आज जानेंगे ओ लेवल कोर्स क्या है और कैसे करे की पूरी जानकारी (O Level Course Details in Hindi) के बारे में क्योंकि आज लगभग पूरी दुनिया में बहुत से विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों के माध्यम से बहुत से course संचालित किए जाते हैं। जिससे कि विद्यार्थी किसी भी विषय में expert बन सके और उस ज्ञान का सही इस्तेमाल कर अपने आप को आर्थिक तंगी तथा बेरोजगारी से बचा सकें। भारत में भी ऐसे कई course चलाए जाते हैं।
जिसमें विद्यार्थी अपने पसंद के course का selection करें उसमें diploma अथवा certificate प्राप्त करते हैं। आज हम एक ऐसे ही course के बारे में आपको बताएंगे जिसका नाम O level course है। आज के इस लेख में जानेंगे कि ओ लेवल कोर्स क्या होता है, O Level Course in Hindi, ओ लेवल कोर्स कैसे करे, ओ लेवल कोर्स करने के फायदे, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
ओ लेवल कोर्स क्या है? – What is O Level Course Full Information in Hindi
यह एक कंप्यूटर कोर्स है, यह कोर्स छात्रों के लिए ऑनलाइन शुरू किया गया है। कोई भी इच्छुक छात्र ऑनलाइन ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कर सकता है। इस कोर्स के तहत आपको कंप्यूटर से संबंधित जानकारी दी जाएगी और आप यह भी जान पाएंगे कि यह कोर्स कितना महत्वपूर्ण है।
O Level का फुल फॉर्म “Ordinary Level” होता है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है, जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित किया जाता है। इसमें आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज और सभी प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
ओ लेवल कोर्स कैसे करें? – How to do O Level Computer Course
ओ लेवल कोर्स करने के लिए आप साल में दो बार आवेदन कर सकते हैं। NIELIT जुलाई और जनवरी में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कर सकेंगे। ओ लेवल कोर्स करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
ओ लेवल कोर्स के लिए योग्यता – Eligibility Criteria for O Level Course
- 10+2 या 10वीं कक्षा के बाद न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का कोई डिप्लोमा (सरकारी मान्यता प्राप्त)
- 10वीं कक्षा के बाद आईटीआई प्रमाणपत्र (एक वर्ष)
- प्रत्येक मामले में मान्यता प्राप्त ‘ओ’ स्तर के कोर्स द्वारा।
ओ लेवल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for O Level Course
उम्मीदवार का चयन बहुत धियान से NIELIT, कोहिमा द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। यदि आवेदकों की संख्या कम है, तो प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है।
ओ लेवल कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Document Required for O Level Course
- आधार संख्या
- फोटो युक्त बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस
- मान्य पासपोर्ट
- किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से वैध फोटो पहचान पत्र
ओ लेवल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? – O Level Registration Process
अगर आपको O level computer course के लिए पंजीकरण करवाना हो तो आप इसे 2 प्रकार से करबा सकते है।
1. O Level Registration Online कैसे करें?
अगर आपको Online O level Registration करवानी हो तो सबसे पहले आपको https://student.nielit.gov.in/ की website पर जा कर खुद से कर सकते है।
- यदि आप भी O level course करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन हेतु इसकी अधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in में जाए।
- अब आपको “Apply Online” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
- वेबसाइट में जाने के पश्चात आपको ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आप बड़े सावधानी से पूछे गई जानकारी सही-सही भर दे और उसे submit कर दे।
- अब आपको अगली स्क्रीन पर कई सारे कोर्स के नाम दिखाई देंगे, जिनमें से आपको “O Level” पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप “O Level” पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको “I Agree to Proceed” पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- Submit करने के बाद उस आवेदन का print out निकाल कर अपने पास रखें, ताकि आगामी प्रक्रिया में आपको उस आवेदन की आवश्यकता होगी।
- इस तरह से आप O level computer course के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. O Level Registration Offline कैसे करें?
