आज हम जानेंगे एसडी कार्ड (SD Card) क्या होता है पूरी जानकारी (what is sd card in hindi) के बारे में क्यों की आप जानते ही होंगे की आज कल memory card कितना उपयोगी है। इसका उपयोग लगभग सभी Electronic device में होता है। जैसे की आपके mobile phone में, computer में, ipode में, smart watch आदि में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको एसडी कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो कोई बात नहीं
मैं आपको आज के इस लेख में SD Card से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाला हूँ। आज के इस लेख में जानेंगे कि SD Card Kya Hota Hai, एसडी कार्ड के कार्य, SD Card Kaise Banta hai, micro sd card क्या होता है, sd card का price कितना होता है, sd card meaning in Hindi आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
एसडी कार्ड क्या होता है? – What is SD Card Information in Hindi

SD का Full Form Secure Digital Card होता है। जो बहुत उपयोगी हैं। इनके अंदर आप डेटा को Store कर सकते हैं, पढ़ सकते हैं, लिख सकते हैं और डिलीट भी कर सकते है और अपनी File में Password लगा कर अपनी file को सुरक्षित भी कर सकते हैं। SD card तीन तरह के हो सकते है और आपको यह बाजार में उपलब्ध है। FULL SD CARD, MINI SD CARD, MICRO SD CARD.
आज के दौर में सबसे ज्यादा चलने वाले SD Card MICRO SD CARD है जो कि बेहद छोटे और सस्ता होते है। और सस्ते भी और यह Mobile, Computer, Camera इत्यादि में इस्तेमाल किया जाता है और आजकल तो इन Micro Card को Mobile में पहले से ही दिए जा रहे है जो कि Mobile User को सुविधाएँ प्रदान करता है। इसके अलावा अलग से अन्य अतिरिक्त SD Card का भी User अपने फ़ोन में उपयोग कर सकता है। वैसे तो SD Card कई तरह के होते जैसे आपने कभी नोटिस किया होगा कुछ memory card सस्ते और कुछ बेहत ही महगे आपको बाज़ार में मिल जायेंगे क्यों की सस्ते SD Card के अंदर कम Speed की Capacity रहती है।
लेकिन महंगे memory card में ज्यादा Speed की Capacity रहती है और इनकी File Transfer Speed भी सस्ते वालों से अच्छी होती है। कहने का मतलब जितना महंगा आप खरीद करते है उनकी File Transfer Speed अच्छी आपको मिलेंगी। अब आपने जान लिया है कि sd card क्या है और किस तरह के होते है और कितने प्रकार के होते है अब जानेंगे इनके कुछ रोचक तथ्य जो की आपको जानकर अच्छा लगेगा।
SD का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is SD Full Form In Hindi?
SD का Full Form Secure Digital Card होता है। हिंदी में SD का फुल फॉर्म सुरक्षित डिजिटल कार्ड होता है।
एसडी कार्ड के प्रकार – Types of SD Card
एसडी कार्ड के तीन प्रकार होते हैं जो निम्नलिखित दिए गए।
- SDSC Card (Secure Digital Standard Capacity)
- SDHC Card (Secure Digital High Capacity)
- SDXC Card (Secure Digital Extended Capacity)
इसे हम नार्मल sd Card या मेमोरी card भी कह सकते है जिस इस्तेमाल ज्यादा तर मोबाइल फ़ोन में किया जाता है इस प्रकार के मेमोरी कार्ड को हम मैक्सिमम स्टोरेज(Maximum Storage) कहते है जिसकी साइज़ 128Mb से लेके 4GB तक होता है यानी जितने भी एसडी कार्ड 128Mb से 4GB तक होते है वो एसडी कार्ड नार्मल एसडी कार्ड कहलाते है
SDHC Card (Secure Digital High Capacity) :
इस मेमोरी कार्ड में नार्मल मेमोरी कार्ड के स्टोरेज कैपेसिटी से ज्यादा होता है जिसकी साइज़ 4GB से 32GB तक होता है यानी जितने भी एसडी कार्ड 4GB से लेके 32GB तक होते है वो एसडी कार्ड SDXC एसडी कार्ड कहलाते है
SDXC Card (Secure Digital Extended Capacity)
इसकी स्टोरेज 64GB से लेकर 2TB तक होती है अगर आपके पास कोई ऐसा मेमोरी कार्ड है जो 64GB से लेकर 2TB तक बीच का मेमोरी कार्ड है तो वो एसडी कार्ड SDXC टाइप का मेमोरी कार्ड होता है
- आधार कार्ड लोन योजना क्या हैं?,आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें? जानिए Aadhar Card Se Loan Kaise le 2021 से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में
- इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जानिए Online Paise Kaise Kamaye से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में ?
एसडी कार्ड में क्लास क्या होता है? – What is Class in SD Card
अब हम लोगों ने जान लिया है की एसडी कार्ड क्या है और कितने प्रकार के होते है इसके बाद ये जानना बेहद जरुरी है एसडी कार्ड का क्लास यानि की आपके पास जो एसडी कार्ड है वो कोंसी क्लास का है अगर हम आसन सब्दो में कहे तो आपके मेमोरी कार्ड में जो भी डाटा स्टोर करते वक्त कितना टाइम लगता है या फिर आपके मेमोरी कार्ड से डाटा को भेजते वक्त कितनी स्पीड से जाता है ये सब मेमोरी कार्ड के क्लास के ऊपर निर्भर करता है
Class 10 SD Card के बाद आता है UHS1, UHS3 जिसका मतलब होता है अल्ट्रा हाई स्पीड (Ultra High Speed) अगर आपको अपने मेमोरी कार्ड या फिर एसडी कार्ड की स्पीड 10/mbps से ज्यादा चाहिए तो आप UHS1 , UHS3 टाइप क्लास का मेमोरी कार्ड ले सकते है इन मेमोरी कार्ड्स का प्रयोग ज्यादातर 4K कैमरास में यूज़ किया जाता है
मेमोरी कार्ड के बारे में तथ्य – Facts about memory card
Memory Card – सबसे पहले हम जान ले ते है कि यह होता क्या है वैसे तो यह सबको पता है लेकिन फिर भी आप एक बार पूरी जानकारी पढ़ लीजिए हो सकता है आप भी आधा ही सच जानते हो तो आप को पता होगा Memory यानी (जगह, क्षमता, स्थान) इसका अर्थ आप समझ सकते है और card जो कि एक Card छोटे से Card में इसको दिया जाता है जो कि लाने और ले जाने में सरल होता है और इसके अंदर आप अपनी किसी भी File, Document, Video, E-book को रख सकते है जो कि Digital हो इसको आप इसके अंदर Store कर के रख सकते है।
- Banned Whatsapp Number को Banned कैसे करें Solution हिंदी में
- क्यूआर कोड क्या होता हैं?, QR Code कैसे बनाये? जानिए QR Code से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में
मेमोरी कार्ड के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about Memory Card
1 . Memory Card के अंदर आप File और आपके उपयोगी Documents सुरक्षित रख सकते है
2 . Memory Card बेहत ही छोटे और सस्ते टिकाऊ होते है
3 . Memory Card को आप अपने mobile और किसी भी DVD Players, Music Player, Computer, Smart Watch के अंदर डाल सकते है
4 . Memory Card के अंदर आप अपने काम की Files को लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकते है और फिर से इनका इस्तमाल अपने काम के लिए कर सकते है
5 . सबसे अच्छी बात इनके अंदर आप File को Delete और New Add भी कर सकते है
6 . दूसरी अच्छी बात है आप एक SD Card को दूसरे Platform पर भी Use कर सकते है जैसे Mobile से Computer और DVD Player के अंदर भी
7 . यह Card आप Online भी खरीद सकते है और यह आपको बाज़ार में भी उपलब्ध होजायेगा जाएंगे
8 . Memory Card आपको Mobile में 512GB तक के मिल जाएंगे जो कि बहुत ही बड़ी जगह हो जाती है अपनी काम की चीजे रखने के लिए होसकता है आने वाले समय में 512GB से अधिक भी आ सकता है
9 . Memory Card आपको बेहत ही सस्ते दाम में मिल जाती है अब आप पर निर्भर करता है आप कितनी क्षमता वाला और Services वाला खरीदते है
10 . सबसे अच्छी बात यह है कि यह ज्यादा भारी वजन–दार नहीं होता है आपको यह ग्राम वजन में मिल जाते है जो कि एक user के लिए बहुत ही अच्छी बात है।
11 . SD Card में आप File को Save या Add करके किसी स्थान पर सुरक्षित बाहर भी रख सकते है और आप इनको अपने साथ भी हमेशा के लिए साथ रख सकते है
12 . सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि यह एक DIGITAL SECURE DATA CARD होने की वजह से आपको इन्हें Antivirus Protection में रखना होता है जो कि आप समय पर इन्हें Check करते रहें तो अच्छा है
13 . Memory Card को आप किसी भी Color में ख़रीद सकते है पर ज्यादातर यह Black Color में ही मिलता है
14 . इस Card को आप Future में कई सालों तक सुरक्षित रख सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है जो कि बहुत अच्छी बात है
15 . जब आप का memory card full हो जाए तो आप दूसरे में अपनी फाइल Store कर सकते है या फिर आपके बिना काम वाली चिजो को आप इस Card से हटा कर New Add कर सकते है या फिर एक नया लेकर उसमें भी आप File Store कर सकते है
16 . आप अपने Device में Unlimited Card बाहर निकालकर फिर वापिस रख सकते है ऐसा नहीं है कि आपका Mobile सिर्फ एक Card को ही Support करेगा और यह Mobile में सिर्फ Card को रखने की सिर्फ एक जगह होती है लेकिन आप एक Card को निकालकर दूसरा उसमें उपयोग ले सकते हैं।
- बैंक चेक क्या होता हैं?, बैंक में चेक कैसे भरते हैं? जानिए bank cheque bharne का सही तरीका हिंदी में
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको SD Card Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में SD Card Kya Hota Hai? (What Is Memory Card In Hindi) और इंटीरियर डिजाइनर अधिकारी कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि sd card kya hoti hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
मैं जब मोबाइल से फोटो या वीडियो बनाने के लिए ऐप को ऑन करता हूं तो उसमें insert sd card ऑप्शन आ रहा है। मोबाइल redmi note 4 है। मैं क्या करूं।
SD Card को memory card भी कहते है। अप अपने मोबाईल फोन मे मेमोरी कार्ड लगाए फिर ये समस्या नहीं आएगी।
AP NE WHAT IS SD CARD IN HINDI AND SD CARD DETAILS IN HINDI BAHUT HI ACCHI TARIKE SE BATAYA HAI THANK YOU