एक बार फिर से Supporting Ainain पर स्वागत है| आज के इस लेख में हम जानेंगे की pan card me address change kaise kare(How to change the address in pan card) जिससे आप जान कर आप खुद से पैन कार्ड में पता बदल सकते है ऑनलाइन|
PAN Card में पता एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है क्योंकि यह आपकी एक पहचान ID होती है। इससे आपके सारे बैंक से संबंधित कार्य होते हैं PAN Card में गलती से पता गलत दर्ज हो चुका है तो आप इसे बड़े आसानी से बदल सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps Follow करनी होगी।
पैन कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन? – How to Change the Address in Pan Card Online in Hindi?
आइए अब हम जान लेते है की कैसे हम पैन कार्ड में पता बदल सकते है ऑनलाइन? निचे हमने फोटो के साथ स्टेप बताया हुआ है| जिसकी मदद से बड़े आसानी से पैन कार्ड में पता अपडेट करसकते है| इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को follow करना होगा|

स्टेप 1 : पैन कार्ड के किसी भी प्रकार के Update के लिए NDLS की Officeial Website https://www.tin-nsdl.com/ में जाए।
स्टेप 2 : pan card me address change करने के लिए सीधा इस लिंक पर क्लिक करे onlineservices.nsdl.com/
स्टेप 3 : अब आपके सामने एक पेज खुलेगा online pan Application का यहां अब आपको Application Type में Change and Correction in Existing PAN data के ऑप्शन का चयन करना है। इसके बाद Category में जाकर INDIVIDUAL को सलेक्ट कर लें। अब आपसे जितना भी जानकारी पूछी जाएंगी उसे ठीक तरह से भर कर submit पर क्लिक कर दे|

- How to Apply For Pan Card Online? पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
- How to link pan card with aadhar card?
स्टेप 4 : अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपका आधार नंबर, पैन नंबर और अन्य जानकारी पूछा जायेगा| पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दे
स्टेप 5 : अब आपका कुछ जरुरी दस्ताबेज की फोटो कॉपी मांगी जाएगी जिसे आपको upload कर देनी है|
स्टेप 6 : अपने पुराना पैन कार्ड बनबाने समय जो नंबर दिया था उस नंबर पर otp आएगा| उस otp को दर्ज कर submit कर दे
स्टेप 7 : आप आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा से आप फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकते है|
स्टेप 8 : अब आपका पैन कार्ड आपके नए पते पर डाक के जरिये दे दिया जायेगा| जो अपने form भरते समय एड्रेस दिया था उस पर
निष्कर्ष
अपने आज जाना की पैन कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन?(How to Change the Address in Pan Card Online in Hindi?). उम्मीद है आपको पैन कार्ड में पता बदलने का प्रोसेस की जानकारी पसंद आई होगी| अगर अभी भी process of address change in pan card in hindi से जुडी कोई सवाल आपके मन में हो, तो हमसे comment box में comment कर पूछ सकते है|
Pan card ka mobile number na ho to otp kese submit kar sakte he ?? Pancardwala mobile number band he mera to iska solution kiya ho sakta he ?? Plz jaroor batana 🙏🏻
Hamara PAN card kho Gaya hai hamen PAN number chahie kaise nikale a naya is failing portal mein nahin Ho pa raha hai hamen Apne Aadhar number se PAN number nikal ne ka Tarika bataiye please kaise nikale feeling naye portal mein