आज के इस लेख में NEET Exam in Hindi के बारे में जानेंगे। क्या आप भी मेडिकल इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं? क्या आप भी एमबीबीएस, बीडीएस और एमडीएस जैसे मेडिकल कोर्स कि तैयारी कर रहे हैं? इस कोर्स को करने से पहले आपको एक एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, जिसका नाम है NEET EXAM। शायद आपने नाम सुना होगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने नाम तो सुना है लेकिन इस परीक्षा के बारे में जानकारी नहीं है।
यदि आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि NEET Exam Kya Hota Hai, NEET के लिए Qualifications, NEET Exam Process, NEET Exam Clear Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
नीट परीक्षा क्या है? – What is NEET Exam in Hindi

Neet का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है। यदि आप मेडिकल में एडमिशन जैसे कि एमबीबीएस, बीडीएस, एमडीएस, आयुष, वेटेरनरी, पैरामेडिकल और दूसरे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको Neet परीक्षा को देना जरूरी है।
इस परीक्षा के आने से पहले मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए आपको All India Pre Medical Test देना जरूरी था जिसके बाद ही आप एमबीबीएस, एमडीएस, बीडीएस जैसे मेडिकल में एडमिशन पा सकते थे। लेकिन जब से Neet परीक्षा आई है तब से आपको सिर्फ Neet एग्जाम ही देने कि जरूरत है।
NEET का फुल फॉर्म – NEET Full Form in Hindi
NEET का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है। हिंदी में NEET का फुल फॉर्म नैशनल एलिजबिलिटी कम एन्ट्रन्स टेस्ट होता है।
नीट परीक्षा कौन दे सकता है? – Who can Give NEET Exam
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET के लिए कुछ योग्यता निर्धारित किया है। जो सभी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको एक बार NTA द्वारा निर्दिष्ट योग्यता की जाँच करें।
नीट परीक्षा के लिए योग्यता – Eligibility Criteria For NEET
यदि आप Neet परीक्षा को देना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषय के साथ कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है। यदि आप अनामत वर्ग से आते है तो इसमें आपको थोड़ी बहुत राहत मिल सकती हैं। अनामत वर्ग में आने वाले बच्चों के लिए कम से कम 40% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है। उम्र कि बात करे तो उमीदवार कि उम्र न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए साथ ही साथ आरक्षित उम्मीदवार को उम्र सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती हैं।
ये भी पढ़ें : Computer Science Course in Hindi
नीट की आवेदन प्रक्रिया क्या है? – NEET Exam Application Form Process
यदि आप भी NEET Exam के लिए Admission लेना चाहते हैं, तो उसकी सारी प्रोसेस नीचे दी गई है। नीट परीक्षा में एप्लिकेशन प्रोसेस ऑनलाइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर विजिट करे।
- आपसे जो जानकारी मांगी गई है जैसे की आपको पर्सनल जानकारी और शैक्षणिक जैसी जानकारी को फॉर्म में भर दीजिए
- बाद में आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि आपके फोटोग्राफ, आपकी सही, left हाथ का अंगूठा, मार्कशीट जैसे डॉक्यूमेंट मागेगे उसको आप स्कैन करके अपलोड कीजिए।
उपर बताई है प्रोसेस को पूरी करने के बाद आखिर आपको उनकी फीस देनी होगी। फीस देने के बाद आखिर में कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाले और फॉर्म का भी प्रिंट निकाले।
नीट के लिए फीस – Fee Structure of NEET
आपकी जानकारी के लिए बता दू की Neet exam देने के लिए आपको ऑनलाइन फीस देनी होगी। नीट की फीस कितनी होती है? इसकी जानकारी नीचे दी हुई है
- सामान्य : ₹1,500
- जनरल ईडब्ल्यूएस / ओबीसी: ₹1,400
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: ₹800
NEET का सिलेबस – Syllabus For Neet Exam
NEET Exam का सिलेबस NTA निर्धारित करती है। इस परीक्षा में मुख्य रूप से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान तीन विषय शामिल हैं। आपको बता दू की NEET का सिलेबस CBSE कक्षा 11वी और कक्षा 12वी के जैसा ही होता है। Neet परीक्षा की सिलेबस का Important chapter की जानकारी नीचे दी गई है।
भौतिक विज्ञान (Physics) : करंट इलेक्ट्रिसिटी, ड्यूल नेचर और रेडिएशन एंड मत्तेर, सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स, Thermodynamics
रसायन विज्ञान (Chemistry) : कोआर्डिनेशन केमिस्ट्री, , इकोलिब्रियम
जीव विज्ञान (Biology) : Animal Kingdom, Molecular Basis of Inheritance
नीट परीक्षा पैटर्न – Neet Exam Pattern
नीट प्रवेश परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों को पूछा जाता है, इसमें कुल 180 प्रश्न होते है। Neet परीक्षा में केमिस्ट्री से 45 प्रश्न, फिजिक्स से 45 प्रश्न , बॉटनी से 45 प्रश्न और जूलॉजी से 45 पूछे जाते है। दूसरे परीक्षा कि तरह इस परीक्षा में भी Negative मार्क्स सिस्टम है। आपके प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार मार्क्स प्रदान किये जाते है, वहीं दूसरी ओर एक गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाता है। इस परीक्षा का समय तीन घंटे का होता है।
ये भी पढ़ें : B.P.Ed Course in Hindi
नीट परीक्षा देने के फायदे – NEET Exam Benefits in Hindi
आपको पहले ही बताया की Neet परीक्षा एक मेडिकल कॉलेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि पहले आपको अलग अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट देने होते थे लेकिन अब Neet की वजह से छात्र मेडिकल कोर्स में ग्रेजुएट करना चाहते है उनको अलग अलग एंट्रेंस टेस्ट के बजाय सिर्फ एक ही टेस्ट देना होगा।
Neet exam की वजह से छात्रों के उपर से जो अलग अलग परीक्षा कि तैयारी करने का बोझ था वो अब हट चुका है और सिर्फ एक ही परीक्षा कि तैयारी करनी होती है। neet परीक्षा के कारण इंडिया में सभी बच्चो का ऑपरच्युनिटी अब समान हो चुकी है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना नीट परीक्षा क्या है? (What is NEET exam in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में NEET Exam Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा NEET exam in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
मैं सतीश चंद भारद्वाज पिछले साल इंटर में मैथ से पास था इस साल एक विषय बायोलॉजी से एग्जाम दिया हूं 2022 में क्या मैं नीट में बैठ सकता हूं कृपया मेरा मार्गदर्शन करें
करियर विकल्प से जुड़ी आपकी यह जानकारी हमारे लिए बेहद उपयोगी है
From fill documents