र भी Cpt course के लिए Registration के पात्र हैं।
- CA Course करने के लिए आपको 12वी कॉमर्स पास होना चाहिए। यदि आप कॉमर्स से नहीं है तो, आपको 55% मार्क्स के साथ पास होना होगा।
- CA Course के लिए आपको 12वी कक्षा में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
- यदि आप ग्रेजुएट किया है तो, आपको 60% डिग्री के पास होना जरूरी है।
- IPCC (Integrated Professional Competence Course) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CPT में 200 में से कम से कम 100 अंक प्राप्त करने चाहिए।
सीए कोर्स की अवधि – CA Course Duration
दसवीं कक्षा के बाद (यानी सीपीटी रूट के माध्यम से शामिल होने वाले व्यक्ति) के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5 वर्ष है। ग्रेजुएशन (यानी डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से) में शामिल होने वाले व्यक्ति के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है।
ये भी पढ़ें : BBA (Bachelor of Business Administration) Course in Hindi
सीए कोर्स की फीस – CA Course Fees
चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स की औसत फीस 1.5 से 3 लाख तक होती है। यह फीस फिक्स नहीं है। गवर्नमेंट कॉलेज में फीस कम होती है और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में फीस ज्यादा होगी। ऐसे में आप किस प्रकार की कॉलेज चुनते है यह आपके उपर निर्भर करता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की अधिकतम अवधि नहीं है क्योंकि अधिकतम प्रयासों पर प्रतिबंध अब हटा दिया गया है और एक व्यक्ति अपनी उम्र की परवाह किए बिना परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकता है और भले ही वह पहले से ही सीए परीक्षा के लिए प्रकट नहीं हुआ है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के विषय और सिलेबस – CA (Chartered Accountant) Course Subjects & Syllabus
CPT (Common Proficiency Test):
- Principles and Practices of Accounting
- Business Law & Business Correspondence and Reporting
- Business Mathematics and Logical Reasoning & Statistics
- Business Economics & Business and Commercial Knowledge
IPCC (Integrated Professional Competence Course):
- Accounting
- Corporate Laws & Other Laws
- Cost and Management Accounting
- Taxation
- Advanced Accounting
- Auditing and Assurance
- Enterprise Information System & Strategic Management
- Financial Management & Economics for Finance
FC (Final Course):
- Financial Reporting
- Strategic Financial Management
- Advanced Auditing and Professional Ethics
- Corporate Laws and other Economic Laws
- Strategic Cost Management and Performance Evaluation
- Elective Paper
- Direct Tax Laws
- Advanced Indirect Tax Laws
सीए कोर्स की फीस – (Chartered Accountant) CA Course Fees
यदि आप एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते हैं, तो कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप घर बैठे या किसी कोचिंग सेंटर में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की तैयारी कर सकते हैं। क्या आपको पता है की “ca ki fee kitni hoti hai” मैं आपको बताना चाहता हूँ कि CA बनने के लिए ली जाने वाली fees आपके शहर पर depend करती है। CA Course के लिए Average Fees ₹50,000 से ₹3,00,000 लाख प्रति वर्ष हो सकता है। नीचे मैं fee structure पर विस्तार से बताता हूं ताकि आपके सभी संदेह साफ हो जाएं।
Complete CA Course Fees Details | Fees |
फाउंडेशन कोर्स रजिस्ट्रेशन फीस | Rs.9,000 |
फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन फीस | Rs.1,500 |
इंटरमीडिएट कोर्स रजिस्ट्रेशन फीस | Rs.18,000 |
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन फीस | Rs.2,700 |
इंटरमीडिएट कोर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम एंड ट्रेनिंग फीस | Rs.14,000 |
सीए फाइनल एग्जाम | Rs.22,000 |
(Chartered Accountant) CA Course के Specializations
यदि आप किसी क्षेत्र में विशेषज्ञ बनना चाहते हैं तो आपको उस क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करनी चाहिए इससे उस क्षेत्र में आपकी पकड़ मजबूत होती है।
- बिज़नस वैल्यूएशन
- सेल्फ-मैनेज्ड सुपर फंड्स
- फाइनेंसियल प्लानिंग
- फॉरेंसिक एकाउंटिंग
- रिस्क
- कॉर्पोरेट सेक्रेटरीशिप
- एकाउंटिंग
- सीएफए सीपीए सीआईएमए
- सीए
- कॉमर्स
चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के बाद वेतन – Salary after (Chartered Accountant) CA Course
अगर आप जानना चाहते हैं कि CA Ki Salary Kitni Hoti Hai Per Month, तो हम आपको बता दे की CA यानि Chartered Accountant की Salary फिक्स नहीं है, यह आपके कौशल, लक्ष्य, महत्वाकांक्षा और नेटवर्क पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी CA की Average Fees शुरूआती दौर में Fresher को ₹5,50,000 से ₹7,00,000 लाख प्रति वर्ष हो सकता है। आपके अनुभव के साथ सीए का वेतन बढ़ता जाता है।
ये भी पढ़ें : B.Tech (Bachelor of Technology) Course in Hindi
चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के फायदे – Advantages or Benefits of CA (Chartered Accountant) Degree
- इस कोर्स को करने के बाद आमतौर पर बहुत इज्जत मिलती है। यदि आपकी उम्र कम हो और आपके ग्राहक की उम्र बहुत बड़ी हो, तब भी आपका सम्मान करते हुए आपको सर कहेंगे।
- हम व्यवसायों को बहुत पहले और काफी तेजी से समझते हैं क्योंकि हम वित्त, खातों, कानूनों आदि से संबंधित चीजों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
- आप केवल तभी CA बनते हैं जब आप कड़ी मेहनत करते हैं, इसमें कोई reference, reservation, goodluck और माता-पिता का पहुँच काम नहीं आता है। सीए बनने के बाद आप proud फील करेंगे क्यूँ की यहाँ पर आपने अपनी योग्यता साबित की!
