Driving Licence Check Kaise Kare(ड्राइविंग लाइसेंस चेक) ? अगर आप मोटर गाड़ी चलाते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस हमारे लिए कितना जरूरी है इसकी अहमियत पता ही होगा| बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप ड्राइव नहीं कर सकते हैं| ऐसे में आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के रोड पर बाहन चलाते दिखे तो आपको चालान का भुगतान करना होगा| रोड पर ड्राइविंग करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है| जैसे की आप सभी को पता ही होगा भारत में ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल अपनी पहचान को दर्शाने के लिए भी क्या जाता है| इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनबाना हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण होजाता है
अगर आप अपना driving licence बनवा लिया है, लेकिन रोड पर गाड़ी चलाते समय पुलिस आपका Driving Licence मांगे लेकिन आप अपने साथ Driving Licence नहीं ले गए है तो डरने की कोए बात नहीं है| आप driving licence check karne ki website की मदद से driving licence check कर दिखा सकते है तो चलिए अब हम driving licence check कैसे करे और ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने का तरीका क्या है बताएँगे
Driving Licence Check कैसे करे? – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका

MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS के तहत कोए भी ब्यक्ति Online driving licence status check कर सकता है| ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति की जांच के लिए आपके पास driving licence number या application number होना अनिवार्य है| तो चलिए अब हम how to check driving licence details online के बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे|
1 . driving licence status check करने के लिए पहले आपको भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा|
2 . website खुलते ही ऊपर की ओर Online Services दिखेगा उसपर क्लिक करे अब Know Your Licence Details दिखेगा इसपर भी क्लिक कर आगे बढे| जैसा की निचे फोटो में देख सकते है
3 . अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे Licence Number, Date Of Birth और Verification Code भर कर नीचे Check Status पर क्लिक करदे| जैसा की निचे फोटो में देख सकते है
4 . फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने Driving Licence से जुडी सभी जानकारी दिखने लगेगा
जैसे-Status, Holder Name, Date Of Issue, और RTO की सभी Detail Show हो जाएगी
अब तो आप Driving Licence Status Check कैसे करते है सिख गए होंगे| उम्मीद है आगे से Driving Licence Status Check करने में कोए दिक्कत नहीं आएगा| ये तो website से चेक करने के लिए सिखा अपने अब mobile se Driving Licence Status Check करना सीखेंगे
- What is Flipkart Plus in Hindi? किया है Flipkart Plus?
- TRP क्या है? TRP से जुडी़ सभी जानकारियां- TRP rating in Hindi
Driving Licence Check Karne Wala Apps
1 . mobile se online driving licence check करने के लिए अपने मोबाइल में mParivahan App को इनस्टॉल करना होगा|
2 . इनस्टॉल होने के बाद Application को खोलते ही आपके सामने ऊपर दो बिकल्प RC और DL देखेंगे। यहाँ पर DL का बिकल्प का चयन करना है फिर search box पर क्लिक कीजिये| निचे फोटो में देख सकते है

4 . अब आपके स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस खुल जायेगा। यहाँ पर आपका नाम, फोटो और अन्य जानकारी दिखेगा। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस (Active या Inactive) भी शो करेगा।
निष्कर्ष
हमारी इस पोस्ट ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करे और check driving licence status से जुडी़ सभी जानकारियां को पढ़कर आपको पता लगा होगा कि स्टेटस कैसे चेक करते है| उम्मीद है आपको driving licence kaise check kare online के विषय में यह पोस्ट को पढ़कर संतुष्टि हुयी होगी। अगर अभी भी आपके मन में इस विषय से जुडे़ सवाल comment box में सवाल लिखकर पूछ सकते है।
Having dk check
ग्राम लौढिया खुद
पोस्ट रगौली जिला चित्रकूट धाम कवीं
MH
Hr2720170005741
Bulandshar
22.1.2021
DHIRENDRA KUMAR
30699144019
Dl
Hi mene online dublicet lincence banaya he ab ye r t o me kab Haye ga ye kese pata kre ya post me kitne dino me hayega
लगभग 15 दिन लग जाते है
510472451863
1482772321