आज हम जानेंगे पीजीडीएम कोर्स क्या है और कैसे करें की पूरी जानकारी PGDM Course Details in Hindi के बारे में क्योंकि PGDM कोर्स हर साल उन छात्रों को भारत में प्रवेश दिला रहा है जो Business और management क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हाल के दिनों में, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि अन्य देशों की तुलना में भारत में व्यापार के बहुत अधिक अवसर हैं।
अगर आप भी मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आजका यह लेख आपके लिए है। आज के इस लेख में जानेंगे कि PGDM Course Kya Hota Hai, पीजीडीएम कोर्स के लिए योग्यता, PGDM Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
पीजीडीएम क्या है? – What is PGDM (Post Graduate Diploma in Management) Course Details in Hindi
PGDM यानी Post Graduate Diploma in Management यह उन संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाने वाला डिप्लोमा कोर्स है जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद [AICTE] द्वारा मान्यता प्राप्त है। PGDM Course की अवधि 2 वर्ष का होता है। यदि कोई संस्थान Association of Indian Universities [AIU] से मान्यता प्राप्त है, तो यह PGDM Course को MBA के बराबर बनाता है।
इस कोर्स मे छात्रों को मार्केटिंग और बिजनेस इंडस्ट्री के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसे करने के बाद, finance, business, marketing, आदि जैसे विषयों में अच्छा पकड़ बन जाता हैं, और उन विषयों का detail में study कर मास्टर बन जाते हैं। PGDM Course के सिलेबस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट के अंदर वैश्विक स्तर के Skills और Capability उनके अंदर आजाए।
PGDM का फुल फॉर्म – PGDM Full Form In Hindi
PGDM का Full Form Post Graduate Diploma in Management होता है। हिंदी में PGDM का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट होता है।
पीजीडीएम में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in Post Graduate Diploma in Management (PGDM)
कुछ colleges/universities आपकी योग्यता के आधार पर post-graduate diploma in management मे Admission देते हैं और कुछ कॉलेज/विश्वविद्यालय entrance examinations के आधार पर Admission देती हैं। आपको एंट्रेंस एग्जाम में पास होना जरूरी है, पास होने के बाद आपको अगले राउंड के लिए बुलाया जाता है जिसमें राइटिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू जैसे राउंड होते है। यह सब ख़तम हो जाने के बाद स्टूडेंट को उनके परफॉमेंस के हिसाब से फाइनल एडमिशन दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : Bachelor Of Arts (BA) Course in Hindi
पीजीडीएम के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Post Graduate Diploma in Management (PGDM)
पीजीडीएम कोर्स के लिए लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा में से कुछ इस प्रकार हैं:
- कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट)
- मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MBA)
- जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT)
- सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP)
- महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH-CET)
- एनएमएटी बय जीएमएसी
- कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (CMAT)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स के लिए योग्यता – Qualification/Eligibility For PGDM
- छात्र को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक यानि Bachelor की डिग्री होनी चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको बेचलर डिग्री में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
- PGDM Course को करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
- CGPA के मामले में, न्यूनतम 6.5 CGPA की आवश्यकता होती है।
- graduation के final year वाले छात्र भी PGDM course में admission ले सकते है।
- अधिकांश संस्थान मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं।
- लेकिन कुछ विश्वविद्यालय या संस्थान Entrance Test जैसे CAT/ XAT/ GMAT के आधार पर Admission देती है।
पीजीडीएम कोर्स के विषय – PGDM Course Subjects
- Managerial Economics
- Finance & Accounting
- Business Ethics And Communication
