आज हम जानेंगे तेज (Tej) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Sharp Minded In Hindi) के बारे में क्योंकि अगर आप तेज बनना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि तेज कैसे बने? अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में हम आपको तेज कैसे बने इसके बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तेज बनना वैसे तो कोई मुश्किल काम नहीं है, परंतु जब आपको यह पता ही नहीं है कि आखिर तेज बनने के लिए क्या करना पड़ता है या फिर तेज कैसे बना जाता है, तो आप तेज कैसे बनेंगे। तेज बनने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह बहुत ही आसान है।
बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है और उन बातों को अपनी जिंदगी में अमल करना होता है। अंग्रेजी में तेज का अर्थ होता है फास्ट। हालांकि अंग्रेजी में फास्ट के कई मतलब होते हैं। यहां पर हम आपको हिंदी के तेज के बारे में बता रहे हैं। तेज से मतलब हो सकता है चालाक, चंट, स्मार्ट या फिर किसी भी काम को करने में आगे रहना। आज के इस लेख में जानेंगे कि Tej Kaise Bane, तेज बनने के लिए क्या करे, Sharp Meaning In Hindi, Tej Kaun Hota Hai, तेज बनने का तरीका, Tej Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
तेज कैसे बने? – How to Become Sharp Minded Information in Hindi?

इस आधुनिक जमाने में हर कोई इंटेलिजेंट या फिर तेज बनना चाहता है। यहां पर तेज का मतलब खूबसूरती से नहीं बल्कि अपने व्यक्तित्व से है। हर व्यक्ति यही चाहता है कि, उसकी पर्सनैलिटी बाकी लोगों से बिल्कुल डिफरेंट हो और वह अन्य लोगों से बिल्कुल अलग दिखें, साथ ही उसे उसकी स्किल्स के आधार पर इंपॉर्टेंस मिले, परंतु इसके लिए व्यक्ति के अंदर कुछ गुणों का होना आवश्यक होता है।
बता दें कि, जो व्यक्ति तेज होता है, समाज में उसकी कॉफी पूछ होती है, क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि, तेज व्यक्ति उनके काम को काफी तेजी के साथ और इंटेलिजेंट तरीके से कर सकता है। आप खुद ही सोचिए कि अगर आप कोई काम करने में काफी तेज हैं, तो आपके आसपास रहने वाले लोग उस काम को करने के लिए अधिकतर आपको ही पूछते हैं या बुलाते हैं।
तेज बनना मतलब क्या होता है? – What does mean to be Sharp?
तेज बनना एक ऐसा अट्रैक्टिव गुण है, जिसके कारण आप कई लोगों की पसंद बन जाते हैं। आप जिस भी फील्ड में काम करते हैं, उसके अलावा अन्य फील्ड से संबंध रखने वाले लोग भी आपकी तारीफ करते हैं और आपसे अटैचमेंट बढ़ाने की कोशिश करते हैं। तेज बनना काफी अच्छी बात है, परंतु आपको किसी भी गलत काम में अपने तेजपन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना दूसरों पर आपका गलत इंप्रेशन पड़ सकता है।
तेज बनने के लिए आपको अपने अंदर कुछ विशेष आदते विकसित करनी होगी। तेज बनने के लिए आपको अपने अंदर creativity की स्किल्स को विकसित करना होगा, साथ ही आपको शर्म संकोच छोड़कर किसी भी काम को हमेशा करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। इसके अलावा भी तेज बनने के लिए कई बातों को आपको आत्मसात करना पड़ेगा।
तेज बनने के लिए क्या करें? – What to do to Become Sharp?
