आज हम जानेंगे एमआर्च कोर्स क्या है और कैसे करे की पूरी जानकारी MArch Course Details in Hindi के बारे में पूरी जानकारी क्यों की आज भारत के छात्रों के मन में अपने करियर को लेकर कई सवाल उठते हैं कि उन्हें ऐसा कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में नौकरी पाने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे कोर्स के बारे में जिसका नाम M.Arch. है।
यह कोर्स छात्रों को डिज़ाइन को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है, जो आर्किटेक्चर के क्षेत्र का सबसे आवश्यक हिस्सा है। आज के इस लेख में जानेंगे कि M.Arch kiya hota hai, एम.आर्क कोर्स के लिए योग्यता, Master of Architecture Course kaise, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
एम.आर्च कोर्स क्या है? – What is M.Arch (Master of Architecture) Course in Hindi
M.Arch का फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ़ आर्किटेक्चर” है और यह एक postgraduate Architecture Engineering Course है जो building के design और निर्माण के बारे में बताता है। यह course आप B.Arch (Bachelor of Architecture) complete करने के बाद कर सकते हैं। यह छात्रों को डिज़ाइन को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है, जो आर्किटेक्चर के क्षेत्र का सबसे आवश्यक हिस्सा है।
M.Arch का फुल फॉर्म – B.Arch Full Form in Hindi
M.Arch का Full Form “Master of Architecture” होता है। हिंदी में M.Arch का फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ़ आर्किटेक्चर” होता है।
एमआर्च कोर्स के लिए योग्यता – Eligibility/Qualification For MArch
- M.Arch एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है जिसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अंडरग्रेजुएट कोर्स पूरा करना होता है।
- MArch करने के लिए पहले उम्मीदवार को B.Arch (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) कोर्स क्लियर करना होगा।
- आपके बी.आर्क में न्यूनतम 50% अंक आने चाहिए तभी आप एम.आर्क में प्रवेश ले सकते हैं।
- छात्र को मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले 21 वर्ष की आयु होनी जरुरी है।
- जिन उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर में डिप्लोमा है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं
एम.आर्च में प्रवेश कैसे प्राप्त करे? – How to Get Admission in MArch
भारत में एम.आर्क में एडमिशन भी एंट्रेंस एग्जाम या आपके बी.आर्क के अंकों के आधार पर किया जाता है। भारत में कई कॉलेज भी अपना पर्सनल एंट्रेंस एग्जाम लेकर MArch कोर्स में एडमिशन देते हैं। M.Arch में प्रवेश के लिए छात्रों के पास स्नातक स्तर (B.Arch) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
एमआर्क कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for MArch Course
एम.आर्क कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज जो नीचे दिया गया हैं।
- कक्षा 10वीं का मार्कशीट।
- कक्षा10वीं या डिप्लोमा का मार्कशीट।
- बी.आर्क का सर्टिफिकेट।
- NATA 2023 या JEE मेन पेपर 2 स्कोरकार्ड।
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)।
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
ये भी पढ़ें : MCM (Masters of Computer Management) Course Information in Hindi
डॉक्टर ऑफ मेडीसिन प्रवेश परीक्षा – MArch Entrance Exam
एम.आर्क में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। भारत में कई कॉलेजों की अपनी प्रवेश परीक्षा होती है। जैसा –
- GATE (The Graduate Aptitude Test in Engineering)
- TANCET (Tamil Nadu Common Entrance Test)
- CEED (The Common Entrance Examination for Design)
- TS PGECET (Telangana State Post Graduate Engineering Common Entrance Test), etc.