- Basics of Marketing
- Organisational Behavior
- Statistics and Quantitative Techniques
- IT Skills Lab
- Theory of Management
- Management Information Systems
- Production & Operations Management
- Economics & Social Sciences
- Strategic Management
- Research Methodology
- Business Law & Corporate Governance
- International Business
पीजीडीएम कोर्स के सिलेबस – PGDM (Post Graduate Diploma in Management) Course Syllabus
PGDM Syllabus (Semester I) – Organisational Behaviour-I, Managerial Accounting and Control – I, Business Communication, Managerial Economics (Microeconomics), Quantitative Techniques – I, Operations Management –I
PGDM Syllabus (Semester II) – Financial Management I, Macroeconomics, Managerial Accounting and Control –II, Marketing Management – I, Quantitative Techniques – II, Organisational Behaviour-II
PGDM Syllabus (Semester III) – Financial Management – II, Human Resource Management, Management Information System, Marketing Management– II, Research Method, Operations Management-II
PGDM Syllabus (Semester IV) – Strategic Management, Business Environment (Indian and World Economy)
पीजीडीएम कोर्स की फीस – PGDM (Post Graduate Diploma in Management) Course Fees
PGDM Course की फीस 1 लाख से लेकर 15 लाख तक की होती है। फिर भी यह फीस अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर आधारित है। यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते है तो शायद यह फीस कम भी हो सकते है। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज और यूनिवर्सिटी से फीस के बारे में जरूर जाने।
PGDM Course के Specializations
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आप उस विषय में स्पेशलाइज्ड हो जाते हैं। नीचे मैंने पीजीडीएम कोर्स के कुछ बेहतरीन स्पेशलाइज्ड कोर्स के बारे में जानकारी दी है।
- पीजीडीएम इन इंटरनेशनल बिजनेस
- पीजीडीएम इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट
- पीजीडीएम इन बिजनेस एनालिटिक्स
- पीजीडीएम इन मार्केटिंग
- पीजीडीएम इन फाइनेंस
- पीजीडीएम इन बायोटेक्नोलॉजी
- पीजीडीएम इन बिजनेस एंटरप्रेन्योरशिप
- पीजीडीएम इन रिटेल मैनेजमेंट
- पीजीडीएम इन ई-बिजनेस
पीजीडीएम कोर्स की अवधि – PGDM Course Duration
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स 2 साल का होता है, जिसमे 4 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है। जीसमें हरेक साल 2 सेमेस्टर होते है।
ये भी पढ़ें : Master Of Education (M.Ed) Course in Hindi
पीजीडीएम कोर्स के फायदे – Advantages or Benefits of PGDM Degree
- पीजीडीएम कोर्स करने के बाद दूसरे कोर्स के मुकाबले इस कोर्स मे आपको अच्छा प्लेसमेंट का अवसर मिल जाता है।
- इस कोर्स को करने के बाद आपके अंदर प्रोफेशनल स्किल्स का विकास होता है।
- यह कोर्स आपके Entrepreneurship की गुणवत्ता को एक बेहतर बनाने में भी मदद करता है।
- आपके पास बेहतर नौकरी के अवसर होते है
- इस कोर्स को करने के बाद, आपको व्यापार के महान अनुभव प्राप्त होते हैं।
- यह कोर्स MBA की तुलना में कम खर्चीला है और डिग्री को लगभग बराबर माना जाता है।
- PGDM Course को distance mode से भी किया जा सकता है।
- आप अपना खुद का business शुरू कर सकते हैं।
- higher studies के लिए PGDM holders के पास अधिक अवसर होते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद business के क्षेत्र में अनुभवी अच्छा आजता जाता है
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स के बाद वेतन – Salary after PGDM (Post Graduate Diploma in Management)
PGDM Course करने के बाद Average Salary ₹3,90,270 से ₹4,30,950 प्रति वर्ष होता है। यदि आपको 0 – 1 वर्ष का Job Experience है तो आपकी औसत सैलरी ₹2,90,350 प्रति वर्ष होगी। यदि आपका Job Experience 1-9 वर्ष है तो आपकी Average Salary ₹7,20,510 प्रति वर्ष होगी।
आपका वेतन भी आपकी नौकरी की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि आप Senior Business Analyst का नौकरी करते हैं, तो आपका वेतन ₹9,60,000 प्रति वर्ष होगी। यदि आप Human Resource (HR) Manager का नौकरी करते हैं, तो आपका Salary प्रति वर्ष ₹7,19,000 रुपये होगा।
ये भी पढ़ें : MBA (Master of Business Administration) Course in Hindi
