आज हम जानेंगे एमएड कोर्स क्या है और कैसे करें (MEd Course Details in Hindi) के बारे में क्यों की हमारे देश में पहले से शिक्षकों को अलग ही महत्व दिया जाता है। मास्टर ऑफ़ एजुकेशन जिसे MEd के नाम से भी जाना जाता है, एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है। और आज भारत में हरेक स्टूडेंट आगे पढ़ाई करना चाहते है। अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते है तो आप B.ed करने के बाद शिक्षक बना सकते है, लेकिन यदि कोई आगे और पढ़ाई करना चाहता है तो आज का आर्टिकल आपके लिए है।
आज के समय में बहुत सारे होटल उपलब्ध है लेकिन उनको सही मैनेज करने वाले बहुत कम है। यदि आप मैनेजमेंट की फील्ड में जाना चाहते है तो बेचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट का कोर्स आपके लिए बेस्ट है। आज के इस लेख में जानेंगे कि MEd Course Kya Hota Hai, M.Ed Course details in Hindi के लिए Qualifications, Master Of Education Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
एमएड क्या है? – What is MED (Master Of Education) Course Information in Hindi
MEd or M.Ed. or Ed.M. यानि Master of Education 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएट एजुकेशनल डिग्री है जिसे अधिकतम 4 साल के समय अंतराल में पूरा किया जा सकता है। आप इसे b.ed course के बाद भी कर सकते है। मास्टर ऑफ एजुकेशन मुख्य लक्ष्य शिक्षण के क्षेत्र में in depth ज्ञान पाना है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास शिक्षा में स्नातक डिग्री (B.Ed) की डिग्री होनी अनिवार्य होती है।
इस कोर्स को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। भारत में MEd एक प्रोफेशनल डिग्री है, जो शिक्षा और टीचिंग में करियर बनाने के लिए आवश्यक है, क्योंकि भारत में स्कूल टीचर के लिए BEd अनिवार्य/बेसिक योग्यता है।
MEd का फुल फॉर्म – MEd Full Form In Hindi
MEd का Full Form Master Of Education होता है। हिंदी में MEd का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ एजुकेशन होता है।
एमएड के लिए योग्यता – Qualification For Master Of Education (MEd) Course
MEd course करने के लिए कुछ qualification होनी जरुरी है जो नीचे दी गई है:
- MEd करने के लिए आपको किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन करना होगा। उसके बाद आपको B.ed (Bachelor of Education) करना होगा।
- Bachelor of Arts in Education (BAEd), Bachelor of Science in Education (BSEd), Master of Science in Education (MSED) का कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी Med के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कम से कम 50% से 60% होना चाहिए एडमिशन के लिए। लेकिन यह % अलग-अलग college पर different हो सकता है।
- admission के समय सभी आवश्यक दस्तावेज और मार्कशीट पास में होना अनिवार्य है।
- बहुत सरे कॉलेज Master of Education course में Admission के लिए Entrance exam लेते है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
एमएड में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in MEd Course in Hindi
MEd में Admission पाने के लिए कुछ कॉलेज आपको मेरिट के आधार पर Admission देते हैं और कुछ कॉलेज Entrance Exam के आधार पर Admission देते हैं। क्यों की Admission Process सभी कॉलेज के अलग-अलग होते है। जबकि कुछ university या कॉलेज में एडमिशन के लिए BEd/BSc.Ed/MSc.Ed में उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर प्रवेश देते हैं।
ये भी पढ़ें : BPT (Bachelor of Physiotherapy) Course in Hindi
मास्टर ऑफ एजुकेशन प्रवेश परीक्षा – MEd Entrance Exam
MEd करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते है जैसे की:-
- डीयूईटी
- बीएचयू पीईटी
- जम्मू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परीक्षा
- लखनऊ विश्वविद्यालय एमएड प्रवेश परीक्षा,
- पटना विश्वविद्यालय एमएड प्रवेश परीक्षा (मीट)
एमएड पाठ्यक्रम की अवधि – MEd Course Duration
एमएड कोर्स 2 वर्ष का होता है और पूरा course कम्पलीट करने के लिए अधिकतम 4 साल का समय दिया जाता है। M. Ed (Master of Education) course को आप Regular या distance education/correspondence mode से भी कर सकते है। इस डिग्री को मुख्य रूप से शिक्षकों के लिए बनाया गया है यह course आपके skills को अगले स्तर तक बढ़ाने के लिए केंद्रित करती है।
ये भी पढ़ें : Bachelor of Business Administration Course in Hindi
एमएड परीक्षा के सिलेबस – MEd Course Syllabus
जैसा कि आपको बताया गया है कि एमएड कोर्स 2 साल का मास्टर डिग्री कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:
MEd Syllabus (Semester I) – Philosophical Foundations of Education-I, Psychological Foundations of Education-I, Sociological Foundations of Education-I, The methodology of Educational Research & Educational Statistics-I, Information and Communication Technology in Education-(Course V is Practical base), Research Communication & Expository writing skills
MEd Syllabus (Semester II) – Philosophical Foundations of Education-II, Psychological Foundations of Education-II, Sociological Foundations of Education-II, Methodology of Educational Research & Educational Statistics –II, Educational Data Analysis through Statistical packages (Course X is Practical base), Proposal preparation and presentation (Dissertation based practicum)
MEd Syllabus (Semester III) – Comparative Education-I, Curriculum Studies-I, Special Papers, Dissertation/Special Paper, Specialization-based Internship.
