आज हम जानेंगे Biotechnology Course Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी क्यों की भारत में Science stream के students के लिए 12वी के बाद से काफी सारे options आ जाते है। इसमें students को समझ नहीं आता कि वह कौन सा course करे। Science के सारे courses students के career को बेहतर बनाने में काफी मदद करता हैं। इसमें से एक course Biotechnology का भी है। जिसमें students अपने career को काफी मजबूत कर सकता हैं। आज भारत में Biotechnology Course की काफी demand है।
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि, Biotechnology Course क्या है?, Biotechnology Course Eligibility क्या है?, Biotechnology Admission Process क्या है?, Biotechnology Entrance Exams, Biotechnology Course की Fees कितनी होती है?, Biotechnology के बाद पढ़ाई कर सकते है?, Biotechnology Course करने के बाद Career कैसा रहेगा?, Biotechnology Course के बाद Salary कितनी मिलेगी? तो आइए जानते है।
जैव प्रौद्योगिकी क्या होता है? – What is Biotechnology Information in Hindi
Biotechnology एक undergraduate course है जो Science stream के students 12वी के बाद कर सकते है। बायोटेक्नोलॉजी, B.Sc (Bachelor of Science) में किया जाने वाला एक Specialization है। Biotechnology अनुप्रयुक्त जीवविज्ञान का एक क्षेत्र है जिसमें Engineering, Technology, Medical और अन्य उत्पादों में जीव-जंतुओं और Bio process का उपयोग शामिल होते है।
बायोटेक्नोलॉजी कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For Biotechnology Course
- Biotechnology में admission करने के लिए candidate को 11वी और 12वी Science stream से करना होगा।
- 12वी के Board Exam में candidate के minimum 50% marks होने चाहिए।
- Physics, Chemistry और Biology Subjects में minimum combined marks 60% होने अनिवार्य है।
- इसके बाद ही candidate Biotechnology के Entrance Exam के लिए eligible हो पाता है।
बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश कैसे प्राप्त करें? – How to Get Admission in Biotechnology Course
बायोटेक्नोलॉजी में के लिए Candidate को पहले अपनी 12वी की परीक्षा pass करने की जरूरत है। Candidate की 12वी की पढ़ाई Science stream में होना अनिवार्य है और साथ ही उसमें उनका subjects Physics, Chemistry और Biology भी होना चाहिए। Biotechnology के admission लिए Candidate जिस college में admission कराना चाहते है उन्हें पहले उस College का Entrance Exam clear करना होता हैं उसके बाद ही candidate को College में admission मिल पाता है। आज भारत के कई सारे Colleges में Biotechnology Course कराई जाती हैं।
- DM (Doctorate of Medicine) क्या है? DM Course कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
- NDA (National Defence Academy) क्या है? NDA Exam कैसे होता है? पूरी जानकारी हिंदी में
बायोटेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा – Biotechnology Entrance Exam
Biotechnology में Admission के लिए होने वाले कुछ प्रमुख Entrance Exam हैं-
- All India Biotechnology Entrance Examination
- Guru Gobind Singh Indraprastha University Common Entrance Test
- Central University Biotechnology Entrance Examination
- Anna University Biotechnology Entrance Examination
- Jamia Milia Islamia Entrance Exam
बायोटेक्नोलॉजी कोर्स पाठ्यक्रम – Biotechnology Course Syllabus
Biotechnology एक 3 साल का Undergraduate Course है जिसमें आपके syllabus प्रति वर्ष कुछ इस तरह से होंगे जैसे:-
1. Biotechnology First Year : में आपके syllabus रहेंगे – Biochemistry & Metabolism, Cell Biology, Plant Physiology, Mammalian Physiology, etc.
2. Biotechnology Second Year : में आपके syllabus रहेंगे – Genetics, Molecular Biology, Skill Enhancement Course, C7 Chemistry, etc.
3. Biotechnology Third Year : में आपके syllabus रहेंगे – Bioprocess Technology, Bio Analytical Tools, Recombinant DNA Technology, Genomics and Proteomics, etc.
बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की अवधि – Course Duration of Biotechnology
Biotechnology Course को complete करने के लिए कुल 3 से 4 साल तक का समय लगता है।
- MS (Master of Surgery) क्या है? MS Course कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
- एम.आर्च (Master of Architecture) क्या है? M.Arch Course कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
भारत में बायोटेक्नोलॉजी के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 कॉलेज – Best Top 5 Colleges For Biotechnology in India
आज भारत के कई सारे Colleges में Biotechnology Course कराए जाते हैं। इनमे से भारत के कुछ प्रमुख colleges है। –
- IIT (Indian Institute of Technology)
- LPU (Lovely Professional University), Jalandhar
- Chandigarh University, Chandigarh
- University of Hyderabad, Hyderabad
- Amity University, Noida
बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की फीस – Biotechnology Course Fees
Biotechnology Course की average fees Rs. 35,000 से Rs. 100,000 प्रतिवर्ष तक होती हैं। कुछ Colleges के fees 1 लाख से भी ज्यादा हो सकते हैं। यह fees हर Colleges में अलग अलग होती हैं। यह fees आपके College selection के ऊपर depend करती हैं।
बायोटेक्नोलॉजी के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प – Job and Career Options After Biotechnology
Biotechnology का Course complete करने के बाद आपके पास Government और Private दोनों sectors में Jobs के लिए अवसर मिलते रहती है। एक Biotechnology के लिए कई सारे Job areas है। जैसे – Safety Expert, Clinical Research Jobs, Production Job in Pharma Industry, Scientific Assistant, Academic Jobs in Colleges and Universities, etc.
एक Biotechnology Graduate के लिए कई सारे jobs है जिसमें वह अपना career शुरू कर सकते है।
जैसे – Lab Technician, Clinical Researcher, Pharmacist, Medical Representative, Production manager, etc.
बायोटेक्नोलॉजी के बाद वेतन – Salary after Biotechnology
Biotechnology Course complete करने के बाद आपके job की salary 2 लाख से 5 लाख तक हो सकती हैं। यह salary आपके work experience के आधार पे बढ़ते रहती हैं।
अगर आप भी 12वी के बाद कोई अच्छा career बनाना चाहते हैं तो आप ये Course जरूर कर सकते हैं। यह course आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। तो बिना देर किए आप इसके entrance exam के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Biotechnology Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में बायोटेक्नोलॉजी क्या है? (What Is Biotechnology In Hindi) और बायोटेक्नोलॉजी कोर्स कैसे करें? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Biotechnology Course बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Sir starting mein salary kitna hoga after complete biotechnology
Good information
Iski taiyarii kaisee krni h
Aurr physics and chemistry kaise padhu m 😔
Sir government college sa Kar Sakta ha or ishki first year ke fees Kitne hogi government college ma
Sir government college se kar sakte h
Sir eska entrance exam ki teyari kaise kru
3year
Sir!l have only PCB . Can I do biotechnology Coars