driving licence download kaise karen? ड्राइविंग लाइसेंस का क्या महत्व होता है। इसके बारे में आप जानते ही होंगे। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ऑनलाइन पोर्टल पर भी किया जा सकता है। driving licence का मुख्य महत्व गाड़ी ड्राइव करने वाले का एक सरकार द्वारा रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट होता है। जिसे ड्राइविंग लाइसेंस के नाम से जाना जाता है। यूं कहें तो उन व्यक्तियों को सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त हो चुका है जो ड्राइविंग करने के योग्य है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको अप्लाई करना होता है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अब आप ऑनलाइन भी driving licence का अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए एक बार आपको आरटीओ ऑफिस जाना होता है। वहां पर आपके ड्राइविंग की परीक्षा ली जाती है। उसके पश्चात आपका driving licence approved किया जाता है।
driving licence को मोबाइल के जरिए भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल या
में ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में बताएंगे। आज के आर्टिकल में हम मोबाइल द्वारा किस प्रकार से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड किया जाता है। इसके बारे में सरल भाषा में बताएंगे।
- एम.एड(M.Ed) क्या है? MED Course कैसे करें? योग्यताएं,सैलरी,फीस,पाठ्यक्रम,कैरियर और फुल फॉर्म की जानकारी
- बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें? Application For Changing Signature in Bank
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें? Driving Licence Download Kaise Karen?
driving licence को अपने मोबाइल में ऑनलाइन माध्यम द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है यह ऑनलाइन माध्यम पहले उपलब्ध नहीं था। जिसकी वजह से लोगों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस जाना होता था।
लेकिन अब व्यक्ति खुद के मोबाइल या लैपटॉप के जरिए घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकता है driving licence download करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
1. Driving Licence Download करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर के द्वारा इंस्टॉल करना होगा। जिसका नाम डिगी लॉकर है|
2. यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल होने के पश्चात ओपन करें। यदि आप पहली बार इस एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे है। तो आपको अपने मोबाइल नंबर और कुछ सरल जानकारी के साथ इस एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड करना होना होता है।
4. इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करने के लिए Create Your DigiLocker Account बटन पर क्लिक करें।
5. जब आप Create Your DigiLocker Account बटन पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने नया पेज ओपन होता है। जहां पर आप के मोबाइल नंबर या आधार कार्ड मांगे जाते हैं। वहां पर अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड डाल कर सागे की प्रकिर्या सुरु करें
6 जब आप मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं। तो आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आता है। उन OTP Code को दिए गए बॉक्स में डाल कर continue पर क्लिक करना होगा।
7. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। वहां आपको User Name और Password बनाने के लिए कहा जाता है। उस पेज पर दिए गए ऑप्शन के अनुसार आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड बना लें और उसके पश्चात continue पर क्लिक करें।
8. जब आपका यूजर नेम और पासवर्ड बन जाता है। उसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन में पुनः लॉगइन करना होता है। लॉग इन करने के पश्चात अपना आधार कार्ड इस एप्लीकेशन से लिंक करें।
9. आधार कार्ड नंबर डालने के पश्चात Get OTP पर क्लिक करें। जब आप Get OTP पर क्लिक करते हैं, तो आप के आधार कार्ड में जो नंबर रजिस्टर्ड है। उन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दिए गए बॉक्स में डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
10. जब आप आधार कार्ड का सत्यापन कर लेते हैं। उसके पश्चात आप के आधार कार्ड से लिंक सभी दस्तावेज को आप डिग्गी लॉकर द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
11. आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी आपके आधार कार्ड से लिंक होता है और आधार कार्ड सत्यापन के पश्चात एक नया पेज खुलता है। जहां search बार मैं आपको ड्राइविंग लाइसेंस सर्च करना होता है।
12. जैसे ही आप सर्च बार में driving licence search करते हैं। तो वहां पर get driving licence का ऑप्शन आता है। वहां से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे Online driving licence download कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ आपको driving licence download kaise karen पसंद आया होगा|और अब आप Driving Licence Download Karne Ka Tarika जान गए होंगे| अगर आपको अभी भी driving licence download kaise karen से जुडी कोई सवाल है तो हमे निचे comment box में comment कर जरुर पूछे| अगर आपको driving licence download करने की जानकारी पसंद आई है तो अपने जानने वालो के साथ जरुर शेयर करें|
धन्यवाद…