आज हम जानेंगे पीजीडीसीए कोर्स क्या है और कैसे करें की पूरी जानकारी PGDCA Course Details in Hindi के बारे में क्यों की यदि आप कंप्यूटर और उससे संबंधित जानकारी के बारे में जानना और सीखना पसंद करते हैं, तो आपको PGDCA Course के बारे में पता होना चाहिए। Postgraduate Diploma in Computer Applications (PGDCA) उन graduate छात्रों के लिए बनाया गया है।
जो कंप्यूटर में रुचि रखते हैं और जो Banking, insurance, and accounting जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कम्प्यूटर साइंस सीखना चाहते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि PGDCA Course Kya Hota Hai, पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता, PGDCA Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
पीजीडीसीए क्या होता है? – What is PGDCA (Post graduate Diploma in Computer Applications) Course in Hindi
PGDCA यानि Post Graduate Diploma in Computer Applications कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1 वर्ष का प्रोफेशनल कोर्स है जो computer application या computer science के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है और यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा कोर्स है जो कंप्यूटर विज्ञान के बारे में advanced knowledge प्राप्त करना चाहते हैं।
इस कोर्स में आपको programming languages, networking, database management, software development आदि से संबंधित जानकारी के बारे में पढ़ाया जाता है। अगर हम कहें कि PGDCA कोर्स BCA, BSc की तुलना में कहीं अधिक advanced कोर्स है, तो यह कहना गलत नहीं होगा। पीजीडीसीए कोर्स पूरा करने वाला उम्मीदवार software industry के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर सकता है।
PGDCA का फुल फॉर्म – What Is PGDCA Full Form In Hindi
PGDCA का Full Form Post graduate Diploma in Computer Applications होता है। हिंदी में PGDCA का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है।
पीजीडीसीए में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in Post Graduate Diploma in Computer Applications (PGDCA)
कुछ कॉलेज/विश्वविद्यालय में, Post graduate Diploma in Computer Applications मे Admission मेरिट के आधार पर दिया जाता है, जबकि कुछ कॉलेज Entrance Exam के आधार पर Admission देती हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट निकलती है जिसके आधार पर आप अपनी Admission पीजीडीसीए में ले सकते हैं। इस कोर्स में Admission के लिए कुछ कॉलेज अपनी Entrance Exam आयोजित करते हैं। नीचे मैंने कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षा के नाम दिए हैं जिनके लिए आप तैयारी कर सकते हैं।
पीजीडीसीए के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for PGDCA Course in Hindi
नीचे पीजीडीसीए के सभी दस्तावेजों की सूची दी गई है।
- एचएससी सर्टिफिकेट और मार्कशीट।
- 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट।
- ग्रेजुएशन के सभी प्रमाण पत्र और मार्कशीट।
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट।
- हाल का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
ये भी पढ़ें : NEET Exam in Hindi
पीजीडीसीए के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for PGDCA
कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर प्रवेश देते हैं, जबकि कुछ कॉलेज राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर प्रवेश देते हैं और कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देते हैं। PGDCA कोर्स के लिए लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा में से कुछ इस प्रकार हैं:
- जेएमआई (जामिया मिलिया इस्लामिया) प्रवेश परीक्षा
- नेस्ट (नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट)
- GSAT (GITAM साइंस एडमिशन टेस्ट)
- एलपीयू नेस्ट (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एंट्रेंस एंड स्कॉलरशिप टेस्ट)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के लिए योग्यता – Qualification/Eligibility For PGDCA
- इस कोर्स को करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है।
- छात्र को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Chemistry, Physics और Mathematics के साथ 12 वीं पास होनी चाहिए।
- वह उम्मीदवार जो undergraduate या post-graduate degrees के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी इस कोर्स के लिए apply करने के लिए योग्य हैं।
- विभिन्न कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में PGDCA के लिए अलग-अलग eligibility criteria हो सकते हैं।
- PGDCA कोर्स को regular और distance modes दोनों तरीके से कर सकते है।
- एक साल के कोर्स को आम तौर पर अधिकतम 3 वर्षों में पूरा कर सकते है, लेकिन IGNOU 4 साल की सीमा की अनुमति देता है।
पीजीडीसीए पाठ्यक्रम के विषय – PGDCA Course Subjects
- ICT Tools
- Computer Organization & Architecture
- C Programming
- Operating Systems
- Soft Skills Development
- OOPS using C++
- Management Process & OB
- Data Structure using Java
- Database Management Systems
- Project
पीजीडीसीए कोर्स के सिलेबस – PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications) Course Syllabus
PGDM Syllabus (Semester I) – Fundamentals of Information Technology, Programming, Soft Skills, Software Engineering, Business Process, Oracle, Web Programming, Practical Work
PGDM Syllabus (Semester II) – Visual Basic, Java, DBMS, Data Structure and Algorithms, PPM & OB, Project, Practical Work
पीजीडीसीए कोर्स अवधि – PGDCA Course Duration
