Change Name in Pan Card? एक बार फिर से Supporting Ainain पर स्वागत है| जैसा की आप सभी जानते है की हमारे भारत में पैन कार्ड का कितना महत्ब है| पैन कार्ड हम इनकम टैक्स और अपनी पहचान के लिए भी इस्तेमाल करते है| और ऐसे में आपके पैन कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो आपको परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है|
इस लिए आज हम बताएँगे की अगर आपके पैन कार्ड में कोई गलत जानकारी है, तो Kisi Bhi Pan Card me Name Kaise Badle?(How to request for corrections in my PAN card details online in hindi) और यह भी जानेंगे की पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है? आइये जानते है How to Change Name in Pan Card Online in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी
पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें ऑनलाइन – How to Change Name in Pan Card Online in Hindi?
कई बार ऐसी स्थिति उत्पन हो सकती है कि आपको अपना नाम बदलने की आवश्यकता पढ़ जाये जैसे आप की शादी हुई है तो आपको अक्सर नाम बदलने की आवश्यकता होती है। यदि आप PAN Card में अपना नाम बदलना चाहते हैं तो निम्नलिखित Steps को Follow करें।
स्टेप 1 : सर्वप्रथम NSDL (National Security Depository) की वेबसाइटhttps://www.tin-nsdl.com/ में जाए या फिर आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ इस लिंक पर क्लिक करके भी उस फॉर्म तक पहुच सकते है|
स्टेप 2 : अब आपके सामने Online PAN application नाम का एक पेज खुलेगा जिसमे से “Application Type” में ‘Changes or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No changes in Existing PAN Data) चयन करें और ‘Category’ में ‘Individual’ का चयन करें|
स्टेप 3 : अब आपको ‘Applicant information’ में Title, Last Name / Surname, Middle Name, Mobile Number, PAN NUMBER में अपनी जानकरी सही से दर्ज करने के बाद Cptach को Submit करें।
स्टेप 4 : इसके बाद आपको एक Option दिखाई देगा जिसमें यह पूछा जाएगा कि दस्तावेज कैसे देना चाहते हैं, आप यह दस्तावेज e-KYC के माध्यम से जमा कर सकते हैं ।
स्टेप 5 : इसमें आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी अब आप e-sign कर दो फोटो सबमिट कर सकते हैं।
स्टेप 6 : फिर दस्तावेज तथा Form को Submit कर दो।
स्टेप 7 : जहां पर भी आपको Red Sign (*) दिखाई देगा वहां पर जानकारी भर दे और Next की बटन पर Click करें अब आपका Form Proceed हो जाएगा।
स्टेप 8 : इसके बाद एक नया Option दिखाई देगा जिसमें आपको ₹120 का भुगतान करना होता है।
स्टेप 9 : भुगतान जैसे ही Confirm होता है आप उस पर क्लिक कर दें जिसमें आप Payment Detail भर देते हैं और राशि का भुगतान कर देते हैं तो एक नया पेज Open होता है। वहां पर यह दिखाई देता है कि Transection सफल हो चुका है।
स्टेप 10 : इस के बाद आपको आधार कार्ड प्रमाणित करना होता है। नीचे दिए गए आधार कार्ड नंबर के Box में नंबर भर दे और Submit कर दे।
स्टेप 11 : इसके बाद एक Check पर Tick करना होता है जिससे एक OTP Generate होता है। OTP को डालकर Submit के बटन पर Click करें।
स्टेप 12 : इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें Application Form दिखाई देगा, इस Form को Download करें।
स्टेप 13 : अब आप इसे कार्यालय में भेज सकते हैं और कुछ दिनों बाद नया PAN Card प्राप्त हो जाएगा।
इसे भी पढ़े:
- ऑनलाइन पैन कार्ड में पता कैसे बदलें?
- पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
- How to link pan card with aadhar card?
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें (Change Name in Pan Card in Hindi) की जानकारी पसंद आई होगे| अगर अभी भी आपको How to Change Name in Pan Card Online in Hindi से जुदा कोई सवाल आपके मन में हो तो हमे निचे comment box में comment कर पुच सकते है| How to Change Name in Pan Card Online in Hindi
Date of birth bhi esi hi change hoga kya sir
बिल्कुल जीशान जी, आप भी अपने पैन कार्ड में यही प्रक्रिया अपनाकर आप अपना जन्मतिथि बदल सकते हैं।