What is RTI act in Hindi? हर देश में हर नागरिक का एक विशेष अधिकार होता है अगर आप भी एक नागरिक है तब आप के लिए भी भारत सरकार ने एक विशेष अधिकार लागू किया है जिसको की आप आरटीआई(Rti) के नाम से जानते हैं और अगर आप आरटीआई के बारे में नहीं जानते तब
आज का यह आर्टिकल आप के लिए खास होने वाला है क्योंकि आज के इस विशेष आर्टिकल में जानेंगे कि आरटीआई एक्ट क्या है? (what is RTI Act in Hindi),आरटीआई के क्या फायदे हैं? (What are the advantages of Rti Act), और RTI ACT details in Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है|
आरटीआई एक्ट क्या है? – What is RTI Act Explain in Hindi?
सरकार के हर एक पद में अलग-अलग व्यक्ति रहते हैं कोई व्यक्ति अच्छा काम करता है और कोई व्यक्ति खराब काम करता है अगर आपको ऐसा लग रहा है कि कोई व्यक्ति उनके पद में अच्छा काम नहीं कर रहा है तब आप उन व्यक्ति के ऊपर RTI file कर सकते हैं.
भारत सरकार ने के 15 जून 2005 को आरटीआई एक्ट लागू किया था और इस आरटीआई एक्ट के वजह से ही हर भारतीय व्यक्ति उनके अधिकार को इस्तेमाल कर सकता है अगर आप को सरकारी विभाग में कोई सूचना का जानकारी लेना है तब आप आरटीआई का मदद ले सकते हैं|
आरटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? – What is RTI Full Form in Hindi?
RTI का Full Form Right to Information Act होता है। हिंदी में आरटीआई का फुल फॉर्म सूचना का अधिकार होता है| अगर कोई भारतीय नागरिक किसी विभाग का कोई जानकारी लेना चाहता है तब वह आरटीआई फाइल कर सकता है
आरटीआई एक्ट 2005 के क्या फायदे हैं? – Advantages Of Right to Information Act 2005
सूचना का अधिकार नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और नागरिकों को मज़बूत बनाता है| इस कानून का जो सबसे बड़ा फायदा है वह है कि इस कानून को कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है उनके अधिकार के लिए|
अगर आप सरकारी विभाग का कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आप को उसका उत्तर 30 दिन के अंदर देखने को मिल जाता है| आरटीआई के मदद से आप जान सकते हैं कि सरकार के किस विभाग में क्या काम हो रहा है
- Business Process Outsourcing (BPO) क्या है?
- रिज्यूम क्या होता है? Resume कैसे बनाये अपने मोबाइल या कंप्यूटर से, पूरी जानकारी हिंदी में
सूचना का अधिकार अधिनियम कैसे दर्ज करें – How to File Right to Information Act
RTI File करने के 2 तरीके है जिसे द्वारा आप आसानी से RTI File कर सकते है जो निम्न है|
- Online File RTI
- Offline File RTI
1 आरटीआई ऑनलाइन कैसे दर्ज करें – How to File RTI Online in Hindi
स्टेप 1: अगर आप ऑनलाइन आरटीआई फाइल करना चाहते हैं तब आप को सबसे पहले RTI के official website Rtionline.gov.in को ओपन कर लेना होगा.
स्टेप 2: आरटीआई का वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद वहां पर आप को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर Submit के बटन पर आप को क्लिक करना होगा उसके बाद आप एक न्यू गाइडलाइन्स पेज पर चले जाएंगे.
स्टेप 3: Guideline के पेज में चले जाने के बाद आप को गाइड लाइन को पढ़ लेना होगा फिर उसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
स्टेप 4: Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आप के सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा उस फॉर्म पर आप को दो तरह के भाषा देखने को मिलेगा हिंदी और इंग्लिश आप जिस भाषा में अच्छे हैं वह भाषा आप को चुन लेना है|
स्टेप 5: भाषा को चुन लेने के बाद जिस डिपार्टमेंट से जुड़ा हुआ इंफॉर्मेशन या जानकारी प्राप्त करना चाहते है उसके अनुसार आप को फॉर्म को भर देना होगा|
स्टेप 6: फोन को ठीक तरीके से भर देने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर देना होगा और उसके बाद Security Code भर देना होगा.
स्टेप 7: सुरक्षा कोड को भर देने के बाद नीचे फिर से सबमिट का एक बटन देखने को मिलेगा उस बटन पर क्लिक कर देना होगा फिर आपका आरटीआई फाइल हो जाएगा ऑनलाइन.
2 आरटीआई ऑफलाइन कैसे दर्ज करें? – How to File RTI Offline in Hindi?
- अगर ऑफलाइन आरटीआई के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आप लोगों को सबसे पहले यह पता लगा लेना होगा कि आप कौन से विभाग के जानकारी लेना चाहते हैं.
- जिस विभाग की जानकारी लेना चाहते हैं उस विभाग को चुन लेने के बाद आप को एक सफेद पेपर पर आवेदन के लिख देना होगा फिर उस पेपर को सूचना अधिकारी को जमा कर देना होगा.
- जब आप आवेदन को सूचना अधिकारी के पास जमा करेंगे तब आप से ₹10 मांगा जाएगा वह आप को दे देना होगा आपका आवेदन का उत्तर आप को 30 दिन के अंदर देखने को मिल जाएगा.
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आप को हमारा आज का यह आर्टिकल Information About RTI ACT 2005 in Hindi पसंद आया होगा| Right to Information Act आर्टिकल पर हम ने आपको बताएं कि आरटीआई क्या है? और ऑनलाइन आरटीआई फाइल कैसे करें?
अगर आप के मन में Right to Information Act को लेकर कोई प्रश्न है तो आप लोग हमें नीचे कमेंट सेशन पर कॉमेंट करके बता सकते हैं और अगर आप लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल Useful लगे तो अपने दोस्तों के पास इस आर्टिकल को Share कर दीजिए.
Rti के नियम के बारे में बताए।
जैसे भाग २ के का के अनुसार ये सूचना
जैसे भाग ६ के सेक्शन ७ ए के अनुसार ये सूचना
ये कैसे पता चलेगा
अगर आरटीए आई पानी की समस्या से जुड़ी हो
कृपया मार्गदर्शन करे
Wts ap no 94994171**