चाहे लड़का हो या लड़की, किसी को भी तेज बनने के लिए अपने अंदर आत्मविश्वास के लेवल को हाई रखना पड़ेगा, क्योंकि कॉन्फिडेंस के साथ काम करने से व्यक्ति को काम में सफलता मिलती है। अगर आप तेज बनना चाहते हैं तो नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें।
1. बुद्धिमान लोगों के साथ रहे
हमारे आसपास या फिर हमारी फील्ड में ऐसे कई प्रकार के लोग होते हैं, जिनके पास अलग-अलग दिमाग और अलग-अलग क्रिएटिविटी होती है। तेज बनने के लिए आपको ऐसे लोगों को देखना है और उनसे संपर्क करना है, जो इंटेलिजेंट है या फिर स्मार्ट हैं। इससे फायदा यह होगा कि, आपको उनके एक्सपीरियंस को जानने का मौका मिलेगा, साथ ही वह अपने काम को किस प्रकार करते हैं और उनकी थिंकिंग किसी भी चीज को लेकर किस प्रकार की है, इसे जानने का आपको मौका मिलेगा। आप उनके गुणों को सीख सकते हैं और उसके अनुसार अपने काम कर सकते हैं।
2. शर्म संकोच छोड़े
हम हर बार की तरह आपसे एक बार फिर कहते हैं कि, तेज बनने के लिए या फिर इंटेलिजेंट बनने के लिए आपको अपने अंदर से झिझक, शर्म और संकोच को पूरी तरह से निकाल देना होगा, क्योंकि जब तक आप इसे अपने अंदर से नहीं निकालेंगे, तब तक ना तो आप तेज बन पाएंगे, ना हीं आप इंटेलिजेंट बन पाएंगे। किसी भी व्यक्ति के अंदर की शर्म और संकोच उसे कोई भी नया काम करने से रोकती है और उसके कदमों को पीछे खींचती है। इसीलिए तेज बनने के लिए आपको शर्म की जंजीरों को तोड़ना होगा और अपने अंदर थोड़ा सा खुला पन लाना होगा।
3. दूसरों की नकल ना करें
आज के टाइम में दूसरे व्यक्तियों की नकल करना एक फैशन सा बन चुका है, परंतु हम आपको बता दें कि, एक स्मार्ट और तेज व्यक्ति कभी भी किसी की भी नकल नहीं करता है। वह बस दूसरे व्यक्ति के गुणों को परख कर उसे अपने अंदर आत्मसात करता है, ना कि दूसरे व्यक्ति की हूबहू नकल करता है। तेज व्यक्ति अपनी खुद की अलग पहचान बनाता है और इसी के कारण लोग उससे जुड़ने का प्रयास करते हैं, क्योंकि अगर आप किसी काम को बेहतर तरीके से कर सकते हैं, तो आपके उस काम को कोई अन्य व्यक्ति बेहतर तरीके से नहीं कर सकता। आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी की नकल करने के लिए भी अकल की आवश्यकता होती है।
4. जानकारी इकट्ठा करें
तेज व्यक्ति का एक बहुत ही शानदार गुण होता है और वह गुण यह है कि वह लगातार किसी ना किसी विषय के बारे में जानकारी इकट्ठा करते रहते हैं। ऐसा करने के पीछे उनका एक मकसद भी होता है। कई बार ऐसा होता है कि, हमारी किसी से किसी मुद्दे पर बहस हो जाती है, ऐसे में अज्ञानता होने के कारण या फिर पूरी जानकारी ना होने के कारण हम कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिससे हमें सामने वाले व्यक्ति के सामने या फिर लोगों के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। वही जो तेज लोग होते हैं, वह किसी भी मुद्दे पर तभी बोलते हैं, जब उन्हें उस मुद्दे की जानकारी होती है।
इसीलिए वह अक्सर किसी ना किसी मुद्दे की जानकारी इकट्ठा करते रहते हैं। इसके लिए वह Google, Website, social media आदि का इस्तेमाल करते हैं। किसी भी मुद्दे पर जानकारी होने के कारण हम काफी कॉन्फिडेंस के साथ 4 लोगों के बीच कम्युनिकेशन कर सकते हैं और अपनी बात सही साबित करने के लिए दम भर सकते हैं। बिना जानकारी के बहस करना मूर्खों की निशानी होती है। तेज बनने के लिए आपको लगातार किसी न किसी मुद्दे की जानकारी इकट्ठा करते रहना चाहिए।
5. कार्य शुरू करने से पहले सोचें
तेज लोगों में यह गुण होता है कि, किसी भी काम को चालू करने से पहले वह उस काम की शुरुआत से लेकर खत्म होने तक की सभी बातों को ध्यान पूर्वक स्टडी करते हैं। वह किसी भी काम के सभी मुद्दों पर बारीकी से अध्ययन करते हैं और यह जानने का प्रयास करते हैं कि, उस काम को करने से पहले उन्हें क्या करना है और करने के बाद क्या करना है, साथ ही वह इसका भी ध्यान रखते हैं कि, उस काम को करने में उन्हें कौन-कौन से नुकसान और कौन से फायदे हो सकते हैं।
अगर आप तेज बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी काम को करने से पहले थोड़ा सोच विचार कर लेना चाहिए। यह तेज लोगों की पहचान होती है कि वह किसी भी वर्क को स्टार्ट करने से पहले उसके बारे में हर पहलुओं पर चर्चा करते हैं और विचार करते हैं।
6. अपराध जांच वाली सीरियल देखें
