Driving Licence Online Apply कैसे करें? Driving License जो व्यक्ति गाड़ी चलाता है। उनके लिए बनाना अनिवार्य है। Driving License सन 1988 में motor vehicle act द्वारा व्यक्तियों की गाड़ी चलाने के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक License प्रदान किया जाता है। उसके पश्चात व्यक्ति गाड़ी चला सकता है। बिना Driving License के गाड़ी चलाना कानूनी रूप से अपराध माना जाता है।
यदि आप किसी भी प्रकार का वाहन चलाते हैं और आपकी उचित उम्र भी हो गई है। तो आप सरकार द्वारा वाहन चालन की अनुमति लेकर Driving License के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा Driving License प्राप्त कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Driving License के लिए कैसे apply करें? इसके बारे में बात करेंगे।
Driving License के लिए जरूरी दस्तावेज | Driving Licence Online Apply कैसे करें?
Driving Licence Online Apply करने के लियें अपने Mobile या laptop के जरिए Driving License की official website के द्वारा करते हैं। Driving Licence Online Apply करते वक्त आपको कई प्रकार के documents अपलोड करने होते हैं। उन्हें दस्तावेज के आधार पर RTO ऑफिस द्वारा आपका Driving License approved करती है और आपको वाहन चलाने की सरकार द्वारा अनुमति प्रदान करवाई जाती है।
1.राशन कार्ड
2.वोटर कार्ड
3.बिजली बिल
4.आधार कार्ड
5.पानी बिल
6.पैन कार्ड
7.जन्म दिनांक प्रमाण पत्र
8.10वीं मार्कशीट
9. पासपोर्ट
10. मूल निवास प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं? What are the types of driving licenses
Driving Licence Online Apply करने से पहले यह जानना जरुरी है की यह कितने प्रकार के होते है। उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे ताकि आप अपनी आवश्यकतानुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएँगे:
- Learning Licence (लर्निंग लाइसेंस)
- Permanent Licence (स्थायी लाइसेंस)
- International Driving Licence (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
- Duplicate Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
- Light Motor Vehicle Licence (हल्के मोटर वाहन)
- Heavy Motor Vehicle Licence (भारी मोटर वाहन)
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें | Driving Licence Online Apply कैसे करें?
Driving Licence Online Apply करने के दो तरीके हैं आप दोनों तरीकों में से किसी एक तरीके का चयन करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं|
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के दो तरीके निम्नलिखित हैं
1. Online ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
2. Offline ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
Driving Licence Online Apply करने के लिए आवेदन कैसे करें?
भारत सरकार द्वारा Driving License Offline माध्यम से जारी किए जाने वाला एक दस्तावेज है। लेकिन आज के समय में Driving Licence Online Apply किया जा सकता है। हालांकि online आवेदन करने के पश्चात एक बार अपने ड्राइविंग का परीक्षण के लिए RTO ऑफिस जाना होता है। जहां आपके ड्राइविंग की परीक्षा ली जाती है।
भारत सरकार द्वारा Driving License की प्रक्रिया सन 1988 में motor vehicle act द्वारा लागू की गई। इस act के तहत हर व्यक्ति को बिना license गाड़ी चलाना कानूनी अपराध माना जाता है। traffic police द्वारा जुर्माना भी लगाया जाता है।
license बनवाने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित step में दी गई है। उनको आप follow करके घर बैठे Driving Licence Online Kaise Banwaye समझ जायेंगे|
Step 1: Go To Sarathi Website
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए गूगल क्रोम ब्राउजर को open करें। Google Chrome browser में govt of India की सड़क परिवहन और राजमार्ग की Sarathi Website पर जाएं।
Step 2: Select State
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना “State” (राज्य) Select करना होता है। निचे image में भी देख सकते है|
Step 3: Apply Online > New Driving Licence
State (राज्य) को Select करने के पश्चात आपके सामने कुछ option नजर आयेगा। इसमें से “apply online” पर क्लिक करें फिर “New Driving Licence” पर क्लिक करें।
Step 4: Instructions for Application Submission
अब आपके सामने कुछ नियम व शर्तें दिखाई देगा। उनको पढ़कर Continue पर Click करें|
Step 5: Learner’s Licence Details