अगर आपको O level Registration offline करवानी है तो इसके लिए आपको nielit मान्यता प्राप्त संस्था जोना होगा। आगे की जानकारी आपको संस्था वाले ही बताएँगे।
ओ लेवल सिलेबस – O Level Syllabus
इन सभी विषयों को 2 सेमेस्टर में बांटा गया है, आपको 1 साल में 2 सेमेस्टर पढ़ना होगा, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं।
1. पहला सेमेस्टर
- M1-R4- IT Tools and Business Systems
- M2-R4- Internet Technology and Web Design
2. दूसरा सेमेस्टर
- M3-R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language
- M4.1-R4- Application of .NET Technology
- M4.2-R4- Introduction to multimedia
3. प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट
- PR-1- Practical based on the theory papers of the syllabus
- PJ- Project Work
ओ लेवल कोर्स के बाद सैलरी – Salary After O Level Course
ओ लेवल कोर्स पूरा करने के बाद इसमें आपको 10 हजार से 15 हजार महीने तक की सैलरी मिल सकती है, लेकिन अगर आप फ्रेशर हैं तो आपको किसी भी फील्ड में ज्यादा सैलरी नहीं मिलती है। किसी भी उद्योग या कंपनी में आपको अच्छा वेतन तभी मिलेगा जब आपके पास बेहतरीन अनुभव होगा
ओ लेवल कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After O Level Course
DOEACC ‘A’ स्तर का कोर्स ‘ओ’ स्तर के बाद NIELIT आईटी व्यावसायिक कोर्स का अगला स्तर है। यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर एप्लीकेशन में उन्नत डिप्लोमा कोर्स के समकक्ष है। भारत के नौकरी के प्रयोजनों के लिए होता हैं।
ये भी पढ़ें : MBA (Master of Business Administration) Course in Hindi
ओ लेवल कोर्स के बाद करियर और नौकरी के अवसर – Career and Job Opportunities After O Level Course
सरकारी नौकरियों के लिए यह एक उपयुक्त कोर्स है क्योंकि सरकारी नौकरियां इस कोर्स को स्वीकार करती हैं। ‘ओ’ लेवल पूरा करने के बाद कोई भी व्यक्ति बैंकों और अन्य आईटी कंपनियों में काम कर सकता है। DOEACC ‘O’ स्तर के बाद करियर आपको सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अवसर प्रदान करता है।
ओ लेवल की फीस – O Level Course Fees
इस course की किस बहुत कम है इसे आसानी से आप पे कर सकते हैं यह 1 वर्ष का कोर्स है और इसमें 2 semester होते हैं इसीलिए दोनों semester की फीस ₹3000 है परंतु इसमें कुछ परियोजना से संबंधित फीस भी भरनी पड़ती है जो ₹2000 है। इस तरह से आपको एक semester की फीस ₹5000 देनी पड़ती है तथा 1 वर्ष की थी आपको ₹10000 देनी होगी।
ओ लेवल परीक्षा पैटर्न – O Level Exam Pattern
इस कोर्स के लिए आपको चार बार परीक्षा देनी पड़ती है इस के पेपर में 2 part होते हैं। पहले part में 40 प्रश्न होते हैं जिसे आप OMR sheet में सवाल करके भरते हैं। इसके लिए एक घंटे का समय दिया जाता है। यह 40 questions 40 नंबर के ही होते हैं। जिसमें आपको 20 नंबर लाना होता है यदि आप 20 नंबर या उससे ज्यादा लाते हैं तो आप इस exam के पहले part में पास हो जाते हैं। दूसरे part में आपको 60 questions solve करना होता है। इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है।
इसमें भी केवल 60 अंकों के 60 प्रश्न हैं। जिसमें 30 अंक लाना बहुत जरूरी है, इस तरह आप दोनों भागों में pass हो जाते हैं। ओ लेवल की 4 परीक्षा पास करने के बाद आप प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, प्रैक्टिकल परीक्षा भी दो भागों में होती है, पहला पाठ 80 अंकों का होता है और दूसरे भाग में viva लिया जाता है, जो 20 अंकों का होता है, इस तरह 100 संख्या प्रैक्टिकल है।
ये भी पढ़ें : BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Course in Hindi
ओ लेवल कोर्स के फायदे – O Level Computer Course Benefits
कोई भी कोर्स करने से पहले उसके फायदे जरूर जान लें। इससे आपको कोई भी कोर्स करने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं O Level के कुछ अहम फायदों के बारे में।
- इस कोर्स के माध्यम से आपको कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त होता है।
- इसके अंतर्गत आपको web design तथा अन्य IT tools के बारे में जानकारी दी जाती है।
- आपको विभिन्न application के बारे में जानकारी प्राप्त होती है जिसका आप इस्तेमाल करके अपने उपयोग में ला सकते हैं।
- इस ओ-लेवल कंप्यूटर कोर्स के जरिए आप सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
- नौकरियों में कंप्यूटर डिप्लोमा की आवश्यकता होती है उसमें आप O level computer course certificate लगा सकते हैं।
ओ लेवल के परिणाम ऑनलाइन चेक कैसे करें – How to Check O Level Results Online
परीक्षा के 2 महीने बाद आपको ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का रिजल्ट Nielet की वेबसाइट www.nielit.gov.in में दिखाई देगा। आप इस website में जाकर अपना result देख सकते हैं तथा अभ्यार्थी चाहे तो उसे download भी कर सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन किसी संस्था के माध्यम से किया है तो अपना result संस्था में जाकर देख सकता है। विद्यार्थी को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उत्तीर्ण तथा अनुत्तीर्ण समझा जाएगा अभ्यार्थी को परीक्षा में लगभग 50% या उससे अधिक अंक लाना होता है।
तभी उम्मीदवार इस परीक्षा में pass होगा। इस परीक्षा के परिणाम में practical के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं परंतु O level computer course certificate प्राप्त करने के लिए practical में pass होना अति आवश्यक है तथा दिए गए project को खत्म करना भी महत्वपूर्ण है इसके बिना आपको certificate नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : B.Com (Bachelor Of Commerce) Course in Hindi
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट – O Level Computer Course Certificate
जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा certificate दिया जाता है। यह certificate computer course के diploma के समकक्ष माना जाता है। इस certificate का आप विभिन्न नौकरियों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह certificate राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के माध्यम से संचालित किया जाता है। इसमें आपको grade अथवा श्रेणी मिलती है यदि आप अच्छे अंको से किसी विषय में पास होते हैं तो आपको A grade मिलता है तथा कम नंबर प्राप्त होते हैं तो उस विषय में D grade मिलता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is O Level Computer in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में O Level Computer Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा O Level Computer Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Sir OLevel ki preparation k liye youtube chainal air app btaye
thanks for suggesting us.