Delete Huye Photos Wapas Kaise Laye App? ज्यादा तर लोग एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करने लगे हैं और ऐसे में लोग अपने फ़ोन में जरूरी फ़ोटो, वीडियो,फ़ाइल, रखते हैं लेकिन कभी-कभी गलती से जरूरी फ़ोटो और वीडियो डिलीट होजाता है या फिर मोबाइल फॉर्मेट होजाता है। जिसके कारण आपके मोबाइल फ़ोन का डाटा डिलीट होजाता है जिस्से बहुत परेशानी का सामना करता पढ़ता है। तो ऐसे में आप सोचते है डिलीट हुए फ़ोटो, वीडियो, फ़ाइल को वापस कैसे लाये (How to Recover Deleted Photos in Hindi), आप बिलकुल भी मत परेशान हो क्यों की मैं आपको यहाँ पर बताऊंगा Deleted Photos Ko Recover Kaise Kare?
वैसे तो Android Mobile Delete Photo Ko Kaise Recover करने की सुभिधाएँ नही देती हैं लेकिन हम थर्ड-पार्टी के द्वारा बनाये गए एप्प के मद्द से Delete Huye Photo,Files,Video Wapas ला सकते है। यहाँ पर मैं आपको 2 तरीका बताऊंगा जिससे डिलीट हुई फ़ोटो, वीडियो, फ़ाइल को वापस लानेका जिससे आप बड़े ही आसानी से डिलीट हुए डाटा हो रिकवर कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको यहाँ पर बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से डिलीट हुए फ़ोटो वापस कैसे लाये Phone Reset Karne Ke Baad Photo Wapas Kaise Laye
Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye – How to Recover Deleted Photos in Hindi?
मैं आपको थर्ड-पार्टी एप्प के माध्यम से Delete की हुए file को वापस कैसे प्राप्त करते है बताऊंगा। हम पहले स्टेप में Disdigger App से वीडियो,इमेज,फ़ाइल को रिकवर करने के लिए बताऊंगा जो एक एंड्राइड एप्प्स है।
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने प्लेस्टोर से DiskDigger App Download करले।
स्टेप 2. DiskDigger App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे Start Basic Photo Scan पर क्लिक कर|
स्टेप 3. अब आपके मोबाइल में सकैनिंग सुरु होने लगेगा
स्टेप 4. अब आपके सामने फ़ोटो का लिस्ट खुल जाएगा आप जिस फ़ोटो को रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करले
स्टेप 5. सेलेक्ट करने के बाद Recover Button पर क्लिक करें
स्टेप 6. अब आपके सामने 3 ऑप्शन दिया जाएगा जहा आपको रिस्टोर फ़ाइल कहा सेव करना है पूछा जाएग अब आप Save the file to a custom location on your device पर क्लिक करदे
Note:- अगर Diskdigger App से Photo/Video वापस नही आ रही है, तो निचे EaseUS MobiSaver App Se करें. आपका Data वापस आ जायेगा. |
DOWNLOAD EaseUS MobiSaver वा अन्य Data जैसे- Video, PDF File, Song, Documents का Recover करना चाहते हैं तो आपको EaseUS Pro Version से Recover किया जा सकता है.
- इल्लुमिनाती क्या है? What is Illuminati in Hindi?
- How to Give Self Introduction in Hindi? Job, college,class, me apna introduction kaise de यहाँ जाने बेस्ट तरीका!
Deleted Photo Recovery Software से Recover कैसे करें – How to Recover Deleted Photos from Software
यदि आप Photo, Video, Documents, Other File वापस लाना चाहते है, तो EaseUS Software से करना चाहिते जो कंप्यूटर के लिए सबसे अच्छा है. इसमें 100% Data वापस ला सकते हैं. और यह सॉफ्टवेर Paid Version हैं.
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि आपको “delete huye photo ko wapas kaise laye” पसन्द आया होगा इस बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर यह पोस्ट Mobile Phone में Deleted Photo Recovery और mobile phone me Delete image (photo) Recovery Kaise Kare? आपको कुछ काम की लगी है तो इसे शेयर करना ना भूलें हो सकता है आपकी शेयर की गयी जानकारी किसी के काम आ जाए। अगर आपको कुछ और पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद…
Mera photo delete ho gya had kaise wapas laye
Sir google photos me free space ki to sara images videos delete ho gya wps recover kyse hoga plz hlp me
Ajeet kumar
Mera photo recover nhu Hua he sir plz mujhe batye ki kise recover kru
Haa yrr mera v nii hua
phone se delete hue photo ko recover karne ka tarike jo apne bataye hai uske liye thank you sir, mera bhi photo recover hogaya hai
डिलीट हुए फोटो वापस लेन का तरीका बहुत अच्छा लगा ये काम करता है