continueपर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ पर दिए गए विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और “Date Of Birth” डालना है। इसके बाद OK पर क्लिक कर दीजिए।
Step 6: Application Form
अब आपके सामने Driving Licence Online Form उपलब्ध हो जायेगा। उसमें आपको दिए गए option के अनुसार पूरी जानकारी भरनी होती है। यह जानकारी सही से भरना अनिवार्य है।क्योंकि Driving License आपका एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और बार बार correction में काफी समय लगता है।
Step 7: Document Upload
Driving License Application Form पूरा भरने के पश्चात NEXT पर Click करें। उसके पश्चात आपको “Document Upload” करने के लिए कुछ option नजर आते हैं। उन option अनुसार अपने दस्तावेजों को Upload कर ले।
Step 8: Driving License Appointment
Documents अपलोड करने के पश्चात आपको Driving License Appointment समय चुनने के लिए कहा जाता है। यह आपका वह समय होगा। जिस दिन आपको RTO ऑफिस जाना हो और वहां पर आपके ड्राइविंग की परीक्षा ली जाएगी।
Step 9: Registration Fees
Appointment टाइम सुनने के पश्चात Driving License के लिए सरकारी तौर पर कुछ “Registration Fees” रखी गई है। उस Fees का Online भुगतान करें
Step 10: Form Submit
अब आवेदन “Form Submit” कर दे। Submit करने के पश्चात आपका फोरम RTO ऑफिस में चला जाएगा।
Step 11: Application Number
आवेदन फॉर्म Submit होने के बाद आपको एक “Application Number” दिखाया जाएगा। भविष्य में किसी भी समस्या के दौरान उन्हें Application Number के आधार पर समस्या का समाधान होगा।
Step 11: Get Print Out
अपनी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का “Print Out” भी आप निकाल सकते हैं।
तो इस तरह से आप online driving licence apply कर सकते है
- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें? जानिए Driving Licence Download Karne Ka Tarika हिंदी में!
- Driving Licence Check Kaise Kare? – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका!
Driving License Offline Apply करने के लिए आवेदन कैसे करें?
भारत सरकार द्वारा offline मध्य में भी driving license के लिए आवेदन करने के option उपलब्ध है। हालांकि पहले offline माध्यम पर ही driving license के लिए आवेदन होता था। लेकिन अब पिछले कुछ सालों से online ड्राइविंग लाइसेंस के लिए apply होना शुरू हुआ है। offline माध्यम से driving license बनवाने के लिए निम्नलिखित step को follow करें।
1. सबसे पहले अपने नजदीकी RTO offline में जाएं और वहां किसी कर्मचारी यहां वकील की सहायता से driving license का फॉर्म प्राप्त करें।
2. यह 4 पेज का driving license application form आप खुद भी download कर सकते हैं या RTO ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।
3. Application form प्राप्त करने के पश्चात फॉर्म को पूरा सही तरीके से भरें। उसके बाद उस application form के साथ अपने 6 पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी document लगाकर इस application को RTO ऑफिस में जमा करवा दें।
4. RTO office में यह application form जमा करवाने के पश्चात RTO ऑफिस कर्मचारी द्वारा यह form online site पर चढ़ाया जाता है।उसके पश्चात आपको print out प्रदान कर दिया जाता है।
5. Print out में दी गई appointment टाइम के अनुसार आपको परीक्षण स्थल पर जाकर ड्राइविंग की परीक्षा पास करनी होती है।
6. ड्राइविंग की परीक्षा पास करने के पश्चात कुछ दिनों बाद आपके driving license को अप्रूव कर दिया जाता है।
7. जब आपका driving license बन जाता है। तो आप किसी वकील की सहायता से या RTO कर्मचारी से अपना driving license प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने Driving Licence Online Apply घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के जरिए कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ सालों से शुरू हुई है। ऑफलाइन माध्यम से Driving License प्रदान किया जाता था।
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको Driving Licence Online Apply कैसे करें? की जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आप घर बैठे Driving Licence Online Apply कर सकते है| अगर अभी आपके मन में online dl apply करने से जुड़ी कोई सवाल हो तो हमे comment box में comment कर के जरुर बताएं| अगर आपको Driving Licence Online Apply Kaise Kare जानकारी अच्छी लगी हो तो जरुरत मंदों के साथ जरुर साझा करें
धन्यवाद…..
Sir maine online lL ka form fill kiya h par uska print bhi nikala h to mujhe us print ko rto office m bhi sumbit karna padega kya