आज हम जानेंगे DM Course (Doctorate of Medicine) Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी क्यों की Medical Course में काफी कठिन होता है। इसमें आपको काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। Medical एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें सदैव आगे बढ़ने और सीखने के लिए options होते हैं। आप इसमें जितना आगे सीखते जाते है आप उतना ही इसमें promote होते रहते हैं। Medical Course में आपके पास कई तरह के options होते हैं। इस course को करने के बाद कभी भी आपको रोजगार की कमी नहीं होती हैं। आपके लिए हमेशा रोजगार के अवसर आते रहते हैं।
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि, DM Course क्या है?, DM Course Eligibility क्या है?, DM Admission Process क्या है?, DM Entrance Exams, DM Course की Fees कितनी होती है?, DM (Doctorate of Medicine)के बाद पढ़ाई कर सकते है?, DM Course करने के बाद Career कैसा रहेगा?, DM Course के बाद Salary कितनी मिलेगी? तो आइए जानते है।
डीएम क्या होता है? – What is DM(Doctorate of Medicine) Information in Hindi
विषय-सूची
- 1 डीएम क्या होता है? – What is DM(Doctorate of Medicine) Information in Hindi
- 2 DM का Full Form क्या है?
- 3 डीएम कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For DM Course
- 4 डीएम में प्रवेश कैसे प्राप्त करें? – How to Get Admission in DM (Doctorate of Medicine) Course
- 5 डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन प्रवेश परीक्षा – Doctorate of Medicine Entrance Exam
- 6 डीएम कोर्स की अवधि – Course Duration of DM
- 7 DM Course के Specializations
- 8 डीएम कोर्स का परीक्षा पैटर्न – Exam Pattern of DM Course
- 9 डीएम कोर्स की फीस – DM Course Fees
- 10 भारत में डीएम के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 कॉलेज – Best Top 5 Colleges For DM in India
- 11 डीएम के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प – Job and Career Options After DM
- 12 डीएम के बाद वेतन – Salary after DM

DM का फुल फॉर्म “डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन” है और यह एक Postgraduate Super Speciality Degree है, जो उन candidates द्वारा किया जाता है जो अपने medical के Postgraduate degree के बाद further study और research की इच्छा रखते हैं। इस course को करने में कुल 3 साल का समय लगता है।
DM का Full Form क्या है?
DM Full Form In English – “Doctorate of Medicine”
DM Full Form In Hindi – “Doctorate of Medicine”
डीएम कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For DM Course
DM Course के लिए Candidate के पास MS (Master of Surgery) या MD (Doctor of Medicine) या कोई भी Postgraduate Medical Diploma की degree होनी चाहिए। इसके बाद candidate Doctorate of Medicine के entrance exam के लिए apply कर सकता हैं।
डीएम में प्रवेश कैसे प्राप्त करें? – How to Get Admission in DM (Doctorate of Medicine) Course
आज भारत में 1200 से अधिक Colleges है जो Medical Courses करवाती हैं। DM में admission के लिए candidate को पहले Medical में Postgraduate Course करना होता हैं। इसके बाद candidate को entrance exam clear करना पड़ता हैं। Entrance exam clear होने के बाद ही candidate को Doctorate of Medicine में admission मिल पाता है।
डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन प्रवेश परीक्षा – Doctorate of Medicine Entrance Exam
भारत के अन्य Medical Courses की तरह DM में भी admission के लिए NEET (National Eligibility cum Entrance Test) का entrance exam होता हैं या फिर कोई भी Superspeciality Entrance Test जो उस College में admission के लिए होता हैं।
- NDA (National Defence Academy) क्या है? NDA Exam कैसे होता है? पूरी जानकारी हिंदी में
- MS (Master of Surgery) क्या है? MS Course कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
डीएम कोर्स की अवधि – Course Duration of DM
भारत में Doctorate of Medicine Course की duration 3 साल तक की होती हैं। इन 3 सालो के बाद candidate को Theory और Clinical या Practical Exam के लिए बैठना पड़ता हैं। इन exams को qualify करने के बाद candidate को PG Superspeciality Course की degree से सम्मानित किया जाता हैं।
DM Course के Specializations
DM Course में कई सारे specialization होते जिसमें से किसी एक specialization के साथ आप यह course पूरा कर सकते है। जैसे -: DM in Cardiology, DM in Hematology, DM in Pharmacology, DM in Endocrinology, DM in Medical Oncology, etc.
डीएम कोर्स का परीक्षा पैटर्न – Exam Pattern of DM Course
DM Course के exam के 2 pattern होते है Theory Paper और Practical or Oral Paper।
Theory Paper में 4 पेपर शामिल होते हैं या उससे ज्यादा। ये papers candidate के specialization selection के ऊपर depend करती है। Theory Paper के बाद सभी candidate के Practical, Clinical या Oral Exam होंगे या जो भी Colleges के नियम के अनुसार हो।
इन exams में qualify करने के लिए General Category वाले candidates को 50% marks और SC/ST/OBC वाले को 40-45% marks लाने होते हैं।
डीएम कोर्स की फीस – DM Course Fees
DM Course की fees Rs. 20,000 से Rs. 10,00,000 तक हो सकती हैं। सभी colleges के fees अलग अलग होते है। यह fees आपके College selection और साथ ही आपके Specializations के ऊपर भी depend करती हैं।
- एम.आर्च (Master of Architecture) क्या है? M.Arch Course कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
- MD (Doctor of Medicine) क्या है? MD Course कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
भारत में डीएम के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 कॉलेज – Best Top 5 Colleges For DM in India
भारत में DM Course कराने वाले कुछ Top Colleges/Universities है। जैसे –
- AIIMS (All India Institute of Medical Science), Delhi
- CMC (Christian Medical College), Vellore
- Arms Forces Medical College, Pune
- Kasturba Medical College, Manglore
- Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry
डीएम के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प – Job and Career Options After DM
DM Course complete की करने के बाद आप के पास कई सारे क्षेत्र होंगे जहा आप अपना job शुरू कर सकते हैं। जैसे – Hospitals, Laboratories, Health Centers, Medical College, Research Institutes, Nursing Home, etc. इसके साथ ही आप अखबार, magazine आदि में अपने article भी publish कर सकते है।
एक DM graduate के लिए बहुत सारे top job roles भी है जिनमे वह अपना career शुरू कर सकते हैं। जैसे – Clinical Pharmacologist, Gastroenterologist, Endocrinologist , Cardiologist, Neurologist, Physician, Geneticist, etc.
डीएम के बाद वेतन – Salary after DM
DM Course complete करने के बाद आपकी job की annually salary 2 lakh से लेकर 30 lakh तक हो सकती हैं। यह salary आपके experience और skills के ऊपर depend करती हैं।
अगर आप भी medical में अपना career बनाना चाहते है तो आपके लिए यह course काफी उत्तम रहेगा।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Doctorate of Medicine Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन क्या है? (What Is Doctorate of Medicine In Hindi) और डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन कोर्स कैसे करें? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि DM Course बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।