आज हम जानेंगे एमडीएस कोर्स क्या और कैसे करें पूरी जानकारी (Master Of Dental Surgery) MDS Course Details in Hindi के बारे में क्योंकि पिछले कुछ समय से भारत में डेंटिस्ट डॉक्टर की ज्यादा माग बढ़ी है। और जो स्टूडेंट एमबीबीएस नहीं कर सकते उसके लिए आज का कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस कोर्स की मदद से आप अपना कैरियर मेडिकल फील्ड में बना सकते है। यदि आपको डेंटल इंडस्ट्री में जाना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
इसके आलावा डेंटल असिस्टेंट, डेंटल हाइजीनिक, डेंटल लैब टेक्नीशियन, डेंटल सर्जन, फोरेंसिक और ओरल पताहलॉजिस्ट, प्रोफेसर, और अपना खुद का जैसे पोस्ट पर आप अपना कैरियर बना सकते है। आज के इस लेख में जानेंगे कि MDS Course Kya Hota Hai, MDS Course details in Hindi के लिए Qualifications, Master Of Dental Surgery Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
एमडीएस कोर्स क्या है पूरी जानकारी ? What is MDS Course Information in Hindi?

MDS का Full Form “Master Of Dental Surgery” होता है जो एक मास्टर डिग्री कोर्स है। master of dental surgery या MDS Course डेंटल साइंस में ग्रेजुएट करने वाले स्टूडेंट के लिए मास्टर लेवल की डिग्री है। मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी ये फूल टाइम 2 साल का कोर्स होता है। जिसमे आपको दांत, जबड़े और डेंटल साइंस के विषय में स्पेशलाइजेशन के लिए कोर्स है।
इसके अलावा इसमें दांत, जबड़े और मसूड़ों से संबंधित बीमारियों और सर्जरी के इलाज के लिए सर्जरी, दांत और जबड़े को ठीक करने, चेहरे की बीमारियों का निदान और सर्जरी और कॉस्मेटिक उपचार के बारे में भी आपको पढ़ाया जाता है। और आप इसमें मास्टर डिग्री करते है। MDS Course आपको एक एक्सपर्ट डेंटिस्ट बनाता है। साथ ही साथ इस डेंटल कोर्स में आपको 1 साल ट्रेनिंग दि जाती है।
एमडीएस फुल फॉर्म – MDS Full Form in Hindi
MDS का Full Form “Master Of Dental Surgery” होता है। हिंदी में MDS का फुल फॉर्म “बेचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी“ होता है।
एमडीएस कोर्स कैसे करें – How to do MDS Course in Hindi
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स करने के लिए बहुत सारी चीजो को ध्यान में रखना जरुरी है जैसे की योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, एंट्रेंस एग्जाम, कैरियर और जॉब.. इत्यादि चीजे है जिसे आपको समझना होगा फिर आप खुद समझ जायेंगे की कोर्स कैसे करे।
निचे बताये गए सभी जानकारी को ध्यान पुर्बक पड़ने से ही आप Master Of Dental Surgery कैसे करे समझ जायेंगे तो, चलिए जानते है।
एमडीएस कोर्स की योग्यता – MDS Course Qualification
दूसरे कोर्स की तरह इस डिग्री कोर्स को करने के लिए भी कुछ qualification होती है जिसे आपको पूरा करना जरूरी है। मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री कोर्स की योग्यता नीचे बताई गई है।
- सबसे पहले आपको साइंस सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है।
- Dental Council of India (भारतीय दंत परिषद) द्वारा मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज से उम्मीदवारों को BDS (Bachelor of Dental Studies) की डिग्री होनी चाहिए।
- एमडीएस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले बीडीएस के लिए अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली होनी चाहिए।
- कुछ डेंटल कॉलेजों ने एमडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए डिग्री परीक्षा में न्यूनतम मार्क्स का उल्लेख किया है। जैसे बीडीएस कोर्स डिग्री आपको 55% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
- मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में एडमिशन प्रोसेस के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना जरूरी है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है।
एमडीएस कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for MDS Course in Hindi
एमडीएस कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिया गया हैं।
- एनईईटी एमडीएस एडमिट कार्ड
- नीट एमडीएस 2021 स्कोर कार्ड
- बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र
- बीडीएस मार्कशीट
- भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (डीसीआई) या राज्य दंत चिकित्सा परिषद (एसडीसी) से पंजीकरण प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- फोटो आईडी प्रूफ (पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/आधार कार्ड/पासपोर्ट)
- जाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी / ओबीसी – यदि लागू हो)
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
एमडीएस कोर्स प्रवेश प्रक्रिया – Admission Process for MDS Course in Hindi