MEd Syllabus (Semester III) – Comparative Education-II, Curriculum Studies-II, Special Papers, Dissertation/Special Paper, Internship (in Teacher Education Institution)
ये भी पढ़ें: PGDM (Post Graduate Diploma in Management) Course in Hindi
MEd Course के Specializations
अलग-अलग विश्वविद्यालयों में एमएड कोर्स के स्पेशलाइजेशन अलग-अलग हो सकते हैं। मैं कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स निचे बता रहा हूँ जो अधिकतर विश्वविद्यालय में होते हैं।
- एजुकेशनल टेक्नोलॉजी
- एजुकेशनल मैनेजमेंट
- महिलाओं का अध्ययन
- लैंग्वेज एजुकेशन
- टीचर एजुकेशन
- गाइडेंस एंड काउंसलिंग
- स्पेशल एजुकेशन
- एनवायरनमेंट एजुकेशन
- योग एजुकेशन
- रूरल एजुकेशन
एमएड कोर्स की फीस – MEd Course Fees
एमएड कोर्स की फीस ₹10,000 से ₹50,000 प्रति वर्ष हो सकती है। अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए जब आप कॉलेज में करा रहे हो तो कोर्स की फीस पूछ ले।
ये भी पढ़ें : CA (Chartered Accountant) Course in Hindi
एमएड कोर्स के फायदे – Benefits of MEd Course in Hindi
एमएड करने के बाद आप School Principal, Supervisor, Researcher, School Teacher, Free Lancer, Educational Entrepreneur, Teacher Educator, Curriculum Developer, Educational Planners and Administrators,आदि बन सकते है।
Top 5 MEd University in India
- University Of Delhi, New Delhi
- University School of Education
- Bangalore University
- Banaras Hindu University
- Aligarh Muslim University
एमएड के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Job and Career Opportunity After MEd Course in Hindi
एमएड करने के बाद आपका कैरियर बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते है तो आगे के लिए पढ़ाई कर सकते है और अगर आगे नौकरी करना चाहते है तो नौकरी भी कर सकते है। आप उच्च शिक्षा (एमएड) प्राप्त किये हुए हैं, तो आप कहीं भी जाब प्राप्त कर सकते हैं।
एमएड करने के बाद आप professional soft skills trainer, लेक्चर, हेड मास्टर, यूनियन असिस्टेंट, काउंसलर, teacher, Career Counsellor, home tutors, online tutors आदि में कैरियर बना सकते है। मास्टर ऑफ एजुकेशन के बाद उम्मीदवार स्कूल या कॉलेज में नौकरी के अवसर भी पा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना एमएड कोर्स कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Master of Education in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में MEd Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा MEd Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
M.ed krne k bad kya hum clg k liye bi apply kr skte h ya nhi
Jai Hind sir…….me private category se m.a kar raha hu sir ……M.E.D PRIVATE KAR SAKTA HU KYA SIR …PLZ REPLY SIR
मे एम.ए कर रही हू.
मेने बी.एड नही किया है तो मुझे एम.एड करना है? तो मुझे प्रवेश मिलेगाना.
nice
I have done b.a with 43 per cent followed by m.a with 70 per cent and after that b.ed with 65 per cent can I do m.ed.
Yes
Mai M.A. kr rahi hu kya m.ed kr sakti hu bhavisya me
ji bilkul kar sakti hai
thanks bro
M.ed Course se judi sabhi jankari acche se di hai thanks
I read your blog and i found it very interesting and useful blog for me. I hope you will post more like this, i am very thankful to you for these एम.एड(M.Ed) क्या है? MED Course कैसे करें? योग्यताएं,सैलरी,फीस,पाठ्यक्रम,कैरियर और फुल फॉर्म की जानकारी post.
धन्यबाद आपको हमारे द्वारा दिया गया एम.एड(M.Ed) क्या है? MED Course कैसे करें? योग्यताएं,सैलरी,फीस,पाठ्यक्रम,कैरियर और फुल फॉर्म की जानकारी अच्छी लगी|
Sir M. Ed ki completed fees kay kon si university say
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️
महोदय हमें भी हिंदी सिखा दीजिए ।