हमें पता है कि यह बात आपको थोड़ी अटपटी लग सकती है, परंतु तेज बनना है तो आपको यह तो करना ही पड़ेगा। तेज बनने के लिए आपको टीवी पर आने वाले क्राइम इन्वेस्टिगेशन सीरियल जैसे की सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया देखना चाहिए। इन सभी कार्यक्रमों को देखने से आपके दिमाग की बत्ती जल जाती है, क्योंकि इन सभी कार्यक्रमों में जो एपिसोड दिखाए जाते हैं, उसमें आपको इस बात की जानकारी मिलती है कि आखिर कौन सा व्यक्ति किस काम को करने के लिए कैसी-कैसी टेक्निक का इस्तेमाल करता है।
आपने कई बार देखा होगा कि कई लोग क्राईम इन्वेस्टिगेशन सीरियल देख कर ही असल जिंदगी में क्राइम को अंजाम देते हैं, तो आप खुद ही सोचिए कि जब वह लोग इस सीरियल का इस्तेमाल करके किसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो आप क्यों नहीं इस सीरियल का इस्तेमाल करके अपने दिमाग को तेज बना सकते हैं। क्राइम इन्वेस्टिगेशन सीरियल देखने से आपके सोचने और समझने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है, साथ ही आपको विभिन्न प्रकार के नए-नए आईडीए मिलते हैं।
7. कौटिल्य शास्त्र और चाणक्य नीति पढ़े
तेज बनने के लिए आपको कौटिल्य शास्त्र और चाणक्य नीति पढ़नी चाहिए। इन दोनों ग्रंथों में मानव जीवन की लगभग सभी बातों का वर्णन किया गया है, फिर चाहे वह चालाकी हो, बेइमानी हो, इंटेलिजेंसी हो, व्यवहारिक ज्ञान हो या फिर अन्य कोई ज्ञान हो। आपको इन दोनों शास्त्रों में लगभग सभी प्रकार के ज्ञान के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
इन शास्त्रों को पढ़कर बेवकूफ से बेवकूफ आदमी भी कम से कम अपने अंदर इतने गुण तो ला ही सकता है कि, उसे कोई आसानी से बेवकूफ ना बना सके। यह ऐसी अनमोल किताबें हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद व्यक्ति को लगभग हर मुद्दे से संबंधित जानकारी समझ में आ जाती है।
8. कुछ अलग करें
तेज बनने के लिए आपको हमेशा कुछ ना कुछ नया और अलग करने के बारे में सोचना चाहिए और करना चाहिए। ऐसा करने से आपके आई क्यू लेवल में बढ़ोतरी होती है, साथ ही लोग आपके काम करने की तारीफ भी करते हैं और आप एक तेज व्यक्ति कहलाते हैं।
9. अपने आपको चुनौती दे
तेज व्यक्ति की यह आदत होती है कि, वह हमेशा अपने आपसे कुछ ना कुछ संघर्ष करते रहते हैं। संघर्ष से हमारा मतलब है कि वह अपने आपको हमेशा कुछ ना कुछ चैलेंज देते रहते हैं और उसे पूरा करने के लिए जी जान से लग जाते हैं। ऐसे में या तो उन्हें सफलता मिलती है या फिर असफलता मिलती है। दोनों ही अवस्था में उन्हें कुछ ना कुछ सीख अवश्य मिलती है, जो उनके लिए ही फायदेमंद होती है।
10. नई किताबों का अध्ययन करें
तेज बनने के लिए आपको अलग-अलग मुद्दों से संबंधित अच्छी-अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए। अलग-अलग मुद्दों से संबंधित किताबें पढ़ने से आपका दिमाग तेज होगा और आपको कई विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिससे कि आप अन्य लोगों को अपने द्वारा पढ़ी गई जानकारी दे सकते हैं और जिंदगी में काफी आगे तक जा सकते हैं। एक तेज व्यक्ति की पहचान उसकी नॉलेज से ही होती है और नॉलेज लेने के लिए किताबों का ज्ञान होना आवश्यक है।
11. अपनी गलतियों से सीखे
गलती हम सभी से होती है, परंतु एक तेज व्यक्ति ही अपनी गलतियों से सीखता है और वह न सिर्फ अपनी गलतियों को सुधारने का काम करता है, बल्कि भविष्य में उस प्रकार की गलती ना हो, वह इसके लिए भी प्रयास करता है। गलतियां आपको अपनी जिंदगी में एक्सपीरियंस कराती हैं और आपको आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाती है।
12. व्यक्ति का व्यवहार
एक तेज व्यक्ति हमेशा अपने व्यवहार के कारण ही फेमस होता है। तेज व्यक्ति बनने के लिए आपको सिर्फ अपने लुक्स पर ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि एक अच्छा व्यवहार ही आपके तेजपन का आधार होता है, जो आपको नई पहचान दिलाता है।
13. आत्मविश्वास
तेज व्यक्ति अपने सभी कामों को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करता है। ऐसे लोग किसी भी चीज के बारे में नेगेटिव थिंकिंग नहीं रखते हैं, ना ही वह किसी काम में नेगेटिव सोच रखते हैं। अगर उनका कोई काम सही प्रकार से नहीं होता है, तो वह उदास या फिर निराश नहीं होते, बल्कि वह पहले की तरह ही खुश रहते हैं। इसके साथ ही तेज व्यक्ति अपनी ड्रेसिंग सेंस और अपनी कम्युनिकेशन के तरीके का भी ध्यान रखते हैं, ताकि वह दूसरों पर अपनी छाप छोड़ सकें।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Sharp Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Tej Kaise Bane (How To Become Sharp In Hindi) और तेज कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Tej Kon Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।