Online आज के इस लेख में हम बात करेंगे Bank Account Transfer कैसे करते है ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीको से बताएँगे| कई बार ऐसा होता है की लोग एक सहर से दुसरे सहर स्थानांतरण(Shifting) करते है तो उन्हें अपने Bank Account Transfer कर बाना होता है| ऐसे में भुत लोगो को पता नहीं होता है की Bank Account Transfer कैसे करते है
इस लिए आज मै आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की आप अपना बैंक अकाउंट एक जगह से दुसरे जगह कैसे ट्रान्सफर करे? तो चलिए निचे जानने है|
Bank Account Transfer in Hindi की पूरी जानकारी
Online Bank Account Transfer? क्या आप यह जानने के लिए तैयार हैं कि आप अपने बैंक खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में कैसे transfer कर सकते हैं? बैंक खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में ले जाना पहले बहुत कठिन कार्य था।
सबसे पहले तो आपको एक बैंक में जाना पड़ेगा, बाद में कतार में खड़े होने से लेकर कई फॉर्म को भरने और अपने खाते को transfer करने के लिए कुछ हफ्तों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। लेकिन अब नहीं, अब कहीं से भी और किसी भी समय आप अपने बैंक खाते को एक शाखा से दूसरी बस में transfer कर सकते हैं।
यदि आप अपने बैंक खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक में transfer करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी step का पालन करने की आवश्यकता है। और आप आसानी से अपने बैंक खाते को दूसरे ब्रांच में transfer कर सकते है।
- हिंदी में Application कैसे लिखें – how to write application in hindi
- EWS Certificate क्या है? ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाये? और इसका फूल फॉर्म क्या है?
एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें? (Online Bank Account Transfer in Hindi?)
आज के इस सदी में जिस तरह से टेक्नोलॉजी विकसित हुई है उसी की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं(Online Bank Account Transfer)। जिसके लिए आपको नीचे मैंने step by step प्रोसेस दी है, जिसे आप फॉलो कर सकते है।
1 सबसे पहले आपको अपने Bank के Net Banking portal पर जाए और वहां पर आपको अपना customer id और password डालकर अकाउंट में login कर लें।
2 उसके बाद आपको पेज पर e-service options दिखाई देगा। उस लिंक पर Click करें। क्लीक करने के बाद आपको इस पेज में left side में उपर कि ओर Transfer of Saving Account दिखेगा। उस पर आपको Click करना है।
3 अब आगे आपको अपना Bank चुनकर Bank Branch code डालें। इसके बाद Get Branch बटन पर Click करें। यहां पर आपको उनकी सभी टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ ले और उसके बाद सभी accept terms & services पर Click कर submit कर दें। इसके बाद screen पर आने वाली details को check कर Confirm कर दें।
4 इसके बाद बैंक में रजिस्टर आपके mobile पर password आएगा। इसे भर कर Confirm पर Click करें।
5 जैसे ही आप कन्फर्म करेगे इसके बाद एक Confirmation message आएगा। इसमें सारी details होगी। और बताया होगा की कब तक आपका बैंक अकाउंट दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएगा। इस तरह आपका Account Transfer हो जाएगा।
एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ऑफ़लाइन अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें? (Offline Bank Account Transfer in Hindi?)
यदि आपको ऑनलाइन इंटरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं है और आप ऑफलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते तो ऐसे में आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते है तो ऑफलाइन भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑफलाइन एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें जिसके स्टेप by स्टेप जानकारी नीचे दी है। जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। ऑफलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जैसे कि
- आधार कार्ड
- चेक बुक
- पान कार्ड
- बैंक पासबुक
- Address Proof
दोस्तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक में खाता है उस ब्रांच में जाना है और साथ में उपर जो डॉक्यूमेंट बताए है उसको भी साथ लेकर जाए। बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए आपको बैंक मैनेजर को बैंक अकाउंट ट्रांसफर की एक एप्लीकेशन लिखकर देनी होगी। साथ ही साथ बैंक में से आपको ट्रांसफर फॉर्म दिया जायेगा। जिसको को आपको भर कर देना है।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ फीस देनी होगी। जो आपको बैंक में बता दी जाएगी। जब उपर बताए गई सभी जानकारी आप देते है, उसके बाद उनकी प्रोसेस स्टार्ट होती है। आपको बैंक में से बता दिया जायेगा कि आपका बैंक अकाउंट कब तक दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल Bank Account Transfer in Hindi में आपने जाना कि कैसे हम ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर इससे जुड़े अभी भी कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
धन्यबाद….
एक राज्य से दूसरे राज्य मे खाता स्थानांतरित करने के लिए भी क्या यही प्रक्रिया है या और भी कुछ अलग प्रक्रिया है?
Sir agar humare bank sa emi dabit ho rahe h or pansan credit ho rahe h or hum account city to city transfer kar rahe h to emi dabit or pasan credit to hoti rahegi
Sir , bank account transfer karne me kitna time lagega.
bank account transfer kaise kare ki bahut hi acchi jankari batayi hai sir
thank You Raghuveer
मुझे उम्मीद है how to transfer your bank account in Hindi पढ़ कर आपको मदद मिली होगी|
New branch m transfer k baad ka kya procedure..kyc krwana hota ya ni