क्या आपको भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है? एक बार फिर से Supporting Ainain पर स्वागत है| आज के लेख में हम जानेंगे की पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें(How to Link Pan Card With Aadhar Card in Hindi) हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है कि अगर किसी को नया पैन कार्ड बनबाना हो या इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कराना हो, इसके लिए आधार कार्ड जरुरी है|
इसलिए आप भी जल्दी से अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा ले, वरना आगे आपको दिक्कतों का सामना करना पढ़ सकता है| जैसे की आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाये| इससे अच्छा आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा ले, इससे आपको भी फायदा होगा| आएये हम जानते है की कैसे हम ऑनलाइन पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है|
पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें? – How to Link Pan Card With Aadhar Card Online in Hindi?
पिछले वर्ष Tex के मामलों में पारदर्शिता लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर 2019 को PAN Card से आधार कार्ड Link करने की तिथि जारी की थी ताकि आयकर विभाग Tex के मामलों में पारदर्शिता रख सकें। यदि आप भी PAN Card को आधार कार्ड से Link करना चाहते हैं तो निम्नलिखित Steps Follow करें:-
स्टेप 1 : incometaxindiaefiling.gov.in पर जाये
पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की Official Website incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 : Link Aadhaar पर क्लिक करें
आप आपके सामने “Link Aadhaar” दिखाई देगा इस विकल्प पर आप क्लिक करें।
स्टेप 3 : Link Aadhaar का नया पेज खुलेगा
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपने “PAN Card तथा आधार कार्ड नंबर” की जानकारी डालनी होगी।
स्टेप 4 : फिर से लिंक आधार पर क्लिक करें
दोनों कार्ड के नंबर डाल देने के बाद “Link Aadhaar” पर क्लिक करें। अब आप आयकर विभाग की Website में देख सकते हैं कि PAN Card आधार कार्ड से Link है या नहीं है।
एसएमएस सुविधा का उपयोग करके आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें – How to Link Aadhaar to PAN Card using SMS facility
SMS के द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक बड़े ही आसानी से करा सकते है| इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को follow करना होगा|
- SMS भेजकर कर अपने आधार पैन को लिंक करने के लिए आपको यह एसएमएस 567678 या 56161 पर भेजना है.
- आपको SMS इस तरह भेजना है: UIDPAN<स्पेस><12 अंक का आधार नंबर><स्पेस><10 अंक का पैन नंबर>
इस तरह से आप PAN Card को Aadhaar Card से लिंक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताया गया जानकारी पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें(How to Link Pan Card With Aadhar Card Online in Hindi?) अच्छी लगी होगी अगर अभी भी Link Pan Card With Aadhar Card Online in Hindi से जुड़ी कोई सवाल है तो हमे निचे comment box में comment कर जरुर पूछे|
इसे भी पढ़े: