Make Resume in Hindi? जब आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करने जाते हैं तब आप से सबसे पहले Resume/CV मांगा जाता है| अगर आप अपने रिज्यूम को अच्छे से तैयार करते हैं तब आप के नौकरी मिलने का चांसेस बहुत बढ़ जाता है।
आज के इस आर्टिकल पर आप जानेंगे कि रिज्यूम क्या है? (what is resume in Hindi), रिज्यूमे कैसे बनाये, (How to make a resume) रिज्यूम महत्वपूर्ण क्यों है? (Why is resume important), मोबाइल से रिज्यूमे कैसे बनाये? (How to make resume from mobile), कंप्यूटर से रिज्यूमे कैसे बनाये? (How to make resume from Computer) रिज्यूम बनाने के वक्त किन चीजों के ऊपर ध्यान रखना जरूरी है? घर बैठे रिज्यूम कैसे बनाएं?
रिज्यूम या सीवी क्या होता है? – What is Resume or CV in Hindi?
रिज्यूम कैसे बनाया जाता है यह जानने के पहले आप को जान लेना जरूरी है कि रिज्यूम या फिर सीवी क्या है अगर हम आसान से भाषा में कहें तो रिज्यूम एक तरीके का दस्तावेज है जिससे यह पता चलता है कि आपका बैकग्राउंड यानी कि आप किस स्कूल से पास हुए हैं कौन से कॉलेज से पड़े हैं और साथ ही में आपने पढ़ाई के अलावा क्या-क्या कोर्स किए हैं।
ऑनलाइन रिज्यूम बनाने के वक्त किन चीजों के ऊपर ध्यान रखना चाहिए?
जब आप आपके जॉब के लिए रिज्यूम बनाते हैं तब आप को यह कोशिश करना चाहिए कि आपका रिज्यूम ज्यादा बढ़ाना बने 2 पेज के अंदर हो जाए और आप आपके रिज्यूम में सिर्फ अपने एजुकेशन और स्किल के बारे में ही mention करिएगा इससे आपका रिज्यूम देखने में सुंदर और पढ़ने में अच्छा लगता है जो कि आप को काम पाने में भी बहुत मदद करता है।
मोबाइल से कैसे रिज्यूम तैयार करें? – How to Make Resume From Mobile
क्या आप रिज्यूम तैयार करना चाहते हैं पर आप यह सोच रहे हैं कि रिज्यूम सिर्फ कंप्यूटर से ही बनाया जाता है तब आप गलत है क्योंकि आज के इस आर्टिकल पर हम आप को एक ऐसे प्रोसेस के बारे में बताएंगे जिन प्रोसेस को इस्तेमाल करके आप अपने फोन को इस्तेमाल करके भी रिज्यूम को तैयार कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बय स्टेप जानते हैं कि mobile se resume kaise banaye जा सकता है।
मोबाइल से रिज्यूम बनाने का आसान तरीका
स्टेप 1. सबसे पहले आप को अपने फोन में Google play Store से Resume Builder App को इंस्टॉल कर लेना होगा।
स्टेप 2. Resume Builder App को ओपन करने के बाद आप को एप्लीकेशन पर “Enter Resume Name” करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आप को रिज्यूम का नाम लिखना है, जैसे की “job ke liye resume” अब आपको “Create New” पर क्लिक करना है|
स्टेप 3. “Create New” ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे उस पेज पर आप से आपके रिज्यूम के बारे में पूछा जाएगा जैसे कि Contact Info, Academic, Work Exp, Project, FOI,CSSSTR&HOB, IV,Ach,Curr, Reference, Photo,Signature, Objective, Declaration, ये सभी चीजे सही सही भर दे
स्टेप 4. सभी Educational और Personal इंफॉर्मेशन को भर देने के बाद आप को एप्लीकेशन पर “Generate” करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आप को क्लिक कर देना होगा फिर एप्लीकेशन पर आप को बहुत सारा रिज्यूम टेंपलेट देखने को मिलेगा आप जिस टेंप्लेट को इस्तेमाल करना चाहते हैं उस रिज्यूम टेंप्लेट को आप को सेट कर देना होगा।
स्टेप 5. टेंपलेट को सेट कर लेने के बाद आपका रिज्यूम तैयार हो जाएगा फिर आप अपने रिज्यूम को फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Computer से रिज्यूम कैसे बनाएं?
ऐसे में तो कंप्यूटर से रिज्यूम बनाने का बहुत सारा तरीका मौजूद है पर आज हम आप को जिस तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं वह बहुत ही सरल है| अगर हम कंप्यूटर से रिज्यूम बनाने के प्रोसेस के बारे में बात करें तो वह है-
Computer में Ms Word की मदद से Resume Kaise Banaye
स्टेप 1. सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर में “Ms Word” ओपन कर लेना होगा|
स्टेप 2. Ms Word को कंप्यूटर में ओपन कर लेने के बाद आप को File के ऑप्शन में क्लिक करना होगा फिर आप को new को Select कल लेना होगा|
स्टेप 3. अब आप को Template सिलेक्ट करने के लिए कंप्यूटर में लेफ्ट साइड में “install Template” का चयन करें अब आपको बहुत सरे Template देखने को मिलेगा। यहाँ पर आप “Resume Template” का चयन कर लेने के बाद “Create” पर क्लिक कर आगे बढ़ें |
स्टेप 4. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा resume का यहाँ पर आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही भर दे
स्टेप 5. जो रिज्यूम को आप ने तैयार किए हैं उसको आप को कंप्यूटर में Save कर लेना होगा।
स्टेप 6. अब आपका रिज्यूम तैयार हो जाएगा इसको आप प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि आप सभी को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल पर हम ने आप को बताया की रिज्यूम क्या है?(what is resume in Hindi), रिज्यूमे कैसे बनाये, (How to make a resume), Mobile se resume kaise banaye, Computer se resume kaise banaye
रिज्यूम से संबंधित अगर आप के मन में कोई भी सवाल है तब आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन पर कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आप को हमारा आज का यह आर्टिकल उपयोगी लगे तो आप हमारे इस आर्टिकल को जानने वालों के साथ share कर दीजिए।
Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some backlink opportunities for your portal, let me know through an email if you are interested