आज हम जानेंगे अफेक्ट और इफेक्ट में अंतर (Difference between Affect and Effect in Hindi), के बारे में पूरी जानकारी। जैसा कि आप जानते हैं कि हर शब्द का समानार्थी शब्द भी अवश्य होता है, साथ ही हर शब्द का विलोम शब्द भी अवश्य होता है ताकि हम आसानी से किसी भी शब्द के बीच में भेद कर सके। बात करें अगर अफेक्ट और इफेक्ट शब्द के बारे में, तो यह दिखाई देने में तो समानार्थी शब्द लगता है परंतु यह एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत है।
एक दूसरे के विपरीत होने के बावजूद कई लोगों को यह नहीं पता होता है कि आखिर इन दोनों शब्द में क्या अंतर है।इसलिए इस आर्टिकल को हमने अफेक्ट और इफेक्ट के ऊपर इसलिए लिखा है ताकि लोगों के मन में इन दोनों शब्दों को लेकर के जो भी असमंजस है, वह दूर हो जाए। अफेक्ट और इफेक्ट से जुड़ी हुई सारी जानकारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए, इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
अफेक्ट क्या है? – What is Affect in Hindi?
इसका अगर हिंदी भाषा में मतलब निकाला जाए तो इसका हिंदी मतलब होता है असर डालना, प्रभावित करना, प्रभाव डालना। बता दे कि Affect शब्द का इस्तेमाल क्रिया के तौर पर इस्तेमाल में लिया जाता है। हम नीचे आपको इसके कुछ उदाहरण बता रहे हैं, ताकि आपकी असमंजस दूर हो जाए।
उदाहरण (Examples):
- अजय के भाषण ने सेमिनार में उपस्थित लोगों पर अच्छा प्रभाव डाला।
- सर्दी के मौसम में हमारी सेहत पर अच्छे और बुरे दोनों असर पड़ते हैं।
- उसके संघर्ष ने उसके जीवन को काफी प्रभावित किया।
- संतोष की सही सलाह ने राकेश के मन पर काफी अच्छा असर डाला।
ये भी पढ़े: इंग्लिश लिखना-पढ़ना कैसे सीखे, इंग्लिश सीखे 10 नए तरीको से?
इफेक्ट क्या है? – What is Effect in Hindi?
इसका हिंदी भाषा में मतलब होता है असर अथवा प्रभाव। यह एक प्रकार की संज्ञा होती है और इसे हम ऐसी जगह पर इस्तेमाल में लेते हैं, जहां पर हमें संज्ञा की आवश्यकता पड़ती है। इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए नीचे हमने आपके समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उदाहरण (Examples):
- अजय ने काफी अच्छी बातें कहीं परंतु उसकी बातें लोगों पर कोई भी प्रभाव नहीं डाल पाई।
- अगर आप सही समय पर अपनी दवाइयां लेते हैं तो आपको काफी अच्छा असर देखने को मिलेगा।
- मैंने उसे लाख समझाने का प्रयास किया परंतु मेरी बात का उस पर कोई भी असर नहीं हुआ।
- बुखार के लिए मैंने उसे दर्द निवारक टेबलेट दी परंतु दर्द निवारक टेबलेट का उसकी बॉडी पर कोई भी प्रभाव नहीं हुआ।
ये भी पढ़े: क्रेडिट और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?
अफेक्ट और इफेक्ट में क्या अंतर है? – What is the difference between Affect and Effect in Hindi?
- अफेक्ट (Affect) क्रिया है और इफेक्ट (Effect) संज्ञा है।
- हिंदी में अफेक्ट का मतलब प्रभाव डालना होता है और इफेक्ट का मतलब प्रभाव होता है।
- एक क्रिया के तौर पर जब हमें अंग्रेजी भाषा में प्रभाव का इस्तेमाल करना होता है, तो हम अफेक्ट का यूज करते हैं, वही जब हमें अंग्रेजी में संज्ञा के तौर पर प्रभाव का इस्तेमाल करना होता है तो हम इफेक्ट का यूज करते हैं।
ये भी पढ़े: गांव और शहर में क्या अंतर है?
निष्कर्ष
आशा है आपको अफेक्ट और इफेक्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में अफेक्ट और इफेक्ट (Difference between Affect and Effect in Hindi) को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को अफेक्ट और इफेक्ट के बारे में जानकारी मिल सके।