आज हम जानेंगे मास्टर ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स (MCM Course) कैसे करे पूरी जानकारी (How To Do MCM (Masters of Computer Management) Course Details In Hindi) के बारे में क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश के छात्र अपने भविष्य को लेकर कितना चिंतित रहते हैं, उन्हें समझ नहीं आता कि वे अपने करियर के लिए कौन सा विकल्प चुनें, इसलिए वे बहुत चिंतित हैं। ऐसे में मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स काफी बेहतर विकल्प हो सकता है। MCM Course की मांग मार्किट में काफी मांग में है।
आज के इस लेख में जानेंगे कि MCM Course Kya Hota Hai, MCM Course के लिए Qualifications, MCM Meaning In Hindi, MCM Course Kaise Kare, MCM (Masters of Computer Management) Course के लिए Eligibility, MCM Course के लिए Admission Process, मास्टर ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, MCM Entrance Exams, MCM Course की Fees, Masters of Computer Management Course करने के बाद Job And Career Opportunity, MCM Course के बाद Salary, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
एमसीएम क्या होता है? – What is MCM (Masters of Computer Management) Course Information in Hindi

MCM का मतलब Masters of computer management होता है। यह 2 साल के अवधी का स्नातकोत्तर यानि post graduate कंप्यूटर साइंस कोर्स है। जो उम्मीदवारों को Software की पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है तथा Information technology के क्षेत्र में आगामी परिवर्तनों के लिए Skill प्रदान करता हैं। यह कोर्स Information technology के क्षेत्र में आपको बहुत ही संतोषजनक करियर प्रदान करता है।
इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है, जिसमें पहले 2 सेमेस्टर कंप्यूटर से संबंधित और जनरल बिज़नेस से संबंधित हैं। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कर सकते हैं और कम से कम 25,000 प्रति माह का शुरुआती पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। MCM Course में अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है जैसे;- Software programs, e-commerce fundamentals, database applications, business applications, network testing इत्यादि।
MCM का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is MCM Full Form In Hindi?
MCM का full form Masters of computer management होता है। हिंदी में MCM का का फुल फॉर्म मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट होता हैं।
एमसीएम में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in Masters of Computer Management (MCM) Course
MCM में Admission प्रवेश परीक्षा यानी entrance exam के आधार पर लिया जाता है, जो institutes द्वारा आयोजित किया जाता है। CAT, MAT ,XAT आदि जैसी examinations में बैठने वाले उम्मीदवारों को College/institutes द्वारा छूट दी जाती है। कुछ institutes उम्मीदवारों को Marks के आधार पर सीधे Admission देती है। लेने के लिए कैट और अन्य परीक्षाओं को बेंचमार्क स्कोर के रूप में उपयोग करते हैं। उम्मीदवारों को कॉलेज/विश्वविद्यलय के official website से एडमिसन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, उसे भरने के बाद कॉलेज/विश्वविद्यालय प्रशासन को जमा करना होगा।
एमसीएम के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Masters of Computer Management (MCM) Course
MCM Course के लिए कई विश्वविद्यालय Entrance exam आयोजिय कराते है। कुछ MCM प्रवेश परीक्षा नीचे सूचीबद्ध हैं:-
- The Common Admission Test (CAT)
- Management Aptitude Test (MAT)
- Xavier Aptitude Test (XAT)
- AIMS Test for Management Admissions (ATMA)
- Common Entrance Test (CET)
- Arihant institute of Business Management CET Exam
- ASM Institute of Business Management and Research Entrance Exam
- IBS Business school Entrance Exam
मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स के लिए योग्यता – Qualification/Eligibility For Masters of Computer Management (MCM) Course
- MCM Course करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 45% से 50% के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- अंतिम वर्ष के छात्र जो अगले वर्ष तक अपनी डिग्री पूरी करने की संभावना रखते हैं, वह छात्र भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- MCM Course कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए entrance exam के प्राप्त अंक के आधार पर admission दिया जाता है।
- Masters of Computer Management के लिए कोई भी आयु सीमा (Age limit) नही हैं।
मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स की फीस – MCM (Masters of Computer Management) Course Fees
इस कोर्स को करने की औसत फीस 10,500 रुपये – 80,000 रुपये प्रति वर्ष हो सकती है।
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन क्या है? MBA (Master Of Business Administration) Course कैसे करें?
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी क्या है? BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Course कैसे करें?
मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स के विषय और सिलेबस – MCM (Masters of Computer Management) Course Syllabus & Subjects
MCM Syllabus (Semester I) –
- C – programming
- Software Engineering and Business Process
- PPM and OB
- Fundamentals of Information Technology
- Web Programming and E-Commerce
- Practical
MCM Syllabus (Semester II) –
- Database Management Systems
- Data Structure and Algorithms
- Basic Java or Core Ruby
- Object Oriented Designing
- Oracle
- Practical
MCM Syllabus (Semester III) –
- Business Applications
- Linux
- Advance Java or Advance Ruby
- VB Net
- Software Project Management
- Practical
MCM Syllabus (Semester IV) –
- Mobile Computing
- Cyber Law
- ASP.NET
- Information Security
- Multimedia and Web Designing
- Quality Control and Software Testing
- Network Technologies
- Practical
- Project
एमसीएम कोर्स की अवधि – MCM Course Duration
MCM Course एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है और इस कोर्स की अवधि 2 साल है।
- बैचलर ऑफ कॉमर्स क्या है? B.Com (Bachelor Of Commerce) Course कैसे करें?
