आज हम जानेंगे पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे पूरी जानकारी (How to Download Pan Card in Hindi) के बारे में क्योंकि हम हमेशा अपने असली पैन कार्ड को अपने साथ ले कर नहीं घूम सकते है, इसमें असली पैन कार्ड खो जाने का डर रहता है। ऐसे में हमारे पास ई-पैन कार्ड हो तो कितना आसन होजाता।
इस लिए मै आपको आज बताऊंगा की कैसे आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है?, (Can download e-PAN card?), और ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है? पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे बताये गए तरीको का पालन करें|
ई-पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? – How to Download E-Pan Card Online?
पहले PAN Card के लिए Offline प्रक्रिया हुआ करती थी परंतु अब यह प्रक्रिया Online भी हो गई है। आप अपना PAN Card Online Download भी कर सकते हैं। आपको निम्नलिखित Steps Follow करना होगा। जो इस प्रकार है:-
स्टेप 1 : सबसे पहले nsdl के आधिकारिक वेबसाइट nsdl.com पर जाएं ।
स्टेप 2 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपसे आपका Pan Card Number, Aadhaar Number, Date of Birth, माँगा जायेगा| इसे अच्छे तरीके से भर ले और फिर निचे छोटे से box पर टिक कर captcha code डाल कर submit कर दे.
स्टेप 3 : अब आपको next पेज पर ले जायेगा जहा से आप अपना पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है|
इसे भी पढ़े:
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको बताया गया ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पसंद आया होगा| अगर अभी भी download pan card online से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हो तो निचे comment box में comment कर पुच सकते है|