उपर आपने जाना लिया की एमडीएस कोर्स के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। सबसे पहले आपको उपर बताई योग्यता को पूरी कीजिए। बाद में आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसा कि आपको उपर बताया की MDS Course में Admission लेने के लिए उम्मीदवारों को 1- वर्ष की इंटर्नशिप के साथ बीडीएस पूरा करना होगा। इसके अलावा कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको उनकी एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
ये भी पढ़ें : PGDM (Post Graduate Diploma in Management) Course Details in Hindi
एमडीएस कोर्स प्रवेश परीक्षा – MDS Course Entrance Exam
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के लिए भारत में एंट्रेस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है।
- ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल प्रवेश परीक्षा
- केरल विश्वविद्यालय एमडीएस प्रवेश परीक्षा
- मणिपाल विश्वविद्यालय एमडीएस प्रवेश परीक्षा
- डॉ डी वाई पाटिल ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
- भारती विद्यापीठ डेंटल कॉलेज और अस्पताल एमडीएस प्रवेश परीक्षा।
- नीट एमडीएस प्रवेश परीक्षा
- निम्स एंट्रेंस एग्जाम
- AIIMS PG Entrance Exam
एमडीएस कोर्स की अवधि – Duration of MDS Course
MDS की course duration 3 साल तक की होती हैं। अगर आप BDS करने के बाद MDS करना चाहते है तो आपको BDS करना होता हैं जिसके लिए आपको 4 साल का समय लगता है। इन 3 सालो में आपके 6 semester होते हैं। Students को MDS की degree तभी मिलती हैं जब वो सारे semester complete करते हैं।
एमडीएस कोर्स के लिए विषय – Subjects for MDS Course Hindi
एमडीएस कोर्स के लिए विषय नीचे दिया गया हैं।
- General Anatomy including embryology and histology
- Dental Anatomy, Embryology and Oral Histology
- General human physiology and Biochemistry
- General Pathology and Microbiology
- Dental Materials
- General and Dental Pharmacology and Therapeutics
- General Medicine
- Oral Pathology and Oral Microbiology
- General Surgery
- Oral Medicine and Radiology
- Orthodontics and Dentofacial Orthopedics
- Pedodontics and Preventive Dentistry
- Periodontology
- Prosthodontics and Crown and Bridge
- Oral and Maxillofacial Surgery
- Conservative Dentistry and Endodontics
- Public Health Dentistry
ये भी पढ़ें : PGDCA (Postgraduate Diploma in Computer Applications) Course Information in Hindi
एमडीएस कोर्स के लिए पाठ्यक्रम विवरण – Syllabus Details for MDS Course in Hindi
SEMESTER I | SEMESTER II |
Etiopathogenesis Of Periodontal Diseases | Branch I Oral and Maxillofacial Surgery |
Applied Basic Sciences | Minor Oral Surgery and Trauma |
Diagnosis, Treatment, Preventive Periodontology and Implantology | Branch I Oral and Maxillofacial Surgery |
Recent Advances in Periodontics | Recent Advances in Oral and Maxillofacial Surgery |
– | Maxillofacial Surgery |
SEMESTER III | SEMESTER IV |
Oral Pathology, Oral Microbiology & Forensic Odontology | Applied Basic Sciences |
Applied Basic Sciences | Conservative Dentistry including Preventive dentistry and Dental Materials |
Recent Advances In Oral Pathology | Recent Advances in Conservative Dentistry |
Laboratory And Histopathological Techniques | Endodontics |
SEMESTER V | SEMESTER VI |
Applied Basic Sciences | Seminars |
Growth and Development, Basics in orthodontics, Diagnosis & Radiology | Didactic Lectures |
Recent Advances in Orthodontics | Demonstrations |
Bio-Mechanics & Various Orthodontics Tissue Changes, Techniques & Treatment Planning | Laboratory Techniques |
Training in Methodology of Teaching | Structured Lecture Programs |
Submission of Dissertation Thesis, Models, Radiographs, and Photographs | Clinical Case Conference |
The students will undertake the laboratory work for the patients who are under their treatment | Joint Clinical Meetings with Allied Specialties |
– | Weekly Journal Clubs |
एमडीएस कोर्स की फीस – MDS Course Fees
बीएचएमएस कोर्स का वार्षिक शिक्षण शुल्क अलग अलग संस्थान में अलग अलग होता है। आमतौर पर, सरकारी संस्थान निजी की तुलना में कम शिक्षण शुल्क लेते हैं। और निजी कॉलेजों में शिक्षण शुल्क कॉलेज की प्रतिष्ठा, परिसर के स्थान आदि पर निर्भर करता है। आमतौर पर, भारत में बीएचएमएस का औसत वार्षिक शिक्षण शुल्क 12,000 से शुरू होता है, और private में यह NR 17,00,000 से ऊपर है। यदि आप इस कोर्स को विदेश में करना चाहते हैं, तो यह आपको बहुत अधिक महंगा पड़ेगा।
MDS Course के Specializations
- Prosthodontics and Crown & Bridge.
- Periodontology.
- Dentistry and Endodontics.
- Orthodontics & Dentofacial Orthopedics.
- Oral Pathology & Microbiology.
- Pedodontics & Preventive Dentistry.
- Oral Medicine and Radiology.