पीजीडीएम कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for PGDM Course in Hindi
- आपकी Communication skills अच्छी होनी चाहिए।
- आपकी प्लानिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए। कभी-कभी व्यवसाय के लिए एक अच्छी योजना की आवश्यकता होती है।
- Team management skills भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कभी-कभी आपको एक समूह में काम करना पड़ता है और ऐसी स्थिति में आपको समूह को संभालने के लिए आना चाहिए।
- आपके अंदर नेतृत्व करने का समझ होनी चाहिए।
- आपके पास management skills भी होना चाहिए।
- आपके अंदर Communication Skill होनी चाहिए क्यों की कई बार आप अपने ग्राहक से व्यवसाय के बारे में बात कर रहे होते हैं, जिसमें यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि अच्छी तरह से कैसे बात करें।
पीजीडीएम कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After PGDM Course in Hindi
जैसा की मैंने ऊपर बताया है PGDM एक diploma course है। इसमे आपको बहुत सारे specialization कोर्स मौजूद है जिसे आप कर सकते है जैसे की Management Studies, Business Administration, Business Management, Human Resource Management आदि।
ये भी पढ़ें : MCA (Master of Computer Application) Course in Hindi
भारत में पीजीडीएम कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For PGDCA Course in India
निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको पीजीडीएम कोर्स करने में मदद करेगा।
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
---|---|---|
1. | Management Development Institute – [MDI] | Gurgaon |
2. | International Management Institute – [IMI], | New Delhi |
3. | FMS Delhi – Faculty of Management Studies | Delhi |
4. | Indian Institute of Management (IIMC) | Kolkata |
5. | Indian Institute of Management (IIMA) | Ahmedabad |
विश्व में पीजीडीएम कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज –Top Universities in the world for PGDM
निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको पीजीडीएम कोर्स करने में मदद करेगा।
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
---|---|---|
1. | University of Pennsylvania Wharton | Philadelphia |
2. | Harvard Business School | United States |
3. | Stanford Graduate School of Business | California |
4. | MIT Sloan | United States |
5. | Columbia Business School | New York City |
पीजीडीएम के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After PGDM Course in Hindi
पीजीडीएम कोर्स पूरा होने के बाद, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के कई अवसर हैं। यदि कोई स्टूडेंट रिसर्च या फिर एजुकेशन इंडस्ट्री में जाना चाहते है तो वे भी कर सकते हैं और यहां पर आप प्रोफेसर बनकर अपना करियर बना सकते है।
इसके अलावा आप मल्टीनेशनल कंपनि, बैंकिंग सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, फैक्टरीज, मार्केटिंग कंपनी,व्यापारिक सलाहकार, आईटी कंपनी और दूसरे बहुत से ऐसे सेक्टर है। जहां पर आप अपना कैरियर बना सकते है। इन सेक्टर के अलावा स्टूडेंट अपना खुद का बिजनेस और फ्रीलांसर के तौर पर या फिर एक कंसल्टेंट के तौर पर भी कैरियर बना सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Post Graduate Diploma in Management in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में PGDM Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा PGDM Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Good information about pgdm
बहुत अच्छी जानकारी दी आपने धन्यवाद
यह कोर्स क्या इंग्लिश माध्यम में ही होता है या फिर हिंदी के माध्यम से भी होता है
SHIVAM JI आप हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम से PGDM Course कर सकते है
But sir hmne to English Medium se hi hota surf Sona he MBA jesa.
Or iske kiye entrance exam compal sarry he kya
Kya y Course perfect h …kyuki mene iska name Pehli bar suna h so please Help us ..plzzz
Seema ji, Koi bhi Course Perfect hai ya nahi ye apke upar hi depend karta hai.
agar ap kisi course ko karne me intrested hai to bah course apke liye accha sabit hoga agar intrest nahi hai to koi fayda nahi
ha