- CA Course करने के बाद आपको टैक्स, ऑडिट, अकाउंट्स, लॉ, बैंकिंग, फाइनेंस आदि के क्षेत्र में विशेषज्ञ माना जाता है और आपकी राय बहुत valuable मानी जाती है! लोग आपका सम्मान करते हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए न तो प्रवेश परीक्षा और न ही कोचिंग अनिवार्य है। बस आपको कड़ी मेहनत और लगन से पढने की जरुरत है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for CA Course
- CA के छात्रों को वैश्विक जागरूकता और दुनिया भर में क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखनी चाहिए और छात्रों को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट “Global News” देखना चाहिए।
- मौखिक संचार सबसे महत्वपूर्ण skill है यदि आप अपने आप को एक सफल पेशेवर, CEO, CFO, CA या एक सफल entrepreneur के रूप में देखना चाहते हैं।
- विभिन्न प्रकार के लोगों से अच्छी तरह बात करने की क्षमता होनी चाहिए।
- आज कल तकनीकी जानकारी बेहद जरुरी है अधिकांश सीए के पास आईटी का कोई ज्ञान नहीं है जिस वजह से IT यानि Information technology का उपयोग करने से बचते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्यों की भविष्य में अधिकांश ऑडिट सिस्टम तकनीक पर आधारित होंगे।
- सामाजिक-आर्थिक वातावरण की अच्छी समझ होनी चाहिए।
सीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After CA Course
जैसा कि आप जानते होंगे कि पढ़ाई कभी समाप्त नहीं होती है, यदि आप CA के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप Cost & Management Accountants, Company Secretaries, Master in Business Administration, Lawyers, CIMA , CFA कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : BPT Course in Hindi
सीए कोर्स के बाद करियर – Career after CA (Chartered Accountant) Course
चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स उन लोगों के लिए बेहतर है जो कॉमर्स फील्ड में रुचि रखते हैं। यदि आप भारत में करियर को देखते हैं, तो चार्टर्ड अकाउंटेंट की मांग बहुत बढ़ गई है। उनकी मांग न केवल भारत में बल्कि बाहर के देशों में भी बढ़ी है। यदि आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं, तो आप government, private और यहां तक कि अपना काम भी कर सकते हैं।
आज अधिकांश industry और organization को एक अच्छे CA यानि चार्टर्ड एकाउंटेंट की आवश्यकता है। अगर आपको किसी के अंदर काम करना पसंद नहीं है, तो आप Consultancy का काम कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बैंकिंग, टैक्स मैनेजमेंट, ऑडिटिंग, फाइनेंशियल, अकाउंटिंग के जॉब पोस्ट में अपना करियर बना सकते हैं।
भारत में सीए कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For CA Course in India
निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको सीए भारत में सीए कोर्स करने में मदद करेगा।
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
---|---|---|
1. | The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) | Noida |
2. | Indian Institute of Finance and Accounts | Pune |
3. | Pearn Accountants, International Accountants and Business Consultants | Kochi |
4. | Zell Education | Mumbai |
5. | Vista Academy | Dehradun |
विश्व में सीए कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For CA Course in World
निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको सीए विश्व में सीए कोर्स करने में मदद करेगा।
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
---|---|---|
1. | Pepperdine University | Los Angeles |
2. | Occidental College | California |
3. | California State University | California |
4. | Harvey Mudd College | California |
5. | Scripps College | California |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Chartered Accountant in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में CA Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा CA Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Good information
Good
Thank you sir apne mere sare daut clear kiye h pr Mera ek swal h,Kya ye course sirf boys ke liye h girls nhi kr skti
ji bilkul ye course girls bhi kar sakti hai
Thank you sir ji
Sir me abhi 12 th me aane wali hu
Meko ye jnna h ki jab mere board exam ho jayenge agli saal tabhi to me registration kra paungi na ca foundation ke liye
Ek aur q registration ke kitne din baad books mil jati h aur books ka kitna cost hota h
Plz reply
Sir your information is very good And it was very helpful,Your information then cleared all my doubts thank you very much sir for your valuable information
Sir Apne bola ki coaching se bhi kar skte h CA ki pdhai toh coaching center me kitna fees hota h CA ka
अलग अलग कोचिंग सेंटर मे अलग अलग फीस होता है। आप अपने नजदीकी coaching center मे जा कर ca course के लिए fee का पता लगा सकते है।
Sir kya up board ke students C.A pass ker sakte hai . Humari English bahut weak hai
Ji Bilkul UP board Wale Student bhi CA Ban Sakte hai
मुझे आपके द्वारा बताइ गई सारी बाते अच्छे से समझ मैं आ गई है
Thank you 🥰
हमे जन कर बेहद खुसी हुए।
Very useful information.
Thank you sir.
हमे जान कर बहुत खुसी हुई की आपको हमारे द्वारा लिखा गया जानकारी पसंद आया
dear sir,
i am student of 11th class, and make career in commerce. i found your website. your blog is very useful and helpful in our life. more information in this website of ca. i expect to you more student are give your simplify language and make bright career
thanks,
himanshu sompura
आप जैसे छात्र के दृष्टिकोण और प्यार के कारण, हमारी टीम आप तक अच्छी जानकारी पहुंचाने के लिए दिन-रात काम करती है।❤️❤️