बीबीए डिग्री के लाभ – Advantages or Benefits of MDS Degree
एमडीएस डिग्री का अध्ययन करने के कई फायदे हैं। नीचे दिए गए बिंदुओं में देखें।
नौकरी के अवसर : एमडीएस डिग्री वाले उम्मीदवारों को नौकरी के अवसरों की कभी कमी नहीं होगी। एमडीएस मेडिकल डिग्री में से एक है, और उच्च मांग में है, और फोर्टिस हेल्थकेयर, अपोलो हॉस्पिटल्स, डेंटल क्लीनिक, आईसीएमआर, एम्स, हेल्थ सेंटर आदि सहित प्रसिद्ध संगठनों में भर्ती कर रहा है।
अच्छा वेतन : एमडीएस स्नातक भारत में अच्छा वेतन कमाते हैं। लोग अक्सर विभिन्न मौखिक समस्याओं से पीड़ित होते हैं, और एक मौखिक विशेषज्ञ के पास आते हैं। MDS स्नातक का औसत वेतन INR 5,00,000 है।
अपने ज्ञान को मजबूत करें : अपने स्नातक स्तर पर चिकित्सा पृष्ठभूमि से आने वाले उम्मीदवारों, विशेष रूप से बीडीएस डिग्री से, एमडीएस की डिग्री का पीछा करना चाहिए, जिससे उन्हें इस क्षेत्र में अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी, और नौकरी की सिफारिश के लिए अपने रिज्यूमे को भी मजबूत करेगा।
बीबीए के बाद सैलरी – Salary after MDS Course in Hindi
MDS एक ऐसी course जो students को सबसे ज्यादा salary package offer करती हैं। यदि आप इस course को complete कर लेते है तो आपकी starting की salary Rs. 400,000 से लेकर Rs. 800,000 तक yearly होती हैं।
बीबीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After MDS Course in Hindi
बीबीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई के लिए नीचे दिया गया हैं।
- Master of Dental Surgery in Periodontics & Preventive Dentistry.
- Master of Dental Surgery in Preventive Community Dentistry.
- Master of Dental Surgery in Public Health Dentistry.
- Master of Dental Surgery in Oral Pathology.
- Master of Dental Surgery in Oral Pathology & Microbiology.
ये भी पढ़ें : (Bachelor of Computer Applications) BCA Course Information in Hindi
Top 5 Best Colleges For MDS Courses in India
- KS Hegde Medical Academy – [KSHEMA], Mangalore
- LHMC, New Delhi
- Sathyabama Institute of Science and Technology, Chennai
- Kalinga Institute of Industrial Technology – [KIIT], Bhubaneswar
- AIIMS Jodhpur, Jodhpur
Top 5 Universities For MDS Courses in World
- Karolinska Institutet. Stockholm, Sweden
- Academic Centre for Dentistry Amsterdam (ACTA), Amsterdam the Netherlands
- The University of Hong Kong
- University of Gothenburg. Gothenburg, Sweden
- University of Michigan-Ann Arbor
एमडीएस कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After MDS Course in Hindi
यदि कोई स्टूडेंट master of dental surgery के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो वह आगे पढ़ाई कर सकते है। आगे पढ़ाई के लिए स्टूडेंट पीएचडी भी कर सकता है।
एमडीएस कोर्स के बाद कैरियर और नौकरी – Career and Job After MDS Course in Hindi

यदि आप master of dental surgery के बाद जॉब के बारे में सोच रहे है तो उसकी चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि MDS Course के बाद बहुत से ऐसे बहुत सरे जॉब के अवसर है जहाँ पर आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, हेल्थ क्लब, स्कूल, चाइल्ड केयर यूनिट, प्राइवेट क्लिनिक, डेंटल कॉलेज, इत्यादि जैसे बहुत से ऑप्शन है जहा पर आसानी से जॉब मिल जाएगी।
इसके आलावा डेंटल असिस्टेंट, डेंटल हाइजीनिक, डेंटल लैब टेक्नीशियन, डेंटल सर्जन, फोरेंसिक और ओरल पताहलॉजिस्ट, प्रोफेसर, और अपना खुद का जैसे पोस्ट पर आप अपना कैरियर बना सकते है।
ये भी पढ़ें : (Bachelor of Science) B.Sc Details in Hindi
MDS कोर्स क्यों जरूरी है?
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स करने से आप आपके विषय में स्पेशलाइजेशन करते है इससे आप इस विषय में मास्टर बनते है। जो जरूरी है।
MDS कितने साल का कोर्स होता है?
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स 2 से 3 साल का होता है।
MDS कोर्स कब कर सकते है?
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स आप बेचलर ओर डेंटल साइंस के बाद कर सकते है साथ है साथ आपको 1 साल की इंटर्नशिप करनी जरूरी है।
MDS कोर्स की फीस कितनी होती है?
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज पर आधारित है। फिर भी आम तौर पर 10 K to 25 Lacs जितनी फीस होती है।
MDS कोर्स के बाद क्या आगे पढ़ाई कर सकते है?
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के आप पीएचडी की पढ़ाई कर सकते है।
MDS कोर्स करने के बाद कितनी सेलरी मिल सकती हैं?
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के बाद आप आसानी से 3 to 15 Lakh की स्टार्टिंग सेलरी मिल सकती हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is a Master Of Dental Surgery in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में MDS Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा MDS Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Sir st valo ke liye kitni फीस हे