एमआर्च कोर्स की अवधि – MArch Course Duration
अगर आप MArch करना चाहते है तो आपको B.Arch करना होगा जिसके लिए आपको 2 साल का समय लगता है। इन 2 सालों में आपके 4 सेमेस्टर होते हैं। छात्रों को M.Arch की डिग्री तभी मिलती है जब वे सभी सेमेस्टर पूरे कर लेते हैं।
एमआर्च कोर्स की फीस – MArch Course Fees
आज के समय में कॉलेज की फीस हरेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अलग अलग होती है। यह आपके कॉलेज पर आधारित है। गवर्नमेंट कॉलेज में कम फीस होती हैं वहीं प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस होती है। B.Arch Course कि Average 100,000 रुपए से लेकर 250,000 रुपए तक होती हैं।
एम.आर्क कोर्स के लाभ – Advantages/Benefits of MArch Course
केवल आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री की तुलना में आर्किटेक्चर में मास्टर डिग्री प्राप्त करना बेहतर वेतन विकल्प प्रदान करता है। एम आर्क के बाद शुरुआत में लग भग 7 लाख से 10 लाख रुपये है। यह छात्रों को डिज़ाइन को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है, जो आर्किटेक्चर के क्षेत्र का सबसे आवश्यक हिस्सा है।
एमआर्च परीक्षा के सिलेबस – M.Arch Course Syllabus
जैसा की आप के पहले ही बता दिया गया है कि MArch couse के 4 semester होते हैं। चारो semester के syllabus कुछ इस तरह से होते हैं।
SEMESTER I | SEMESTER II |
Contemporary architecture: theories and trends | Contemporary architecture II |
Sustainable and green building design | Advanced architectural design studio I |
Urban design studio | Services in high-rise buildings |
Urban conservation and practice | Urban landscape design |
Traditional and contemporary landscape | Performance evaluation of buildings |
Landscape ecology and planning | Web design and portfolio production |
SEMESTER II | SEMESTER IV |
Research methodologies in architecture | Building management and control systems |
Emerging practices in housing | Building information modelling |
Sustainability and energy conservation in landscape architecture | Appropriate technologies and sustainable construction |
Architecture and critical theory | Material Conservation |
Dissertation | Thesis |
एम.आर्क कोर्स के लिए विषय – Subjects for MArch Course
एम.आर्क कोर्स के लिए विषय नीचे दिया गया हैं।
- Housing Building
- Bye-Laws And Professional Practice
- High Rise Buildings
- Advanced Landscape Design
- Futuristic Architecture
- Research Techniques In Architecture And Planning
- Resource Conserving Architecture
- Project Management
- Low-Cost Building Design And Techniques
एम.आर्क कोर्स की विशेषज्ञता – Specialization of MArch Course
MArch में कई तरह के Course होते हैं जिसमें आप यह कर सकते हैं। इस कोर्स के कुछ महत्त्वपूर्ण स्पेशलाइजेशन है।
- एन्विरोंमेंतल आर्किटेक्चर
- लैंडस्केप आर्किटेक्चर
- रूरल आर्किटेक्चर
- Sustainable Architecture
- Regional Planning
- Transportation Planning and Design, etc.
ये भी पढ़ें : M.A. (Master Of Arts in Hindi) Course Information in Hindi
एम.आर्क कोर्स के बाद कैरियर और नौकरी के अवसर – Career and Job Opportunities After M.Arch Course
एक बार जब कोर्स समाप्त हो जाता है, तो इस कोर्स के students के लिए अपने career को सुरक्षित करने के पर्याप्त अवसर होते हैं। यह course करने के बाद आप Government job के क्षेत्र लिए भी apply कर सकते हैं। एक MArch graduate के लिए कई तरह के Government Jobs होते हैं।
- Municipalities
- Housing Development Corporations
- Public Works Department
- Urban Development Corporations
- Department of Railways
- Post and Telegraph
- City Development Authorities, etc.
ये भी पढ़ें : BDS (Bachelor Of Dental Surgery) Course information in Hindi
एमआर्च के बाद वेतन – Salary After MArch
एम.आर्क कोर्स करने के बाद, आपकी नौकरी का औसत शुरुआती वेतन हर साल 700,000 रुपये से 1000,00 रुपये तक हो सकता है। तो अगर आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं तो बिल्कुल भी देरी न करें।
भारत में एमआर्च कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For MArch Course in India
एमआर्च कोर्स के लिए इंडिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
---|---|---|
1. | IIT Roorkee – Indian Institute of Technology – [IITR] | Uttarakhand |
2. | Jamia Millia Islamia University-[JMI] | Delhi NCR |
3. | Sir JJ College of Architecture – [SJJCA] | Mumbai |
4. | School of Planning and Architecture – [SPA] | Delhi NCR |
5. | NIT Trichy, Tiruchirappalli | Tamil Nadu |
विश्व में एमआर्च कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For MArch Course in World
एमआर्च कोर्स के लिए दुनिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / देश |
---|---|---|
1. | Massachusetts Institute of Technology (MIT) | United States |
2. | Delft University of Technology | Netherlands |
3. | UCL | London |
4. | ETH Zurich | Switzerland |
5. | Harvard University | United States |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना मास्टर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Master of Architecture in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में MArch Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा MArch Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Nice post very helpful please Reply me I want to write a guest post on your site..
send me at : ainain6971@gmail.com