- What Is Affiliate Marketing In Hindi? Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Kaise Kare?
MCM (Masters of Computer Management) Course के Specializations
MCM के कुछ specialization है जो निचे दिए गए है।
- Computer Scientists
- Computer System Analyst
- Computer Support Service Specialist
- Commercial and Industrial Designer
- Computer Presentation Specialist
- Consultants
- Database Administrator
- Project leader
- Software publishers
- Information System Manager
मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स के बाद वेतन – Salary after MCM (Masters of Computer Management)
मास्टर ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स करने वाले उम्मीदवार शुरुआती पैकेज Rs. 3.5 लाख से 8 लाख प्रति वर्ष की उम्मीद कर सकते हैं। जैसे-जैसे उम्मीदवार इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करते हैं, वेतन पैकेज बढ़ता जाता है। एक साल के अनुभव के बाद आपकी salary 13 लाख तक हो सकती है।
एमसीएम कोर्स करने के फायदे – Advantages or Benefits of MCM (Masters of Computer Management) Degree
MCM Course के सभी फायदे आपस में जुड़े है।
- MCM कोर्स से ग्रेजुएट हुऐ उम्मीदवारों के पास Banking ,Consultancies Computer and Electronic Equipment Manufacture, Database Management, Desktop Publishing, Design इत्यादि जैसे नोकरी पाने का अवसर रहता है।
- मास्टर्स डिग्री होने का सबसे बड़ा फायदा है आय की संभावना।
- आज मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने का मतलब है की आप भविष्य में सभी प्रकार के job मार्केट में competitive बने रहने में सक्षम है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप बड़े पदों पर Job कर सकते हैं, जिसके कारण यह कोर्स अधिक लोकप्रिय हो रहा है।
- कई विश्वविद्यालय मास्टर्स कार्यक्रम में छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करते हैं, जिससे छात्रों को उन लोगों के करीब आने का मौका मिलता है जो उस industry का हिस्सा हैं, जो वे पढ़ रहे हैं।
एमसीएम कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for MCM Course
- एक अच्छा प्रोग्रामर बनने के लिए, आपके पास programming languages जैसे C, C++, Java, .Net, ASP.NET, आदि में अच्छी कमांड होनी चाहिए।
- यदि आप वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो आपको PHP, CSS, HTML, JavaScript आदि languages में ध्यान केंद्रित करना होगा।
- यदि आप नेटवर्किंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आपको SQL, LINUX, आदि में skilled होना होगा। कोर्स के दौरान विषयों का अध्ययन करने के अलावा, इच्छुक उम्मीदवार संगठन में अच्छा स्थान पाने के लिए CCNA, CCNP, CCIE में प्रमाणन भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए आपको Software Engineering, programming, Fundamentals of Information Technology, Web Programming and E-Commerce, Operating Systems, Business Process आदि के skill होना भी जरूरी है।
एमसीएम के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After MCM (Masters of Computer Management) Course
MCM की डिग्री लेने के बाद उम्मीदवार के पास तकनीकी क्षेत्र में एक शानदार करियर का अवसर होता है, कुछ इस तरह से:- Lecturer, Information system, Manager, Computer System Analyst, Computer Scientists, Database Administrator, Researcher, Junior programmer, Software publishers, System Administrator, Professor, Computer Support Service Specialist आदि जैसे नौकरी के अवसरों की एक लम्बी list है। इस सेक्टर में अवसर सीमित नही है। MCM Course की डिग्री पूरे होने के बाद भे आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है।
Top 5 Best Colleges For MCM (Masters of Computer Management) Course in India
निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको MCM Course करने में मदद करेंगे
- Parul University vadodara, Gujarat
- Dr Ambedkar Institution of Management Studies and Research, Nagpur, Maharashtra
- Xavier Institute of Social Services, Ranchi, Jharkhand
- Allana Institute Of Management Sciences, Pune
- Jawaharlal Nehru College, Bhopal
एमसीएम के बाद आगे की पढ़ाई – Further studies after MCM (Masters of Computer Management)
Masters of Computer Management करने के बाद आप आगे की पढ़ाई के लिए जा सकते हैं, जैसे की MCA, ME/MTech, MBA, PG Diplomas and Certification courses आदि।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको MCM Course Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में MCM Course Kya Hota Hai? (What Is Master of Computer Management In Hindi) और मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि MCM Course Kaise Kare बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
MCM CET exams date 2021
Paper ka syllabus kya hai?Or language kya hai paper ki?