पीजीडीसीए कोर्स 1 साल का होता है, जिसमे 2 semesters होता है।
ये भी पढ़ें : B.Sc (Bachelor of Science) Course in Hindi
पीजीडीसीए कोर्स की फीस – PGDCA (Post graduate Diploma in Computer Applications) Course Fees
पीजीडीसीए कोर्स की औसत fees ₹40,000 से ₹2,00,000 प्रति वर्ष है। यह फीस आपके कॉलेज की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है। यदि आप 5 स्टार्ट रेटिंग वाले कॉलेज में admission ले रहे हैं, तो यह सामान्य है कि आपको अधिक पैसा देना होगा क्योंकि उस कॉलेज की सुविधा अच्छी होती है।
यदि आप एक government college में admission लेते हैं, तो आपको कम पैसे देना होगा। यदि आप private college में admission लेते हैं, तो ज्यादा पैसे खर्च होगा। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज और यूनिवर्सिटी से फीस के बारे में जरूर जान लें।
PGDCA Course के Specializations
ये भी पढ़ें : (Bachelor of Computer Applications) BCA Course in Hindi
पीजीडीसीए कोर्स के फायदे – Advantages or Benefits of PGDCA (Post graduate Diploma in Computer Applications) Course in Hindi
- PGDCA मे वैज्ञानिक और कंप्यूटर दोनों का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने पर आपको नौकरी आसानी से मिल जाती है।
- PGDCA कंप्यूटर का Professional knowledge प्रदान करने में मदद करता है।
- PGDCA आपको computer की Professional और depth knowledge प्रदान करने मे मदद करती है।
- यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन में रुचि रखते हैं।
- यह छात्रों को भविष्य के IT professionals बनने के लिए भी प्रशिक्षित करता है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के बाद वेतन – Salary after PGDCA Course
PGDCA Course करने के बाद Average Salary ₹6,00,000 प्रति वर्ष होता है, जो अनुभव के साथ बढ़ता जाता है। यदि आप Software Developer का नौकरी करते हैं, तो सुरुआत मे आपका Average Salary ₹20,333 प्रति माह होगा जो आपके experience के साथ बढ़ता रहेगा। अगर आप Online Marketing का Job करते हैं, तो आपका औसत Salary वेतन ₹20,000 प्रति माह होगा जो आपके experience के साथ बढ़ता रहेगा। ऐसे कई अन्य जॉब पोजिशन हैं जिसे आप Job कर सकते है और सभी का वेतन अलग-अलग होता है।
पीजीडीसीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After PGDCA Course in Hindi
पीजीडीसीए कोर्स पूरा करने के बाद छात्र एमसीए, एमएससी आईटी, एमएससी सीएस आदि जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। विशेष रूप से आईएसआई कोलकाता जैसे संस्थानों से पीजीडीसीए कोर्स पूरा करने के बाद, छात्रों को वेब डेवलपर, जावा डेवलपर, आईटी विशेषज्ञ आदि जैसे नौकरी हो सकती है। पीजीडीसीए पाठ्यक्रमों के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, छात्रों को आईटी मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, सीनियर एनालिस्ट आदि जैसे जॉब प्रोफाइल की ऑफर की जाती है।
भारत में पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For PGDCA in India Course in India
निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको पीजीडीसीए कोर्स करने में मदद करेंगे
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
---|---|---|
1. | Department of Correspondence Studies, Panjab University | Chandigarh |
2. | Directorate of Distance Education, Annamalai University | Tamil Nadu |
3. | Patna Women’s College | Patna |
4. | Indian Statistical Institute | Kolkata |
5. | NRAI School of Mass Communication and Management | New Delhi |
विश्व में पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Universities in the World for PGDCA
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
---|---|---|
1. | University of Leon | Spain |
2. | ISCTE- University Institute of Lisbon | Lisboa |
3. | Vrije Universiteit Amsterdam | Netherlands |
4. | Aalto University | Finland |
5. | University of Groningen | Netherlands |
पीजीडीसीए के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After PGDCA Course in Hindi
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पहले की तुलना में तकनीक का कितना विकास हुआ है और अधिकांश क्षेत्रों में technology का उपयोग होने लगा है। इस कोर्स को करने के बाद अगर आपके पास कुछ करने का हुनर और कौशल है, तो आप कभी बेरोजगार नहीं रह सकते। इस कोर्स को करने के बाद आप Health care department, banking, education, space research, insurance जैसे क्षेत्र में अपना करियर अच्छा बना सकते है जिसमे आगे बहुत बड़ा स्कोप है।
ये भी पढ़ें : National Defence Academy (NDA) Course in Hindi
इसके अलावा आप खुद का बिजनेस या फिर फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते है। यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो, इस कोर्स को करने के बाद आप Software Engineer, Computer Programmer & Analyst, Interface Engineer, Java Developer, Project Manager, Information Security Analyst, IT Consultant आदि जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है, जो आगे आनेवाले दिनों में बहुत बड़े ट्रेंड पर रहने वाली है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Post graduate Diploma in Computer Applications in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में PGDCA Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा PGDCA Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Kya pGDCA kisi computer center se kr skte hai
Sukriya aap ne mere sare doubts clear kar diya
मुझे ये जान कर खुसी हुए aftab जी की आपके सरे doubts ख़तम होगये
Good Information